आकस्मिक निरीक्षण-Muzaffarnagar एसएसपी संजीव सुमन ने दिए कड़े निर्देश
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। युवा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने थाना चरथावल का आकस्मिक निरीक्षण कर कड़े निर्देश जारी किए मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा थाना चरथावल का आकस्मिक निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।
एसएसपी संजीव सुमन द्वारा थाना चरथावल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क पर आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम,पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित करने के संबंध में जानकारी की गयी तदोपरान्त थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचना कक्ष, साइबर क्राइम हेल्प डेस्क तथा भोजनालय का निरीक्षण किया गया।
मालखाने में रखे शस्त्रों की साफ सफाई व रख रखाव का निरीक्षण किया तथा थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई। महोदय द्वारा त्यौहार रजिस्टर, टॉप-१० अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-१० अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
एसएसपी द्वारा शराब, मादक पदार्थ, खनन, पशु, वन भू-माफिया आदि माफियाओं के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो में संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा उनके विरुद्ध पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधि० के अभियोगो में वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गई।
गैंगस्टर अधि० के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा १४(१) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चौकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों से वार्ता की गयी तथा उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने एवं लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु थाना प्रभारी चरथावल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
गोष्ठी हुई आयोजित
मीरांपुर।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना मीरापुर पर थानाक्षेत्र के बैंक प्रबंधकों, फाइनेंसर्स, गैस एजेंसी प्रबन्धकों के साथ किया गया गोष्ठी का आयोजन, सुरक्षा सम्बन्धी सुझावों पर वार्ता करते हुए दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा थाना मीरापुर पर थानाक्षेत्र के बैंक प्रबन्धकों, फाइनेंसर्स, गैस एजेंसी प्रबंधको के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी जानसठ शकील अहमद, थाना प्रभारी मीरापुर रविन्द्र कुमार सहित थाना क्षेत्र के बैंक प्रबन्धक, फाइनेंसर्स, गैस एजेंसी प्रबन्धक सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा सभी से सुरक्षा सम्बन्धी सुझावों पर वार्ता करते हुए सभी को निर्देशित किया गया
एटीएम/वित्तीय संस्थान पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाएं तथा खराब होने पर तत्काल उन्हें सही कराए, सायरन व अग्निशमन यंत्र सुचारू होने चाहिए, वित्तीय संस्थान के ताला-चाबी को समय-समय पर चेक करते रहें, धनराशि ले जाते समय पुलिस को सूचना अवश्य दें, संस्थान के आस-पास बिना वजह खड़े रहने अथवा घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, सुरक्षा सम्बन्धी मानकों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।