खबरें अब तक...

समाचार

समाजसेवी के सहयोग से बिछडी महिला परिजनों को सौंपा
मुजफ्फरनगर। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 30.09.2018 की रात्रि करीब 10.30 बजे समाजसेवी बीना शर्मा द्वारा जनपद में संचालित आपकी सखी आशा ज्योति केन्द्र स्थित मखियाली मु0नगर में 181 हेल्पलाईन सुगमकर्ता ज्योति को सी0यू0जी0 नम्बर पर सूचना दी कि थाना छपार के खामपुर गांव में एक अज्ञात महिला घूम रही है। जिस पर आशा ज्योति केन्द्र की टीम थाना छपार गई तथा वहां से महिला को रेस्क्यू करके आपकी सखी आशा ज्योति केन्द्र मखियाली मु0नगर में रखा गया, महिला की भाषा बंगाल की लग रही थी जिस पर केस वर्कर द्वारा महिला की आवाज रिकार्ड करके बंगाली भाषा के जानकार को भेजा गया जिस पर उनके द्वारा आवाज को ट्रांसलेट करके बताया कि महिला का पता – राजाराम चौक गजोल मालदा पश्चिम बंगाल समझ में आ रहा है जिस पर आशा ज्योति केन्द्र की टीम द्वारा इंटरनेट के माध्यम से गजोल मालदा के थाने का नम्बर लिया जिस पर महिला के बारे में बात की गई तथा महिला के फोटो भेजे गये जिस पर बंगाल पुलिस द्वारा महिला के परिजनों की तलाश की गयी। महिला दिनांक 1.10.2018 से आज तक खतौली वृद्वाआश्रम में निवासरत रही। आज दिनांक 9.10.2018 को महिला माबिया बीबी के पिता नूरूल हक पुत्र मनताज निवासी खुशीतोला राजाराम चौक गजोल मालदा पश्चिमी बंगाल एवं भांजा शफीउदीन पुत्र मुकलेश्वर रहमान ग्राम शहरोई जिला मालदा लेने आये। महिला माबिया बीबी को उसके परिवारजनों को सुपुर्द किया गया इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय कुमार अम्बष्ट, समाजसेवी बीना शर्मा, कनिष्ठ लिपिक श्री जूली सिंह जिला प्रोबेशन कार्यालय मु0नगर, केन्द्र प्रभारी आपकी सखी आशा ज्योति केन्द्र श्री कुलदीप गिरि, सुगमकर्ता ज्योति, जिला बाल संरक्षण इकाई से सचिन कुमार एवं आशा ज्योति केन्द्र की टीम उपस्थित रही।

डाटा सिक्योर्टि से मैनेजमेन्ट आवश्यक-कौशल

 इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन मु0नगर चैप्टर द्वारा एक जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कम्प्यूटर डाटा का मैनेजमेन्ट एवं उसको सुरक्षित रखने व इण्डस्ट्रीयल इन्श्योरेन्स पॉलिसी एवं उद्योग बन्धु का औद्योगिक समस्याओं के निस्तारण में योगदान और इस प्लेटफॉर्म के बेहतर उपयोग पर विस्तार से महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।
मीटिंग का शुभारम्भ इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन मु0नगर चैप्टर के चेयरमैन  कुश पुरी ने ओरिऐन्टल इन्श्योरेन्स के अधिकारियों व कृष्णा कम्प्यूटर एण्ड सोफ्टवेयर से आये  कौशल अग्रवाल व उपस्थित सभी उद्यमियों का स्वागत करके किया। कौशल अग्रवाल  ने कम्प्यूटर डाटा सिक्योर्टि व उसके मैनेजमेन्ट पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि डाटा सिक्योर्टि से पहले उसका मैनेजमेन्ट अति आवश्यक है। हमारे कम्प्यूटर में ऐसा अनावश्यक डाटा पडा रहता है जो कि हमारे आवश्यक डाटा के बैकअप में एक बडी बाधा है। उन्होने यह भी बताया कि आजकल डाटा को सुरक्षित रखने के लिए बहुत से साधन उपलब्ध है जिसमें क्लाउड कम्प्यूटर,एक्स्ट्रनल हार्डडिस्क जैसे टूल है जिनमें हम अपने डाटा को संरक्षित कर सकते है। उन्होने यह भी बताया कि इसके अलावा एन्टीवायरस सोफ्टवेयर व हार्ड डिस्क में भी ऐसे टूल है जिसमें हम अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते है।
Img 20181008 Wa0020 |ओरिऐन्टल इन्श्योरेन्स से आये डिविजनल मैनेजर श्री मूलचन्द जी व श्री प्रदीप गोयल जी ने उद्योगो में मशीनरी व स्टॉक का इन्श्योरेन्स कराये जाने की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमें किस प्रकार इन्श्योरेन्स कराना चाहिए व अपनी मशीनरी व स्टॉक का मूल्याकन का निर्धारण किस प्रकार कराना चाहिए यदि औद्योगिक इकाईयॉ सही पॉलिसी लेंगी व उसका मूल्यांकन सही प्रकार से करायेंगी तो उसे अपने नुकसान की भरपाई आसानी से प्राप्त होगी अन्यथा कठिनाई का सामना करना पडेगा। चैप्टर चेयरमैन  कुश पुरी ने कम्प्यूटर डाटा का मैनेजमेन्ट एवं उसको सुरक्षित रखने व इण्डस्ट्रीयल इन्श्योरेन्स एवं उद्योग बन्धु का औद्योगिक समस्याओं के निस्तारण में योगदान के बारे में बताते हुए उपस्थित सभी उद्यमियों से आग्रह किया कि आज के तेजी से बदलते परिवेश में हमें अपने उद्योगो के विकास के लिए इन विषयों की महत्ता को समझना चाहिए क्योंकि कम्प्यूटर डाटा एक बहुत बडी पूंजी के रूप में उद्योगो के लिए काम करता है और उसी प्रकार सही इन्श्योरेन्स का चयन भी उद्योगो की सेहत के लिए जरूरी है। बैठक के अन्त में आई0आई0ए0 के सचिव श्री पवन गोयल ने ओरिऐन्टल इन्श्योरेन्स से आये अधिकारियों व श्री कौशल अग्रवाल जी व उपस्थित सभी उद्यमियों का आभार वयक्त किया गया। बैठक में सर्वश्री अभिनव अग्रवाल,पंकज जैन,अरविन्द मित्तल,मनीष जैन,अंकुर गर्ग, अमित जैन,सन्दीप जैन,तरूण गुप्ता,इफ्तिखार हुसैन,असद जी,पियूष मित्तल,अमित संगल,संजीव मित्तल,समित अग्रवाल,अश्वनी मित्तल,नवनीत गोयल एडवोकेट,आदि अनेको उद्यमी उपस्थित रहे।

महिला मतदाताओं/दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण के लिए दिनांक 13 अक्टूबर, 2018 को विशेष अभियान
मुजफ्फरगनर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01.01.2019 के आधार पर सम्प्रति चल रहे विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान केन्द्रों पर नियुक्त बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा दिनांक 01.09.2018 से 31.10.2018 के मध्य घर-घर भ्रमण करते हुए मतदाताओं के सत्यापन से सम्बंधित कार्य किया जा रहा है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत आयोग द्वारा दिनांक 14.10.2018 एंव 28.10.2018 विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित हैं। इसी क्रम में आयोग द्वारा सम्प्रति चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी पात्र महिला/दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है। अतः पंजीकरण हेतु शेष रह गये महिला मतदाताओं को अपने आवेदन पत्र जमा करने हेतु विशेष सुविधा दिये जाने के प्रयोजन से आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि वर्तमान में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2019 में महिला मतदाताओं/दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण के लिए दिनांक 13 अक्टूबर, 2018 को विशेष अभियान के रूप में चलाया जाये। इस सम्बंध में दिनांक 13.10.2018 को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक विशेष अभियान दिवस चलाया जाएगा। इस कार्य हेतु जनपद के सभी मतदान केन्द्रों पर सभी बूथ लेविल अधिकारी मतदाता सूची सहित उपस्थित रहेंगे। विशेष अभियान में पर्याप्त संख्या में फार्म-6, 7 एवं 8 की व्यवस्था रहेगी। इस सम्बंध में उन सभी पात्र महिला/दिव्यांग मतदाताओं से अनुरोध है कि जो दिनांक 01.01.2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा हैं अथवा पूर्ण कर चुका है तथा उसका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है, वह फार्म-6 में अपना आवेदन प्रस्तुत कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा लें। सभी अर्ह महिला/दिव्यांग मतदाताओं को सूचित किया जाता है कि अपना नाम दर्ज कराने हेतु अपने तहसील क्षेत्रान्तर्गत मतदाता पंजीकरण केन्द्र अथवा अपने सम्बंधित पोलिगं बूथ पर पहुॅच कर अपना नाम दर्ज कराने की कार्यवाही सुनिश्चित कर लें। उक्त आवेदन पत्र बूथ लेविल अधिकारी के अतिरिक्त संबंधित तहसील में स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों, बूथ लेविल अधिकारियों, जिला निर्वाचन कार्यालय एवं मतदाता पंजीकरण केन्द्रों से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं।
अतः अर्ह महिला मतदाताओं/दिव्यांग मतदाताओं से अनुरोध है कि पंजीकरण के लिए दिनांक 13 अक्टूबर, 2018 (शनिवार) को विशेष अभियान दिवस पर अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करायें एवं मतदाता सूचियों को अद्यावधिक एवं पूर्ण रूप से शुद्ध बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

कंपनी बाग की समस्याओं के समाधान कराने पर विधायक उमेश मलिक का भव्य स्वागत1 6 |
मुजफ्फरनगर। कंपनी बाग में भ्रमण करने वाले सैंकडों नागरिकों ने आज बाग से जुडी समस्याओं का समाधान कराने पर भाजपा विधायक उमेश मलिक तथा व्यापारी नेता श्रीमोहन तायल का भव्य स्वागत किया। इस दौरान नागरिकों द्वारा कंपनी बाग में ओर सुविधाएं बढाने की मांग भी रखी गई।
कंपनी बाग में घूमने वाले हजारों नागरिक बाग में व्याप्त गंदगी तथा बाग के बाहर डलने वाले कूडे के ढेर से आने वाली बदबू के कारण परेशान थे। इन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सैंकडों नागरिकों ने मुहिम शुरु की तो बुढाना विधायक उमेश मलिक ने इसके समर्थन में दमदार मांग उठाई, जिसके चलते कंपनी बाग का कायाकल्प हुआ। सफाई की व्यवस्था सही हुई तो साथ ही कंपनी बाग के बाहर डलने वाले कूडे का स्थान बदलने का आदेश भी जारी हुआ। आज कंपनी बाग में भ्रमण करने वाले सैंकडों नागरिकों ने विधायक उमेश मलिक तथा व्यापारी नेता श्रीमोहन तायल का इन समस्याओं को प्रमुखता से उठाने तथा उनका समाधान कराने पर भव्य स्वागत किया। समाजसेवी गौरव बजाज द्वारा भी इस मुहिम को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका अदा की गई। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय मलिक, चौधरी छोटूराम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य नरेश मलिक, भाजपा नेता संजय अग्रवाल, जी आर खान उर्फ नवाब मियां, अमरीश चौधरी, चौधरी नवीन खाटियान सेठ, योगेश चौधरी एडवोकेट, सचिन मित्तल, संजय चावल वाले,अनिल कुमार वर्मा लेखा प्रबंधक टिकौला शुगर मिल, संजय जैन, युदेश मित्तल, मुकेश सिंह पुंडीर, राजेश मित्तल, हरेन्द्र सिंह, सतीश राणा, हाजी मजहर अहमद, आसिफ, फैज मौहम्मद, शाहरुख, आसिफ, मुर्सलीम, अबू शाहमा, हाजी दिलशाद, साकिब राणा, खालिद राना, मैराज राना, सरताज राणा, मंसूर राणा, सुरेशचन्द त्यागी, मनोज शर्मा एडवोकेट, अर्जुन अरोरा, सुवीर चंद गोयल, श्यामलाल तनेजा, आर के खुराना, सरदार शौरण सिंह, सलीम, कपिल मित्तल, संजीव सिंघल, पंकज बत्रा, कौशल अग्रवाल, शाहनवाज त्यागी, शादाब त्यागी, जगमेर सिंह पंवार, गुड्डू रणधावा, शरणवीर सिंह तोमर, पंकज मित्तल, अजब सिंह, विशाल त्यागी, चौधरी शिवओम, विनीत शर्मा, दिवाकर शर्मा, जितेन्द्र चौघरी, राधेश्याम, ललित शर्मा, हाजी शमीम कुरैशी, हरजीत सिंह जीता, संजीव चौधरी, मुकेश कुमार, वीपी सिंह, नीरज शर्मा, मनुप्रिय मजदूर, समरजीत सिंह, अजय कुमार, शिवकुमार सिंह, संजीव सिंघल आदि सहित सैंकडों लोगों ने इस मुहिम के सफल होने पर खुशी जताते हुए विधायक उमेश मलिक का फूलमालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर लड्डू भी वितरित किए गए।

एसएसपी ने कई चौकी इंचार्ज किये इधर से उधर
मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर एसएसपी सुधीर सिंह ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग में फेरबदल किया है। उपनिरीक्षक रणपाल सिंह को थाना भौराकलां, लाल सिंह को थाना ककरौली, कृपाल सिंह को थाना बुढ़ाना, सतवीर सिंह को प्रभारी चौकी भूड़ थाना खतौली, शिवकुमार को थाना ककरौली, नवीन कुमार को चौकी पमनावली थाना खतौली, कुमेर सिंह को चौकी भैसी थाना खतौली, नरेश भाटी को चौकी गांधी कॉलोनी थाना नई मंडी, निधि चौधरी को थाना नई मंडी, हेड कांस्टेबल सत्यवीर सिंह को थाना खतौली भेजा गया है।

अखबार में लिपटा मिला ६ माह का भ्रूण, सनसनी2 2 |
मुज़फ्फरनगर । सहायक अभियंता नलकूप उपखंड चतुर्थ गेट की दीवार पर करीब छह माह का भ्रूण का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। भ्रूण का शव अखबार में लिपटा मिला। हेड क्वाटर जे.ई के द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने लोगों से पूछताछ की। फिर भ्रूण को कब्जे में ले लिया। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने भ्रूण का पंचनामा भर आगे की कार्यवाही शुरू की। मामला मेरठ रोड़ के शहर कोतवाली क्षेत्र के नलकूप खंड विभाग का है।

नवाचार और वैज्ञानिक सोच अपनाएं युवा
मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिये उच्च शिक्षा और भविष्य पथ निर्माण-चुनौतियां और उनके समाधान विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बैंडिगो कंगन इंस्टीट्यूट मेलबोर्न आस्ट्रेलिया के स्टूडेंट एक्गेजमेंट एवं रिटेंशन मैनेजर अभिषेक अवस्थी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए।
अवस्थी ने इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को नेतृत्व विकास, क्षमता निर्माण, कार्पारेट गर्वनेंस एवं टीम निर्माण की बारिकियों को समझाया। कहा कि ग्लोबल परिदृश्य में प्रतिस्पर्धा बढ़ने के साथ-साथ विकास के अवसर भी बढ़े है। युवा किसी भी राष्ट्र के भविष्य को व्यापक रूप से प्रभावित करते है इसलिए युवाओं विशेष रूप से इंजीनियरिंग क्षेत्र में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्थानीय राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय परिवेश और व्यवहारों को जानना जरूरी है। यह समझना और जानना जरूरी हो जाता है कि वो कौन से कारण है जो विकास में अवरोध पैदा करते है। साथ ही विकास क्षणिक नहीं बल्कि दीर्घकालिक होना चाहिए। नवाचार व वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना चाहिए तथा परंपरागत और रूढ़ीवादी विचारों को त्यागना चाहिए। कालेज के प्राचार्य डॉ. एके गौतम ने कहा कि विचारों के आदान-प्रदान से ज्ञानार्जन होता है। कालेज के बायोटेक्नोलोजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन द्विवेदी ने विशेषज्ञों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि बायोटेक्नोलोजी के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी संभावनाएं है। कार्यशाला में मनोज झा, विवेक सिंह पुंडीर, अंकुर सक्सेना, सौरभ पांडे, पलक संगल आदि उपस्थित रहे।

 

कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर स्वयं संज्ञान लेकर कार्यवाही की मांग की। कोंग्रेसी नेताओ ने जिलाधिकारी कार्यालय पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा इस तरह के हमले की निंदा की। नगर अध्यक्ष सतीश गर्ग ने कहा कि गुजरात में उत्तर प्रदेश और बिहार के नागरिकों पर हमले हो रहे है उन्हे जबरदस्ती वहां से बाहर भेजा जा रहा है जो एकदम गलत है उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के निवासी है और उत्तर प्रदेश के बनारस से सांसद है उनके होते हुए गुजरात में ऐसा काम होना नितान्त गलत है। इस पर शीघ्र ही अंकुश लगाया जाये। इस दौरान मौ. तारिक कुरेशी, बिलकिश चोधरी, श्रीमती विनोद चौहान, सतीश गर्ग, कस्तूर सिंह स्नेही, जगदीश अरोरा आदि मौजूद रहे।

 

अपराधियों को कडी सजा दिलाने का प्लान तैयार
मुजफ्फरनगर। पुलिस प्रशासन ने बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस प्रशासन ने बदमाश को न्यायपालिका से संबंधित अपराध में कड़ी सजा दिलाने का प्लान तैयार किया है। इसके तहत हर महीने कम से कम १५ अपराधियों को कोर्ट से सजा दिलाए जाने का टारगेट तैयार किया गया है।
पुलिस की कमजोर पैरवी के चलते कोर्ट में कड़ी सजा से बच निकलने वाले बदमाशों पर नकेल कसी जाएगी। इसके तहत अब पुलिस कोर्ट में हर अपराधी को सजा दिलाने के लिए मुस्तैद पैरवी करने के साथ ही गवाहों को भी हर मुमकिन सुरक्षा उपलब्ध कराएगी। यही नहीं संगीन मामलों में तो गवाहों को पेशी के दिन पुलिस खुद उनके घर से कोर्ट तक लाएगी और गवाही के बाद वापस उन्हें घर भी छोड़ेगी, ताकि उनके दिल से अपराधियों का डर निकले और वे निष्पक्ष गवाही दे सकें। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की कमजोर पैरवी के चलते कोर्ट में सजा से बच निकलने वाले अपराधियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब निश्चित किया गया है कि अपराधियों को जेल में रहते-रहते ही जमानत मिलने से पहले सजा हो जाए। इसके लिए हर महीने पहले ऐसे मामलों को चिह्नित किया जाएगा, जिनमें जल्द सजा होने वाली हो। इसके बाद इन मामलों में गवाहों की ठीक से गवाही दिलाने के साथ ही उनकी सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा, ताकि अपराधी उन पर दबाव बनाने के साथ ही उन्हें भयभीत भी न कर सकें। वहीं, पुलिस द्वारा भी कोर्ट में पैरवी के मामलों में मुस्तैदी बरती जा रही है, जिसके लिए कोर्ट में हर वो सुबूत व तथ्य पेश किए जा सकें, जिनसे अपराधी को जल्द से जल्द और कड़ी सजा हो। एसएसपी ने बताया कि सितंबर माह में ही कुल २३ अपराधियों को मजबूत पुलिस पैरवी के चलते सजा दिलाई गई है, जिनमें से पांच को आजीवन कारावास, दस को सात साल से अधिक और आठ को सात साल से कम की सजा मिली है। अब हर महीने न्यायपालिका का सहयोग ले।

सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी पात्र दिव्यांगजन पेंषन अथवा अन्य योजनाओं से वंचित न होः जिलाधिकारी5 3 |
मुजफ्फरनगर। . जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने कहा कि सभी पेंषन योजनाओं को लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाना सुनिष्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगो को समय पर पेंषन एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाये। उन्होने समस्त बीडीओ अपने विकास खण्ड में 80 प्रतिषत एवं उससे अधिक दिव्यांगों को चिन्हित कर उनकी सूची जिला दिव्यांगजन सषक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराया जाना सुनिष्चित करे जिससे उन्हं मोट्रराईज ट्राई साईकिल आदि दिलायी जा सके और ऐसे दिव्यांग छात्रो का स्कूल/कॉलेज अथवा रोजगार पर जाना सुगम हो सके। उन्होने कहा कि विभिन्न विभागो द्वारा प्लानटेंषन का कार्य कराया गया है। उन्होने सभी अधिकारियों को जियोटेगिंग कराये जाने के निर्देष देते हुए बीडीओ से सत्यापन कराये जाने के भी निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि यूनिफार्म सिलाई तथा स्वेटर आदि के लिए नकद अथवा चैक से स्वयं सहायकता समूहों को भुगतान नही किया जायेगा बल्कि भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से होगा। उन्होने कहा कि गोबर से गमला बनाये जाने की ट्रेनिंग आर-सेटी के माध्यम से करायी जायेगी। उन्होने कहा कि सभी बीडीओ स्वयं सहायता समूहों को चिन्हित कर प्रषिक्षण के लिए सूची उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी न्याय पंचायतों में नर्सरी का कार्य स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कराया जाना है प्रत्येक नर्सरी पर 20 हजार पौधे तैयार किये जायेगे। उन्हेने कहा कि एक सप्ताह के अन्दर सभी बीडीओ सभी न्याय पंचायतों की नर्सरी लगाने वाले ग्रुप की आईडी जनरेट कर सूचना उपलब्ध कराना सुनिष्चित करे। उन्होने कहा कि अभी तक केवल 22 स्वयं सहायता समूहों की आईडी जनरेट हो पायी है।
जिलाधिकारी राजीव शर्मा आज यहां कलैक्ट्रेट सभागार में जिला समाज कल्याण विभाग, अल्प संख्यक कल्याण विभाग, पिछडा वर्ग कल्याण विभाग, प्रोबेषन विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि सभी स्वयं सहायता समूहों जो यूनिफार्म सिलाई का कार्य करेगी उनकी सदस्यों के व्यक्तिगत मुद्रा लोन के फार्म एकत्रित कर एलडीएम को उपलब्ध कराये जिससे वे पैरो वाली सिलाई मषीन खरीद सके और अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ कर सके। उन्होने सभी बीडीओ यह भी निर्देष दिये कि उप जिलाधिकारी के साथ बैठकर नदियों के किनारे स्थित गांवो के सभी तालाबों की सूची बनाकर उपलब्ध कराना सुनिष्चित किया जाये जिससे तालाबो की सिल्ट सफाई का कार्य कराया जा सके। उन्होने यह भी निर्देष दिये कि सीएम की घोषणाओं से सम्बन्धित कार्या में प्रगति लायी जाये और कार्या को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कर अवगत कराये। उन्होने कहा कि पूर्वदषम एवं दषमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत 30 अगस्त तक भरे गये आवदेन पत्रों में से कक्षा 9 व 10 रिनीवल के छात्रों को जिसमें सामान्य जाति के 199 छात्रों के सापेक्ष रू0 4,47,750/- व अनुसूचित जाति के 302 छात्रों के सापेक्ष रू0 9,57,941/- व कक्षा 11-12 के सामान्य जाति के 109 छात्रो के सापेक्ष रू0 3,52,787/- व अनुसूचित जाति के 302 छात्रो के सापेक्ष रू0 9,57,941/- व दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत सामान्य जाति के 69 छात्रों के सापेक्ष रू0 28,58,246/- व अनुसूचित जाति के 116 छात्रों के सापेक्ष रू0 60,64,197/- की धनराशि उनके बैंक खातों में पी0एफ0एम0एस0 प्रणाली द्वारा निदेशालय स्तर से प्रेषित की जा चुकी है। इसके साथ ही यह भी सूच्य है कि वर्तमान में छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत पूर्वदशम के छात्रों हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनांक 30.09.2018 तथा दशमोत्तर कक्षा के छात्रों हेतु दिनांक 10.10.2018 निर्धारित है। छात्रों द्वारा वर्तमान में आवेदन किये जा रहे है
जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत चल वित्तीय वर्ष 2018-19 में 18948 का सत्यापन कराया गया। 18948 लाभार्थियों का सत्यापन पूर्ण हो चुका है जिसमें से 1081 मृतक एवं 51 अपात्र पाये गये कुल 1132 लाभार्थी मृतक/अपात्र है। जिनके नाम विभागीय पोर्टल से हटा दिये गये है तथा नीवन स्वीकृत 2337 लाभार्थियों की वित्तीय वर्ष में ली जा चुकी है तथा सभी लाभार्थियों के नाम पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल पर अपलोड किये जा चुके है। पेंशन योजनान्तर्गत 18631 लाभार्थियों को माह अप्रैल से जून 2018 तक रू0 223.53 लाख की धनराशि प्रथम किश्त के रूप में एवं 19754 लाभार्थियों को माह जुलाई से सितम्बर 2018 तक रू0 245.18 लाख की धनराशि तथा कुल धनराशि रू0 468.71 लाख रूपये लाभार्थियों द्वारा संचालित उनके व्यक्तिगत खातों में निदेशालय, समाज कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ से पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल के माध्यम से प्रेषित की जा चुकी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में 454 लाभार्थियों के सापेक्ष रू0 136.20 लाख की धनराशि पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानान्तरित की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त 285 लाभार्थियों के सापेक्ष रू0 85.50 लाख की धनराशि जिलाधिकारी से स्वीकृत कर बिल कोषागार में प्रेषित किये गये थे किन्तु शासन द्वारा ई-कुबेर द्वारा नई प्रणाली लागू किये जाने के कारण बिलों का भुगतान कोषागार से नहीं हुआ है शासन स्तर से दिशा-निर्देश प्राप्त होने के उपरांत ही बिलों का भुगतान किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार उत्पीडन योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 हेतु रू0 61.00 लाख की धनराशि आवंटित की गयी है जिसके सापेक्ष 31 प्रकरणों में पीड़ित व्यक्तियों को रू0 52.625 लाख की धनराशि लाभार्थियों के बैंक खातों में कोषागार छम्थ्ज् के द्वारा स्थानान्तरित की जा चुकी है तथा 07 प्रस्ताव में पीडित लाभार्थियों के सापेक्ष रू0 16.75 लाख की धनराशि का बिल कोषागार में प्रेषित किया जा रहा है उक्त योजनान्तर्गत प्राप्त बजट व्यय करने के उपरांत रू0 8,75,500 की धनराशि जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदनोंपरांत टी0आर-27 से आहरित की जा रही है।जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए कहा कि शादी अनुदान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुसूचित जाति हेतु रू0 52.60 लाख तथा सामान्य जाति हेतु रू0 32.00 लाख की धनराशि का आवंटन किया गया है जिसके सापेक्ष अनुसूचित जाति के 115 लाभार्थियों के सापेक्ष रू0 23.00 लाख तथा सामान्य जाति के 21 लाभार्थियों के सापेक्ष रू0 4.20 लाख की धनराशि व्यय की जा चुकी है। उक्त योजनान्तर्गत आवेदन करने हेतु आवेदक अपनी पुत्री की शादी हेतु निर्धारित तिथि से 90 दिन पहले तथा 90 दिन बाद आनलाईन ूूण्ेंकपंदनकंदण्नचेकबण्हवअण्पद पर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के उपरांत हार्डकॉपी समस्त संलग्नकों सहित ग्रामीण क्षेत्र हेतु संबंधित खण्ड विकास अधिकारी तथा शहरी क्षेत्र हेतु संबंधित उपजिलाधिकारी के कार्यालय में 21 दिन के अन्दर जमा करना आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा की। उन्होने कहा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत शासन द्वारा 1500 जोडों का सामूहिक विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया है जिसके सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 714 लाभार्थियों के सापेक्ष रू0 250.075 लाख की धनराशि का आवंटन किया गया है। वर्तमान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 914 आवेदन पत्र निकाय स्तर पर प्राप्त हो चुके है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आवेदन करने हेतु निर्धारित तिथि से 45 दिन पूर्व आवेदन करना आवश्यक है आवेदन हेतु जिला समाज कल्याण विभाग अथवा ग्रामीण क्षेत्र हेतु संबंधित विकास खण्ड तथा शहरी क्षेत्र हेतु संबंधित नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत में सम्पर्क किया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्पेषल कम्पोनेंट प्लांन योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के नगरीय क्षेत्र के लोगो के जो व्यवसायिक क्षेत्रों मे स्वत रोजगार एवं दुकान निर्माण योजना, लाण्ड्री, ड्राईकिलिनर आदि कार्यो के लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए आवेदन पत्र आमांत्रित किये गये है। ऐसे परिवार जो गरीबी रेखो से नीचे जीवन व्यापन कर करे है जिनकी वार्षिक आय 56460/- रूपये है येजना का लाभ उठा सकते है। उन्होने कहा कि समस्त बीडीओ ऐसे पात्र लोगो का चयन कर सूची जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय को भिजवाये। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि उन्हें कार्यालय में 25 अक्टूबर को साक्षात्कार के द्वारा पात्र लाभार्थियां को चयन किया जायेगा। उन्होने बताया कि ऐसे लोगो को अपने साथ आधार कार्ड एवं निवास प्रमाण पत्र भी लाना अनिवार्य होगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अर्चना वर्मा, समस्त एसडीएम, परियोजना निदेषक, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, समस्त बीडीओ सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

बच्चों को सिखाए योग के गुर
जानसठ। जिला योग एसोसिएशन के बैनर तले नंगला मुबारिक स्थित गोल्डन बेल्स पब्लिक स्कूल में सोमवार को कार्यशाला हुई, जिसमें शिक्षा में योग के महत्व को समझाया गया। स्वामी केवलानंद, तेजस मुनि, डॉ. अजीत तोमर व एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष समृद्धि तोमर ने बच्चों को बताया कि योग अपनाकर हम एकाग्रचित से पढ़ाई कर सकते हैं। जीवन भागदौड़ वाला हो गया है। बच्चे सुबह स्कूल, उसके बाद ट्यूशन फिर होमवर्क में जुट जाते हैं। ऐसे में बच्चों का शारीरिक विकास नहीं हो पा रहा है। बच्चों को खेलने तक का समय नहीं मिल पा रहा है। बच्चों को सुबह के योग करने की सलाह दी। कक्षा ६ से लेकर ८ तक के बच्चों को स्वामी केवलानंद ने कई योग करके बताए। बच्चों को सुंदर भविष्य बनने के लिए योग अपनाने की सलाह दी। कार्यशाला में करीब ५०० बच्चों के अलावा स्कूल के स्टाफ ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में अच्छा योग करने वाले बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

कोर्ट के आदेश पर कब्र से सात महीने बाद शव को निकाला गया बाहर
भाई ने ग्राम प्रधान सहित ५ लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
मुज़फ्फरनगर । मुज़फ्फरनगर में १४ मार्च २०१८ को थाना भोपा क्षेत्र में छज्जा तोड़ते वक्त लेंटर गिर जाने से हुई मजदूर की मौत हो गई थी । मामला भोपा थाना के ग्राम रुड़कली का है । मृतक का नाम जैगम है। मामला सात महीने पुराना है मृतक के भाई ने ग्राम प्रधान सहित ५ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। जिसके बाद आज कोर्ट के आदेश पर लगभग ७ माह बाद कब्र से मजदूर के शव को बाहर निकाला गया। शव निकालने को लेकर कब्रिस्तान में भारी पुलिस बल मौजूद है। शव का फिर से पोस्टमार्टम किया जाएगा। मौके पर एसडीएम जानसठ सहित सीओ भोपा मौजूद हैं। गौरतलब है कि मुज़फ्फरनगर में १४ मार्च २०१८ को छज्जा तोड़ते वक्त लेंटर गिर जाने से मजदूर जैगम की मौत हो गई थी। मृतक के भाई ने जैगम की हत्या का आरोप ग्राम प्रधान सहित ५ लोगों पर लगाया था। मामला कोर्ट में चल रहा है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − one =