News
खबरें अब तक...

समाचार

पुलिस ने कई वांछितों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को दबोच लिया। थाना को0नगर पर उ0नि0 सुखवीर सिंह द्वारा पोक्सों अधि0 में वांछित अभियुक्त साजन पुत्र गोविन्द सिंह नि0 प्रेमपुरी थाना को0नगर मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना नई मण्डी पर उ0नि0 संजय सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त रोहित पुत्र किरणपाल, विकास पुत्र कर्मवीर नि0गण हरिनगर मखियाली थाना नई मण्डी मु0नगर को मखियाली पेट्रोल पम्प से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना छपार पर उ0नि0 रवि शंकर पाण्डेय द्वारा वांछित अभियुक्त शिव बाबू पुत्र सुन्दर लाल नि0 ख्यामा थाना गढी मानिकपुर प्रतापगढ को रामपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। थाना तितावी पर उ0नि0 कुमेर सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त सरताज पुत्र नवाब निवासी बुढीना खुर्द थाना तितावी मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पर उ0नि0 विनोद राघव द्वारा अभियुक्त सलमान पुत्र जरीफ नि0 तालाब के पास किदवईनगर थाना को0नगर मु0नगर को जी0आई0सी0 ग्राउण्ड के पीछे रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद की गयी।

शव मिलने से फैली सनसनी
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शामली बस स्टैंड के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव पडा देख अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गये। नागरिकां ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान का प्रयास किया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ मृतक के हुलिये के आधार पर उसकी पहचान के प्रयास तेज कर दिये है।

 

नशे की गोलियों एवं अवैध शराब सहित गिरफ्तार किये
चरथावल। थाना चरथावल पर उ0नि0 योगेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त इस्लाम पुत्र करीमुददीन नि0 मौ0 मुर्दापटटी कस्बा व थाना चरथावल मु0नगर को हिण्डन नदी पुल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 320 नशे की गोलियां बरामद की गयी।
चरथावल। थाना चरथावल पर उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त सुजीत पुत्र जोगेन्द्र पाल नि0 सलेमपुर थाना को0नगर मु0नगर को कुटेसरा नहर पुल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 20 पव्वे तोहफा मार्का अवैध शराब बरामद की गयी।

चोरी की बाईक सहित किया गिरफ्तार
खतौली। थाना खतौली पर उ0नि0 सुरेश कुमार द्वारा अभियुक्त अफजाल पुत्र नफीस नि0 ग्राम मवी थाना दौराला जनपद मेरठ को जानसठ तिराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं 01 मो0सा0 स्पलेण्डर रंग काला बिना नम्बर बरामद की गयी।
मीरांपुर। थाना मीरापुर पर उ0नि0 रविन्द्र कुमार द्वारा अभियुक्त हेमन्त पुत्र रमेश निवासी मौहल्ला कसाटा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर को टूटी पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 160 नशे की गोलियां बरामद की गयी।

शार्ट सर्किट से लगी आग3 News 16 |
मुजफ्फरनगर। शार्ट सर्किट से लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार आज शहर के भीडभाडवाले क्षेत्र भगत सिह रोड गोल मार्किट की उपरी मंजिल मे राणा टेलर्स के गोदाम पर आज दोपहर के वक्त शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से दुकानदारो मे हडकम्प मच गया और देखते ही देखते बाजार के दर्जनो दुकानदार मौके पर एकत्रित हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम तुरन्त ही मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि इस दौरान ज्यादा नुकसान नही हुआ। इस दौरान शहर कोतवाल अनिल कप्परवान,सीएफओ रिषभ पंवार आदि मौजूद रहे।

जुआरियों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग स्थानों पर कई जुआरियों को दबोचा। थाना बुढाना पर उ0नि0 जयवीर सिंह द्वारा अभियुक्त फिरोज पुत्र इसरार निवासी भारत हॉल तिराहा कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फरनगर, अरबाज पुत्र नफीस निवासी मौहल्ला मण्डी कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फरनगर को भारत टॉकेज से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त फिरोज उपरोक्त के कब्जे से पर्चा, सट्टा, पेन्सिल व 620 रुपये नकद तथा अभियुक्त अरबाज उपरोक्त के कब्जे से पर्चा, सट्टा, पेन्सिल व 290 रुपये नकद बरामद किये गये। वहीं थाना तितावी पर उ0नि0 मनोज शर्मा द्वारा अभियुक्त जयकुमार उर्फ अजय कुमार पुत्र बिशम्बर निवासी सैदपुरा खुर्द थाना तितावी मुजफ्फरनगर को सैदपुरा खुर्द से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से पर्चा, सट्टा, पेन्सिल व 570 रुपये नकद बरामद किये गये।

कोविड टेस्ट कैम्प के बाहर कूडा देख नागरिको ने जताई नाराजगी4 News 3 |
खतौली। कोविड टेस्ट कैम्प के बाहर कूडा पडा देख सफाई व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए नागरिको ने नाराजगी व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि वैश्विक आपदा कोविड-19 के बढते प्रभाव एवं नागरिको के स्वास्थ्य के दृष्टिगत जिला पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की और से अनेक व्यवस्थाए की गई हैं। डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव तथा सीएमओ डा.प्रवीण चोपडा आदि समय समय पर स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लेते रहते हैं। लेकिन इस सब के बावजूद कस्बा खतौली कोविड टेस्ट कैम्प के समीप पडा कूडा करकट नागरिको मे चर्चा का विषय बना हुआ है। नागरिको का कहना है कि जन स्वास्थ्य के मददेनजर पालिका प्रशासन को कोरोना वायरस एवं जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत उचित साफ-सफाई व्यवस्था की जानी चाहिए। विदित हो कि कुछ दिन पूर्व ही कोरोना टेस्ट कैम्प का उदघाटन हुआ था।

 

जहरीले पदार्थ का सेवन किया
खतौली। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। परिजनो ने युवक को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार कस्बे के मौहल्ला सैनी नगर निवासी प्रदीप नामक युवक ने अज्ञात कारणो के चलते घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन किया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। युवक के परिजनो ने उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। 

 

नाली विवाद मे दो पडौसियो के बीच मारपीट
मुजफ्फरनगर। नाली विवाद मे दो पडौसियो के बीच हुई कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। जानकारी के अनुसार नई मन्डी के गांव शेरनगर निवासी विपिन का अपने पडौसी ब्रजमोहन से नाली विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि आज सुबह इन दोनो के बीच आपसी कहासुनी व गाली-गलौच हो गई। आरोप है कि इस दौरान ब्रजमोहन ने अपने बेटो के साथ मिलकर विपिन के साथ मारपीट कर दी। शोर-शराबे की आवाज सुनकर उनके पडौसी मौके पर एकत्रित हो गए। गांव के जिम्मेदार लोगो ने दोनो पक्षो के बीच समझौता कराते हुए विवाद समाप्त करा दिया।

मंदिर मे चोरी से मचा हडकंप
मीरापुर। मंदिर मे चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई। सूत्रो के अनुसार कस्बा स्थित याग माया मंदिर मे बीती रात कुछ अज्ञात चोरो ने चोरी कर ली। रोजाना की भांति आज सुबह मंदिर खोलने के लिए पहुंचे पुजारी ने देखा के मंदिर का सामान बिखरा पडा है। वहीं दूसरी और कुछ श्रृद्धालु भी मंदिर मे पूजा अर्चना के लिए पहुंच गए। मंदिर मे चोरी की सूचना पर अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिको ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। मंदिर मे चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।

 

आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान मे चोरी
मुजफ्फरनगर। आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान मे चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई। जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सदर बाजार स्थित आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान मे बीती रात कुछ अज्ञात चोरो ने चोरी कर ली। रोजाना की भांति आ सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे दुकान स्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस दौरान आसपास के अनेक व्यापारी मौके पर एकत्रित हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत5 News 13 |
शाहपुर। अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आज सुबह कस्बा शाहपुर क्षेत्र मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव लावारिस अवस्था मे पडा देख अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिको ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सडक हादसे मे वृद्ध की हत्या की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर मौजूद भीड की मदद से मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन उसकी पहचान नही हो सकी। जिसके चलते पुलिस ने पंचनामा भरवाकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि सम्भवतः उक्त व्यक्ति की किसी अज्ञात वाहन की चपेट मे आ जाने से या किसी वाहन से गिरने से मौत हुई है। हुलिये के आधार पर मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। ताकि मृतक के परिजनो को इस हादसे से अवगत कराया जा सके।

 

50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग 6 News 14 |
मुजफ्फरनगर। दवा व्यापारियों ने मोरना में मृतक अनुज कर्णवाल के परिवार लिए ५० लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है। मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ( रजि ) का एक प्रतिनिधि मण्डल आज कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मिला और अनुज कर्णवाल स्वामी कर्णवाल मैडिकल स्टोर मोरना के हत्यारो को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार करवा कर कडी से कडी सजा दिलवाने की मांग की । उन्होंने कहा कि मृतक अनुज कर्णवाल के दो पुत्रियां है जो कि कक्षा ७ एवं कक्षा ११ में पढ़ती है। मृतक के मैडिकल स्टोर का संचालन करके परिवार का पालन पोषण करने वाला घर में कोई नहीं है । अतः दोनों बेटियों की शिक्षा एवं पालन पोषण हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष कम से कम २५-२५ लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलवाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला संयोजक प्रमोद मित्तल, चौयरमैन श्रीमोहन तायल, अध्यक्ष सुभाष चौहान, महामंत्री संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष सतीश तायल, उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, संगठन मंत्री राजेश जुनेजा, डॉ आरके गुप्ता , दिव्य प्रताप सोलंकी सदस्य उद्योग बन्धु समिति (उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड ), सचिन त्यागी , सर्व ब्राहमण महासभा अध्यक्ष , अमित वत्स , सुबोध जैन , मनोज गर्ग आदि उपस्थित रहे।

 

सम्मान समारोह का आयोजन
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा चौधरी छोटू राम इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में जिले के डॉक्टर विकास कुमार प्रधानाचार्य एसडी इंटर कॉलेज मीरापुर को राष्ट्रपति अवार्ड एवं डॉक्टर कंचन प्रभा प्रधानाचार्या जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी को राज्यपाल पुरस्कार द्वारा अलंकृत किए जाने के उपलक्ष में संगठन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया डॉक्टर विकास कुमार शर्मा एवं कंचन प्रभा ने शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष बाकर हुसैन प्रांतीय महामंत्री हरकेश सिंह प्रांतीय सचिव विजय पाल मंडल महामंत्री बृजेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष चंद्रपाल जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सत्येंद्र कुमार संतोष कुमार जी इंद्र बहादुर यादव शेखर सिंह राकेश कुमार प्रेमचंद विक्रम सिंह सतीश कुमार लल्लन सिंह अशोक कुमार राम गुनी वर्मा बबीता कुमार शिवप्रताप उपस्थित रहे। भवदीय डॉक्टर अमन कुमार जिला महामंत्री उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद मुजफ्फरनगर

चैकिंग के दौरान शातिर गिरफ्तार8 News 15 |
भोपा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक देहात व पुलिस उपाधीक्षक भोपा व प्रभारी निरीक्षक भोपा के निर्देशन में थाना भोपा पर तैनात उ०नि० वीर सिंह, जितेन्द्र कुमार द्वारा दौरान चैंकिंग कस्बा मोरना से अवैध चाकू नाजायज के गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ। पूछताछ में उपदेश पुत्र गोड़िया निवासी ग्राम मजलिसपुर तोफिर थाना भोपा मु०नगर बताया। गिरफ्तार अभियुक्त उपदेश उपरोक्त को न्यायालय भेजा जा रहा है।

 

 

भाकियू प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने की सीएम योगी से मुलाकात9 News 10 |
मुजफ्फरनगर। केन्द्र सरकार द्वारा तीन कृषि बिलों के विरोध सहित किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर आज लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों की समस्याओं पर मुख्यमंत्री से सार्थक चर्चा की। इसमें किसानों के समक्ष पेश आ रही आर्थिम और मानसिक समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि भाकियू किसान समस्याओं को लेकर संघर्ष के रास्ते पर है और काले कानूनों के विरोध में केन्द्र सरकार के खिलाफ समर्थन मूल्य व खरीद की गारंटी कानून बनने तक आन्दोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि २५ सितम्बर को कृषि बिलों के विरोध में चक्का जाम और जनता कर्फ्यू देशभर में लागू किया जायेगा और इसके लिए भाकियू अपनी तैयारियों में जुटी हुई है।
य किसान यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने चौधरी राकेश टिकैत राष्ट्रीय प्रवक्ता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास कालिदास मार्ग, लखनऊ से वार्ता की। वार्ता में गन्ना भुगतान, गन्ने का मूल्य बढ़ाये जाने, शुगर केन एक्ट धारा (१७) ३ को समाप्त किये जाने, प्रदेश में भूमि अधिग्रहण कानून २०१३ के अनुसार किसानों को मुआवजा न दिये जाने व बिना मुआवजा दिये किसानों की तैयार फसलों को नष्ट किये जाने आदि समस्याओं के सम्बन्ध में वार्ता की गयी।
जिस पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया कि नये सत्र की शुरूआत से पहले किसानों का गन्ना भुगतान कराया जायेगा। परियोजनाओं के निर्माण में अधिग्रहीत जमीन पर कब्जा लेने के लिए फसल काटने हेतु किसानों को पर्याप्त समय दिया जायेगा। फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हो इसके लिये आवश्यक कदम उठाने, बिजली की दरों में वृद्धि न किये जाने आदि विषयों पर वार्ता हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में चौधरी राकेश टिकैत राष्ट्रीय प्रवक्ता, राजेश सिंह चौहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मैनपाल सिंह चौहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, हरिनाम सिंह वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, सरदार अजीत सिंह मंडल अध्यक्ष बरेली मौजूद रहे।

भाजपा नेता अनुज कर्णवाल के आवास के बाहर धरने पर बैठे10 News 10 |
भोपा। मैडिकल स्टोर संचालक अनुज कर्णवाल की हत्या के मामले मे भाजपा के वरिष्ठ नेता मुखिया गुर्जर ने मोरना स्थित अनुज कर्णवाल के आवास के बाहर धरना देकर बैठ गए। उन्होने इस दौरान डीएम व एसएसपी को मौके पर बुलवाने की मांग की। भाजपा नेता मुखिया गुर्जर का कहना है कि अनुज कर्णवाल की हत्या के मामले मे अभी तक हत्यारोपियो की गिरफ्तारी नही हो सकी है। मुखिया गुर्जर अपने पुत्र मेरठ जिला पंचायत अध्यक्ष व लाव लश्कर के साथ यहां पहुंचे। भाजपा नेता मुखिया गुर्जर ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हत्यारोपियो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। मुखिया गुर्जर ने धरने के दौरान सीओ भोपा सोमेन्द्र नेगी व इंस्पैक्टर भोपा संजीव कुमार से भी बात की। इस दौरान अनेक लोग मौजूद रहे।

 

 

शासन व प्रशासन फर्जी एनकाउंटर करने में लगा है और अपराधी सर चढ़कर बोल रहे हैं 11 News 7 |
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी की एक आपात बैठक पूर्व मन्त्री राजकुमार यादव की अध्यक्षता मे चंदन चौहान के नसीरपुर स्थित फार्म हाउस पर हुई जिसमें व्यापारी अनुज कर्णवाल की हुई हत्या पर रोष प्रकट किया गया तथा मृतक की आत्मा की शांति के लिए २ मिनट का मौन रखा गया बैठक में व्यापार नेता समाजवादी पार्टी गौरव स्वरूप वह बॉबी त्यागी ने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है जिससे व्यापारियों में रोष पनपा हुआ है पहले ही सरकार में गलत नीतियों की वजह से व्यापार चौपट हो रहे हैं सपा नेता अब्दुल्ला राणा व मुफ्ती जुल्फिकार ने कहा है कि शासन व प्रशासन फर्जी एनकाउंटर करने में लगा है और अपराधी सर चढ़कर बोल रहे हैं भाजपा सरकार तुष्टीकरण की नीति अपना रही है सपा नेता डॉ नरेश विश्वकर्मा व सत्यवीर सिंह प्रजापति एडवोकेट ने कहा है कि तत्काल अपराधी गिरफ्तार हो नहीं तो आगे संघर्ष किया जाएगा चंदन चौहान ने कहा है कि जिले में एक केंद्रीय मंत्री व दो प्रदेश सरकार के मंत्रियों के रहते हुए व्यापारी पलायन कर रहे हैं जनप्रतिनिधि नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा दे भाजपा कैराना में झूठे पलायन के मुद्दे पर सरकार में आई थी अब भाजपा के लोग अपने गिरेबान में झांक के २०२२ में जनता इनको सबक सिखाने का कार्य करेगी चंदन चौहान ने मृतक परिवार को सरकारी नौकरी व आर्थिक सहायता के रूप में ५०लाख तत्काल दिए जाएं की मांग की।मिटिंग मे मुख्य रुप से शमशेर मलिक, अब्बास अली, कामरेड शहजाद राणा , जगपाल सिंह प्रधान , शाहवेज नम्बरदार,निषाद जडोदा , अजीत कश्यप, योगेन्द्र , महकार सिंह, आलम त्यागी,नरेन्द्र प्रजापति, सचिन शर्मा, सुरेश प्रजापति, अनंगपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

 

भूराहेड़ी माइनर में पानी न आने से किसान आक्रोशित
मुजफ्फरनगर। भूराहेडी माइनर में पांच वर्षों से अफसरों से गुहार के बावजूद पानी न आने से किसान त्रस्त हुए है। भूराहेडी गांव के किसानों मोहित कुमार मोनू, सोहनबीर सिंह, सुखपाल सिंह, सुभाष चौधरी, बुद्ध सिंह, विवेक राठी समेत किसानों ने बताया कि मौहम्मदपुर राजबाहे से भूराहेडी गांव के लिए माइनर अटा होने के चलते कई वर्षों से किसानों के खेतों में टेल तक पानी नही पहुंच रहा है। इससे हजारों बीघा फसलों में पानी न आने से किसान बुरी तरह से परेशान हुए है। किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग के जेई समेत अफसरों से गुहार के बावजूद सुनवाही नही हो रही है। किसानों ने अब समाधान दिवस में शिकायत कर कार्यवाही की मांग रखी है।

 

 

सीबीएसई स्कूलों में 29 तक रजिस्ट्रेशन जरूरी
मुजफ्फरनगर। सीबीएसई बोर्ड ने छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन और हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड फीस जमा करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर घोषित कर दी है। स्कूलों को 29 तक अपना समस्त डाटा बोर्ड को भेजना होगा।
इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन ने छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को हाल ही में पत्र जारी किया है। समस्त स्कूलों की ओर से जारी इस पत्र में कहा गया है कि सीबीएसई द्वारा छात्रों के रजिस्ट्रेशन व बोर्ड परीक्षा की फीस जमा करने की प्रक्रिया चल रही है। समय से प्रक्रिया पूरी करने के लिए बोर्ड ने 29 सितंबर तक की तिथि दी है। कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक नाम रजिस्टर होना अनिवार्य है।
कक्षा नौ व कक्षा 11 में बोर्ड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी की जा रही है। कक्षा दस व कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा फीस जमा करने की प्रक्रिया चल रही है। इन सबके लिए बोर्ड ने 29 सितंबर तक की तारीख तय की है। इस प्रक्रिया में शामिल नहीं होने पर सीबीएसई बोर्ड में इस वर्ष का प्रवेश निरस्त हो जाएगा। हालांकि शहर के एसडी पब्लिक स्कूल, एमजी, शारदेन आदि में बोर्ड फीस जमा करने की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है।
प्रयोगात्मक परीक्षाएं 29 व 30 को
मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक मो. अलताफ ने बताया कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 29 व 30 सितंबर को होगी। रसायन विज्ञान की परीक्षा एसडी इंटर कॉलेज के प्रवीण कुमार की देखरेख में होगी। जीव विज्ञान की परीक्षा जीआईसी के ब्रहमप्रकाश, गृह विज्ञान की परीक्षा शिक्षा सदन इंटर कॉलेज की शिक्षिका चतुर्मुखी और भूगोल की परीक्षा एसडी इंटर कॉलेज के सोहनपाल सिंह की देखरेख में होगी। यह परीक्षा हाईस्कूल में इम्प्रूवमेंट, कंपार्टमेंट तथा इंटरमीडिएट में कंपार्टमेंट के परीक्षार्थियों के लिए है।

 

6 माह बाद खुला पीएम कौशल केंद्र,स्टाफ को थर्मल स्कैनिंग व मास्क  के बाद मिला प्रवेश 12 News 3 |
चरथावल। कस्बे में स्थित पीएम कौशल केंद्र 6 माह बाद ही खुल पाया सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए केंद्र स्टाफ के द्वारा केंद्र को खोला गया सेंटर स्टाफ को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश मिल पाया
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पीएम कौशल केंद्र खोलने के संबंध में कौशल विकास मंत्रालय तथा स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय से दिशा निर्देश जारी किए गए थे । इसी कड़ी में चरथावल कस्बे में एम पावर प्रगति चलाए गए प्रधानमंत्री कौशल केंद्र चरथावल के केंद्र प्रबंधक नीरज शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा बताई गई सावधानियां जैसे सोशल डिस्टेंसिंग,केंद्र में बिना मास्क के प्रवेश निषेध,थर्मल स्कैनिंग व ऑक्सीमीटर जांच होगी उसके बाद ही केंद्र में प्रवेश हो सकेगा और अभी उन्हीं बच्चों की कक्षाएं चलेंगी जिनके एसेसमेंट बाकी हैं सभी बच्चे 6 मीटर की दूरी से बच्चे बैठ सकेंगे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =