संपादकीय विशेष

Muzaffarnagar: बढ़े फल व सब्जी के दाम, नागरिक हल्कान

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)   महंगाई के बीच अब सब्जियों के दामों में उछाल आ रहा है। हालांकि बाजार में सब्जी की कोई कमी नहीं है और आवक भी ठीक ठाक है। उसके बाद भी सब्जियों के दाम बढ़ना मंडी व्यापारियों की समझ से बाहर है। हालात ये है कि जो प्याज एक सप्ताह पहले तक ३० रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी।

वह अब बढ़कर ४० रुपये प्रति किग्रा हो गई है। व्यापारियों का मानना है कि सब्जी की आवक बढ़ी तो इसकी डिमांड में भी तेजी आई है। इस कारण दाम बढ़ रहे हैं।आम आदमी को फल-सब्जी की बढ़ती कीमतों से राहत नहीं मिल रही है। सब्जी की आवक मंडी में बढ़ने के बाद भी दामों दामों में कमी नहीं आई है।

ऐसे में रसोई का बजट और बिगड़ रहा है।पिछले कुछ दिनों में मेरठ में फल-सब्जियों की आवक बढ़ी है। आवक बढ़ने से माना जा रहा था कि इससे दामों में कमी आएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पंजाब,दिल्ली, राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र से होने वाली आपूर्ति बढ़ी तो माना जा रहा था कि सब्जी और फलों के दामों में सुधार होगा।

लेकिन इसके बावजूद दाम में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आई। फल-सब्जी व्यापारियों का मानना है कि इन दिनों फल और सब्जी की मांग में बेतहाशा वृद्धि हुई है। जिससे कीमतें नहीं आ रही है। बाजार में पर्याप्त मात्रा में फल-सब्जी मौजूद है। मंडी में थोक के दाम फिर भी सामान्य हैं। लेकिन, फुटकर दाम में बड़ा उछाल है।

फल, थोक दाम, फुटकर दाम
संतरा, ५०, ८०
केला, ३५-४५, ५०-६०
पपीता, ३०, ५०
अंगूर, ४०, ८०
सेब, ६०-१२०, ८०-२००
अमरूद, ५०, ८०
अनार, ५०-१००, ८०-१५०
मेरठ में सब्जी के दाम
सब्जी, थोक, फुटकर
आलू, १५, २५
प्याज, ३५, ५०
फ्रासबीन, ४०, ८०
लौकी, २०, ४०
फूल गोभी, २०, ४०
मटर, ३०, ६०
बैंगन, ३०, ५०

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + two =