News
खबरें अब तक...

समाचार

जुआरियों को दबौचा
मुजफ्फरनगर। को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त इमरान पुत्र हसमत, आमिर पुत्र जुल्फकार, सदाकत पुत्र अतलीख, रिजवान पुत्र सराफत नि0गण तेजपुर थाना को0नगर मु0नगर को एकता विहार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 13400 रूपये नगद एवं 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया।

 

पुलिस ने वांछितों सहित कई शातिर दबौचे
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना नई मण्डी पर वादी भोजराज अरोरा नि0 स्व0 भवानी दास अरोरा नि0 वकील रोड नई मण्डी मु0नगर द्वारा वॉछित अभियुक्त भानू त्यागी पुत्र अनिल त्यागी नि0 101 तगान स्ट्रीट थाना खतौली मु0नगर को थाना परिसर से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना नई मण्डी पर राकेश शर्मा द्वारा गैंगेस्टर अधि0 में वॉछित अभियुक्त गौरव पुत्र विश्वेन्द्र उर्फ मुन्नू पुत्र उपेन्द्र, संजीव उर्फ काला पुत्र वेदप्रकाश नि0गण अन्तिम विहार थाना नई मण्डी मु0नगर को अभि0गण के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना सिविल लाइन पर व0उ0नि0 बचन सिंह अत्री द्वारा वॉछित अभियुक्ता सरोज शर्मा पुत्र पवन शर्मा नि0 काशीराम आबास विकास कालोनी थाना सिविल लाइन मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना चरथावल पर उ0नि0 राजकुमार सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त आरिफ पुत्र मुमताज नि0 हैबतपुर थाना चरथावल मु0नगर को हैबतपुर मोड से गिरफ्तार किया गया।

खतौली। खतौली पर उ0नि0 जितेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा वॉछित अभियुक्त फिरोज पुत्र मौ0 हासिम, आजाद पुत्र फैजान, मुन्ना पुत्र नूर मौहम्मद नि0गण मौ0 इस्लामाबाद भूड कस्बा व थाना खतौली मु0नगर को मीरापुर रोड पप्पू टी स्टाल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभि0गण के कब्जे से 02 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 02 खोखा कारतूस 315 बोर एवं 01 चाकू नाजयाज व 01 टार्च, पेचकस, प्लास बरामद किया गया।
जानसठ। थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 मनमोहन सिंह द्वारा अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र प्रीतम सिंह नि0 ग्राम हंसवाडा थाना ककरौली मु0नगर को अभि0 के खेत ग्राम भलवा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब व बनाने के उपराकण बरामद किया गया।
मीरांपुर। मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 नवीन कुमार सैनी द्वारा वांछित अभियुक्त मुजम्मिल पुत्र असलम नि0 ग्राम कम्हैडा थाना ककरौली मु0नगर, संजय पुत्र ज्ञान सिंह उर्फ ज्ञाना नि0 इलाहाबाद थाना भोपा मु0नगर, दिलजान पुत्र रहीश नि0 ग्राम सादपुर थाना जानसठ मु0नगर, विकास पुत्र सिरमल नि0 जोगेन्द्रनगर थाना भोपा मु0नगर को सैनी भटटा मीरापुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 15000 रूपये नगद सम्बन्धित उपरोक्त अभियोग बरामद किया गया।
भोपा। थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 संजय कुमार राणा द्वारा अभियुक्त शादाब उर्फ कल्लू पुत्र अफसरअली नि0 ग्राम कुशीपुर थाना भोपा मु0नगर को डून्डत घाट योगेन्द्रनगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 135 ग्राम सुल्फा बरामद किया गया।
बुढ़ाना। थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 संजय कुमार द्वारा अभियुक्त सुभाष पुत्र जयपाल नि0 बडौदा थाना बुढाना मु0नगर को बडौदा मोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 22 पव्वे देशी शराब तोहफा मार्का बरामद किया गया।

 

रालोद कार्यकताओ ने धरना प्रदर्शन किया1 News 1 3 |
बुढाना। रालोद नेताओ ने कोतवाली परिसर मे धरना प्रदर्शन कर समस्या से अवगत कराया। रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी एवं पूर्व मन्त्री योगराज सिह के नेतृत्व मे बुढाना कोतवाली परिसर मे एकत्रित रालोद कार्यकताओ ने धरना प्रदर्शन किया। रालोद नेताओ का आरोप है कि क्षेत्र के गांव बिटावदा के पूर्व प्रधान सतपाल के साथ हुए विवाद मे रालोद नेताओ ने पीडित पूर्व प्रधान को न्याय दिलाने के लिए थाना प्रागण मे एकत्रित हो धरना दिया। इंस्पैक्टर एम.एस.गिल से हुई वार्ता के बाद यह मामला सुलझ गया। जिसके बाद रालोद नेता वापिस लौट गए। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजित राठी, पूर्व विधायक राजपाल सिह बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिह, बुढाना प्रमुख अजित सिह आदि मौजूद रहे।

 

मोरना मिल पेराई सत्र शुभारंभ किया2 News 18 |
मोरना। दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल मोरना के नये पेराई सत्र शुभारंभ सोमवार को हवन में आहुति देकर किया गया हवन में आहुति देने के साथ ईश्वर से प्रार्थना की गई कि मिल नये सत्र में सुचारू रूप से चले पं.मोहित शर्मा,ओमपाल ने हवन सम्पन्न कराया। इस दौरान प्रमुख रूप से एसडीएम जानसठ अमृता पाल कौर,ज़िला गन्ना अधिकारी आर डी द्विवेदी, प्रधान प्रबन्धक कमल रस्तौगी, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत,वरिष्ठ भाजपा नेता व नमामि गंगे प्रदेश सह संयोजक डॉ.वीरपाल निर्वाल,कैप्टन ज्ञानेन्द्र सिंह पूर्व चेयरमैन भोकरहेड़ी,राजेश सहरावत पूर्व चेयरमैन भोकरहेड़ी, अनिल राठी प्रमुख करहेड़ा,अमली खान ककराला,वेदवीर सिंह भोकरहेड़ी, राजीव चेयरमैन रहमतपुर,काँग्रेस नेता सतीश सहरावत युसुफपुर,मुमताज जैदी बेलडा, बिन्नू राठी करहेड़ा, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अमित राठी,प्रकाशवीर प्रधान ककरौली, गुड्डू ककरौली, प्रदीप निर्वाल, आशीष निर्वाल,अनुज पहलवान छछरौली,नरेन्द्र कुमार छछरौली,धर्मपाल राठी भोपा,सन्नी राजा रहमतपुर,सुदेश राठी रहमतपुर, योगेश शिवाच गढ़वाडा, मैनपाल प्रधान सिकन्दरपुर, देवेन्द्र चेयरमैन,विकास रहमतपुर भाकियू ब्लॉक् अध्यक्ष,संसार सिंह प्रधान बेलडा, नीटू सहरावत,बृजवीर सिंह भोकरहेड़ी भाजपा किसान प्रकोष्ठ,प्रसिद्ध समाज सेवी जोगेंद्र वर्मा भोकरहेड़ी, कक्कू शर्मा भोपा,सर्वेन्द्र राठी मोरना, हवा सिंह,सतवीर सिंह,महेन्द्र चौहान मजलिसपुर तोफिर,डॉ.वीरपाल सहरावत मण्डल अध्यक्ष शुकतीर्थ भाजपा,रविन्द्र छोटा अथाई,नीरज रॉयल शास्त्री पूर्व प्रधान शुक्रताल अवधेश कुमार(सीसीओ) एस एस सिंह मुख्य अभियंता, एस के सिंह चीफ़ केमिस्ट,ओमकार सिंह मोरना चौकी प्रभारी आदि उपस्थित रहे ।

 

दो बैटरे चोरी
शाहपुर। चोरो ने सौलर पैनल के दो बैटरे चोरी कर लिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की छानबीन शुरू की। सूत्रो के अनुसार कस्बा स्थित प्राचीन शिव मन्दिर से बीती रात अज्ञात चोरो ने मन्दिर प्रागण मे लगे सौलर पैनल के दो बैटरे चोरी कर लिए। मंदिर के पुजारी एवं मंदिर समिति के पदाधिकारियो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। चोरी की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर नुकसान सम्बन्धी तहरीर लेकर छानबीन शुरू की।

बाईक सवार घायल
जानसठ। कार की चपेट मे आकर बाईक सवार घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार कस्बे के मौहल्ला बिददीवाडा निवासी विपिन आज सुबह बाईक द्वारा मीरापुर किसी काम से जा रहा था कि बाईक सवार उक्त युवक जैसे ही गांव कैलावडा के समीप पहुंचा कि इसी बीच वह तेजी के साथ आ रही कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। इस हादसे पर एकत्रित ग्रामीणो ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया तथा उसके परिजनो को हादसे की सूचना दी। जानकारी मिलते ही परिजन व पडौसी अस्पताल पहुंच गए।

जहरीले पदार्थ का सेवन किया
मुजफ्फरनगर। अज्ञात कारणो के चलते एक युवती ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। सूत्रो के अनुसार शहर कोवताली क्षेत्र के मौहल्ला किदवई नगर चालीस फुटा रोड निवासी फातमा ने गृह कलह के चलते घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराए परिजन आनन-फानन मे पडौसियो की मदद से उसे उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां ले गए। पुलिस ने इस हादसे की जानकारी होने से इन्कार किया है।

आपसी कहासुनी मारपीट
मंसूरपुर। नाली विवाद मे दो पडौसियो के बीच हुई आपसी कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। सूत्रो के अनुसार क्षेत्र के गांव निरमाना निवासी सुधीर का अपने पडौसी जयप्रकाश से नाली विवाद हो गया बताया जाता है कि आज सुबह इन दोनो पडौसियो के बीच कहासुनी व गाली गलौच हो गई। शोर-शराबे की आवाज सुनकर पडौसी भी मौके पर आ गए। गांव के जिम्मेदार लोगो ने दोनो के बीच समझौता कराते हुए विवाद का निपटारा करा दिया।

 

टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन3 News 14 |
रोहाना। चरथावल ब्लॉक क्षेत्र के बधाई कला मे टी २० प्रतियोगिता क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विकास पुरुष भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी बेहडी ने महाराज सूरजमल जाट ऑल इंडिया टी २० क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का फीता काटकर किया शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता अनिल त्यागी बेहडी ने कहा है कि क्रिकेट एक हमारा खेल है और खेलने से बच्चों का संतुलन ठीक रहता है और हमारा जिला मुजफ्फरनगर के छोरे भी किसी से कम नहीं है आज प्रतियोगिता का फीता काटकर बचपन में क्रिकेट खेलने की याद आ गई है क्रिकेट में जीतने वाला बच्चों को इनाम दिया जाएगा बधाईकला में प्रतियोगिता खेलने वाले काफी दूर दराज से खिलाडी आए हुए हैं जिनका जिला पंचायत सदस्य ने मनोबल बढ़ाया साथ में रहे प्रवेश त्यागी बेहडी बधाई कला ग्राम प्रधान सचिन मलिक वे क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

रेत खनन करने वालो के खिलाफ शिकंजा कसा
खतौली। पुलिस ने गंगनहर से रेत खनन करने वालो के खिलाफ शिकंजा कसा। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो के खिलाफ चल रही मुहिम के अर्न्तगत आज सुबह सीओ खतौली आशीष प्रताप सिह व इंस्पैक्टर एच.एन.सिह की मौजूदगी मे पुलिस ने गंगनहर से रेत खनन करने वालो को अवैध रेत खनन करने वालो को जमकर हडकाया। पुलिस द्वारा चलाए गए चैकिंग अभियान से रेत खनन करने वालो मे हडकम्प मचा रहा।

 

एसपी सिटी सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। पिछले करीब डेढ माह कोरोना एवं डेंगू की चपेट मे आए एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने कोरोना एवं डेंगू को मात देते हुए आज करीब डेढ माह बाद अपने कार्यालय पहुंच कर फरियादियो की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर उनका निस्तारण कराया तथा अधिनस्थो को निर्देशित किया कि पीडित व्यक्ति की हर संभव मदद होनी चाहिए।

हिस्ट्रीशीट गिरफ्तार4 News 17 |
तितावी। थाना तितावी पुलिस द्वारा चरथावल की जाने वाली नहर पर छतैला पुलिया के पास से ०१ शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम. आबाद उर्फ बादा पुत्र रफीक कुरैशी नि० मौ० हकीकतनगर बनत थाना आदर्श मण्डी शामली। जिसके कब्जे से ०१ अदद तमंचा मय ०२ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर। गिरफ्तार अभियुक्त थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली से हिस्ट्रीशीटरअपराधी है। जिसपर पशु क्रुरता एवं गुण्डा अधि० के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

 

छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
मुजफ्फरनगर। चौ० चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित सत्र २०१९-२०२० के परीक्षाफल में एस०डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के बी०एस०सी० (गृहविज्ञान) का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा एवं सभी छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस सत्र मे छात्राओं ने अपनी सफलता का परचम लहराते हुए आँचल शर्मा ने ७४.७२ प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंशिका काम्बोज ने ६७.६८ प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान पर नाजमा ६६.६८ प्रतिशत अंक के साथ रही। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सचिन गोयल के द्वारा सभी छात्राओं को परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। सभी छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त की तथा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने अध्यापकों को दिया।
गृह विज्ञान संकाय की विभागाध्यक्ष नीतु गुप्ता ने सभी छात्राओं के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्राओं व सभी शिक्षकों के कठिन परिश्रम का परिणाम बताया तथा भविष्य में भी सभी छात्राओं को इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। तथा भविष्य मे भी छात्राओं को सहयोग देने का संकल्प लिया।
प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने सभी छात्राओं को उनके इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार से नित नई ऊचाईयों को पाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए तथा अन्य छात्राओं को भी इनसे प्रेरणा लेते हुए महाविद्यालय के साथ-साथ अपने अभिभावकों का भी नाम रोशन करना चाहिए। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में छात्राएं अपनी मेहनत व लगन से ही हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर सकते है। प्राचार्य व सभी शिक्षको ने छात्राओं को प्रतीक चिन्ह भेट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ० दीपक मलिक, डा० नवेद अख्तर, डा० रवि अग्रवाल, एकता मित्तल, स्वाति, पिंकी, सपना, सोनम, गरिमा, अकांक्षा, ज्योति, गुंजन, संकेत जैन, कमर रजा, अंकित धामा, आशीष, कुशलवीर, दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

 

डीजे की ताल पर नेता की अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग
मुजफ्फरनगर। क्षेत्र के एक गाव में रविवार देर रात डीजे की धुन पर भीम आर्मी से जुड़े नेता ने भीड़ के बीच अवैध हथियार से फायरिग की। पुलिस नेता से बात कर लौट गई। कोतवाल का कहना है कि मौके पर कुछ नहीं मिला। देर रात संप्रदाय विशेष के एक व्यक्ति के यहा शादी थी। इसके चलते डीजे गली से गुजर रहा था। डीजे के गानों पर गाव के युवक डांस कर रहे थे। युवकों की भीड़ के बीच में भीम आर्मी से जुड़ा नेता पहुंचा और खुलेआम हवाई फायरिग करने लगा। किसी ने उसकी वीडियो बनाकर पुलिस को भेज दी। हर्ष फायरिंग की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय नेता से बात कर लौट गई। प्रभारी निरीक्षक जीतेंद्र सिंह यादव का कहना है कि पुलिस मौके पर गई थी। फायरिग की जाच की जा रही है। डीजे बंद करवा दिया।

 

गार्ड पर किया जानलेवा हमला, महिला गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजडू निवासी मुकेश कुमार ने तहरीर देकर बताया कि वह गोशाला नदी रोड निवासी संजीव सिंघल के घर में सिक्योरिटी गार्ड है। आरोप है कि मोहल्ले के ही सचिन व उसकी पत्नी नेहा ने अपने साथी सुभाष के साथ मिलकर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर मचाने पर लोग पहुंचे तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी महिला नेहा को गिरफ्तार कर उसका शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया, जबकि अन्य आरोपी हत्थे नहीं चढ़े।
मकान में चल रहे जुआघर से चार गिरफ्तार-मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी इमरान के घर में जुआघर चलने की सूचना पर पुलिस ने शनिवार रात वहां छापा मारा। इंस्पेक्टर अनिल कपरवान ने बताया कि मौके से चार लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 13,400 रुपये की नकदी और अन्य सामान बरामद किया गया। चारों आरोपियों इमरान, सदाकत, रिजवान व आमिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

जनपद का वित्तीय वर्ष-2020-21 के लिए जमा निकासी के उपरान्त शुद्ध जमा का वार्षिक लक्ष्य-10170 लाख रू0 गत वर्ष के समान निर्धारित किया गया है
मुजफ्फरनगर। सहायक निदेशक (बचत) ने बताया कि अपर निदेशक, राष्ट्रीय बचत उ0प्र0 लखनऊ के पत्र दिनांक 21.09.2020 के द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर का वित्तीय वर्ष-2020-21 के लिए जमा निकासी के उपरान्त शुद्ध जमा का वार्षिक लक्ष्य-10170 लाख रू0 गत वर्ष के समान निर्धारित किया गया है। लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति हेतु जनपद के सभी विभागों का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसक साथ ही जनपद में नियुक्त 264 महिला प्रधान अभिकर्ताओं का 1.00 लाख रू0 मासिक एवं 12.00 लाख रू0 वार्षिक लक्ष्य निर्धाात किया गया है। जनपद मे नियुक्त 165 सामान्य अधिकृत किया गया है। महिला प्रधानध्सामान्य अधिकृत अभिकर्ता अपने वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति करने हेतु अभी से प्रभावी रणनीति बनाकर कार्य करना प्रारम्भ कर दे। आप अपने वार्षिक लक्ष्य से अधिक भी धनराशि जमा करा सकते है यह प्रतिबन्ध नही है कि आप केवल अपना लक्ष्य ही पूर्ण करे। महिला प्रधान अभिकर्ताआें को आवर्ति जमा खातों में धनराशि जमा कराने पर 4 प्रतिशत कमीशन दिया जाता है। तथा सामान्य अधिकृत अभिकर्ताओं का राष्ट्रीय बचत पत्र, 1,2,3 व 5 वर्षीय सावधि जमा खाता, किसान किवास पत्र तथा मासिक आय योजना में धनराशि जमा कराने पर 0.50 प्रतिशत कमीशन दिया जाता है।

बी0एल0ओं0 द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण एक नवम्बर से करेंगे
मुजफ्फरनगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का वृहद् पुनरीक्षण कराये जाने हेतु जारी समय सारिणी के अनुसार पुररीक्षण कार्य के अन्तर्गत बी0एल0ओं0 द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण करने की अवधि 01.10.2020 से 12.11.2020 तक है। इन अवधि मं बी0एल0ओ0 सौपें गये क्षेत्र में मतदाता सूची की आधार प्रति लेकर घर-घर जायेगे एवं प्रत्येक घर में परिवार के मुखिया अथवा अन्य जिम्मेदार सदस्य से मिलकर निर्वाचक गणना कार्ड में 01.01.2020 को 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके नये सदस्यों के नाम परिवर्धन के रूप में मृत हो चुके अथवा वहां से शिफ्ट हो चुके सदस्यों के नाम विलोपन के रूप में एवं किसी सदस्य के नाम में संशोधन की प्रवष्टि गणना कार्ड में करेगे तथा निर्वाचक गणना कार्ड के आधार पर परिर्द्वन, अपमार्जन एवं संशोधन सूची की पाण्डुलिपि तैयार की जायेगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने बताया कि बी0एल0ओ0 द्वारा मतदान केन्द्र की आधारभूत सुविधा जैसे पेयजल, शौचालय, रैम्प, विद्युत व्यवस्था आदि एवं मतदान केन्द्र का फोटो एवं किये गये कार्य की साप्ताहिक सूचना र्ह-बी0एल0ओ0 ऐप भरेंगे। बी0एल0ओ0 एवं पर्यवेक्षकों के कार्यो की आकस्मिक जांच हेतु सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के साथ साथ 18 जनपद स्तरीय अधिकारी लगाये गये है। निर्वाचक नामावली किसी भी निर्वाचन की आधारशिला होती है। यह नामावली जितनी अधिक शुद्ध होगी उतने ही निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की अपेक्षा की जा सकती है। अतः यह अत्यन्त आवश्यक है कि निर्वाचक नामावली में ऐसे सभी व्यक्तियों के नाम सम्मिलित हो जो कानूनन मतदान के हकदार है और ऐसे किसी व्यक्ति का नाम सम्मिलित न हो जिसे यह अधिकार प्राप्त नही है। यह सैद्वान्तिक मन्त्र निर्वाचक नामावली को तैयार करने वाले प्रत्येक अधिकारीध्कर्मचारी को व्यवहृत करना है। राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार पुनरीक्षण कार्य मेहनत, ईमानदारी एवं निष्पक्षता से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता क्षम्य नही होगी एवं संज्ञान मे आने पर सम्बन्धित बी0एल0ओ0 एवं पर्यवेक्षकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने कहा कि अपना और अपने परिवार के सभी अर्ह सदस्यों के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज है अथवा नही, की जांच कर ले। यदि दर्ज नही तो अवश्य दर्ज कराये और इस हेतु घर पर पहुंचने वाले बी0एल0ओ0 को वांछित सूचना दिये बिना कदापि वापस न करे।े यदि आप के अथवा आप के परिवार के किसी नाम व प्रविष्टि में कोई संशोधन होना है या किसी नाम व प्रविष्टि को विलोपित किया जाना है तो उसे घर पर पहुचने वाले बी0एल0ओ0 को अवश्य अवगत करा दे।

 

बदमाशो के हौंसले बुलंद,मोबाइल लूटकर हुए फरार5 News 13 |
बुढाना। बदमाशों के हौंसले बुलंद शाम ढलते ही बदमाश हुए बुलंद,बाइक सवार दो बदमाश युवक का मोबाईल लूटकर हुए फरार पुलिस ने मोके पर पहुंच कर की छानबीन।दरसअल मामला कोतवाली बुढाना के मोहल्ला भटवाड़ा दक्षिणी जहा अभिषेक पुत्र सुनील कुमार बाहर खड़ा हुआ था जिसमे कर्बला रोड की तरफ से बाइक सवार दो बदमाश आये जिन्होंन मुँह ढका हुआ था ओर पीछे से झपट्टा मारकर मोबाइल लूटकर फरार हो गए जिसमे अभिषेक ने शोर मचाते हुए बदमाशो का पीछा किया लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे।वही कस्बे में मोबाईल लूटने की घटनाएं आम सी हो गई है। मोके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली जिसमे पीड़ित युवक ने थाने में तहरीर देते कार्यवाही करने के लिए गुहार लगाई है जब इस सम्बंध में कस्बा इंचार्ज जयवीर सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर आई है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

 

रुपये नहीं दिए तो युवक ने छीन ली रिक्शा
मुजफ्फरनगर। मामा को अपने भांनजे को भटटा मालिक से एडवांस में रुपये दिलाना महंगा पड गया। भानजे ने रुपये नहीं लौटए तो भट्ठा मालिक मामा की ई-रिक्शा छीन कर ले गया। पीडित युवक ने पुलिस में तहरीर देकर ई-रिक्शा वापस दिलाए जाने की मांग की है।
इस्लामाबाद भूड निवासी गफार ने बताया कि लॉकडाउन से पहले अपने भांनजे को भट्ठा मालिक से 14 हजार रूपये एडवांस मे दिलाए थे। महीनों काम न करने पर भटटा मालिक ने रूपये वापस दिलाए जाने की बात कही। आरोप है कि रूपये न मिलने पर फुलत निवासी युवक करीब 35 दिन पूर्व रिक्शा छीन कर ले गया था। धमकी देकर गया कि जब पैसे लौटा दोगें तो अपनी रिक्शा लेकर चले जाना। पीडित का कहना है कि रिक्शा किराए की होने के कारण रिक्शा मालिक भी रोजाना किराए के हिसाब से रूपयों की मांग कर रहा है। पीडित युवक ने युवक से ई-रिक्शा दिलाए जाने की मांग की है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × five =