उत्तर प्रदेश

Meerut News: दिनदहाड़े व्यापारी को मारी गोली, 24 घंटे के अंदर बदमाश नहीं पकड़े गये तो संयुक्त व्यापार संघ मेरठ बंद करेगा

Meerut News: बुढ़ाना गेट पर पेपर मार्केट में एक व्यापारी को गोली मार दी गई। घायल व्यापारी को गढ़ रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.दिनदहाड़े बाजार में हुई इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश है। गौरतलब है कि घटनास्थल के पास ही बुढ़ाना गेट चौकी के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई का पुराना आवास भी है।

घटना के बाद व्यापारियों ने जमकर हंगामा भी किया। घटना के विरोध में व्यापारियों ने पूरा बाजार बंद करा दिया है। मौके पर पहुंचे संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने घटना का विरोध जताते हुए कहा है कि अगर 24 घंटे के अंदर घटना को अंजाम देने वाले बदमाश नही पकड़े गये तो संयुक्त व्यापार मेरठ बंद करेगा।

उधर, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। क्राइम ब्रांच के साथ सर्विलांस और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पड़ताल की जा रही है।

घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि पंजाबीपुरा दिल्ली रोड निवासी पुनीत जैन पुत्र राजेश जैन आज सुबह वर्धमान कॉपी सेंटर के नाम से बनी अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान हमलावर वहां पहुंचे और उन पर गोली चला दी। गोली उनके सीने में लगी है। वारदात के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =