Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News-अर्तराष्ट्रीय साइबर अपराध करने वाले जानसठ पुलिस ने 5 दबोचे

जानसठ।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एस०ओ०जी० व थाना जानसठ पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा भारत से सिम कार्ड खरीदकर विदेश भेजकर अर्तराष्ट्रीय साइबर अपराध करने वाले ०५ अभियुक्तगण गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण के कब्जे से ११९ सिम कार्ड, १३ पासबुक, १० चेक बुक, १८ ए०टी०एम, ०८ फर्जी आधार कार्ड व ३१०००/- रुपये नगद बरामद।

जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषके सिंह निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ राम आशीष यादव एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/प्रभारी थाना जानसठ के कुशल पर्यवेक्षण मे दिनांक १२.०४.२०२४ को एस०ओ०जी टीम व थाना जानसठ पुलिस की टीम द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुए भारत से सिम कार्ड खरीदकर विदेश भेजकर अर्तराष्ट्रीय साइबर अपराध करने वाले ०५ अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण के कब्जे से ११९ सिम कार्ड, १३ पासबुक, १० चेक बुक, १८ ए०टी०एम, ०८ फर्जी आधार कार्ड व ३१०००/- रुपये नगद बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि १२अप्रैल को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी की कुछ साईबर अपराधी गावं के लोगो को लालच देकर उनसे आईडी, आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि लेकर भारी संख्या मे फर्जी सिम कार्ड को खरीद कर साईबर अपराध के लिए ऊंची कीमत लेकर दुबई भेज रहे है।

जिस पर उच्चाधिकारीगण को अवगत कराया गया तथा साथ ही थाना जानसठ पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर ०५ अभियुक्तगण को काठका गंगनहर पुल से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तगण तनवीर पुत्र इसराईल, शौकीन पुत्र जमशेद अली, रिजवान पुत्र मौ० उमर निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर, खुशनसीब पुत्र वलेदीन नि० ग्राम काटका थाना जानसठ, विजय पुत्र रामचन्द्र प्रजापति नि० न्यु फ्रडेंस कालोनी, दिल्ली। जिनके कब्जे से ११९ सिम कार्ड, १३ पासबुक, १० चेक बुक, १८ ए०टी०एम कार्ड, ०८ फर्जी आधार कार्ड, ३१,०००/- रुपये नगद बरामद किया।

प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग गांव के भोले-भाले लोगो को पैसो का लालच देकर उनकी आईडी का प्रयोग कर एयरटेल कम्पनी के नए सिम कार्ड खरीदते है, जिन्हे हम लोग तावली निवासी तनवीर, आरिफ, पंकज, इकरार, तामिल, नौशाद, दिलशाद, मोनिष, आदि को १००० से लेकर १५०० सौ रु० प्रति सिम के हिसाब से बेच देते है।

अभियुक्त तनवीर ने बताया कि हम लोग इनसे सिम खरीद कर तालिब के माध्यम से सिम कार्डो को स्कैनिंग से बचाने के लिये सिमो को अलग-अलग कार्बन पेपर में पैक करके लोअर और पेन्ट की लास्टिक की जगह पर छिपाकर लोअर या पेन्ट को डिब्बे में पैक करके तथा बैंको की अन्य प्रान्तो की शाखाओ में फर्जी अकाउन्ट खुलवाकर उनकी पासबुक व चौकबुक को भी कोरियर के माध्यम से अफसर पुत्र शेरजान वाजिद पुत्र मतलूब व इमरान पुत्र गबरू नि०गण ग्राम तावली थाना शाहपुर के पास दुबई भेज देते है जिसका उपयोग वह लोग साइबर अपराध से भारी मात्रा मे अवैध धन अर्जित करने के लिए करते है। हम लोगो द्वारा अब तक लगभग ६००० सिम लोगो से खरीद कर दुबई भेजे जा चुके है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री एस०ओ०जी० टीम, निरीक्षक अपराध जनक सिंह चौहान थाना जानसठ, उ०नि० दीपक चौधरी, मोहित चौधरी, है०का० अमित तेवतिया, अमरदीप सिरोही, राजीव भारद्वाज, सुहैल खान, जोगिन्दर, ब्रहम प्रकाश, गुरनाम सिंह, प्रशान्त शर्मा, तरुण पाल, विक्रान्त चौधरी, अमित यादव, सचिन अत्री, जितेन्द्र त्यागी, कपिल, रवि राणा, कां. प्रशान्त सिरोही, है. विकास चौधरी, जोगिन्द्र सिंह, शैलेंद्र भाटी, अमित थाना जानसठ शामिल रहे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15119 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 5 =