उत्तर प्रदेश

यदि इन विधायकों को लिया तो सपा में फूट पड़ेगी, जो बीएसपी में आने को आतुर बैठे हैं: Mayawati

मायावती Mayawati ने  अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को चेताया है कि यदि उन्होंने बसपा के विधायकों (BSP Vidhayak) को लिया तो सपा में बगावत व फूट पड़ेगी। बता दें कि मंगलवार को सपा के लखनऊ दफ़्तर में बसपा के बागी नौ विधायकों ने अखिलेश यादव संग मुलाक़ात की थी।

ताजा जानकारी के मुताबिक,आज समाजवादी पार्टी में महत्वपूर्ण लोगों की ज्वाइनिंग होगी। सुबह 11 बजे सपा दफ्तर में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव दो दर्जन से ज्यादा बड़े चेहरों को पार्टी में शामिल करा सकते हैं। पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा भी सपा में शामिल हो सकते हैं। इसी बात को मद्देनजर बसपा सुप्रीमो ने सपा पर कई जुबानी वार किए।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि बीएसपी के कुछ विधायक टूट कर सपा में जा रहे है, यह घोर छलावा है। उन्होंने कहा कि ‘घृणित जोड़तोड़, द्वेष व जातिवाद आदि की संकीर्ण राजनीति में माहिर समाजवादी पार्टी द्वारा मीडिया के सहारे यह प्रचारित करना कि बीएसपी के कुछ विधायक टूट कर सपा में जा रहे हैं घोर छलावा।

मायावती ने बताया कि ‘उन्हें काफी पहले ही सपा व एक उद्योगपति से मिलीभगत के कारण राज्यसभा के चुनाव में एक दलित के बेटे को हराने के आरोप में बीएसपी से निलम्बित किया जा चुका है।’

मायावती ने अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा कि यदि इन विधायकों को लिया तो सपा में बगावत व फूट पड़ेगी। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि ‘सपा अगर इन निलम्बित विधायकों के प्रति थोड़ी भी ईमानदार होती तो अब तक इन्हें अधर में नहीं रखती। इनको यह मालूम है कि बीएसपी के यदि इन विधायकों को लिया तो सपा में बगावत व फूट पड़ेगी, जो बीएसपी में आने को आतुर बैठे हैं।’

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सपा ने बीएसपी सरकार के जनहित के कामों को बंद किया। सपा का चाल, चरित्र व चेहरा दलित विरोधी है। उन्होंने कहा कि ‘जगजाहिर तौर पर सपा का चाल, चरित्र व चेहरा हमेशा ही दलित-विरोधी रहा है, जिसमें थोड़ा भी सुधार के लिए वह कतई तैयार नहीं। इसी कारण सपा सरकार में बीएसपी सरकार के जनहित के कामों को बन्द किया व खासकर भदोई को नया संत रविदास नगर जिला बनाने को भी बदल डाला, जो अति-निन्दनीय।’

बसपा सुप्रीमो ने बागी विधायकों से मिलने को सपा का नया नाटक बताया है। मायावती ने कहा कि यह अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के चुनाव के लिए की गई पैंतरेबाजी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘वैसे बीएसपी के निलम्बित विधायकों से मिलने आदि का मीडिया में प्रचारित करने के लिए कल किया गया सपा का यह नया नाटक यूपी में पंचायत चुनाव के बाद अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के चुनाव के लिए की गई पैंतरेबाजी ज्यादा लगती है। यूपी में बीएसपी जन आकांक्षाओं की पार्टी बनकर उभरी है जो जारी रहेगा।’

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + seven =