खबरें अब तक...

समाचार

सड़क किनारे बेहोश मिले व्यक्ति ने जिला चिकित्सालय में तोड़ा दम
मुजफ्फरनगर। सड़क किनारे बेहोशी की अवस्था में पडे मिले एक व्यक्ति की उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी हैं। सिखेडा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर मृतक का फोटो वायरल कर उसके बारे में जानकारी मांगी है।
जानकारी के अनुसार सिखेडा थाना क्षेत्र में आज सुबह जौली रोड पर सड़क किनारे एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर सिखेडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश व्यक्ति को उठाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष है और उसने नीले रंग की जर्सी पहन रखी है। उसकी हालत देखकर लग रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क किनारे गिर पड़ा और बेहोश होने के कारण उठ नहीं सका।
पुलिस ने सोशल मीडिया पर मृतक के फोटो वायरल करते हुए कहा है कि उक्त मृतक व्यक्ति के बारे में यदि किसी को कोई सूचना मिले तो वह थाना सिखेडा के मोबाइल 9520292020 अथवा 9454404084 पर सूचना दे, ताकि उसकी शिनाख्त हो सके।

 

चार पीएफआई के सदस्य गिरफ्तार1 News 2 |
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस टीम ने पीएफआई नामक संगठन के चार सक्रिय सदस्यो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू की।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते विभिन्न अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान विशेष के तहत कोतवाली पुलिस ने चैकिंग व तलाशी के दौरान चरथावल मोड के नजदीक मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त फरमान पुत्र जमीर निवासी जसोई थाना तितावी,नफीस पुत्र इदरीश निवासी जसोई तितावी,मुर्सलीन पुत्र इदरीश निवासी हुसैनाबाद भनवाडा थाना रतनपुरी,मौ.इकबाल पुत्र मौ.उमर निवासी नंगला रियावली थाना रतनपुरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि पकडे गए अभियुक्तों के खिलाफ मु.अ.स.1161/19 धरा 147,148,149,307,323,352,336,427,436,188,120 बी,भादवि व 3/4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि. व 7 सीएलए एक्ट व 83 2 किशोर न्याय बच्चो की देखभाल अधि.2015 भादवि मे मुकदमे पंजीकृत हैं। पकडे गए आरोपियो स चार अदद मोबाईल फोन,160 अदद पम्पलेट/पर्चे बरामद किए हैं। एसपी सिटी सतपाल अंतिल के पर्यवेक्षण मे तथा सीओ सिटी के नेतृत्व मे शहर कोतवाली पुलिस ने उक्त चारो आरोपियां को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियो को गिरफ्तार करने वाली टीम मे इंस्पैक्टर कोतवाली अनिल कुमार कपरवान,सब इंस्पैक्टर सुरेश कुमार सिह,का.मोहित,का.सतेन्द्र कुमार,का.प्रशान्त कुमार,का.योगेश कुमार,का.अरविन्द शामिल रहे।

 

प्रदर्शन कर हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग
मुजफ्फरनगर। क्रान्ति शिव सेना ने लखनऊ मे हुई हिन्दुवादी नेता रंजीत बच्चन की हत्या के विरोेध मे कचहरी मे प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे क्रान्ति शिव सेना कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम सौपे गए ज्ञापन मे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाया। तथा रंजीत बच्चन के हत्यारोपियो को यथाशीघ्र गिरफ्तार किया जाए। ज्ञापन मे बताया कि हिन्दू कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो पर हमले की घटनाओं मे तेजी आई है। गत वर्ष तिरंगा यात्रा निकाल रहे चन्दन गुप्ता की अज्ञात लोगो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। लखनउ मे हिन्दुवादी नेता कमलेश तिवारी की उन्ही के कार्यालय पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। सरकार को जन सुरक्षा की और गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। ज्ञापन सौपने वालो मे डा.योगेन्द्र शर्मा, शरद कपूर, शैलेन्द्र शर्मा, उज्जवल पण्डित, ललित रूहेला, संजय चौधरी, भुवन मिश्रा, अनुंज चौधरी, प्रदीप कोरी, उदित कश्यप, अखलेश पुरी आदि दर्जनो कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौेजूद रहे।

 

सड़क हादसे में मौत
तितावी। सडक हादसे मे ग्रामीण की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाने के साथ आरोपी कार चालक की तलाश शुरू की।
जानकारी के अनुसार तितावी थाना क्षेत्र के गांव मुरादपुरा निवासी ओमपाल पुत्र तेजसिह साईकिल पर सवार होकर जागाहेडी जाते वक्त शामली की और से तेजगति व लापरवाही के साथ आ रही कार की चपेट मे आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी कार चालक अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया। इस दौरान दर्जनो ग्रामीण घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सडक हादसे की जानकारी मिलते ही इंस्पैक्टर तितावी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तथा घायल के परिजनो को हादसे की जानकारी देने के साथ एम्बूलैन्स की मदद से तुरन्त ही घायल ओमपाल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। बताया जाता है कि अधिक रक्तश्राव व सिर मे गंभीर चोट के कारण ओमपाल की उपचार के दौरान मौत हो गई। ओमपाल की मौत से उसके परिजनो मे कोहराम मच गया तथा ग्रामीणो मे शोक छा गया। पुलिस ने ग्रामीणो की मौजूदगी मे शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। मृतक के परिजनो ने इस सम्बन्ध मे पुलिस को आरोपी अज्ञात कार चालक के खिलाफ कार्यवाही को तहरीर सौंपी है। पुलिस मिली तहरीर पर मामले की छानबीन मे जुट गई है।

कार्यवाही की मांग
मुजफ्फरनगर। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपियो के खिलाफ एसएसपी से मदद की गुहार लगाते हुए आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। भोपा क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने अपने परिजनो के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंच कर एसएसपी अभिषेक यादव के नाम सौपे गए प्रार्थना पत्र मे अगवत कराया कि उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोप मे पोक्सों अधिनियम मे मुकदमा दर्ज है। महिला का आरोप है कि मुज्जिमान उसे उसके परिवार वालो को धमकी दे रहे हैं तथा उस पर मुकदमा वापिस लेने का दबाव बना रहे हैं। महिला का कहना है कि उसकी बेटियां नाबालिग हैं। जिनके न्यायालय मे 164 सी.आर.पी.सी. के बयान भी दर्ज हो चुके हैं। महिला ने इसा मामले के आरोपियो की यथाशीघ्र गिरफ्तारी व सख्त कार्यवाही की मांग की।

विवाहिता मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया
मुजफ्फरनगर। एक विवाहिता को पति ने मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। विवाहिता को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि नया गांव मीरांपुर निवासी अन्नू पत्नी शिवकुमार को बीती रात्रि उसके पति ने मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जहरीले पदार्थ का सेवन
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों पर एक विवाहिता सहित दो लोगों ने संदिग्ध हालातो में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनें को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गयां
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कसौली निवासी 22 वर्षीय अंजलि पत्नी रजनीश ने चूहे मारने की दवा का सेवन कर लिया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्साल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा नई मंडी थाना क्षेत्र के मौहल्ला गांधी कालोनी निवासी सुमित सिंह पुत्र कुलवंत सिंह ने भी संदिग्ध हालतां में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे भी उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों पर हुए सडक हादसों में कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि बरला के पास हुए सडक हादसे में छपार थाना क्षेत्र के गांव कुतुबपुर निवासी 18 वर्षीय सन्नी पुत्र उत्तम सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। रोहाना के निकट हुए सडक हादसे में देवबंद थाना क्षेत्र के गांव बचीटी निवासी अनुज पुत्र भूषण त्यागी गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे भी उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव अलीपुरा निवासी बिट्टू पुत्र ईश्वर सिंह चरथावल रोड पर मदरसे के सामने हुए सडक हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे भी उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

युवक घायल
मुजफ्फरनगर। रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दिल्ली के भजनपुरा थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी कुलदीप पुत्र डालचंद ट्रेन में सवार होकर हरिद्वार जा रहा था। रास्ते में वह ट्रेन से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

सीएए का किया समर्थन2 News 2 |
खतौली। नगर के युवा वर्ग के साथी व समाजसेवक अनुज सहरावत ने केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान को प्रधानमंत्री के नाम खून से पत्र लिखकर सीएए का समर्थन किया है। दोपहर अपने दर्जनों समर्थकों संग अनुज सहरावत मंडी राजा राम पहुंचे उन्होंने लैब टेक्नीशियन को बुलवाकर शरीर से खून निकलवाया। अनुज सहरावत ने नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में खून से खत लिखा। कहा कि वह परिवार सहित बिल का समर्थन करते हैं। अनुज सहरावत ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां अपनी रोटी सेकने के लिए देश की जनता को गुमराह कर रही है।

 

सीएए का किया समर्थन3 News 2 |
मुजफ्फरनगर। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन मे मुस्लिम महिलाओं ने नगर की हृदय स्थली शिव चौक पर एकत्रित होकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान मुस्लिम समाज के सैकडो महिला पुरूष मौजूद रहे।
आज दोपहर के समय शिव चौक पर एकत्रित मुस्लिम समाज की सैकडो महिलाओं ने सीएए के समर्थन मे प्रदर्शन कर नागरिको को सीएए के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उक्त सभी महिलाएं अपने हाथो मे तिरंगा लिए हुए थी तथा प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद के नारे लगा रही थी।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन4 News 1 |
मीरापुर।ं आयोजित अमर शहीद राजा रतन चंद जी की जयंती का आयोजन मीरापुर सभा द्वारा किया गया जिस का संचालन अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा के केंद्रीय महामंत्री पंकज गर्ग द्वारा किया गया मुख्य अतिथि दिनेश गोयल व अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीत मित्तल केंद्रीय अध्यक्ष ने की जिसमें मुजफ्फरनगर राजवंश सभा के सैकड़ों राजवंश बंधुओं ने शलभ गुप्ता एडवोकेट महामंत्री वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में भाग लिया जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए मुजफ्फरनगर सभा ने भी भाग लिया अन्य सभाओं ने भी उत्कृष्ट प्रस्तुतियां पेश की कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर की ओर से अध्यक्ष राज कुमार गोयल शलभ गुप्ता एडवोकेट, महामंत्री पंकज राजवंशी, नरेश चंद गुप्ता एडवोकेट, नरेंद्र गुप्ता, अमित गुप्ता एडवोकेट, सुनील गोयल, सौरभ मित्तल एडवोकेट, राकेश गर्ग, ब्रिज मोहन, कुलदीप कंसल, राजेंद्र गर्ग, कन्हैया लाल गुप्ता, श्रीमती अनीता गुप्ता, श्रीमती प्रभा गुप्ता, श्रीमती शशिबाला गुप्ता, श्रीमती वीनू ऐरन, श्रीमती सुनीता ऐरन, श्रीमती रश्मि गुप्ता विनय कुमार जी श्रीमती अनुराधा गुप्ता, श्रीमती दीपाली अग्रवाल, श्रीमती कशिश जिंदल सुधीर सुबोध आदि सैकड़ों राजवंश बंधु मौजूद रहे।

महायज्ञ के लिए किया पूजन5 News |
शामली। शहर के काकानगर स्थित श्री हनुमान मंदिर के ११वें सर्वकामना सिद्ध संकटमोचन महायज्ञ के लिए यज्ञ पूजन किया गया। इसमें श्रद्धालुओं ने श्रद्धाभाव के साथ प्रतिभाग किया। आगामी छह फरवरी को काकानगर स्थित श्री हनुमान मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ११वें सर्वकामना सिद्ध संकटमोचन महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत व राज्यमंत्री विजय कश्यप होंगे। महायज्ञ से पूर्व रविवार को यज्ञ पूजन का आयोजन किया गया। पूजा अर्चना पंडित संजय शास्त्री ने संपन्न कराई। इस दौरान दर्जनों की संख्या में मोहल्लेवासी भी मौजूद रहे।

अपहृत युवती को किया बरामद
तितावी। दस दिन पूर्व घर से लापता हुई युवती को तितावी पुलिस ने धौलरा बस स्टैंड के पास से बरामद कर लिया, जबकि आरोपी युवक पुलिस के हाथ नहीं लग सका।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती दस दिन पूर्व घर से लापता हो गई थी। युवती के परिजनों ने गांव के ही युवक के विरुद्ध युवती के अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने सूचना के आधार पर धौलरा बस स्टैंड से युवती को बरामद कर लिया जबकि आरोपी युवक फरार हो गया।

 

अब्दुल सलाम हत्याकांड में युवक हिरासत में
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने खालापार के अब्दुल सलाम हत्याकांड में कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार निवासी वृद्ध सूफी अब्दुल सलाम (60 वर्ष) ताबीज और देशी दवा देने का काम करता था। घर के बाहर बैठक में ही वह बैठता था। 27 जनवरी देर रात एक युवक बैठक में पहुंचा और अंदर घुसकर वहां बैठे वृद्ध की गोली मार कर हत्या कर दी थी। वृद्ध के बेटे शाकिर ने अज्ञात हत्यारोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हत्या की वारदात के सात दिन बाद भी पुलिस हत्यारों को न तो चिह्नित कर सकी है और न ही हत्या की वजह ही पता लगा पाई है। हालांकि पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इंस्पेक्टर अनिल कपरवान का कहना है कि बहुत जल्द हत्या कांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजज में जल संशोधन संयन्त्र के द्वितीय युनिट के निर्माण कार्य की शुरूआत हुई7 News 1 | 6 News 2 |
मुजफ्फरनगर। श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर एवं जापानी कम्पनी ताईसेई सॉयल सिस्टम के संयुक्त सौजन्य से श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में जल संशोधन संयन्त्र की द्वितीय युनिट के निर्माण के कार्य की शुरूआत की गई। जापान से आये छः सदस्यी प्रतिनिधिमण्डल द्वारा निर्माण स्थल का सर्वे कर कार्य की शुरूआत की गई।
योजना के क्रियान्वयन हेतु जापान से छः सदस्यी प्रतिनिधिमण्डल जिनमें मात्सुमोटो, जनरल मैनेजर, सिमोगाकी, जनरल मैनेजर, मिहारा, तकनीकी विशेषज्ञ, जेमूरा, मुख्य परामर्शदाता, केनाया, कनसलटैन्ट, हायाकावा, तकनीकी विशेषज्ञ एवं उत्कर्ष सेठिया, मैनेजर व किरण खोकर, ट्रैनी इंजीनियर, टैक्नोलॉजी एंड एक्शन फॉर रूरल एडवांसमेन्ट, नई दिल्ली सम्मिलित रहे।
ज्ञातव्य है कि लगभग पिछले दो वर्ष से अधिक समय से जापानी कम्पनी ताईसेई सॉॅयल सिस्टम के प्रतिनिधि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज प्रबन्धन के सहयोग से मुजफ्फरनगर में जल संशोधन संयन्त्र स्थापित करने की दिशा में कार्यरत हैं। इस हेतु कई दौर की बातचीत एवं सेमीनार भी आयोजित किए जा चुके हैं और मुजफ्फरनगर के अलग-अलग क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने के उपरान्त इस संयन्त्र को स्थापित करने हेतु श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज परिसर का चयन किया गया था। पिछले वर्ष जापान की टीम द्वारा निर्माण स्थल का अंतिम रूप से सर्वेक्षण कर लगभग 1.25 करोड रूपये की निर्माण सामग्री के साथ महाविद्यालय परिसर में प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का प्रारंभ किया गया था, जिसके फलस्वरूप जल संशोधन की एक युनिट पहले से ही कार्य कर रहीं है।
इसी प्रक्रिया को आगे बढाते हुए श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के परिसर में जापान से आये छः सदस्यो मात्सुमोटो, जनरल मैनेजर, सिमोगाकी, जनरल मैनेजर, मिहारा, तकनीकी विशेषज्ञ, जेमूरा, मुख्य परामर्शदाता, केनाया, कनसलटैन्ट, हायाकावा, तकनीकी विशेषज्ञ तथा उत्कर्ष सेठिया, मैनेजर व किरण खोकर, ट्रैनी इंजीनियर, टैक्नोलॉजी एंड एक्शन फॉर रूरल एडवांसमेन्ट, नई दिल्ली के द्वारा आज भ्रमण कर द्वितीय युनिट के निर्माण का कार्य आरम्भ कराया गया।
संस्थान के चेयरमैन डॉ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने कहा कि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज में संचालित इस परियोजना के माध्यम से अपशिष्ट जल का शोधन किया जायेगा तथा गन्दा पानी नदियों में जाने से बचेगा, जिससे केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे के क्रियान्वयन में भी श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज अपनी सामाजिक एवं राष्ट्रीय जिम्मेदारी को सफलता से निभाने में सफल होगा। इस प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुये उन्होने बताया कि यह प्रोजेक्ट कम से कम लागत पर, बिना किसी बिजली व ईंधन व विशेष खर्चे के जल संशोधन के कार्य को सुगमता से कर सकने में सक्षम है। पहली युनिट के समान ही इस संयन्त्र की शोधन क्षमता 8000 लीटर प्रतिदिन होगी एवं संयन्त्र में 3 टैंक होंगे जिनमें से एक फिल्ट्रेशन टैंक होगा। फिल्ट्रेशन टैंक प्रदूषित जल से अपशिष्ट को पृथक कर उनको अलग-अलग डाइजेशन चैंबर्स में भेज देता हैं, जिसमें डाइजेशन चैंबर से यह जल प्राइमरी फिलटरिंग चैंबर में जाता है, जहां पर उसमें प्रसुप्त कणों की जैविक झिल्ली को सोखकर साफ जल को ऊपरी सतह पर भेज दिया जायेगा। इस दूषित जल को स्वच्छ करने के लिए मिट्टी अवशोषण प्रणाली का उपयोग किया जाता है जो 75 प्रतिशत वाष्पित मिट्टी, टैफगार्ड, जल एकत्रित पाईप एवं वॉटर शील्डिंग शीट बॉक्स से मिलकर बना होता है। प्रोजेक्ट प्रभारी ई0 अर्जुन सिंह ने बताया कि इस तकनीक के माध्यम से सेप्टिक टैंक से बहने वाले प्राथमिक उपचार वाले पानी को सिफॉन प्रवाह और कोशिका रूप में मिट्टी में टफगार्ड के माध्यम से फैलाया जाता है। यह तकनीक मिट्टी की सतह से जल के वाष्पीकरण को बढ़ावा देता है, साथ ही पौधों की जड़ों से पानी को खींचकर उनकी पत्तियों से वाष्पोत्सर्जन को बढ़ावा देता है। यह सारा जल शुद्ध होकर इंस्पैक्शन टैंक में जाता है जिसमें परिष्कृत जल को पुनः सिंचाई के कार्य में लिया जा सकता है। इससे प्रोजेक्ट से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान को भी बल मिलेगा। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने बोलते हुए कहा कि जल संशोधन संयन्त्र का निर्माण जनपद मुजफ्फरनगर के लिये एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। जापानी कम्पनी द्वारा इस संयन्त्र की स्थापना हेतु मुजफ्फरनगर जनपद का चयन करना हमारे लिये गौरव की बात है। इस संयन्त्र से टॉयलेट सीवेज से निकलने वाले दूषित अवशिष्ठ जल का शुद्धिकरण करके उसे खेतों में सिचाई योग्य बनाया जायेगा। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के सचिव ई0 संकल्प कुलश्रेष्ठ एवं जापानी प्रतिनिधि मंडल के अतिरिक्त डॉ0 आदित्य गौतम, डॉ0 आलोक गुप्ता, ई0 अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + six =