फिल्मी चक्कर

Nusrat Jahan ने ‘सिंदूर खेला’ में हिस्सा लिया

दुर्गा पूजा समारोहों में भाग लेने के लिए मुस्लिम धर्म गुरुओं की आलोचनाओं का शिकार होने के बावजूद तृणमूल लोकसभा सांसद एवं अभिनेत्री Nusrat Jahan ने शुक्रवार को शहर के एक पंडाल में ‘सिंदूर खेला’ में हिस्सा लिया और कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती हैं.

View this post on Instagram

Simplicity is the ultimate sophistication… #DurgaPuja2019

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on

Nusrat Jahan  ने शुक्रवार शाम को यहां एक पंडाल में आयोजित विजयादशमी से जुड़ी इस रस्म में हिस्सा लिया. उद्यमी निखिल जैन से इस साल की शुरुआत में विवाह के बाद से ही नुसरत ‘मंगलसूत्र’ और ‘सिंदूर’ जैसे हिंदुओं के विवाह के प्रतीकों का प्रयोग करने को लेकर मुस्लिम धर्म गुरुओं के निशाने पर हैं.‘

सिंदूर खेला’ रस्म के तहत विवाहित महिलाएं दुर्गा मां की पूजा करने और उन्हें प्रसाद चढाने के बाद सिंदूर की होली खेलती हैं. नुसरत ने कहा, ‘‘मैं ईश्वर की विशेष संतान हूं. मैं मानवता और प्रेम का सम्मान करती हूं. मैं बहुत खुश हूं और विवादों से मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं और सभी उत्सव मनाती हूं.’’उन्हें दुर्गा पूजा समारोहों में भाग लेने के लिए भी इस सप्ताह की शुरुआत में आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था.

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk