News
खबरें अब तक...

समाचार

रोडवेज बस और कार की भिडंत, कार चालक घायल1 News 1 |
बुढ़ाना। घने कोहरे में रोडवेज बस और एक कार की जबरदस्त तरीके से भिड़ंत हो गई। जिसमें कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जबकि कार चालक घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना की फल मंडी के पास घने कोहरे में सवारियों से भरी रोडवेज बस और कार की आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोडवेज बस कार को लगभग १०० मीटर तक दूर घसीटते हुए ले गयी। तब बस में बैठी सवारियों ने शोर मचा दिया। इस दुर्घटना में कार चालक को चोट आई। तब सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बुढ़ाना पुलिस ने घायल को कार से निकालकर हस्पताल पहुंचाया और क्रेनघ् की सहायता से कार और बस को सड़क से हटवाया।

 

पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कियाArpitpol News |
मुजफ्फरनगर। बंधन बैंक कर्मी समेत तमाम स्थानों पर लूट के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता में बताया कि गत २९ दिसंबर को चरथावल से चौकडा जाने वाले मार्ग पर अज्ञात बदमाशों के द्वारा बंधन बैंक के कर्मचारी वतन शर्मा पुत्र अशोक कुमार शर्मा निवासी गढ़वाड़ा थाना भोपा के पास से तमंचे के बल पर कलेक्शन के ५९ हजार रुपये व एक मोबाइल फोन सैमसंग कम्पनी का फोन व ११ नवंबर को अजय कुमार पुत्र रामनिवास निवासी ज्ञानमाजरा रोड थाना चरथावल की मोटरसाइकिल पर रखे बैग से २९४८० रुपये व एक टैब सैमसंग कंपनी का अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी करक्षेत्र सनसनी फैला दी। इसके संबंध में थाना चरथावल पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृृत कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। इस प्रकरण के खुलासे के लिए एसएसपी अभिषेक यादव के आदेशों पर कई टीमो का गठन किया गया था। थाना चरथावल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिरालसी चौकी पर चौकिंग के दौरान ४ अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो के नाम कुलदीप वर्मा पुत्र राधेश्याम निवासी बिरालसी, गौरव पुत्र जयवीर सिंह निवासी बिरालसी, अंकुश पुत्र राजेंद्र पुंडीर निवासी बिरालसी तथा मनीष पुत्र चंद्रहास निवासी ग्राम दूधली हैं। चारो ही बदमाश थाना चरथावल क्षेत्र के निवासी हैं। पकड़े गए अभियुक्तो से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो पकड़े गए बदमाशां ने चोरी व लूट की वारदात कबूल की। पुलिस टीम ने अलग अलग मामलों में लूटे गए ३६८०० व ९२०० रुपये, २ अदद तमंचे ३१५ बोर मय ५ जिंदा कारतूस व २ खोखा कारतूस, १ अदद चाकू, ३ मोबाइल फोन अलग अलग कंपनी के,२ मोटरसाइकिल स्पलेंडर व एच एफ डीलक्स बिना नंबर की बरामद की गई है। इन अभियुक्तो के पकड़े जाने से लूट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। वही इस अभियोग के सफल अनावरण पर उच्चाधिकारियों के द्वारा चरथावल थाना इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह व उनकी पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की धोषणा की गई है।

 

एक्टर्स को लोग आसानी से बदनाम कर देते हैः नवाजुद्दीन सिद्दीकी
बुढाना। लीक से अलग हटकर रोल करने के लिए चर्चित हुए मशहूर फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का साफ कहना है कि अभिनेता होने के कुछ नुकसान भी हैं। एक्टर लोगों के लिए आसान टारगेट होते हैं। लोग आसानी से एक्टर्स को बदनाम कर सकते हैं। बीते ५ से ६ महीनों में हमने यही देखा है। हालांकि एक्टिंग का एक फायदा ये भी है कि आप एक साथ कई रोल प्ले करते हैं। एक इंटरव्यू में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी कहा कि एक्टर होने का एक बड़ा फायदा ये है कि आप एक ही जिंदगी में कई लाइफ जीते हैं। आपको कैमरे के सामने सच बोलने का मौका मिलता है। मैं मानता हूं कि हमें यह अवसर मिला है कि हम कैमरे के सामने सच बोल सकें और सच को दिखा सकें। भले ही कोरोना के चलते बीते सन २०२० लोगों के लिए खराब गुजरा हो लेकिन उस साल में उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। उनकी फिल्में घूमकेतू, रात अकेली है व सीरियसमेन रिलीज हुई हैं। इनमें उनके रोल को लोगों ने खूब सराहा है। यही नहीं रात अकेली है में अपने रोल के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर फिल्म फेयर ट्रॉफी भी मिली है। अपने अलग रोल्स को लेकर उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री अब अलग राह पर है। फिलहाल फिल्म मेकर इंडस्ट्री में कुछ चेंज लाने की कोशिशें कर रहे हैं और अलग तरह के रोल प्ले किए जा रहे हैं। बॉलीवुड में हमेशा से हीरो का रोल स्टीरियोटाइप रहा है लेकिन अब चीजें बदल रही हैं। भविष्य में हीरो को लेकर अभी जो अवधारणा है वह पूरी तरह से खत्म हो सकती है। फिल्म मेकर्स ने पुराने फॉर्म्युले से अलग फिल्में बनाने की कोशिश शुरू की है और हीरो की स्टीरियो टाइप इमेज भी बदल रही है। अब बदलाव का समय आया है। दुनिया भर में लोगों ने लॉकडाउन के दौरान खूब सिनेमा देखा है। ऐसे में लोग नई कहानी और अलग तरह के कैरेक्टर्स की डिमांड कर रहे हैं। यह अच्छी बात है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के चलते सिनेमा में बदलाव के सवाल पर वे कहते हैं कि ऐसा नहीं है। बीते कई सालों से फिल्म मेकर्स की ओर से बदलाव की कोशिश की जा रही थी। असल बदलाव लोगों तक पहुंच को लेकर हुआ है। इससे लोग एक ही प्लेटफॉर्म पर फिल्में देख सकते हैं। इसके अलावा लोग तुरंत ही फिल्म को लेकर फीडबैक भी दे सकते हैं। वह कहते हैं कि सिनेमा में काफी लंबे समय से बदलाव की कोशिशें चल रही थीं। बीते सन १९९८ में आई सत्या और बीते सन १९९४ की बैंडिट क्वीन जैसी फिल्मों ने सिनेमा की इमेज को बदलने का काम किया है।

 

कोविड-19 के सक्रंमण से बचाव हेतु कार्यधारकों को राशन वितरण करें
मुजफ्फरनगर। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-२०१३ अन्तर्गत खाद्यान्न का वितरण माह जनवरी २०२१ में ०५ से १८ जनवरी तक जनपद के समस्त अन्त्योदय कार्डो पर ३५ किग्रा० खाद्यान्न (२० किग्रा० गेहूॅं व ५ किग्रा० चावल) प्रति कार्ड मूल्य रू०२ध्- किग्रा गेहूॅ एवं रू०३/ किग्रा० चावल एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को ५ किग्रा० खाद्यान्न (०३ किग्रा गेहूॅ एवं ०२ किग्रा० चावल) र्प्रति यूनिट मूल्य रू०२ध्- किग्रा० गेहूॅ एवं रू० ३- किग्रा० चावल की दर से ई-पॉस मशीन के माध्यम से जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में नियमानुसार कराया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा उचित दर दुकानों पर नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारियां पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को भी नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि नामित जिला स्तरीय नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी पर्यवेक्षणीय अधिकारियों एवं उचित दर की दुकानों पर सतर्क निगरानी रखेगे आरै भ्रमणशील रहकर उचित दर दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण करेगे तथा किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारी कार्यालय एवं जिला पूर्ति कार्यालय में आख्या उपलब्ध करायेगे।
जिला पूर्ति अधिकारी ने निर्देश दिये है कि सभी उचित दर विक्रेता कोविड-१९ के सक्रंमण से बचाव हेतु कार्यधारकों को राशन वितरण करते समय अपने मुॅह पर मॉस्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल आदि रखे तथा कार्डधारक के ई-पॉस मशीन पर अॅगूठा लगवाने से पूर्व समस्त कार्डधारकों के हाथो को साबुनध्सैनेटाईजर से अच्छी तहर धुलवाकर ही ई-पॉस मशीन पर अगूॅंठा लगवाने के पश्चात अन्त्योदय एंव पात्र लाभार्थी कार्डधारकों को ई-पास मशीन के माध्यम से खाद्यान् का वितरण नियमानुसार करे। उन्होने कहा कि वितरण के समय सभी उचित दर दुकानो पर नियुक्त पर्यवेक्षणीय अधिकारी एवं सम्बन्धित उचित दर विक्रेता यह भी सुनिश्चित करे कि दुकार पर ५ से अधिक कार्यधारक एक साथ इकट्ठा न हो, सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए कम से कम एक मीटर की दूरी पर कार्डधारको के बीच गोलाध्निशान बनाकर आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाये। इसी के साथ सभी कार्डधारको से भी अनुरोध है कि वह भी इस महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु अपना राशन प्राप्त करते समय अपने मुॅह पर मॉस्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल अवश्य रखे तथा कोविड-१९ महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो जैसे सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखना, सेनिटाईजर प्रयोग करना, ई-पॉस पर अंगूठा लगाने से पूर्व हाथो का साबुन से अच्छी तरह से धाना आदि का पालन करे।

 

अवैध अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए 3 News |
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के झांसी रानी चौक के पास नगरपालिका ठेकेदार द्वारा अवैध अतिक्रमण छोटे व्यापारियों के द्वारा कराया जा रहा था जिसकी सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह द्वारा ईओ नगर पालिका को अवैध अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए और नगरपालिका ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा गया विगत दिवस नगरपालिका ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होते ही हड़कम्प मच गया था और अतिक्रमण साफ हो गया था इसी कड़ी में जब से नगरपालिका ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज हुआ है तब से ही झांसी रानी चौक के आसपास छोटे छोटे दुकानदारों द्वारा जो अतिक्रमण किया गया था वह अब साफ हो चुका है और चारों तरफ कोई भी अवैध दुकान नहीं लगी हुई है

सपा की मासिक बैठक में जिला पंचायत व ग्राम पंचायत चुनाव पर की चर्चा4 News 1 |
मुजफ्फरनगर। सपा की मासिक बैठक मे पूरा फोकस जिला पंचायत व ग्राम पंचायत चुनाव पर ही रहा। बैठक के दौरान सभी वक्ताओ ने संगठन की मजबूती तथा भावी प्रत्याशियो की जीत दर्ज कराने की अपील करते हुए चुनावी तैयारी मे जुटने का आहवान किया।
महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने की।बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि संगठन मे ही शक्ति निहीत है। अतः सभी पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ को कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी व संगठन हित मे कार्य करना चाहिए। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि जैसा की आप सब को विदित है कि जल्द ही जिला पंचायत व ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। अतः हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि इन चुनावो मे अधिक से अधिक प्रत्याशी जीत दर्ज करें। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा तथा सभी प्रकोष्ठों का पुर्नगठन होगा। जिलाध्यक्ष प्रमोद ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानो की समस्याओ की अनदेखी कर रही है। किसान आन्दोलन को करीब एक महीना हो चुका है परन्तु अभी तक इस दिशा मे कोई बडी घोषणा नही हो सही है। हम सभी को किसान आन्दोलन मे अधिक से अधिक मदद करनी है। बैठक के दौरान पार्टी के अन्य पदाधिकारियो ने भी बैठक को सम्बोधित किया। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओ को नववर्ष की शुभकामनाए दी। पूर्व विधायक अनिल कुमार व वरिष्ठ नेता राजीव बालियान एड. ने बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी को बुके भेंट कर नए वर्ष की शुभकामनाए दी। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी,पूर्व विधायक अनिल कुमार,राजीव बालियान एड., पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप, राहुल वर्मा,निधिशराज गर्ग, गौरव जैन,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढती,शौकत अंसारी, मौ.सलीम आदि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

डीएम ने किया गंगनहर का निरीक्षण
खतौली। गंग नहर का देर रात जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने औचक निरीक्षण किया वही गंगा घाट पर बन रहे घाट वयवस्थाओं का जायजा लिया साथ में खतौली विधायक विक्रम सैनी भी मौजूद रहे सीडीओ आलोक यादव व एमडीए सचिव महेंद्र प्रताप भी मौजूद रहे जिलाधिकारी ने घाट का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और बताया कि आने वाली मकर सक्रांति को खतौली गंगा घाट पर मुख्य पूजा होगी और आरती होगी खतौली गंगा घाट का उद्धार सौन्दर्यकरण एमडीए के द्वारा खतौली विधायक विक्रम सैनी के प्रयासों से हो रहा है।

गरीब लोगों को कंबल बांट6 News 1 |
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना तहसील परिसर में बुढ़ाना विधानसभा विधायक उमेश मलिक ने बुढ़ाना व कस्बे के आसपास के क्षेत्रों से आए हुए गरीब लोगों को कंबल बांटे। विधायक उमेश मलिक ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सर्दी में बिना कंबल के नहीं रहेगा। इस दौरान विधायक उमेश मलिक, बुढ़ाना एसडीएम कुमार भूपेंद्र, तहसीलदार मनोज कुमार, शाहपुर चेयरमैन प्रमेश सैनी, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन विनोद सैनी, एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुनीत पंवार, नामित सभासद कुलदीप बागड़ी, राष्ट्रीय निशानेबाज मोनू मलिक, शिवम निमेष, अंकुश राठी, राम नरेश कुमार सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शहीद मेजर आशाराम त्यागी की जयंती मनाई
मुजफ्फरनगर। सन 1965 मे भारत पाकिस्तान युद्ध मे अदम्य साहस का परिचय देकर मातृभूमि पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाले मरणोंपरांत महावीर चक्र से सम्मानित अमित योद्धा शहीद मेजर आशाराम त्यागी की 79 वीं जयंती पर शहीद मेजर आशाराम त्यागी चौक पहुंची पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल ने मेजर आशाराम त्यागी की मुर्ति पर मार्ल्यापण कर श्रृद्धाजलि अर्पित की। इस दौरान पालिकाध्यक्ष के साथ कई गणमान्य लोग व सभासदगण मौजूद रहे।

 

नशे की गोलियों के साथ दबौचा
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 सुनील नागर द्वारा अभियुक्तों फैजान पुत्र महबूब, गुलफाम पुत्र मनव्वर निवासीगण मौहल्ला दीनमौहम्मद सूजडु थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को शामली बाईपास सूजडु कट से गिरफ्तार किया गया। अभियुकत फैजान उपरोक्त के कब्जे से 450 नशीली गोलियां व अभियुक्त गुलफाम उपरोक्त के कब्जे से 200 नशीली गोलियां बरामद की गयी।

 

शराब सहित गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 राजकुमार सिंह द्वारा अभियुक्त नदीम पुत्र यूनुस निवासी त्यागी चौक सरवट थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर को नसीरपुर रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुकत के कब्जे से 05 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की गयी।

 

पुलिस ने कई वांछितो को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 संजय त्यागी द्वारा अभियुक्त आकाश उर्फ टोला पुत्र भॅवर सिंह निवासी ग्राम अलमासपुर थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर को बर्फखाने वाली गली ग्राम अलमासपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया।इसके अलावा थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 सुनील नागर द्वारा अभियुक्त आस मौहम्मद उर्फ आशू पुत्र आसरीन निवासी मौहल्ला खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को जसवन्तपुरी बाडा निर्माणाधीन कालोनी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर को बरामद किया गया।इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 राद्येश्याम यादव द्वारा अभियुक्त गुलजार पुत्र अमीर अहमद निवासी सद्दीकनगर थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को मौहल्ला इस्लामनगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर को बरामद किया गया।इसके अलावा थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 आसिफ पुत्र सलीम निवासी सराफत कालोनी किथौडा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर को उपाध्याय कैन्टीन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर को बरामद किया गया।वहीं थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 संजय कुमार राणा द्वारा वॉछित अभियुक्त गुलफाम उर्फ सतीश पुत्र त्रिमूल निवासी ग्राम योगेन्द्रनगर थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर को जगंल गाम योगेन्द्रनगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर को बरामद किया गया।
अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 शैलेन्द्र सांलंकी द्वारा वॉछित अभियुक्त बाबर पुत्र इरफान निवासी मौ0 जनकपुरी थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर को मौहल्ला जसवन्तपुरी से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 रविशंकर पाण्डेय द्वारा वॉछित अभियुक्तों गुलशन पुत्र राजेन्द्र सिंह, बलराम पुत्र देवेन्द्र सिंह, सागर पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासीगण ग्राम रामपुर थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर को रामपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया।

 

अवैध तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार12 News 1 |
मुजफ्फरनगर। बुढाना कोतवाली पुलिस ने आगामी आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान विभिन्न स्थानो पर सप्लाई किये जाने की योजना को निष्फल कर जंगल मे चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए शस्त फैक्ट्री चला रहे तीन शातिर अभियुक्तो को कई बने व अधबने शस्त्रों तथा शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया है। इनमे से एक अभियुक्त रियाजू पूर्व मे भी अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने के कारण जेल जा चुका है।
पुलिस लाईन स्थित सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम व विभिन्न मामलो मे वांछितध्शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के सीओ बुढाना गिरीजा शंकर त्रिपाठी के निर्देशन मे क्षेत्र मे गश्त व चौकिंग के दौरान मिली सूचना के आधार पर बुढाना कोतवाल एम.एस.गिल की मौजूदगी मे पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम जौला के जंगल मे अवैध रूप से चल रही तमंचा फैक्ट्री पर छापमारी कर शातिरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम आकिल पुत्र रियाजू नि० ग्राम जौला थाना बुढाना मु०नगर, पंकज पुत्र राजेश नि० ग्राम जौला थाना बुढाना मु०नगर, राहुल पुत्र ब्रिजेश नि० ग्राम जौला थाना बुढाना मु०नगर है जिनके कब्जे से ०८ तमंचे ३१५ बोर, ०२ मस्कट १२ बोर, १० कारतूस ३१५ बोर, ०५ कारतूस १२ बोर, ०३ अधबने तंमचे ३१५ बोर, ०८ बाडी ३१५ बोर, ११ अदद नाल १२ बोर, ०७ अदद लोहे की पत्तियां, शस्त्र बनाने के उपकरण– ड्रिल मशीन, छैनी, हथौडी, गिलाईन्डर, शिकंजा, इमरजैन्सी लाईट आदि गिरफ्तार अभियुक्त आकिल पुत्र रियाजू पूर्व में भी थाना बुढाना से अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने के कारण गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली टीम मे गढी सखावतपुर चौकी प्रभारी धीरज सिह,सब इंस्पैक्टर जगपाल सिह,है.का.जयभगवान, का.अंकित शर्मा,का.हिमांशु मलिक, का.जीत सिह,का.गजेन्द्र सिह शामिल रहे।

 

मेजर आशाराम त्यागी याद किया8 News 1 |
मुजफ्फरनगर। भारत पाक युद्ध १९६५ मे अदम्य साहस का परिचय देकर मातृभूमि पर सर्वस्व न्योछावर करने वाले मरणोपरांत महावीर च्रक से सम्मानित अमिट योद्धा शहीद मेजर आशाराम त्यागी की ७९ वी जयंती पर शहीद मेजर आशाराम त्यागी चौक मुजफ्फरनगर पर समाज के लोगो द्वारा पुष्प अर्जित व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा भारत माता के शूरवीर योद्धा को स्मरण कर संस्मरणो के माध्यम से युवाओ को प्रेरणा दी गयी। इस मौके पर राधेश्याम त्यागी (एडवोकेट), शिवम त्यागी( एडवोकेट ), वैभव त्यागी ( भाजपा ) हेमन्त त्यागी ( एडवोकेट ), तरुण त्यागी (भाजपा) हेमू विक्रमादित्य त्यागी, अखिल त्यागी ,रजत त्यागी (भाजपा), अर्पित त्यागी , शिवम त्यागी , अभिषेक त्यागी, सीताराम त्यागी , पंकज त्यागी ( एडवोकेट ) , सतीश त्यागी ,मुकेश त्यागी , ललित त्यागी, रजनीश त्यागी , विवेक त्यागी , निश्चल त्यागी , राहुल त्यागी आदि व्यक्ति मौजूद रहे।

 

डॉक्टरों की टीम दिल्ली के लिए रवाना10 News 1 |
मुजफ्फरनगर। गंग नहर कावड़ पटरी मार्ग से आज निशुल्क चिकित्सा शिविर के लिए दर्जनभर से अधिक डॉक्टरों की टीम को वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखा कर गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना किया गया। बता दे दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के प्रति चिकित्सकों की टीम ने सहानुभूति प्रकट की ओर दिल्ली के लिए किसानों के लिए निःशुल्क जांच व चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए रवाना हुए। ज्ञात रहे विगत एक माह से किसानों द्वारा गाजीपुर बॉर्डर पर धरना दिया जा रहा है जहा किसान विरोधी बिल के खिलाफ देशभर के किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है उसी में भाग लेने के लिए खतौली गंग नहर से आज यू एम ए से जुड़े चिकित्सकों का एक जत्था रवाना हुआ।

 

पदोन्नत होने पर खुशी मनाई9 News |
मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली से पदोन्नत हुए नो कांस्टेबल के हेड कांस्टेबल बनने पर थाने में आयोजित कार्यक्रम में केक काटकर खुशी मनाई गयी साथ ही थाना परिसर को नववर्ष के अवसर पर दुल्हन की भाँति सजाया गया तथा समस्त स्टाफ ने कर्मठता, लगनशीलता व ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा के संकल्प को दोहराया।
थाना नगर कोतवाली परिसर पर नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में थाने पर तैनात कॉन्स्टेबल लिपिक विजय चोधरी, कांस्टेबल अमित तेवतिया, कांस्टेबल रोहित तेवतिया, कांस्टेबल अमरदीप सिरोही, सहित नौ कांस्टेबलों के हेड कॉन्स्टेबल पर पदोन्नत होने पर केक काटकर खुशी मनाई गयी। नगर कोतवाली निरीक्षक अनील कपरवान ने समस्त स्टाफ को नव वर्ष की बधाई देकर सतर्क रहने व कर्तव्यनिष्ठा के साथ लगातार कार्य करने को कहा वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश शर्मा ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी एक बड़ा दायित्व है ये एक धर्म के समान है जिसे ईमानदारी व लगनशीलता के साथ प्रत्येक कर्मचारी अपने कार्य को अंजाम देते रहें ।

 

हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत
मुजफ्फरनगर/मेरठ। मेरठ के मवाना रोड पर शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार सीधे पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना विभत्स था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके दो साथी घायल अवस्था में उपचाराधीन है। पुलिस ने मृतक तीनों युवकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लिया है। भीषण ठंड और कोहरे के कारण जहां दृश्यता शून्य हो गई है वहीं सड़क हादसों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। शहर के गंगानगर में मवाना रोड पर शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार बोलेरो कार गड्ढे से बचने के चक्कर में पलट गई। कार सवार लोगों में हादसे से चीख-पुकार मच गई। चालक समेत तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दो घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। तीनों मृतक युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए है। वहीं हादसे से युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया। घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस के अनुसार क्षतिग्रस्त कार को घटनास्थल से हटा दिया गया है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।
मृतकों में सिकंदर पुत्र वसीम, आदिल पुत्र अशफाक व सलमान पुत्र मुन्ना शामिल हैं। सिकंदर और आदिल खतौली मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं, जबकि सलमान इंचौली का निवासी है। उनके दो साथी शाह आलम पुत्र जावेद व हुसैन पुत्र फारूख निवासीगण इंचौली मवाना रोड स्थित सूर्या अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे में मरने वालों में सिकंदर व आदिल खतौली के मोहल्ला लाल मोहम्मद निवासी है। दोनों दोस्त थे। सिकंदर दो बहनों का इकलौता भाई था। दोनों युवकों की मौत से स्वजन में कोहराम मचा है। उनके घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा है।

 

6 जनवरी से किसान कल्याण तथा किसान की आमदनी दो गुना करने का अभियान ‘किसान कल्याण मिशन’ के रूप में चलाया जायेगा।जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड पर निश्चित तिथि पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या कृषि 2046/12-03-2020 दिनॉक 30.12.2020 द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रदेश सरकार द्वारा यह संकल्प किया गया है कि प्रदेश में किसानों की वर्तमान आय को दोगुना करने का प्रयास किया जायेगा। इस संकल्प को पूरा करने हेतु यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में कृषि व कृषि आधारित अन्य गतिविधियों जिनमें पशुपालन, बागवानी, गन्ना इत्यादि तथा कृषि आधारित उद्योग सम्मिलित है, को विकसित कर इन गतिविधियों के माध्यम से किसान कल्याण तथा किसान की आमदनी दुगुना करने का एक अभियान किसान कल्याण मिशन के रूप में चलाया जायेगा। यह अभियान 06.01.2021 से आरम्भ होगा जिसके अन्तर्गत जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड पर एक निश्चित तिथि पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस अभियान के तीन मुख्य भाग होंगेरू-
(क) कृषि एवं सहवर्गी सेक्टर की वृहद प्रदर्शनी जिसमें स्थानीय स्तर पर लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमिता इकाइयों तथा ग्राम्य विकास के आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा उत्पादित प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी एवं विभिन्न प्रकार की कृषि तकनीकों के प्रदर्शन (डिमान्सट्रेशन) कराये जायेंगे।
(ख) किसान गोष्ठी जिसमें प्रगतिशील किसान, कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि विभाग से जुडे कृषि प्रसार कार्यकर्ता शासन की किसानोन्मुखी योजनाओं के बारे में सम्यक जानकारी उपलब्ध करायेंगे।
(ग) विभिन्न विभागों द्वारा कृषि कल्याण की संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को मौके पर ही लाभ प्रदान कराया जायेगा।
विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, सहकारिता, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, नेडा, विद्युत, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, वन, बाल विकास एवं पुष्टाहार इत्यादि विभाग अपनी-अपनी योजनाओं से सम्बंधित स्टाल लगायेंगे एवं लाभार्थी परक योजनाओं के स्वीकृतपत्रध्प्रमाण-पत्रध्कृषि यंत्र वितरणध्पुरूस्कार आदि का वितरण भी सुनिश्चित करायेंगे।
आयोजित कृषि मेले एवं कृषि प्रदर्शनी में कृषि कल्याण से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता गोष्ठी क साथ-साथ उक्त क्षेत्र के किसानों के कल्याण से जुडे सभी कार्यक्रमों के बारे में न केवल जानकारी दी जायेगी, बल्कि योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों का चयन करते हुए, लाभार्थियों को विभिन्न सुविधाए उपलब्ध करायी जायेंगी तथा उपलब्ध सुविधाओं का वितरण कराया जाये। किसान कल्याण मिशन अभियान में प्रतिभाग करने वाले विभागों के कार्य एवं दायित्व निम्नानुसार होंगे-
4- कृषि विभाग- कृषि विभाग इस योजना के नोडल विभाग के रूप में कार्य करेंगा एवं
विकासखण्ड स्तर पर प्रदर्शनी एवं मेला लगाने की पूरी व्यवस्था करने के उत्तरदायित्व का निर्वहन करेगा। उक्त के अतिरिक्त उनके द्वारा निम्नलिखित कार्यवाही भी सम्पन्न करायी जायेगी।
(1) किसान क्रेडिट कार्ड (के0सी0सी0) की स्वीकृति पत्र का वितरण सम्बंधित विकासखण्ड की बैंक शाखाओं के साथ समन्वय कर सुनिश्चित कराया जायेगा। उक्त कार्य हेतु निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार प्रार्थनापत्र बैंकों को पूर्व से ही प्रेषित करा दिया जाय, जिससे बैंक शाखाए निर्धारित तिथि पर स्वीकृति पत्र वितरित कर सके। कृषि के साथ मत्स्य पालन व प्शुपालन से जुडे कृषकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किया जायेगा।
(2) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत आधार इन्वैलिड, नाम मिस्मैच तथा ओपेन सोर्स से प्राप्त प्रार्थनापत्र के सत्यापन हेतु एक शिविर पृथक से लगाया जायेगा। यह व्यवस्था भी की जायेगी कि मेले में आये किसान अगर त्रुटि सुधार हेतु अभिलेख लेकर आते है तो उनका मौके पर ही निस्तारण करके पोर्टल में सुधार सुनिश्चित किया जायेगा जिससे उन्हे योजना का लाभ मिलना आरम्भ हो जाये।
(3) प्रधानमंत्री फसलबीमा योजना एवं संशोधन मौसम आधारित फसल बीमा योजना के सम्बंध में कृषकों को जागरूक किया जायेगा। साथ ही किसानों द्वारा दावें सम्बंधी शिकायतों का भी मौके पर निसरण सुनिश्चित किया जायेगा। उक्त हेतु बीमा कम्पनी के अधिकारी भी कार्यक्रम में उपलब्ध रहेंगे।
(4) रबी की फसल के दृष्टिगत विभिन्न प्रकार के फसल सुरक्षा के कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा एवं फसल सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी दी जायेगी। फसल सुरक्षा के आवश्यक कृषि रक्षा रसायन के वितरण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।
(5) पराली प्रबन्धन के बारे में विस्तृत जानकारी मेले के दौरान दी जाएगी। पराली के जलाने से हो रहे दृष्परिणामों पर जागरूक किया जाएगा तथा पराली प्रबन्धन हेतु विभिन्न प्रकार के विकल्प जैसे फार्म मशीनरी बैंक, डिकम्पोजर इत्यादि क बारे में भी जानकारी दी जायेगी और इन यंत्रों का प्रदर्शन भी किया जायेगा।
(6) जैविक खेती तथा भारतीय प्राकृतिक कृषि पद्वति के बारे में भी जागरूकता हेतु व्यवस्था की जायेगी जिसमें इस प्रणाली से होने वाले लाभ एवं शासन की नीतियों के बारे में कृषकों को जागरूक किया जायेगा।
(7) विकास खण्ड में जो कृषक जैविक खेती संचालित कर रहे हो, उनके कृषि उत्पाद के विपणन के लिये भी अलग से स्टॉल ध् बिक्री केन्द्र संचालित किया जायेगा, जिससे उनके उत्पाद का प्रचार-प्रसार हो सकेगा।
(8) अगर विकास खण्ड स्तर पर इस अवधि में नये कृषि उत्पादन संगठन (एफ0पी0ओ0) गठित हुए है तो उनके पदाधिकारियों को भी आमंत्रित करते हुए उनको प्रमाण-पत्र वितरण कराया जायेगा। एफ0पी0ओ0 को स्वीकृत फार्म मशीनरी बैंक तथा बीज विधायन संयंत्र की स्वीकृति पत्र ध् चौक वितरण का काम भी सम्बंधित विकास खण्डों में अवश्य कराया जायेगा।
(9) सम्बंधित जनपद व विकास खण्ड के सक्रिय एफ0पी0ओ0 के पदाधिकारी एवं प्रगतिशील किसानों को अवश्य आमिंत्रत किया जाये तथा कृषि गोष्ठी में उनको अपना विचार रखने का अवसर दिया जाये, जिससे अन्य कृषकों को भी जागरूक किया जा सके।
(10) एस0एम0ए0एम0 (सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाईजेशन) योजना के अन्तर्गत
पूर्व से स्वीकृत लाभार्थियों को यंत्रों के वितरण का कार्य भी इस मेले के माध्यम से
कराया जा सकता है।
(11) प्रधानमंत्री कृषि ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान (पी0एम0-कुसुम) योजना के
अन्तर्गत सोलर पम्प का वितरण कराया जा रहा है। यथा आवश्यक आबद्व निजि कम्पनियों से वार्ता करके यथा सम्भव डिमोन्सट्रेशन इकाई भी स्थापित करके इसका प्रचार-प्रसार किया जाये। एक ही इकाई को विभिन्न विकास खण्डों में उपयोग में लाया जा सकता है।
(12) प्रत्येक जनपद के 100 प्रगतिशील किसानों का चयन उनको रोल माडल के रूप में
विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों में प्रस्तुत किया जायेगा तथा उनके अनुभवों के बारें में
स्थानीय किसानों को अवगत भी कराया जायेगा। इन प्रगतिशील किसानों को जनपद स्तर पर सम्मानित भी किया जायेगा। इन किसानों का विस्तृत डेटा बेस कृषि विभाग द्वारा तैयार किया जायेगा।
5- कृषि शिक्षा एवं अनुसॅंधानः-
(1) विकास खण्ड स्तरीय कृषि प्रदर्शनी में कृषि विश्व विद्यालय व कृषि विज्ञान केन्द्र के
विशेषज्ञों को अवश्य आमंत्रित किया जाये जिससे इन्टीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम के बारे में जानकारी के साथ – साथ नयी तकनीक व पद्वति के बारें में प्रचार-प्रसार हो सके।
(2) कृषि विज्ञान केन्द्र, किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन
कर सकते है। एक प्रशिक्षण कार्यक्रम, मेला ध् प्रदर्शनी के दिवस पर विकास खण्ड
में अथवा कृषि कल्याण केन्द्र में आयोजित कराया जाये।
6- कृषि विपणनध्मण्डी परिषदः-
(1) मण्डी परिषद द्वारा मुख्यमंत्री कृषक उपहारयोजना के अन्तर्गत ट्रेक्टर सहित अन्य
उपकरण किसानों को पारदर्शी व्यवस्था से वितरित किया जाता है। अगर उस विकास खण्ड में कोई मण्डी स्थापित है तो उनसे समन्वय स्थापित कर उनका वितरण भी इसी कार्यक्रम में सुनिश्चित कराया जाये।
(2) मण्डी परिषद द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थी परक योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कृषक
दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्नि दुर्घटना बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री कृषक छात्रवृत्ति योजना के लाभार्थियों का वितरण भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित किया जाए।
(3) भारत सरकार द्वारा पारित कृषि अधिनियमों की जानकारी एवं उसके लाभों के बारे में किसानों को जागरूक किया जायेगा।
7- उद्यान विभागः-
(1) सूक्ष्म सिंचाई योजना के प्रति किसानों को जागरूक बनाने हेतु डिमोन्सट्रेशन मॉडल स्थापित किये जाये। ये डिमोन्सट्रेशन मॉडल स्प्रिंकलर ध् ड्रिप सिचाई प्रणाली से सम्बंधित होंगे।
(2) गोष्ठी में सम्बंधित विकास खण्ड में सर्वाधिक होने वाली औद्यानिक फसलों में उत्पाद बढानें व प्रजाति का विकास करने हेतु प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा।
(3) खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित है। इन योजनाओं के अन्तर्गत स्वीकृत अनुदान ध् ब्याज अनुदान के स्वीकृति पत्र भी इन कार्यक्रमों के माध्यम से लाभार्थियों को वितरित कराये जाये।
(4) विकास खण्ड में स्थापित कृषि, उद्यान आधारित लघु, मध्यम उद्योगों को चिन्हित कर उद्यमियों को कृषक उत्पादन संगठनों से जोडने के लिये प्रेरित किया जायेगा तथा उनके उत्पादों के विपणन ध् प्रचार-प्रसार करने हेतु भी प्रदर्शनी में स्थान उपलब्ध कराया जायेगा।
8- पशुपालन विभागः-
(1) पशुपालन विभाग द्वारा किसानों को खुरपका-मुहपका टीकाकरण अभियान तथा पशुओं की ईयर-टैगिंग की महत्ता के बारें में जानकारी दी जायेगी। दुधारू प्शुओं के नस्ल सुधार हेतु राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया जायेगा।
(2) इसके अतिरिक्त लाभार्थी परक योजनाओं यथा- किसान क्रेडिट कार्ड, बैकयार्ड सुअर पालन, अण्डा उत्पादन, बॉयलर पालन एवं पशुधन बीमा योजना आदि के स्वीकृति पत्र अथवा सहायता का वितरण यथा-सम्भव इन मेलों के समय कराया जाए।
(3) विकास खण्ड पर आयोजित होने वाली कृषक गोष्ठी में निराश्रित गौ-आश्रय स्थलों में पराली को चारे के रूप में प्रेषित करने तथा निराश्रित गौ-आश्रय स्थलों की गॉयों को परिवारों द्वारा अपनी देख-रेख में लाने की योजना के बारे में प्रचार-प्रसार किया जाये।
9- गन्ना विभागः-
(1) गन्ने की फसल से आच्छादित विकास खण्डों में विभागीय अधिकारियों द्वारा गन्ने की खेती के साथ अन्तर फसलीय प्रणाली (इन्टर क्रॉपिंग) तथा ड्रिप इरीगेशन के बारें में अधिक से अधिक प्रचार किया जायेगा जिससे उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का बेहतर उपयोग हो सके।
(2) गन्ना विभाग द्वारा प्रदर्शनी में स्टॉल लगाकर भी नयी तकनीक, नयी प्रजाति के बारे में प्रचार किया जायेगा एवं गन्ने के कृषि उपज अवशेष जलानें से पडने वाले कुप्रभावों के बारे में भी किसानों को संवेदनशील किया जायेगा।
10- खाद्य एवं रसद विभागः-
खरीफ की फसल की कटाई के पश्चात दलहन, तिलहन व धान की खरीद का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जाएंगा, जिससे किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम0एस0पी0) पर स्थानीय स्तर पर अपनी उपज को बेच सकेंगे। साथ ही साथ अगर कृषकों को क्रय केन्द्रों से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो उसका निराकरण भी मौके पर कराते हुए निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये।
11- ग्राम्य विकासध्पंचायती राज विभागः-
(1) ग्राम्य विकास विभाग की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी जिसमें आजीविका मिशन के अन्तर्गत कृषि व्यवसाय आधारित स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी लगवायेंगे तथा इन समूहों की सहभागिता भी उक्त कार्यक्रम में सुनिश्चित की जायेगी।
(2) मनरेगा के माध्यम से कृषि से जुडे कौन-कौन से कार्य ग्राम स्तर पर लिये जा सकते है, इसका भी व्यापक प्रचार किया जायेगा, जिससे रोजगार सृजन के साथ-साथ कृषि अवस्थापना का विकास हो सके। उक्त के अतिरिक्त अन्य कार्य यथा भूमि संरक्षण, वर्मी कम्पोस्ट, कैटल शैड, मत्स्य तालाब, औद्यानिकरण इत्यादि कार्यक्रमों के कन्वर्जेंस होते है, इसक बारें में कृषकों को जानकारी दी जाये।
12- सिंचाई व्यवस्थाः-
रबी अभियान के अन्तर्गत बुआई का कार्य जोरों पर होगा, अतः इन कार्यक्रमों में सिचांई विभाग, नलकूप विभाग तथा विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे तथा इनका अलग से स्टॉल भी लगाया जायेगा। कोई भी कृषक नलकूप खराब होने, नहर की सिंचाई व्यवस्था खराब होने या ट्रॉंसफार्मर के खराब होने की शिकायत लाते है तो उनका निस्तारण उसी दिन किया जायेगा।
13- अन्य विभागः-
(1) लघु सिंचाई, मत्स्य, रेशम, नेडा, वन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग भी कृषकों से सम्बंधित विभिन्न कार्यकलापों का डिस्पलें स्टॉल पर प्रदर्शित करेंगे।
(2) उपरोक्त प्रस्तरों मे उल्लिखित विभाग व कार्यकलाप मार्ग-निर्देशक है अतएव यदि प्रतिभाग करने वाले विभागों के अन्तर्गत कोई अन्य महत्वपूर्ण योजना या कार्यक्रम आदि संचालित किया जा रहा है तो उनको भी विकास खण्ड के इन आयोजनों में सम्मिलित करते हुए माइक्रोप्लान का भाग बनाया जा सकता है।
14- जनप्रतिनिधियोंध्प्रशासनिक अधिकारियों की सहभागिता-
इस अभियान में मण्डलायुक्त, अधोहस्ताक्षरी प्रतिभाग करेंगे। इसमें स्थानीय माननीय सॉसद, माननीय विधायक एवं अन्य महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमिंंत्रत किया जाये और उनके उपस्थित रहने पर, उनके माध्यम से ही विभिन्न योजनाओं के लाभों का वितरण कराया जाये।
15- महिलाओं की सहभागिता-
प्रदेश में महिलाआें को सुरक्षा प्रदान करने तथा उन्हे आत्मनिर्भर बनाने हेतु मिशन शक्ति का संचालन किया जा रहा है। अतः यह आवश्यक है कि इन कार्यक्रमों में महिला किसानों की अधिक से अधिक भूमिका हो। इस उद्देश्य से जागरूक महिला कृषक तथा कृषि उत्पादन पर आधारित स्वयं सहायता समूहों की सहभागिता भी सुनिश्चित करायी जाये।
16- प्रचार-प्रसार-
(1) इन कृषि मेलों/गोष्ठियों/प्रदर्शनियों में अधिक से अधिक सहभागिता हो, इसक लिये जिला प्रशासन व विकास खण्ड स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से सुनिश्चित किया जायेगा।
(2) विभिन्न विभागों के प्रचार वाहनों को अनिवार्य रूप से आयोजन स्थल पर स्थापित किया जायेगा, जिससे अधिक से अधिक लोगों के मध्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो सके।
(3) विकास खण्ड के अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर इन आयोजनों के बारें में बडी होर्डिंग लगायी जायेगी, जिससे अधिक स अधिक कृषक इसमें भागीदारी कर सके।
(4) विभिन्न विभागों द्वारा अपने कृषकों ध् लाभार्थियों के व्हाटसएप्प ग्रुप स्थापित किये गये है उनके माध्यम से भी इन आयोजनों की तिथियों तथा वहॅा उपलब्ध होने वाली सेवाओं के बारें में जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी।
(5) सोशल मीडिया, रेडियों, टी0वी0 के माध्यम से भी इन किसानोन्मुखी कार्यक्रमों के बारें में विभागीय अधिकारी जानकारी देंगे जिससे प्रदेश में अधिक से अधिक कृषकों को इसकी जानकारी उपलब्ध हो सके व वह प्रतिभाग कर सके।
17- कोविड-19 सम्बंधी विभिन्न सुरक्षात्मक उपायो का अनुपालनरू-
इन मेलोंध्प्रदर्शनीध्गोष्ठियों में कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिये गये सुरक्षात्मक निर्देशों का कडाई से अनुपालन होगा। विशेष रूप से यह सुनिश्चित किया जायेगा कि –
(1) मेला परिसर में आने वाले सभी व्यक्ति मास्क पहनेंगे और निरन्तर मास्क पहने रहेंगे।
(2) विभिन्न स्थानोंध्प्रदर्शनी के सार्वजनिक स्थलोंध्मेला के स्थलों पर साबुन से हाथ धोनेध्सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था होगी।
(3) मेलों का ले-आउट बडे से खुले स्थल पर किया जायेगा, जिससे किसी स्थान पर भीड न हो सके। प्रदर्शनी स्थल के स्टॉल को भी दूर-दूर स्थापित किया जायेगा, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो सके।
(4) कृषक गोष्ठी के आयोजन में बैठने की व्यवस्था को भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए की जायेगी तथा कार्यक्रम स्थल पर क्षमता के अनुसार ही प्रतिभागी आमंत्रित किये जायेंगे।
(5) पूरे कार्यक्रम में कोविड-19 से सम्बंधित सुरक्षात्मक व्यवस्था का प्रचार-प्रसार किया जाता रहेगा।
(6) प्रवेश द्वार पर पल्स ऑक्सीमीटर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर उपलब्ध रहेगा जो आने वाले महानुभावों का परीक्षण करेंगे और कोविड के किसी भी लक्षण वाले व्यक्ति को अन्दर नही आने देंगे और उन्हे उपचार हेतु चिकित्सालय भेजेंगे।
18- जनपद स्तरीय कार्ययोजनारू-
(1) किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत होने वाली गोष्ठीध्प्रदर्शनीध्मेला प्रत्येक विकास खण्ड में 06.01.2021 से आरम्भ होकर अगले तीन सप्ताह में सम्पन्न होगी। प्रत्येक सप्ताह के बुद्ववार को जनपद के प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों से आच्छादित होने वाली विधान सभा क्षेत्रों में एक विकास खण्ड में इसका आयोजन होगा और यह क्रम तब तक चलता रहेगा जब तक सारे विकास खण्ड आच्छादित नही हो जाते। यह आयोजन तहसील दिवस या किसी राजकीय अवकाश के दिन आयोजित नही होगे।
जनपद के समस्त विकासखण्डों में किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम का आयोजन निम्नानुसार किया जायेगारू-
क्र0
नाम विकास खण्ड दिनॉक नोडल अधिकारी पर्यवेक्षीय अधिकारी
1 सदर 06.01.21 खण्ड विकास अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक
2 जानसठ 06.01.21 खण्ड विकास अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी
3 बुढाना 06.01.21 खण्ड विकास अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी
4 चरथावल 13.01.21 खण्ड विकास अधिकारी जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी
5 खतौली 13.01.21 खण्ड विकास अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी
6 बघरा 13.01.21 खण्ड विकास अधिकारी जिला गन्ना अधिकारी
7 पुरकाजी 20.01.21 खण्ड विकास अधिकारी सहायक निदेशक (मत्स्य)
8 मोरना 20.01.21 खण्ड विकास अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी
9 शाहपुर 20.01.21 खण्ड विकास अधिकारी अधि0अभि0मु0नगर (खण्ड गंग नहर)
(2) आयोजन कराने का मुख्य उत्तरदायित्व अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी का होगा जो सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके प्रत्येक विकास खण्ड की माइक्रोप्लानिंग करेंगे, इस आयोजन हेतु जिला कृषि अधिकारी कार्यक्रम के सदस्य सचिव होंगे।
(3) विकास खण्ड स्तर पर इन कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य दायित्व खण्ड विकास अधिकारी का होगा जो सम्बंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेंगे। उक्त के अतिरिक्त दिनॉक 02.01.2021 तक विकास खण्ड वार समय-सारणी निर्धारित करते हुए कृषि विभाग एवं कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश को उपलब्ध करायेंगे तथा इसका स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार भी करेंगे जिससे कि इस कार्यक्रम में किसानों की प्रभावी सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
उन्होने बताया कि भारत सरकार के आत्मनिर्भर पैकेज में किसान उत्पादक संगठनों (एफ0पी0ओ0) के संयोजनों तथा एफ0पी0ओ0 के माध्यम से कृषि आधारित सामान्य सुविधा केन्द्रों के विकास एवं कृषि आधारित लघु एवं मध्यम उद्योगों के सम्बंध में कार्ययोजना बनायी जायेगी। इसके अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड में एफ0पी0ओ0 का गठन उनक कार्यकलाप, राज्य सरकार की विभिन्न उद्यम, सामान्य सुविधा केन्द्रों की स्थापना से जुडे हुए विभिन्न कार्यक्रमों को बढाने के सम्बंध में विस्तृत कार्ययोजना बनायी जायेगी तथा ऐसी सभी गतिविधियॉ जो कि एफ0पी0ओ0 के माध्यम से किसानों के कल्याण के लिये प्रारम्भ की जा सकती है, के बारें में जानकारी दी जायेगी। कृषि विभाग द्वारा किसान कल्याण माइक्रो साइट का निर्माण कराया जायेगा तथा इस सम्बंध में कृषि विभाग द्वारा पोर्टल का निर्माण कराकर उस पर सभी सूचनाएं प्रस्तुत की जायेगी। सूचना विभाग द्वारा रेडियो, टेलीविजन तथा प्रिंट एवं डिजिटल तंत्र के माध्यम से प्रत्येक विकास खण्ड पर होने वाले किसान कल्याण मिशन अभियान का प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। प्रत्येक जनपदवार यह विस्तृत सूचना संकलित की जायेगी कि किसान कल्याण मिशन अभियान के दौरान कितने किसानों से सम्पर्क किया गया, कितने किसानों से वार्ता की गयी, साथ ही साथ किसानों के दूरभाष और व्हाटसएप्प नम्बर की सूचना भी संकलित की जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि विकास खण्ड स्तर पर निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार विभागीय अधिकारी व कर्मचारी इस अभियान में सक्रिय प्रतिभाग सुनिश्चित करेगें जिससे इस अभियान के उद्देश्य को पूरा किया जा सके।

 

माह जनवरी खाद्यान्न का वितरण 05 से 18 जनवरी तक समस्त अन्त्योदय कार्डो पर ई-पॉस मशीन के माध्यम से पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में कराया जायेगा
मुजफ्फरनगर। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 अन्तर्गत खाद्यान्न का वितरण माह जनवरी 2021 में 05 से 18 जनवरी तक जनपद के समस्त अन्त्योदय कार्डो पर 35 किग्रा0 खाद्यान्न (20 किग्रा0 गेहूॅं व 5 किग्रा0 चावल) प्रति कार्ड मूल्य रू02- किग्रा गेहूॅ एवं रू03- किग्रा0 चावल एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 5 किग्रा0 खाद्यान्न (03 किग्रा गेहूॅ एवं 02 किग्रा0 चावल) र्प्रति यूनिट मूल्य रू02ध्- किग्रा0 गेहूॅ एवं रू0 3/-किग्रा0 चावल की दर से ई-पॉस मशीन के माध्यम से जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में नियमानुसार कराया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा उचित दर दुकानों पर नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारियां पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को भी नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि नामित जिला स्तरीय नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी पर्यवेक्षणीय अधिकारियों एवं उचित दर की दुकानों पर सतर्क निगरानी रखेगे आरै भ्रमणशील रहकर उचित दर दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण करेगे तथा किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारी कार्यालय एवं जिला पूर्ति कार्यालय में आख्या उपलब्ध करायेगे।
जिला पूर्ति अधिकारी ने निर्देश दिये है कि सभी उचित दर विक्रेता कोविड-19 के सक्रंमण से बचाव हेतु कार्यधारकों को राशन वितरा करते समय अपने मुॅह पर मॉस्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल आदि रखे तथा कार्डधारक के ई-पॉस मशीन पर अॅगूठा लगवाने से पूर्व समस्त कार्डधारकों के हाथो को साबुनध्सैनेटाईजर से अच्छी तहर धुलवाकर ही ई-पॉस मशीन पर अगूॅंठा लगवाने के पश्चात अन्त्योदय एंव पात्र लाभार्थी कार्डधारकों को ई-पास मशीन के माध्यम से खाद्यान् का वितरण नियमानुसार करे। उन्होने कहा कि वितरण के समय सभी उचित दर दुकानो पर नियुक्त पर्यवेक्षणीय अधिकारी एवं सम्बन्धित उचित दर विक्रेता यह भी सुनिश्चित करे कि दुकार पर 5 से अधिक कार्यधारक एक साथ इकट्ठा न हो, सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए कम से कम एक मीटर की दूरी पर कार्डधारको के बीच गोलाध्निशान बनाकर आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाये। इसी के साथ सभी कार्डधारको से भी अनुरोध है कि वह भी इस महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु अपना राशन प्राप्त करते समय अपने मुॅह पर मॉस्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल अवश्य रखे तथा कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो जैसे सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखना, सेनिटाईजर प्रयोग करना, ई-पॉस पर अंगूठा लगाने से पूर्व हाथो का साबुन से अच्छी तरह से धाना आदि का पालन करे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 10 =