उत्तर प्रदेश

Mirzapur News: बैंक कर्मचारी और अधिकारी शामिल,कटरा कोतवाली क्षेत्र के निवासी जय प्रकाश केशरी के साथ हुआ फ्रॉड

Mirzapur News: बैंक के कर्मचारियों द्वारा मिलकर एक फर्जी खाते से करोड़ों का लेनदेन किया जाता रहा, मामले की जानकारी खाताधारक को तब हुई जब उसके पास इनकम टैक्स का नोटिस आया। नोटिस मिलने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच की, जिसमें एक बड़े नेटवर्क का पता चला, एसपी सिटी ने पत्रकार वार्ता कर मामले का खुलासा किया।

पत्रकारों से बात करते हुए एसपी सिटी ने बताया कि कटरा कोतवाली क्षेत्र (Katra Kotwali area) के निवासी जय प्रकाश केशरी से जनपद प्रयागराज के चौक स्थित एक निजी बैंक में खाता खुलवाने के लिए कागजात लिए गए। कागजात लेने वाला बैंक का आशीष सिंह कर्मचारी था। वह खाता धारक से अच्छी तरीके से परिचित था।

बाद में उसने कह दिया कि आपके खाते की जरूरत नहीं है। जबकि उस जय प्रकाश के खाते में उसका नाम और सिग्नेचर सही था और दूसरी जानकारियां फ्रॉड कर डाली गई थी।

जयप्रकाश के खाते से लगातार ट्रांजैक्शन कर 52 करोड़ का लेनदेन किया गया जिसके एवज में इनकम टैक्स ने उसे ढाई करोड़ की नोटिस भेजी, नोटिस मिलने के बाद उसे पता चला कि उसके साथ बहुत बड़ा फ्रॉड किया गया है । एसपी सिटी ने बताया कि इस फ्रॉड के मुख्य आरोपी आशीष सिंह को गिरफ्तार किया गया है जबकि जांच में अन्य लोग भी शामिल है जिनकी तलाश की जा रही है।

 यह एक बड़ा नेटवर्क है जो काले धन को सफेद करने का काम ऐसे ही लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके नाम से फर्जी अकाउंट खोल कर करता रहा है। इस संबंध में बैंक के हेड शाखा को भी सूचित किया जा रहा है। एसपी सिटी ने बताया कि आशीष से 47 खातों का पता चला है। जिसकी जांच की जा रही है । संभावना है कि हजार से डेढ़ हजार करोड़ तक का फ्रॉड हो सकता है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − six =