Feature

Reserve Bank of India ने लागू किया नया नियम-बिना कार्ड के भी ATM से निकाले जा सकेंगे रुपये

Reserve Bank of India: अगर आपके पास बैंक कार्ड नहीं है और एटीएम से रुपये निकालना है तो भी निकाला जा सकेगा। आरबीआई ने बिना कार्ड का उपयोग किए रुपये निकालने की सुविधा देने के लिए सभी बैंकों को कहा है। हालाकि यह सुविधा एसबीआई समेत कुछ चुनिंदा बैंक ने पहले ही दी है। लेकिन अब केंद्रीय बैंक के निर्देश के बाद देश के हर बैंक और एटीएम से रुपये निकल सकेंगे।

रिजर्व बैंक ने इस संबध में गुरुवार को सभी बैंको से कहा कि वे इंटरऑपरेबल कार्ड-लेस विदड्रॉल (ICCW) का विकल्‍प ग्राहकों को प्रदान करें। इसका लक्ष्‍य धोखाधड़ी, कार्ड क्‍लोनिंग, डिवाइस टेंपरिंग जैसी चीजों को रोका जा सके। आरबीआई की ओर से इस सुविधा के संबंध में एक परिपत्र जारी किया गया और कहा गया है कि वे आईसीसीडब्‍यू सुव‍िधा को शुरू कर सकते हैं।

परिपत्र में आगे कहा गया कि सभी बैंको को भारतीय राष्‍ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) को सभी बैंकों और एटीएम नेटवर्क के साथ एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) एकीकरण की सुविधा के लिए सलाह दिया गया है।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस सुविधा के लिए बैंक पहले के तरह ही इंटरचेंज और ग्राहक शुल्‍क के अलावा कोई भी चार्ज नहीं लेंगे। इसके अलावा निकासी की सीमा भी इस सुविधा भी पहले की तरह ही कार्ड से निकासी की सीमा जैसी ही होगी।

केंद्रीय बैंक Reserve Bank of India ने कहा कि अगर इस सुविधा का उपयोग करते वक्‍त बैंक खाते से रुपये कट गया और आपको मिला नहीं तो यह पहले की तरह ही कुछ समय के बाद आपके खाते में पहुंच जाएगा। ट्रांजैक्‍शन फेल होने पर अन्‍य सभी निर्देश लागू रहेंगे।

एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक की ओर से दी जा रही इस सुविधा के इस्‍तेमाल के लिए ग्राहकों को संबंधित बैंक के ऐप या वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा और कार्ड-रहित नकद निकासी एटीएम में करनी होगी। इसके बाद ग्राहक को एक पिन मिलता है, जिसे निकासी के लिए सिस्टम में पंच करना होगा। इसके बाद आपका ट्रांजैक्‍शन कर सकते हैं।

Courtesy: This article is extracted with thanks & zero benefits from:

Source link

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15137 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 11 =