Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: ८२ यूपी बटालियन एनसीसी कैंप में कैडेट्स को मिला प्रशिक्षण

Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। राजकीय इंटर कालेज के मैदान में सोमवार को ८२ यूपी बटालियन एनसीसी मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में एनसीसी का पांच दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप शुरू हुआ। कैंप में विभिन्न स्कूल-कालेजों के लगभग २८५ बालक एवं बालिका कैडिट ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान कैडेट को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण मिलेगा। कैंप का शुभारंभ निर्देश देते हुए कैंप कमांडेंट कर्नल सुगंध शर्मा ने किया। सुगंध शर्मा ने कहा कि एनसीसी सैन्य विभाग का ही एक अभिन्न अंग है। इससे कैडेटों में देश एवं समाज सेवा का जज्बा पैदा होता है। कैरियर निर्माण में भी एनसीसी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

एनसीसी के बी प्रमाण पत्र जारी कर एडिट विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान कैडेटों को मानचित्र अध्ययन शस्त्रों का खोलना, जोड़ना, लाइन लेआउट, शस्त्र प्रशिक्षण, समाज सेवा, अनुशासन का महत्व, राष्ट्र निर्माण में कैडेटों की भूमिका सैन्य इतिहास अनुशासन का महत्व सहित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी जाएगी।

कैंप में डिप्टी कैंप कमांडेंट चंचल सिंह, कैंप ऐड जुवेंटस कैप्टन विनोद कुमार चौहान, कैप्टन अरविद कुमार, कैप्टन शशांक भारती, लेफ्टिनेंट श्याम नारायण सिंह, सूबेदार मेजर गुरदीप सिंह, सूबेदार राधेश्याम यादव, सूबेदार अरुण कुमार हवलदार, महिद्र ठाकुर आदि मौजूद रहे।

संगठन की मजबूती पर दिया जोर
मुजफ्फरनगर । पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (रजिस्टर्ड) जनपद मुजफ्फरनगर की समन्वय समिति की बैठक झांसी रानी चौक श्री अशोक बाठला जी के कार्यालय पर आहूत की गई ।

बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर जनता से चर्चा हुई व संगठन को और शक्तिशाली बनाने पर विचार रखे गए । बैठक में प्रदेश वरिष्ठ संगठन मंत्री अशोक बाठला, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री पवन सिंघल, जिला अध्यक्ष गोपाल मित्तल, नगर अध्यक्ष प्रमोद टांक, नगर महामंत्री सतनाम सिंह हंसपाल, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु अनेजा, नगर युवा अध्यक्ष राजीव बंसल आदि ने अपने विचार रखें ।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति

मुजफ्फरनगर। जिला कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी के पंडाल में रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति हुई। धार्मिक कार्यक्रमों से कलाकारों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।जिला पेट्रोलियम एसोसिएशन एवं गैस वितरक संघ के सहयोग से आयोजित भजन संध्या का राज्यमंत्री कपिलदेव, चेयरपर्सपन अंजू अग्रवाल ने शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कलाकारों ने एक के बाद एक धर्म और संस्कृति पर आधारित प्रस्तुति दी। भजनों के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर अखिलेशदास गुप्ता, सुनील बालियान, मुकेश बंसल, मनीष कुमार आदि का सहयोग रहा।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 7 =