Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सरकार की साढे चार साल की उपलब्धिया गिनवाई

मुजफ्फरनगरMuzaffarnagar News शहर विधायक व कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने भाजपा सरकार में अपनी साढे चार साल की उपलब्धियों को विकास उत्सव बताते हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान शहर में साढे सोलह सौ करोड के विकास कार्य किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर को महापालिका का दर्जा देने का प्रस्ताव विचाराधीन है।

प्रेसवार्ता के दौरान मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने क्षेत्र में कराए गए कार्यों का जो ब्यौरा दिया उनके अनुसार मार्गों का निर्माणः-
११०० करोड रुपये की लागत से शामली रोड-रामपुर तिराहा बहुप्रतीक्षित रिंग रोड का निर्माण कार्य।
६३ करोड रुपयेकी लागत से मुजफ्फरनगर-शुकतीर्थ मार्ग निर्माण।
३७ करोड रुपयेकी लागत से मुजफ्फरनगर-जौली बेहडा सादात मार्ग निर्माण/स्वीकृत।
१५ करोड रुपयेकी लागत से मुजफ्फरनगर गुप्ता रिजोर्ट से रामपुर तिराहे तक मार्ग स्वीकृत।
१३ करोड रुपयेकी लागत से सिसौना से मदीना चौक तक कांवड मार्ग निर्माण।
१.२५ करोड रुपयेकी लागत से मुजफ्फरनगर जानसठ मीरापुर मार्ग की मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य।
५ करोड रुपयेकी लागत से त्वरित योजना के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्य कराये गए।
३८ करोड़ रूपये की लागत से मुजफ्फरनगर नगरीय क्षेत्र में १४वें व १५वें वित्त आयोग के अंतर्गत निर्माण एवं विकास कार्य।
१३ करोड़ रुपयेकी लागत से मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण से विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्य।
९ करोड़ रुपयेकी धनराशि से विधायक निधि के अंतर्गत सीसी रोडध्इंटरलॉकिंगध् टाइल्सध्नालीध्नालाध्यात्री शेडध्बैंचध्लिफ्ट आदि कार्य तथा २ करोड़ रुपयेकी लागत के प्रस्तावित कार्य।
पुल निर्माणः-२१ करोड रुपयेकी लागत से काली नदी शामली रोड व ग्राम तिगरी में ४ पुलों का निर्माण।

अन्य जनकल्याणकारी कार्यः-
१७५ करोड रुपयेकी लागत से ग्राम सहावली में एसटीपी प्लांट का निर्माण।
४० करोड रुपयेकी लागत से जल निगम द्वारा सीवरेज का कार्य।
६ करोड रुपयेकी लागत से रामपुरी में ड्रेनेज का कार्य।
जनकपुरी में श्मशान घाट का निर्माण कार्य।
१.२५ करोड रुपयेकी लागत से साकेत में तालाब की बाउंड्री एवं सौंदर्यकरण कार्य।
३५ करोड रुपयेकी लागत से जानसठ रोड पर पुलिस कर्मियों हेतु ट्रांजिस्ट हॉस्टल।
१.५ करोड रुपयेकी लागत से थाना मुजफ्फरनगर में हॉस्टलध्बैरक व विवेचना कक्ष निर्माण।
१०५ करोड रुपयेसे नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति हेतु बधाई में २२० केवीए का बिजलीघर।
५ करोड रुपयेकी लागत से नगर में ट्रांसफार्मर्स की क्षमता बढाना, नए ट्रांसफार्मर्स, जर्जर तारों को बदलना, पोल्स व लाईन शिफ्टिंग का कार्य।
५.५ करोड रुपयेकी लागत से ड्राईविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का निर्माण।
६.५ करोड रूपये की लागत से नई एआरटीओ बिल्डिंग का निर्माण।
३.५ करोड रुपयेकी लागत से गांधी पॉलिटेक्निक मुजफ्फरनगर में विभिन्न निर्माण कार्य।
३ करोड रूपये की लागत से अमृत एवं स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत ७ पार्कों का सौंदर्यकरण कार्य।
२५ लाख रुपयेकी लागत से रामलीला टिल्ला का सौंदर्यकरण कार्य।
५० लाख रुपयेकी लागत से रामलीला टिल्ला व मिमलाना रोड पर नाले का निर्माण।
३ करोड रुपयेकी लागत से स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरीय क्षेत्र में कुल ३३७८ शौचालयों का निर्माण तथा ३०४ सामुदायिक शौचालय सीट निर्माण।
माध्यमिक शिक्षा विभाग से ग्राम बिलासपुर में इंटर कॉलेज निर्माणाधीन।
ग्राम चांदपुर में इंटर कॉलेज का निर्माण स्वीकृत।
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत २.५ लाख रुपयेप्रति आवास की दर से लगभग ६६१२ आवासों की धनराशि आबंटित एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-एएचपी के अंतर्गत ४४८ आवास स्वीकृत जिनमें से २२४ का आबंटन किया जा चुका है, शेष निर्माणाधीन है।
काशीराम आवास योजना के अंतर्गत लगभग ५०० आवासों का आबंटन।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत ८०५ समूहों का गठन किया गया है जिसमें ३१९ समूहों को लगभग १० करोड रुपयेकी धनराशि रिवाल्विंग फंड के रूप में प्रदान की गई है।
वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लगभग ४ हजार लाभार्थियों को ६ करोड़ ५५ लाख ६४ हजार रुपयेका भुगतान सीधा उनके बैंक खातों में हस्तांतरित।
विधवा पेंशन योजना के तहत लगभग ६ हजार लाभार्थियों को १२ करोड़ ४४ लाख ९७ हजार रुपयेका भुगतान सीधा उनके बैंक खातों में हस्तांतरित।
दिव्यांग पेंशन योजना के तहत लगभग २ हजार लाभार्थियों को ५ करोड़ ३६ लाख ३८ हजार रुपयेका भुगतान सीधा उनके बैंक खातों में हस्तांतरित।
पीएम जन आरोग्य योजना के तहत ५८८८१ आयुष्मान कार्ड के माध्यम से ५ लाख रुपयेप्रतिवर्ष की चिकित्सा सुरक्षा।
जिला चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालय में क्रमशः १००० एलपीएम व ५०० एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर फंड से स्थापित किये गए।
सैटेलाईट रोडवेज बस स्टेशन का कार्य प्रस्तावित।
६२ लाख रुपयेकी लागत से चौ० चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिम हॉल, कुश्ती मैट व बास्केट बॉल कोर्ट का निर्माण।
४८ लाख रुपयेकी लागत से जिला चिकित्सालय में वन स्टॉप सैंटर का निर्माण कार्य प्रगति पर।
२५ लाख रुपयेसे कलेक्ट्रेट परिसर में उपभोक्ता फोरम के लिए मीडिशन सैंटर का निर्माण कार्य।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (बीपीएल परिवारों हेतु एलपीजी कनेक्शन) के अंतर्गत ३७०२६ निःशुल्क घरेलू कनेक्शन प्रदान किये गए।
पात्र गृहस्थी योजना के अंतर्गत कुल १६५६९७ कार्ड तथा अन्त्योदय योजनांतर्गत कुल ४६५९ कार्ड बनाये गए हैं जिनसे क्रमशः ७१७५५८ व १४९८५ लाभार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =