Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: हंगामे के बीच हुई जिला पंचायत बोर्ड बैठक सम्पन्न, बैठक मे प्रस्ताव न रखने व क्षेत्र मे काम न कराने का आरोप

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला पंचायत के सभागार मे आयोजित बोर्ड बैठक विकास कार्यो को समर्पित विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक मे मौजूद जन प्रतिनिधियों एवं जिला पंचायत सदस्यो ने अपने क्षेत्र मे विकास एवं प्र्रस्तावित निर्माण कार्यो आदि के लिए अपना पक्ष रखा।

पूर्व मे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर के वक्त कचहरी स्थित जिला पंचायत सभागार मे जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल की अध्यक्षता मे एवं मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव की मौजूदगी मे बोर्ड बैठक आयोजित किए गई। वन्दे मातरम के साथ शुरू हुई जिला पंचायत की बोर्ड बैठक मे सभी 43 जिला पंचायत सदस्यगण, जन प्रतिनिधि एवं ब्लॉक प्रमुख शामिल रहे।

बोर्ड बैठक मे चर्चा के पश्चात विभिन्न विकास कार्यो को समर्पित करीब 28 करोड रूपये का बजट पास किया गया। जिनसे नाला निर्माण, सडक निर्माण आदि विभिन्न कार्य निर्माण प्रस्तावित हैं। बैठक के दौरान कुछ सदस्यो ने इस बात का आरोप लगाते हुए सदन मे अपनी नाराजगी जाहिर की कि उनके क्षेत्र मे हो रहे विकास कार्यो के लिए अभी भी पूर्व जिला पंचायत सदस्यों के नाम के शिलापट लग रहे हैं।

जिसका संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल ने कहा कि उनके संज्ञान मे इस प्रकार की कोई बात नही है। यदि ऐसा कुछ है तो उसकी जांच करा ली जाएगी। बैठक के दौरान कुछ बिन्दुओं पर सहमति ना बनने पर कुछ सदस्यों द्वारा हंगामा किया गया। बोर्ड बैठक मे विपक्षी सदस्यो ने विभिन्न आरोप लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की।

बैठक के दौरान विपक्षी सभासदो ने अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उन्होने बैठक मे प्रस्ताव न रखने व क्षेत्र मे काम न कराने का आरोप भी लगाया। इस दौरान पक्ष व विपक्ष जिला पंचायत सदस्य आपस मे भिड गए। दोनो पक्षों के बीच धक्का मुक्की की नौबत आ गई। जिन्हे शान्त कराया गया।

बोर्ड बैठक मे मौजूद विपक्ष के 4 विधायको ने कार्यो को लेकर नाराजगी जाहिर की। बोर्ड बैठक के दौरान 8 मे से 7 प्रस्ताव पास हुए। बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल,नव निर्वाचित एमएलसी श्रीमति वन्दना वर्मा,विधायक राजपाल सिह बालियान, विधायक विक्रम सैनी, विधायक अनिल कुमार, विधायक चन्दन चौहान, विधायक पंकज मलिक तथा ब्लॉक प्रमुख,स्टैनो अक्षय शर्मा सहित जिला पंचायत के अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर के पति अजीत तोमर के निधन पर दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया।

शोरूम में आग से मचा हडकम्प
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना सिविल लाइन क्षेत्र में कचहरी रोड स्थित मार्किट में एलजी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आज दोपहर के समय अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। जिससे एक बार को अफरा तफरी की स्थिति बन गयी। दूसरी ओर हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस व फायरब्रिगेड की टीम तुरंत ही मौके पर पहुंच गयी। फायरब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान आग पर काबू पाने के लिए दकमल की चार गाडियां मौके पर बुलाई गयी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इस दौरान कोर्ट रोड पर वाहनों की लम्बी लाइन लग गयी। मौके पर पहुंचे इंस्पैक्टर सिविल लाइन बिजेंद्र सिंह रावत व साथी पुलिसकर्मियों ने अवरूद्ध मार्ग को खुलवाया। यह शोरूम चरथावल निवासी प्रवीन कुमार का है। शोरूम में लगी आग से काफी नुकसान होना बताया जा रहा है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15176 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + seven =