Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar: ललित कला विभाग के विद्यार्थियों द्वारा 10 फीट ऊंची विशाल मूर्ति का निर्माण

Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर।  श्रीराम कॉलेज के ललित कला विभाग के मेधावी विद्यार्थियों द्वारा खराब टायर, टयूब के माध्यम से 10 फीट ऊची आकर्षक और विशाल मूर्ति का निर्माण किया। ललित कला विभाग के विशाल सरन और अविनाश को इस मूर्ति का निर्माण करने में तकरीबन 2 माह से अधिक का समय लगा। है।

श्रीराम गर्ल्स कॉलेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान ने जानकारी देते हुये बताया कि ललित कला विभाग के विशाल, सरन और अविनाश द्वारा करोना योद्धा थीम पर एक 10 फीट ऊची मूर्ति का निर्माण किया। मूर्ति के निर्माण में 800 खराब टायर और 300 टायर टयूब का प्रयोग किया गया साथ ही लोहे के पाइपो का प्रयोग मूर्ति को आकार देने में किया गया। उन्होंने बताया कि मूर्ति को आकार देने में दोनों ही विद्यार्थियों को दो माह से अधिक का समय लगा है।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ ने विशाल मूर्ति का अवलोकन कर ललित कला विभाग के दोनों विद्यार्थियों के कला कौशल एवं मेहनत की खूब सराहना की है तथा विद्यार्थियो को नकद राशि देकर पुरस्कृत भी किया गया। उन्होने कहा कि श्रीराम कॉलेज के ललित कला विभाग द्वारा विद्यार्थियों के कला कौशल को बेहद कलात्मक एवं विवेक पूर्ण शैली में विकसित किया जा रहा है।

जिसका परिणाम हम समय-समय पर ललित कला के विद्यार्थियो द्वारा निर्मित अनेकों रचनात्मक कलाकृतियों के माध्यम से देखने को मिलता है। आज एक बार फिर ललित कला विभाग के विद्यार्थियों ने कचरा प्रबंधन का सही उदाहरण प्रस्तुत करते हुये 10 फीट ऊची आकृषित मूर्ति का निर्माण कर अपने ज्ञान और कला कौशल का प्रदर्शन किया है। जिसके लिये दोनो विद्यार्थी एवं ललित कला विभाग बधाई का पात्र है ।

श्रीराम कॉलेज के ललित कला विभाग की विभागाध्यक्ष रूपल मलिक प्रवक्ता रजनीकांत, बीनू पुण्डीर, अन्नू, रीना त्यागी, रूबी चौधरी, मयंक सैनी ने विद्यार्थियो की कडी मेहनत को देखकर आर्शीवाद स्वरूप सराहना की।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 15 =