Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनजागरूकता रैली का शुभारंभ

Muzaffarnagar Newsमुजफ्फरनगर। राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनजागरूकता रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्य फतेह चंद व रजनी पंवार सदस्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुज़फ्फरनगर के निर्देशानुसार जनपद मुज़फ्फरनगर मे अमृत महोत्सव का आयोजन प्रस्तावित है उक्त के क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में सक्रिय रूप से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु राजकीय इंटर। कॉलेज मुजफ्फरनगर में विधिक जानकारी का प्रचार प्रसार किया गया 

नालसा द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं से भी अवगत कराया गया व उपस्थित जनसमुदाय को विधिक रूप से जागरूक करते हुए उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराया गया

जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुज़फ्फरनगर की सेवाओं का लाभ उठा सके इसमें मुख्य रूप से शामिल रहे , श्री प्रमोद कुमार, रकम सिंह, आदर्श कुमार, नरेंद्र कुमार, भूपेंद्र आर्य, मोहित कुमार, मनोज दीक्षित,शिवाराज सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

ग्राम प्रधान के प्रयासों से शमशान के लिए भूमि की चिन्हित
मुजफ्फरनगर। ग्र्राम प्रधान के प्रयासो से गांव मे शमशान व बच्चो को दफनाने के लिए भूमि को चिन्हित कर पैमाईश की गई। इस दौरान गांव के अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि नई मन्डी क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बागोवाली मे अभी तक शमशान का निर्माण नही हो पाया था। ग्राम प्रधान के प्रयासो से गांव बागोवाली मे हरिजन शमशान व बच्चे दफनाने की भूमि की पैमाईश कर चिन्हित की गई। इस मौके पर ग्राम प्रधानपति सैययद रोशन, ग्राम बागोवाली के पटवारी बाल किशोर,पत्रकार असरूर आलम सहित गांव के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। ग्र्राम प्रधान के इस प्रयास की ग्रामीणो ने प्रशंसा की। ग्रामीणो का कहना है कि ग्राम प्रधान गांव के विकास कार्यो के प्रति पूरी तरह गम्भीर रहते हैं।

जहरीले पदार्थ का सेवन
मंसूरपुर। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराये परिजनो ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। सूत्रो के अनुसार थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव जौहरा निवासी राकेश पुत्र प्रेमनारायण शर्मा ने आज सुबह घर मे हुई कहासुनी पर घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे घबराये परिजनो ने पडौसियो की मदद से युवक राकेश को उपचार के लिए बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज भिजवाया।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 13 =