News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

प्रदर्शनी का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सड़क सुरक्षा माह एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह केे अंतर्गत वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर मे सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा हेतु छात्राओं व बालिकाओं को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। छात्राओं बालिकाओं को जानकारी हेतु सड़क सुरक्षा नियमों की प्रदर्शनी लगाई गई एवं सड़क सुरक्षा नियमों से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई। डॉ राजीव कुमार चेयरमैन चाइल्ड वेलफेयर कमेटी मुजफ्फरनगर द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई। बृज किशोर त्यागी उपनिरीक्षक यातायात पुलिसए जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। प्रश्नोत्तरी मे प्रतिभाग करने वाली छात्राओं वंशिकाए काजल व अनुष्का को अतिथियों द्वारा उपहार देकर उत्साहवर्धन किया गया। जिलाधिकारी महोदय श्री चन्द्र भूषण सिंह के निर्देशन मे श्री विश्वजीत प्रताप सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी य प्रशासन व श्री राम प्रकाश मिश्र सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी य प्रवर्तन द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत निरन्तर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिनका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना व जन हानि रोकना है। सड़क सुरक्षा शपथ व सड़क सुरक्षा नियमों की प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन डॉ राजीव कुमार चेयरमैन चाइल्ड वेलफेयर कमेटी द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमारी द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया। सड़क सुरक्षा जनजागरूकता कार्यक्रम मे विद्यालय प्रवक्ता अंजलि गीता मीना बबीता निधि शिखा व अजय व लिपिक वर्ग में संजय दिनेश संदीप आदि का सहयोग रहा।

 

फरियादियों की सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय प्रांगण में सुनी लोगो की शिकायते। जिसमें लोगो द्वारा जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के समक्ष अपनी शिकायत को रखा कुछ शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी महोदय द्वारा मौके पर सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कराया गया एवं शेष शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक दिन अपने कार्यालय में आकर सर्वप्रथम कार्यालय में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना जाता है जिन के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा शिकायतों पर विशेष निगरानी भी रखी जाती है।

 

16 आरोपी कोर्ट ने किए बरीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) करीब १७ साल पहले सिखेड़ा थाना इलाके की अलनूर मीट प्लांट पर हंगामे और तोड़फोड़ के मामले में मंगलवार को पूर्व विधायक समेत १६ आरोपी कोर्ट में पेश हुए। आज एडीजे तृतीय गोपाल उपाध्याय की अदालत मे हुई सुनवाई के दौरान सबूत के अभाव मे सभी 16 आरोरी कोर्ट ने बरी किये। अदालत ने सबूतों के अभाव में पूर्व विधायक उमेश मलिक समेत सभी १६ आरोपियों को बरी कर दिया हैं। मामले की सुनवाई विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट में हुई।
दरअसल जानसठ रोड स्थित अलनूर मीट में वर्ष २००६ में मारपीट एवं तोड़फोड़ एवं हंगामा हुआ था। सिखेड़ा पुलिस ने इस मामले में पूर्व विधायक उमेश मलिक, स्वामी यज्ञमुनि, आरएसएस नेता ओमकार, ललित मोहन, संजय अग्रवाल, राजीव मित्तल, ललित पांचाल, रामानुज दुबे, राजेश गोयल, राजू धीमान, राजेश्वर आर्य, सरोज पाल, अनिल कुमार, धर्मेंद्र तोमर, शरद कपूर, नरेंद्र पंवार, संजीव कौशिक, पुनीत गुलाठी, रावेंद्र और मोहन बाबा को आरोपी बनाया था। इस मामले की सुनवाई विशेष एमपीएमएलए कोर्ट नंबर ३ के न्यायाधीश गोपाल उपाध्याय की कोर्ट में हुई।
बता दें कि सोमवार को इस मामले में फैसला सुनाया जाना था, लेकिन कोर्ट में नो वर्क होने के कारण सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद मंगलवार को पूर्व विधायक उमेश मलिक समेत सभी १६ आरोपी कोर्ट में पेश हुए। मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने सबूतों के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया।

 

शहर का नाम रोशन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बिजनोर में ११ जनवरी २०२३ में आयोजित वेस्ट यूपी की द्वित्तीय मंगला प्लाईवुड चैंपियनशिप में १०मी. एयर पिस्टल में होनहार खिलाड़ी प्रांजल राठी पुत्र विश्वनाथ राठी निवासी ग्राम कूकड़ा ने दूसरा स्थान प्राप्त कर शहर को गौरान्वित करने का कार्य किया है। जिसमें कोच अमित धिमान व प्रमोद कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस प्रतियोगिता में लगभग २०० प्रतिभागियों ने प्रतिस्पर्धा की थी।

 

रेलवे रैक प्वाइंट का निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सहकारी समितियों में तेजी से प्रेक्षण हेतु सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा रेलवे रैक प्वाइंट का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के प्रयास से जनपद में ३२०० मैट्रिक टन इफ्को यूरिया की रैक प्लेस हुई। रैक प्वाइंट से सहकारी समितियों में तेजी से प्रेक्षण हेतु सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा रेलवे रैक प्वाइंट का स्थलीय निरीक्षण कर समस्त संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए। रैक प्वाइंट पर डी एस पी सी एफ एवम इफको के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

 

प्रयागराज के लिए किसान रवाना हुएMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग और किसानों की दूसरी समस्याओं को लेकर प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन के तत्वावधान में चल रहे चिंतन शिविर के लिए मुजफ्फरनगर से सैकड़ों किसान सोमवार रात नौचंदी एक्सप्रेस से प्रयागराज के लिए रवाना हुए। उनके साथ भाकियू युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत शामिल रहे।
गौरव टिकैत ने बताया की वहां तीन दिन तक चलने वाले चिंतन शिविर में किसानों की समस्याओं को लेकर आगामी ६ महीने की रणनीति बनाई जाएगी। चिंतन शिविर में किसानों की मौजूदा समस्याओं पर भी चर्चा होगी। किसानों की समस्या निराकरण के लिए जो आंदोलन किए जाने हैं। उसकी शुरुआत भी वहीं से होगी। गौरव टिकैत ने बताया कि आगामी २८ जनवरी को मुजफ्फरनगर मे पंचायत की बात है। गन्ना मूल्य बढ़ाने को लेकर मांग के लिए आंदोलन होना है। उस पर भी चिंतन शिविर में ज्ञान चर्चा होगी।
छुट्टा पशुओं से किसान बहुत परेशान-बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि की गई है। इसके अलावा छुट्टा पशुओं से किसान बहुत परेशान हैं। खेतों में घुसकर आवारा पशु उसकी सारी फसल खा जाते हैं। इस मुद्दे पर भी चिंतन होना है। सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है किसानों को लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों पर किसान चिंतन शिविर में चिंतन किया जाएगा, और इसके लिए आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।
चिंतन शिविर में राष्ट्रीय स्तर के नेता मौजूद रहेंगे-यह चिंतन शिविर प्रयागराज में आगामी १८ जनवरी तक चलेगा। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के बुढाना में चल रहे किसानों के आंदोलन मे १८ जनवरी को पंचायत बुलाई गई है। इस चिंतन शिविर में राष्ट्रीय स्तर के नेता मौजूद रहेंगे और सभी अपनी-अपनी समस्याए चिंतन शिविर में रखेंगे। उन्होंने कहा कि सभी की समस्याएं अलग-अलग हैं और राष्ट्रीय कार्यकारिणी में होने वाले फैसलों के बाद राष्ट्रपति को किसानों की मांगों के सम्बन्ध मे एक ज्ञापन भेजा जाएगा।

 

वांछित को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) चौकी प्रभारी रोहाना उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह सिरोही द्वारा महिला के अभद्रता व अपहरण के मुकदमे वांछित अभियुक्त आशु पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम रोहाना कला थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर अभियुक्त को चरथावल मोड़ से गिरफ्तार किया गया ।

 

बी०सी०ए० षष्टम् सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं ने किया जिले का नाम रोशन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एस.डी. कॉलेज आफ मैनेजमेंट स्टडीज में बी०सी०ए० षष्टम् सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने के उपलक्ष मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाले राहुल ने ८३.० प्रतिशत अंक प्राप्त किये, द्वितीय स्थान पर आने वाली नेहा सिंघल जिसने ८२.६ प्रतिशत व तृतीय स्थान पर आने वाले कुलदीप धीमान ने ८१.६ प्रतिशत अंक प्राप्त किये। हमारे कॉलेज में बी०सी०ए० षष्टम् सेमेस्टर के ९० प्रतिशत छात्र ध् छात्रा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहे। वार्ता करते हुए चयनित छात्र/छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अभिभावको व बी०सी०ए० विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया। इसी के साथ उन्होने कहा कि भविष्य में भी वे निरन्तर ऐसे ही मेहनत करते रहेगें।
प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं ने अपनी उपस्थिति में सभी शिक्षकगणों को अपनी कामयाबी के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि महाविद्यालय द्वारा ऑनलाइन अध्ययन व विभिन्न वर्कशॉप के आयोजन निरन्तर किये गये जिसके परिणामस्वरूप हमारे परीक्षाफल में तथा हमारे अध्ययन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। छात्र/छात्राओं के लिये नियमित कक्षाओं द्वारा अपने विषयों का समुचित अध्ययन और जिससे हमे उचित शिक्षा प्राप्त करने मे सुविधा मिली व जीवन मे आगे बढ़ने का हौसला मिला।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में कॉलेज प्राचार्य डा० संदीप मित्तल जी ने तीनों छात्राओं को भविष्य में निरन्तर आगे बढने की कामना की। उन्होने इस अवसर पर कहा कि बच्चों की मेहनत व शिक्षको का सही मार्ग दर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं, हमारे कॉलेज का परीक्षाफल इस वर्ष भी पिछले वर्ष की ही तरह बहुत अच्छा रहा व उन्होंने बी०सी०ए० विभाग के विभागाध्यक्ष व सभी शिक्षकगणों का आभार व्यक्त किया। इसी के साथ उत्तीर्ण छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा० संजीव तायल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे कॉलेज मे छात्रध्छात्राओं के लिये समय- समय पर विभिन्न विषयों पर सेमिनार, वेबिनार व वर्कशॉप का आयोजन होता रहता है तथा समय-समय पर विभिन्न कम्पनियों की इंडस्ट्रियल विजिट करायी जाती है, जिससे छात्र/छात्राओं में आत्मविश्वास की भावना बनती है व उन्हें अपने बारे में भविष्य के निर्णय लेने के लिये आसानी हो जाती है, इसके अलावा छात्र ध् छात्रायें अपने बी० सी०ए० के अन्तिम वर्ष में अलग-अलग कम्पनियों में ट्रेंनिंग करते है जिसकी व्यवस्था भी कॉलेज के माध्यम से करायी जाती है।
डा० आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर बी०सी०ए० विभाग से चॉदना दीक्षित, रोबिन गर्ग, मौ० अन्जर, मोहित गोयल, श्वेता, राहुल शर्मा, प्रियंका शर्मा, रितु अनुज गोयल, अवनी सिंघल, शशांक भारद्वाज, प्रशान्त गुप्ता. विनिता चौधरी, अमित, सतीश व उमेश मलिक आदि शिक्षकगण व स्टॉफ नें प्रतिभाशाली छात्र ध् छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया।

 

विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) डाक्टर सतेन्द्र सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पश्चिमाचल निर्माण पार्टी एव उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन के संयुक्त तत्वाधान मे पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग राज्य गठन की मांग को जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के माध्यम से माननीय नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमन्त्री भारत सरकार को व गन्ने के दाम ५००रूपये प्रतिक्वींटल करने ,गन्ने का भुगतान समय से करने व आवारा पशुओं से फसल के नुक्सान से बचाने के लिए माननीय योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया।इस अवसर पर पश्चिमांचल निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय।अध्यक्ष डाक्टर सतेन्द्र सिंह महासचिव वरीष अहमद,राष्ट्रीय सचिव पीताम्बर सिंह एडवोकेट, विनोद कुमार, राष्ट्रीय सचिव अमित राठी, इमरान राव,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश कुमार,प्रदेश अध्यक्ष सतेन्द्र बालियान,उपाध्यक्ष सिराज ताजवर,जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर अनुज बालियान,जिला महासचिव उमर अहमद एडवोकेट,युवा जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर शौकीन चौधरी,उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन से रामपाल सिंह पुण्डीर ,कार्यकारिणी सदस्य संजीव बालियान, साजिद फौजी सहित बडी संख्या मे पार्टी व संगठन पदाधिकारियोंध् सदस्यों ने भाग लिया।ज्ञापन मे प्रधानमन्त्री महोदय राज्य पुनर्गठन आयोग गठित कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग राज्य बनाने का अनुरोध किया गया। ताकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगो को उत्तम शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार व सस्ता न्याय उपलब्ध हो सकें। प्रदेश अध्यक्ष सतेन्द्र बालियान ने कहा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगो को उनका हक दिलाने के सभी २१ जनपदो मे कार्यकारिणी गठन किया जा रहा आज के कार्यक्रम मे बिजनोर, बरेली, मेरठ सहारनपुर शामली ,बागपत, हापुड जनपदो के पदाधिकारियों ने जिस उत्साह से भाग लिया मै उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।डाक्टर सतेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी व संगठन हमारा नारा भाईचारा के साथ सभी जाति व धर्म के लोगो को साथ लेकर अलग प्रदेश के मुहीम को आगे बढ रही है सभी का सहयोग हमे मिल रहा है।हम पश्चिमांचली सरकार से अपना हक मांग रहे हैं भीख नही । सरकार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग राज्य का गठन करना चाहिए ताकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगो को मूलभूत सुविधाएघ् मिल सकें। मोहम्मद उमर एडवोकेट पश्चिमांचल निर्माण पार्टी का जिला महासचिव मुजफ्फरनगर ,यशवीर सिह को युवा जिलाध्यक्ष मेरठ मनोनीत किया गया।

 

उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक आयोजित
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उप जिलाधिकारी खतौली की अध्यक्षता में सी ओ चकबंदी खतौली एवं सीओ खतौली के साथ कोतवाली मंसूरपुर में ग्राम वासियों की काश्तकारों के साथ बैठक आयोजित कराई गई। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी खतौली जीत सिंह राय की अध्यक्षता में सीओ चकबंदी खतौली एवं सीओ खतौली के साथ कोतवाली मंसूरपुर में ग्राम वासियों की काश्तकारों के साथ बैठक आयोजित कराई गई। उक्त बैठक में संबंधित ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे।

 

देश एकता व तरक्की के रास्ते पर ही आगे बढेगाः मनीष चौधरी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। देश में साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाईचारा कायम करने के लिए काम करने वाली संस्था मेरठ सेवा समाज ने महमूदिया मदरसा सरवट से एक रैली निकाली और समाज में आपसी भाईचारा कायम करने का प्रयास किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस मौके पर मौजूद सभी लोगों को संबोधित करते हुए मनीष चौधरी ने कहा कि हिंदू मुस्लिम भारत माता की दो आंखें हैं और दोनों का साथ मिल कर काम करना बेहद जरूरी है। हिंदू मुस्लिम साथ मिल कर चलेंगे तो देश तरक्की करेगा और दुनिया भर में भारत का नाम रोशन होगा। समाज में आपसी भाईचारा कायम करने के लिए समाजसेवी टीम लगातार काम कर रही है और मेरठ सेवा समाज संस्था के सहयोग से इस अभियान को और अधिक मजबूत किया गया है। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों, मुफ्ती, मौलाना व मौलवियों ने भी समाज में आपसी भाईचारा कायम करने के लिए समाजसेवी टीम व मेरठ सेवा समाज संस्था के साथ मिलकर काम करने का भरोसा दिलाया। मेरठ सेवा समाज संस्था के समन्वयक कुलदीप त्यागी ने बताया कि उनकी संस्था वर्ष २०१९ से काम कर रही है और समाज में आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द कायम किया जा रहा है। अब अगले दस दिन तक मुजफ्फरनगर शहर व बघरा, शाहपुर ब्लाक में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी टीम के केपी चौधरी, भारतीय प्रधान, वीरेंद्र मुन्ना, भाई आबिद वार्ड मेंबर, वाजिद वार्ड मेंबर, शबाना आगनवाड़ी, परवीन प्रेरक,नितिन प्रेरक के साथ ही कुलदीप त्यागी परियोजना समन्वयक ने भी अपने विचार व्यक्त किए और संस्था के बारे मे बताया। इस अवसर पर वाजिद मेंबर, आबिद मेंबर, मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद नईम, शबाना आंगनवाड़ी, अफसाना आशा, मोहम्मद कलीम उल्लाह, सलाउद्दीन, इंतजार, कारी इमरान, मोहम्मद फरीद, कारी इनाम, मुस्तकीम मंसूरी, सोयब त्यागी आदि मौजूद थे।

 

ट्रांसफार्मर चोरी, सैकड़ों किसान परेशान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गांव बागोवाली में ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया गया। जिससे ऊर्जा निगम को लाखों का नुकसान हुआ है। सैकड़ों किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उनकी फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है।
मुजफ्फरनगर के ६३/११ केवी पचेंडा बिजली घर से गांव बागोवाली के ११ केवी फीडर को सप्लाई दी जाती है। जहां से गांव के कब्रिस्तान के पास सरकारी ट्यूबवेल को बिजली आपूर्ति की जा रही है। सरकारी ट्यूबवेल पर ६३ केवीए का ट्रांसफार्मर रखा हुआ था। जेई जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनके विभाग का लाइनमैन विजय कुमार को गांव के एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि कब्रिस्तान के पास लगे ट्यूबवेल से ६३ केवीए का ट्रांसफार्मर गायब हो गया। ट्रांसफार्मर चोरी होने से पानी आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जितेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने नई मंडी कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए ट्रांसफार्मर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा है। जितेंद्र कुमार ने बताया कि सरकारी ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर चोरी होने से १.७५ लाख के राजस्व की हानि हुई। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

 

वाहन रैली निकाली, किया जागरूकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सड़क सुरक्षा माह के चलते शहर एवं गांव देहात से आने वाले दो पहिया से लेकर ४ पहिया वाहन चालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभागध्ट्रैफिक पुलिस एंव रोडवेज परिवहन निगम ने एक संयुक्त अभियान चलाते हुए आज बाईक रैली सहित शहरी क्षेत्र में चौक चौराहों पर जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया है।
बता दें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग, यातायात विभाग तथा परिवहन निगम के संयुक्त अभियान में आज जनपद के महावीर चौक चौराहे पर एनसीसी व स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं एवं यातायात कर्मियों द्वारा आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति प्रशिक्षित एवं जागरूक किया तथा यातायात के नियमों के पालन हेतु प्रेरित भी किया गया।
इसके साथ ही परिवहन निगम के डिपो व वर्कशॉप में जाकर सड़क सुरक्षा मानकों जैसे सीट बेल्ट, बैक मिरर, बैकलाइट, इंडिकेटर, फॉग लाइट व बसों में रिफ्लेक्टर लगे होने का सत्यापन किया गया तथा जिन वाहनों में रिफ्लेक्ट पुराने हो गए थे या नहीं लगे थे उन वाहनों पर रिफ्लेक्टर भी लगवाया गया है। इस कार्यक्रम में यात्री कर अधिकारी इरशाद अली, यातायात विभाग के टीआई आर के शर्मा तथा बृज किशोर त्यागी, एआरएम रोडवेज महेंद्र सिंह, राजकुमार तोमर तथा स्काउट गाइड जिला संगठन कमिश्नर स्काउट गाइड भारत भूषण अरोरा,श्रीमती प्रभा दहिया तथा अन्य यातायात कर्मी व विभाग के लोग सम्मिलित हुए।
परिवहन विभाग/ट्रैफिक पुलिस एंव रोडवेज विभाग के सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनता को जागरूक करने को लेकर चलाये गए इस अभियान को शहर की जनता ने भी खूब सराहा है।

 

वार्षिकोत्सव हुआ आयोजित
मोरना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित रामानुज कोटि तिलकधारी आश्रम का वार्षिकोत्सव हवन यज्ञ के बीच धूमधाम से मनाया गया। समापन पर भंडारे का भी आयोजन हुआ, जिसमें साधु-संतों को भोजन प्रसाद कराया गया।
संयोजक स्वामी विष्णु आचार्य के सानिध्य में यज्ञशाला में हवन यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, उद्योगपति राकेश बिंदल, अशोक कुमार ने पूर्ण आहूति दी। समापन पर श्रीकृष्ण धाम के स्वामी विष्णु आचार्य ने कहा कि हमें अपने घरों में नित्य हवन यज्ञ करना चाहिए। यज्ञ करने से बहुत सारी बीमारियां दूर होती है। हमें अपने माता-पिता व बुजुर्गो का आदर करना चाहिए। महाशक्ति सिद्धपीठ की संचालिका योगिनी मां राजनंदेश्वरी ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग बहुत जरूरी है। योग करने से बहुत सारी बीमारियां दूर हो जाती है। योग हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति कर देन है। डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में संसाधनों का सम्मान सर्वोपरि है। संतों के आर्शीवाद से आज देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उन्नति के शिखर छू रहा है। हवन यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन हुआ, जिसमें साधु-संतों को भोजन प्रसाद कराया गया।

 

विभिन्न मामलों में कई दबोचे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पुलिस ने विभिन्न मामलों में अलग अलग स्थानों से कई को गिरफ्तार किया। थाना रतनपुरी पर नियुक्त उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार गौड द्वारा विधुत अधिनियम के वारंटी अभियुक्त अनवार पुत्र हुक्मा निवासी टोडा थाना रतनपुरी को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना भौराकलंा पर नियुक्त उ0नि0 राजवीर सिंह द्वारा वाद वारंटी अभियुक्त अबरार पुत्र मेहरबान निवासी ग्राम शिकारपुर थाना भौराकलंा को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 विनोद राघव द्वारा एनडीपीएस एक्ट के वारंटी अभियुक्त सोरण उर्फ सोरन पुत्र प्रसादा निवासी ग्राम हरिनगर थाना पुरकाजी को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना ककरौली पर नियुक्त उ0नि0 शिवराज तोमर द्वारा वारंटी अभियुक्त यशपाल पुत्र बलवीर सिंह, जगपाल पुत्र बलवीर सिंह निवासीगण ग्राम टण्ढेडा थाना ककरौली को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 ललित कुमार शर्मा द्वारा वारंटी अभियुक्त साजिद पुत्र महमूद निवासी कृष्णापुरी थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया।

 

उपलब्धियों का किया प्रचार
मोरना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के द्वारा जी-20 की अध्यक्षता करने पर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने हर्ष प्रकट किया व सरकार की बडी उपलब्धि बताया। महिला कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार किया।
भाजपा महिला मोर्चा की शुकतीर्थ मंडल अध्यक्षा नेहा पाल ने भारत द्वारा जी20 की अध्यक्षता करने पर सुन्दर रंगोलियां सजाई तथा रंगोलियों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियों पर हर्ष प्रकट किया। साथ ही घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार किया। नेहा पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विभिन्न उपलब्धियों को प्राप्त किया है। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का सम्मान निरंतर बढ रहा है। भारत विश्वगुरू बनने की ओर है। जनता के सहयोग से भारत विश्व स्तर पर दुनिया का नेतृत्व करने को तैयार है। इस अवसर पर अमृता देवी, यशोदा देवी, गौरी देवी, काजल, प्रीति, निर्मला आदि उपस्थित रही।

 

कार का शीशा तोड़ा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) प्रेमपुरी में एक अधिवक्ता की गाड़ी का शीशा कुछ लोगों ने पत्थर मारकर तोड़ दिया। पत्थर मारकर गाड़ी का शीशा फोड़ते युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना रविवार की बताई जा रही है।
प्रेम पुरी निवासी अधिवक्ता श्रीपाल जैन ने मामले की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि प्रेमपुरी स्थित उनके आवास के बाहर रविवार रात उनकी गाड़ी खड़ी थी। बताया कि देर रात के समय कुछ असामाजिक तत्वों ने गाड़ी में पत्थर मारकर उसका फ्रंट ग्लास फोड़ दिया। अधिवक्ता के पुत्र निपुण जैन ने बताया कि मोहल्ले में इस तरीके की हरकत कोई पहली बार नहीं हुई है, इससे पहले भी घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे टूटते रहे हैं। उनकी गाड़ी रविवार रात प्रेमपुरी स्थित घर के बाहर खड़ी थी। रात में पत्थर मारकर गाड़ी का शीशा तोड़ा गया। उनकी गाड़ी पहले भी क्षतिग्रस्त की जा चुकी है। सीसीटीवी कैमरे में असामाजिक तत्व की हरकतें रिकॉर्ड हो गईं। उन्होंने बताया कि रात के समय असामाजिक तत्व गली–मोहल्ले में घूमते रहते हैं।

 

 

साइबर ठगों द्वारा निकाले गये 2,72,100 रुपये साइबर सैल ने कराये वापस
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में साइबर सैल द्वारा निम्न आवेदकों की धनराशि वापस करायी गयी जो साइबर ठगों द्वारा धोखाधडी से स्थानांतरित करायी गयी थी। अवीश गर्ग पुत्र संदीप गर्ग निवासी साउथ भोपा मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा उनके क्रेडिट कार्ड से ६८,४२०- रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि ६८,४२०- रूपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। वहीं अश्वनी मलिक पुत्र पुष्पेन्द्र निवासी मोहम्मदपुर थाना भौराकला मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा उनके खाते से ५९,५००- रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि ५९,५००- रूपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। इसके अलावा वीना रानी गाँधी कालोनी मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा उनके खाते से ४६,१८०- रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदिका की सम्पूर्ण धनराशि ४६,१८०- रूपये को आवेदिका के खाते में वापस कराया गया। वहीं, राहुल पुत्र ब्रजमोहन निवासी महावीर चौक थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा उनके खाते से ९६,०७०- रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि में से ५६,०००- रूपये रुपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को वापस कराये जाने के प्रयास जारी है। आशीष कुमार पुत्र सतीश चन्द निवासी केशवपुरी, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा एनीडेस्क ऐप डाऊनलोड कराकर उनके खाते से १,५८,०००- रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि में से २९,०००- रूपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को वापस कराये जाने के प्रयास जारी है। जुनैद पुत्र गुफरान निवासी लद्दावाला थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर उनके व उनके परिचितो के खाते से ऑनलाईन फ्रॉड कर ३६ हजार रुपये की धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंको को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि में से ०८ हजार रुपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को वापस कराये जाने के प्रयास जारी है। फरमान पुत्र हक्मुद्दीन निवासी शेरनगर थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा उनके खाते से ५,०००- रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि ५,०००- रूपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।साइबर सैल द्वारा धोखाधडी करने वाले अज्ञात साइबर ठगों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15096 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 3 =