बुढ़ाना/Muzaffarnagar: छात्रों ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में लिया बढचढकर हिस्सा
बुढ़ाना।(Regional News) भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा २०२३ में जनपद के आर्य कन्या इण्टर कॉलिज, बुढाना, कक्षा १० की छात्र विशाखा जोशी ने जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर परचम लहराया। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा २०२३ में जनपद के आर्य कन्या इण्टर कॉलिज बुढाना की कक्षा १० की छात्र विशाखा जोशी ने जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर परचम लहराया’।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रमेश कुमारी ने उसको मैडल पहनाकर व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। तहसील स्तर पर तीन छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें कक्षा ७ से प्राची कक्षा १२ से सना और कक्षा १० से विशाखा जोशी रही। तीनों छात्राओं को मेडल व सर्टिफिकेट के द्वारा सम्मानित किया गया।
विद्यालय स्तर पर कक्षा ६ से हनि कक्षा ७ से प्राची कक्षा ८ से प्रकृति शर्मा कक्षा ९ से शिवांशी कक्षा १० से विशाखा जोशी कक्षा ११ से काजल कक्षा १२ से सना प्रथम स्थान पर रही। इन सभी छात्रों को विद्यालय स्टाफ के द्वारा सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रमेश कुमारी ने सभी छात्राओं को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी
नववर्ष पर एक प्रण भी लिया गया कि प्रत्येक छात्र एक-एक पौधा अवश्य लगाएंगे उसकी देखरेख स्वयं करेंगे। सभी छात्राओं को शासन के आदेश अनुसार परीक्षा का कार्यक्रम भी बता दिया गया। इसके अतिरिक्त एस०डी० कन्या इंटर कॉलेज झांसी की रानी मुजफ्फरनगर मेंग् माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पीएम श्री विद्यालयों के आधुनिकीकरण का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसका लाइव प्रसारण छात्राओं को दिखाया गया।