Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

मां बंग्लामुखी महायज्ञ का होगा आयोजन

मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानंद सरस्वती ने बताया कि हिंदू स्वाभिमान राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष परमेन्द्र आर्य के साथ वे सनातन धर्म धर्म के प्रचार प्रसार के लिए जनपद के दौरे पर आये है। जहां उन्होंने विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों से वार्ता की।

बाद में ये तय किया गया कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए मुजफ्फरनगर नगरपालिका सीमा में 9 दिवसीय बंग्लामुखी महायज्ञ शीघ्र ही कराया जायेगा। बालाजी चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए यति नरसिंहानंद ने कहा कि बढ़ते हुए जाति वैमनस्य और घटती हुई जनसंख्या के अनुपात ने हिंदू समाज को विनाश की ओर धकेल दिया है।

उन्होंने आशंका प्रकट की कि इस देश में लोकतंत्र अगले डेढ दशक तक ही रह पायेगा और हमे अपने धर्म संस्कृति के प्रति जागरूक होना चाहिए तथा बालकों को संस्कारवान व धर्मपरायण बनाना चाहिए।

उन्होंने मुजफ्फरनगर की धर्मप्रेमी हिंदू जनता से अपील की कि वे मां बंग्लामुखी के महायज्ञ करने में अपना सहयोग प्रदान करे। उन्होंने यह कहा कि मां बंग्लामुखी का महायज्ञ सम्भवतः अप्रैल माह में आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर परमेन्द्र आर्य, बिट्टू सिखेडा, राजू सैनी, स्वामी सेवांनद, भगीरथ आर्मी के जिलाध्यक्ष राजू सैनी, राजू ठेकेदार, शालू सैनी, शुभम सैनी, जयवीर ठाकरान, विपिन कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − ten =