खबरें अब तक...

समाचार

एडीजी ने चुनाव संबंधी तैयारियों की ली बैठक1 9 |
मुजफ्फरनगर। निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था रहेंगी। चुनाव को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए समय से सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। चुनाव सम्बन्धी व्यवस्थाओ/तैयारियो मे किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही होगी। पुलिस लाईन स्थित चुनाव सेल मे जनपद के अधिकारियो के साथ आयोजित चुनाव सम्बन्धी मीटिंग के दौरान एडीजी मेरठ जोन प्रशान्त कुमार ने बैठक मे मौजूद समस्त पुलिस अधिकारियो को निर्देशित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए।
एडीजी प्रशान्त कुमार ने बैठक मे मौजूद अधिकरियों को लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियो के सन्दर्भ मे आयोजित समीक्ष़्ा बैठक के दौरान अधिकारियो को निर्देशित चुनाव सम्बन्धी तैयारियो मे किसी प्रकार की कोई कोताही ना बरती जाए। उन्होने बैठक के दौरान बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद मे निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सुरक्ष़्ा व्यवस्थाओ को पुख्ता किया जाए। मसलन संवेदनशील बूथो पर पूरा ध्याना आकृष्ट रहना चाहिए। सभी संवेदनशील बूथों व उनके आसपास भी पर्याप्त मात्रा मे सुरक्षा बल तैनात रहें तथा सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाए। ताकि अवांछनीय तत्वो पर निगरानी रखी जा सके।
एडीजी प्रशान्त कुमार ने अधिकारियो को सम्बोधित करते हुए कहा जैसा की आप सभी को विदित है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तिथी घोषित हो चुकी हैं। अतः सभी थाना क्षेत्रो मे लाईसेंसी शस्त्र समय से जमा कराये जाए। उन्होने कहा की चुनाव के दौरान अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर पैनी निगाह रखी जाए। ऐसे तत्वो के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जाए। सोशल मीडिया पर भी इस प्रकार के मैसेज पर निगाह रखी जाए। एडीजी ने सख्त लहजे मे कहा कि चुनाव मे गडबडी करने वाले तत्वो को चिन्हित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही अमल मे लाई जाए। बैठक के दौरान एडीजी प्रशान्त कुमार ने चुनाव सम्बन्धी व्यवस्थाओ की जानकारी ली तथा बैठक मे मौजूद अधिकारियो को निर्देशित किया की निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण चुनाव पुलिस प्रशासन का दायित्व है। अतः बिना किसी दबाव के विभिन्न व्यवस्थाओ को सुनिश्चित कराते हुए शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न होना चाहिए। चुनाव सेल मे आयोजित बैठक के पश्चात एडीजी प्रशान्त कुमार ने पुलिस लाईन मे आयोजित प्रेसवार्ता के पत्रकारो को बताया कि चुनाव सम्बन्धी समीक्षा बैठक एवं चुनाव के दौरान होने वाले विभिन्न सुरक्षा प्रबन्धो के विषय मे जानकारी दी।
बैठक मे बैठक मे आईजी शरद सचान, डीएम अजय शंकर पाण्डेय, एसएसपी सुधीर कुमार सिह, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एडीएम प्रशासन अमित सिह, एसपी देहात आलोक शर्मा,एसपी क्राईम रामभुवन चौरसिया, एसपी टै्रफिक बीबी चौरसिया, सीओ सिटी हरीश भदौरिया,सीओ सदर, सीओ लाईन आदि समस्त पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

कोतवाली का एडीजी प्रशांत कुमार ने किया निरीक्षण2 7 |
मुजफ्फरनगर। एडीजी मेरठ जोन प्रशान्त कुमार ने शहर कोतवाली का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस लाईन मे आयोजित लोकसा चुनाव की तैयारियो सम्बन्धी समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस लाईन मे लोकसभा चुनाव की तैयारियो सम्बन्धी समीक्षा बैठक के पश्चात एडीजी मेरठ जोन प्रशान्त कुमार ने शहर कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कोतवाली परिसर का भ्रमण किया तथा कोतवाली कार्यालय , रिकार्ड रूम व शस्त्रों आदि का निरीक्षण करते हुए संतोष व्यक्त किया। तथा इस दौरान उन्होने बैठक मे मौजूद अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के मददेनजर पूरी सर्तकता बरती जाए। अवांछनीय तत्वो पर पैनी निगाह रखने की जरूरत है। चैकिंग व तलाशी अभियान मे तेजी लाए जाने के साथ अफवाह फैलाने वालो पर भी निगाह रखने की जरूरत है। एडीजी ने कहा कि क्षेत्र मे आने वाले संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथो व उनके आसपास सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा समय से ही सभी तैयारियां पूर्ण की जाए। इस दौरान आईजी शरद सचान,डीआईजी,एससपी सुधीर कुमार सिह,एसपी सिटी सतपाल अंतिल,आईपीएस श्रृद्धा पाण्डेय, सीओ सिटी हरीश भदौरिया, शहर कोतवाल अनिल कपरवान,एसएसआई अक्षय शर्मा आदि मौजूद रहे। शहर कोतवाली का निरीक्षण करने के पश्चात एडीजी प्रशान्त कुमार ने चुनाव के दौरान उन स्कूल कॉलेजो का निरीक्षण किया जहां चुनाव के दौरान फोर्स ठहरेगी। एडीजी ने उक्त स्कूल कॉलेजो का निरीक्षण कर आवश्यक दिया निर्देश दिए।

ज्ञापन देकर समस्याओं से कराया अवगत3 5 |
मुजफ्पफरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने जिलाधिकारी का जनपद का कार्यभार ग्रहण करने पर स्वागत किया तथा इस दौरान एक ज्ञापन भी सौपा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय को बुके भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी को सौपे गए ज्ञापन मे बताया गया कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए समस्त कस्बो व गांवो मे शांति समिति की बैठक आयोजित की जाए। सादी वर्दी मे भी पुलिसकर्मी विभिन्न स्थानो पर तैनात किए जाए। जल निगम द्वारा नगर की गई सडको को उखाड कर पाईप डाले जा रहे हैं। पाईप डाले के कारण कई सडके टूटी पडी है। ई रिक्शाओ के कारण दिनभर जाम की स्थिती बनी रहती है। अतः इस सम्बन्ध मे ध्यान देने की आवश्यक्ता है। ज्ञापन सौपने वालो मे वरिष्ठ व्यापारी नेता कृष्णगोपाल मित्तल, राकेश त्यागी, फुरकान,पवन वर्मा, गौरव जैन, जयपाल शर्मा,मनोज वर्मा, सरदार बलविन्द्र सिह सल्ह आदि मौजूद रहे।

शुगर मिल का कराया भ्रमण
मुजफ्फरनगर। परिषदीय उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को तितावी शुगर मिल और बिंदल पेपर मिल का भ्रमण कराया गया। छात्र-छात्राओं ने चीनी बनाने और पेपर निर्माण की प्रक्रिया समझाई गई। सीडीओ अर्चना वर्मा और बीएसए योगेश शर्मा ने गणित और विज्ञान विषय के करीब १५० छात्र-छात्राओं बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बिंदल पेपर मिल में पहुंचकर छात्र-छात्राओं ने देखा कि किस तरह पेपर तैयार होता है। वह जिस पेपर का रोजाना इस्तेमाल करते हैं, उसे बनाने की प्रक्रिया क्या है। इसके बाद तितावी शुगर मिल में पहुंचकर गन्ने के रस से चीनी तैयार होने की प्रक्रिया समझी। मिल अधिकारियों ने भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। शुगर मिल की बागवानी में मौजूद खरगोश, बत्तख एवं विभिन्न प्रकार के फूलों में घूमकर छात्र-छात्राओं ने आनंद लिया। इस एक्सपोजर विजिट में बीएसए के अलावा जिला समन्वयक प्रशिक्षण अनिल दत्त शर्मा, सूरज सिंह, अनुराधा, मनोज, राजेश आदि शामिल रहे।

वैटनी पैरावेट पशु मित्र वैलफेयर की बैठक सम्पन्न4 5 |
मुजफ्फरनगर। वैटनी पैरावेट पशु मित्र वैलफेयर एसो. ने बैठक कर जिला प्रशासन को एक मांग पत्र सौपा। जिसमे समस्याओ के निराकरण की मांग की गई। कम्पनी बाग मे आयोजित बैठक के पश्चात जिला प्रशासन के नाम सौपे गए ज्ञापन मे अवगत कराया किया पशुपालन विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ की स्वरोजगार योजना के अर्न्तगत जनपद मे विभिन्न वर्षो से चयन कर कार्य करने को प्रस्तुत किया गया था। जिसमे वे सभी पूर्ण मनोयोग व मेहनत से कार्य करते हैं। एफएम टीकाकरण व पशु गणना मे एक रूपया प्रति टीकाकरण सौ रूपये प्रतिदिन के हिसाब से उन्हे टीकाकरण अभियान मे रूपये 45 सौ रूपये मिलते हैं आरोप है कि विभाग पैरावेट से दो सौ से तीन से टीकाकरण प्रतिदिन कराता है। जिसके हिसाब से पैरावेट टीकारण अभियान मे 8 से 9 हजार टीकाकरण कराता है। जो कि उन्हे 50 पैसे प्रति टीका से भी कम मिलता है। परिवार को चलाने के लिए शिक्षा मित्र की भांति 10 हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय देने की मांग की। बैठक मे जिलाध्यक्ष रविन्द्र गिरी, कोषाध्यक्ष योगेश कुमार आदि अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

आकांक्षा, शिवदत्त, हर्षित ने पाया प्रथम स्थान
मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ लॉ में एलएलबी पंचम सेमेस्टर परीक्षा में प्रथम स्थान पर आकांक्षा जैन, दूसरे स्थान पर नरेंद्र तथा तीसरे स्थान पर सुशांत सेठी रहे। एलएलबी तृतीय सेमेस्टर परीक्षा में शिवदत्त प्रथम, नेहा अग्रवाल द्वितीय, श्वेतापाल तृतीय स्थान पर रहे।
एलएलबीप्रथम सेमेस्टर परीक्षा में हर्षित कुमार, दीपक शर्मा, हेम ूविक्रमादित्य, आकृति गुप्ता पहले चार स्थानों पर रहे। प्राचार्या डॉ रेणु गर्ग, और मंजू मल्होत्रा ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कॉलेज सचिव विनोद कुमार, चेयरमैन अशोक सरीन ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। डॉ मुकुल गुप्ता,अमित चौहान, प्रीति चौहान, छवि जैन, अमित त्यागी,अनीता सिंह,प्रदीप सिंघल,संतोष शर्मा, वैभव कश्यप,अमित, पूनम शर्मा, बबीता गर्ग,उमेश त्रिपाठी,अभिनव गोयल आदि उपस्थित रहे।

18 को होली मिलन
मुजफ्फरनगर। वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुजफ्फरनगर द्वारा राजवंश सभा भवन में आगामी 18 मार्च को अपरान्ह चार बजे होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

हादसे में चार घायल
मुजफ्फरनगर। सडक हादसे में कई लोग घायल हो गये जिन्हे स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की मदद से उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
बाइक द्वारा मुझेडा से सिकंदरपुर जा रहे अनीश पुत्र अजीज जैद पुत्र अनीश खालिद पुत्र अनीश जाकिर पुत्र शफीक जैसे ही मीरापुर बाईपास पर पहुंचे तो सामने से आ रहे कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी टक्कर लगने से चारों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ भिजवाया जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार दे कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

शांति समिति की बैठक सम्पन्न
जानसठ। होली पर्व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सिखेड़ा थाने में शांति समिति की बैठक ली गई। सीओ मंडी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में एसओ प्रेमप्रकाश शर्मा ने कहा कि त्यौहार कोई भी हो, उसे सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाना चाहिए। कुछ असमाजिक तत्व नशा कर ऐसे मौकों पर माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं, हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए। होली पर्व भाईचारे का पर्व है, इसलिए सभी क्षेत्रवासी इस पर्व को शांतिपूर्वक मनाएं। यदि कोई व्यक्ति शराब पीकर हुड़दंग करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने सभी लोगों से गांवों में होने वाले शराब व जुए के अवैध-धंधों की सूचना देकर पुलिस का सहयोग करने की अपील की। एसएसआई सुभाष यादव, एसआई जयवीर सिंह, गिरिश चंद, ग्राम प्रधान सिखेड़ा विनोद कुमार, तारिक प्रधान, प्रमोद शर्मा व दानवीर आदि मौजूद रहे।

होली पर्व के मद्देनजर चौकी प्रभारी सहित पुलिस जनों की ली मीटिंग7 4 |
मुजफ्फरनगर।एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर आज थाना नई मंडी पर प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने थाना परिसर पर अपने क्षेत्र के सभी चोकी इंचार्ज व पुलिस स्टाफ की मीटिंग लेकर दिए निर्देश मीटिंग में थाना नई मंडी प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए अपने मातहतों को स्पस्ट आदेश देते हुए कहा कि कोई भी वांछित अपराधी बचना नही चाहिए व होली के त्योहार भी करीब हैं उसको भी सकुशल सम्पन्न कराने में जनता की मदद ले तो वही आगामी चुनाव को देखते हुए असलाह जमा करवाये व हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की कुंडली खगालने को भी कहा गया इस मीटिंग के दौरान एसएसआई मदन सिंह बिष्ठ,चौकी इंचार्ज कुकड़ा करन नागर,बागोवली चोकी इंचार्ज रामबीर सिंह,बीबी पुर चोकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह,गांधी नगर चौकी इंचार्ज अजय कुमार, टीपी नगर चोकी इंचार्ज सुखबीर सिंह व समस्त चौकी इंचार्ज मीटिंग में रहें मौजूद।

14 से होगा शिवमहापुराण कथा का आयोजन
मुजफ्फरनगर। ग्राम अजमतगढ़ (नरा) मुजफ्फरनगर में प्रतिष्ठित शिवमंदिर में शिव परिवार के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रथम बार शिव महापुराण कथा के आयोजन की रूपरेखा तैयार हुई। कलयुग में शिव महापुराण की कथा ही एकमात्र कल्याण का साधन है। ग्राम अजमतगढ़ युवा संगठन एवं शिव मंदिर समिति के पदाधिकरियों एवं सदयस्यगणो ने कथा की रूपरेखा के लिए शिव मंदिर में बैठक का आयोजन किया। बैठक में समिति के अध्यक्ष दिवाकर सैनी ने बताया कि दिनांक १४ मार्च २०१९ दिन गुरुवार से १८ मार्च २०१९ दिन सोमवार तक पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा महामृत्यंजय सेवा मिशन अध्यक्ष श्री संजीव शंकर जी महाराज द्वारा सांय ३.०० बजे से ६.०० बजे तक प्रतिदिन कही जायंगी। दिवाकर सैनी ने बताया की पंकज धीमान व रामकुमार सैनी को मंच व्यवस्था के लिए, प्रवेश धीमान व श्रवण सैनी को प्रसाद वितरण व्यवस्था, अमित कुमार व हरेंद्र सैनी अतिथि सत्कार की जिम्मेदरी सौंपी गयी । पंकज धीमान व विनोद कुमार को मंच संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गयी। दिवाकर सैनी ने बताया कि कथा में प्रीतिदिन दैनिक प्रसाद व कथा समापन दिवस पर भण्डारे की व्यवस्था रहेगी।

15 और 16 मार्च को मुजफ्फरनगर में रालोद अध्यक्ष अजित सिंह नुक्कड़ सभा को करेंगे संबोधित
मुजफ्फरनगर। 15 और 16 मार्च को मुजफ्फरनगर में रालोद अध्यक्ष अजित सिंह नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। सबसे पहले चरथावल विधानसभा क्षेत्र के गांव अमीर नगर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद तितावी, जसोई और छतेला गांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। अगले दिन 16 मार्च को रालोद अध्यक्ष अजित सिंह गीता एन्क्लेव में रविंद्र सिंह के पिता के निधन पर उनके परिजनों को सांत्वना देंगे। फिर संजय मित्तल के आवास पर जाएंगे और उनकी पत्नी के निधन पर परिजनों को सांत्वना देंगे। उसके बाद सराय, दुधाहेड़ी,सोन्टा, अंतवाड़ा में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद रालोद अध्यक्ष खेड़ा चौगामा, मन्तौड़ी में शोक सभा में शामिल होंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) मुजफ्फरनगर, बागपत और मथुरा सीट से चुनाव लड़ने जा रही है। मुजफ्फरनगर सीट से आरएलडी के अध्यक्ष अजित सिंह चुनाव लड़ेंगे।

जंगल में पड़े मिले तीन युवकों के शव, नशे की ओवरडोज लेने से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
शामली। गन्ने के खेत में तीन युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि पुलिस को सुबह हरियाणा के सीमावर्ती जिले के झिंझाना क्षेत्र के काला माजरा गांव में तीन युवकों के शव एक गन्ने के खेत में पड़े होने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि तीनों के शरीर पर कोई चोट के निशान नही थे। उनके आसकृपास बड़ी मात्रा में नशे के इंजेक्शन मिले हैं। एविल की एक शीशी मिली है। इससे प्रतीत होता है कि नशे के ओवरडोज से शायद उनकी मृत्यु हुई हो। मौके पर एक मोटरसाइकिल भी मिली है, जो हरियाणा के रजिस्ट्रेशन की है।
कुमार ने बताया कि पुलिस को एक मोबाइल नंबर भी मिला है, जिसके आधार पर मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये है। मामले की छानबीन की जा रही है।

सामुदायिक कैंप का आयोजन
मीरापुर। बीआईटी कॉलेज के बीएड विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्रों का पांच दिवसीय सामुदायिक कैंप गांव देवल में आयोजित किया गया। कैंप का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ समय सिंह, डिप्टी डायरेक्टर अजय गुप्ता, असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ राघव मेहरा और डीन एडमिशन पुष्पनील वर्मा द्वारा किया गया। कैंप में छात्र-छात्राओं द्वारा टोलियां बनाकर घर-घर जाकर ग्रामीणों को शैक्षिक उन्न्यन और साक्षरता के बारे में जागरूक किया गया। डीन एसोसिएट शिवानी चौहान, बीएड विभागाध्यक्ष कावेंद्र यादव, शीशपाल सिंह, प्रधानाध्यापिका कुसुम रानी और ग्राम प्रधान बूटा सिंह आदि का सहयोग रहा।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

One thought on “समाचार

  • I¦ve recently started a website, the information you offer on this website has helped me tremendously. Thank you for all of your time & work.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + four =