Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

सर्कुलर रोड पर स्थित काशीराम आवास में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए

मुज़फ्फरनगर। वर्ष २०२० को विदाई देते हुए एवं वर्ष २०२१ में प्रवेश करने से पहले कई समाजसेवी संस्थाओं ने सामूहिक रूप से काशीराम आवास सर्कुलर रोड में ५१ जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए, यहां संस्था के लोगों ने आगे भी इसी तरह के पुनीत कार्य करने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार आज देर शाम जनपद मु० नगर के सर्कुलर रोड पर स्थित काशीराम कॉलनी में कई समाजिक संगठनो के लोग पहुंचे जहां उनके साथ जिला प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

यहाँ पहुंचे सभी लोगों ने जरूरत मन्दो की मदद हेतु कम्बलों का वितरण किया जिनमे ३४ विधवा महिलाएं, ५ दिव्यांग, १२ घरों में कार्य करने वाली महिलाओ का चयन करके कंबल वितरण कर सेवा की और कदम बढ़ाया गया।

उक्त कार्य में प्रमुख रुप से एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार, एसडीएम अजय कुमार अंबस्ट, सरदार बलजीत सिंह डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन, अंजलि चौधरी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बीजेपी, कृष्ण गोपाल मित्तल उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन, तरुण मित्तल, सुभाष चौहान नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग, संदीप दास, सीमा दास एसएस दास चौरिटेबल मेमोरियल, अमित गुप्ता समन्वय स्तंभ, वरिष्ठ समाजसेवी बीना शर्मा, निधीश राज गर्ग उदय वेलफेयर सोसाइटी, डॉ प्रदीप अग्रवाल, होतीलाल शर्मा प्रांतीय अचार्यकुल, संजय गुप्ता, अरुण प्रताप, असद फारुकी प्रयत्न संस्था आदि सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने कालोनी में कम्बल वितरण किये।

यहाँ सभी ने एक स्वर में कहा की आने वाले समय में सामूहिक संस्थाओं के सहयोग से निरंतर इसी तरह की सेवा कार्य जारी रहेगी।

बता दें उक्त संस्थाओं ने लॉकडाउन में भी लगातार खाना वितरण की सेवाएं की है एवं शेल्टर होम पर नेकी की दीवार के द्वारा जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, जूते,कंबल आदि की सेवाएं लगातार पहुंचाई है ।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 14 =