उत्तर प्रदेश

Sultanpur News: पूछ रही यह कौन सी ट्रेन है? ट्रोल हुई मेनका गांधी…..

Sultanpur News: मेनका गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस शटल ट्रेन को वो सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना कर रही हैं, उसको रवाना करते ही पास खड़े भाजपा वर्कर से पूछ रही यह कौन सी ट्रेन है? ट्रोल हुई मेनका गांधी…..

बता दें कि देश में लॉकडाउन लगने के बाद ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। वाराणसी से वाया सुल्तानपुर-लखनऊ के बीच रोजाना चलने वाली वरुणा एक्सप्रेस  संचालन भी बंद कर दिया गया था। लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद एक जून 2020 से श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों का संचालन रेलवे ने शुरू किया था इसके बावजूद वरुणा एक्सप्रेस नहीं चली।

इससे जिले के लोगों को लखनऊ-वाराणसी आवागमन में परेशानी हो रही थी। करीब डेढ़ वर्ष बाद बुधवार को रेलवे की ओर से वाराणसी से लखनऊ के बीच शटल सुपरफास्ट एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया। यह ट्रेन 07:56 बजे सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची थी।

वाराणसी को लखनऊ से जोड़ने वाली गाड़ी संख्या 20401/20402 यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 6 बजकर 58 मिनट पर जौनपुर सिटी स्टेशन पहुंची। जहां लोगों ने स्वागत किया। यह नियमित ट्रेन प्रतिदिन सुबह 6 बजे कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) से चलकर महज 4 घंटे 10 घंटे में लखनऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन में 14 साधारण श्रेणी, 1 वातानुकुलित श्रेणी, 2 एसएलआर समेत कुल 17 कोच लगाए जा रहे हैं। ट्रेन वाराणसी के कैंट स्टेशन से सुबह 6 बजे ट्रेन चली, जो जौनपुर सिटी स्टेशन पर अपने निर्धारित समय सुबह 06:58 बजे पहुंची।

इसके बाद ट्रेन सुल्तानपुर के लिए रवाना हुई। जहां ट्रेन निर्धारित समय सुबह 07:56 बजे है, जबकि निहालगढ़ में सुबह 08:38 बजे होते हुए 10 बजकर 10 मिनट पर लखनऊ पहुंच जाएगी। जहां से यह शटल ट्रेन शाम 6 बजे चलकर रात 10:10 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचेगी। 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =