News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पैसा हडपने वाले दबोचेMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पैसा हडपने/बंधक बनाने वाले हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ०१ अभियुक्त व ०१ अभियुक्ता को महज ०२ घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में साइबर अपराधों/हनीट्रैप करने वाले शातिर गिरोह/गैंग की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा हनीट्रैप में फंसा कर बंधक बनाने व रंगदारी मांगने वाले ०१ अभियुक्त व ०१ अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि १५ फरवरी को वादी निलिख पुत्र अनील कुमार निवासी कृष्णापुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर द्वारा अपने चाचा को अज्ञात अभियुक्तों द्वारा बंधक बनाकर हनीट्रैप में फंसा कर ०५ लाख रुपये की रंगदारी मांगने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर प्रार्थना पत्र दिया गया था। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से महज ०२ घण्टे के अन्दर पीडित को मुक्त कराते हुए ०१ अभियुक्त तथा ०१ अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शानू पुत्र मुस्तकीम, अफसाना उर्फ पिंकी पत्नी शानू निवासी ग्राम वहलना थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर है।
पुलिस पूछताछ में पतालगा कि गिरफ्तार अभियुक्तगण भोले भाले लोगों को हनीट्रेप में फंसाते थे तथा अश्लील हरकते करते हुए चोरी से वीडियो बनाकर उस वीडियो को पीडित व उसके परिजनों को दिखाकर डरा धमकाकर व झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर रुपये एंठते थे। पीडित के साथ भी अभियुक्तगण द्वारा ऐसा ही किया गया था। अभियुक्ता अफसाना उर्फ पिंकी द्वारा पीडित से कई महीने बात की गयी जिसके उपरान्त पीडित को अपने स्थान पर मिलने के लिए बुलाया गया तथा अश्लील हरकते करते हुए अभियुक्त शानू उपरोक्त द्वारा वीडियो बनाया गया जिसे पीडित व परिजनों को दिखाकर झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी दी गयी तथा पीडित को बंधक बनाकर उसके परिवारजन से ०५ लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी। जिस समय अभियुक्त पैसे लेने जा रहा था तभी थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पूर्व भी अभियुक्तों द्वारा लोगों को हनीट्रेप में फंसाकर पैसे एंठे गये है परन्तु बदनामी के कारण किसी के द्वारा शिकायत नही की गयी थी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० ललित कुमार शर्मा, है०का० रोहताश कुमार, का० शिवओम भाटी, कर्मवीर सिंह, म०का० गीता सिरोही थाना कोतवाली शामिल रहे।

 

कडी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच बोर्ड परीक्षाएं हुई शुरूMuzaffarnagar Newsmuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिला पुलिस-प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व मे ही सुनिश्चित कर दी गई विभिन्न व्यवस्थाओं के बीच आज से यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट की परीक्षा प्रारम्भ हो गई। आज से शुरू हुई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशो के चलते सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्र पर पहुंच कर कि गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यूपी बोर्ड परीक्षाओं में मुजफ्फरनगर से करीब 61000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। मुजफ्फरनगर मे हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए करीब 75 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। आज से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा 2023 की प्रथम पाली में शामिल हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रथम पाली में हिंदी की परीक्षा दी तथा दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं ने भी हिंदी की परीक्षा दी। यूपी बोर्ड के परीक्षा के लिए परिषद मुख्यालय से भी परीक्षा के लिए अपनी निगरानी टीम भेजी गई। डीआईओएस गजेन्द्र कुमार का कहना है कि यहां पर क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय मेरठ से दो लोगो को सेंटर विजिट करने और व्यवस्था एवं निगरानी के लिए भेजा गया है। ये लोग अपने स्तर से निगरानी करेंगे। इसके साथ ही डीडीआर सहारनपुर उम्मेद नेगी को जिले में परीक्षा व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नामित हैं। वो भी आज जिला मुख्यालय पहुंच गए। उनके साथ शिक्षकों की टीम शामिल रहे। डीडीआर ने अपनी टीम के साथ फ्लाइंग स्कवायड के तौर पर विभिन्न परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया। पूर्व व्यवस्थाओ के साथ फुल स्टै्रंथ के साथ यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई। गुरूवार को हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षार्थियो का हिन्दी विषय का मुख्य पेपर होने के कारण सभी 75 परीक्षा केन्द्रो पर फुल स्टै्रंथ के साथ परीक्षा प्रथम पाली की परीक्षा सम्पन्न हुई। पहली पारी मे सवेरे आठ बजे से सवा 11 बजे पूर्ण हुई। दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2 बजे से प्रारम्भ होकर पांच बजे तक चली। परीक्षा प्रारम्भ होने से करीब 15 मिनट पहले सभी परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंच गए। उल्लेखनीय है कि जनपद में 16 संवेदनशील ओर अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा के दौरान अधिकारीगण भ्रमणशील रहे। बताया जाता है कि 75 परीक्षा केन्द्र मे से 16 परीक्षा केन्द्र इस श्रेणी मे रखे गए हैं। जहां पर अतिरिक्त रूप से सशक्त पुलिस बल की व्यवस्था रही।

 

होर्डिंग्स चोरी करते किये गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जानसठ रोड पर एक एडवरटाइजमेंट कंपनी के होर्डिंग काटकर चोरी करके ले जा रहे दो चोरों को कंपनी मालिक ने रंगेहाथ दबोच कर पुलिस को सौंप दिया। जबकि एक चोर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त किया जा रहा एक लोडर भी जब्त कर लिया।
मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी पुलिस द्वारा सड़कों पर लगे होर्डिंग चोरी करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार किया। थाना नई मंडी पुलिस ने एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग कंपनी के कर्मचारियों द्वारा होर्डिंग चोरी करने वाले अभियुक्त सलमान पुत्र सलीम निवासी नई सिटी पब्लिक स्कूल सोती मोहल्ला रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड अभियुक्त, सलीम खान पुत्र नजर खान निवासी बंदा रोड भारत नगर रुड़की हरिद्वार को चोरी हुए हार्डिंग वह घटना में प्रयुक्त टेंपो यूके १७ सीए २२६२ सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रविंद्र सिंह परिहार, कांस्टेबल रिंकू तथा एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग कंपनी कर्मचारी गण शामिल रहे।

भक्तिमय हुआ भजन कीर्तन मंडली की प्रस्तुति से माहौल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिला जेल में चलाए जा रहे सुधारात्मक अभियान के तहत मथुरा से आई भजन कीर्तन मंडली की प्रस्तुति से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। आध्यात्म की ओर एक कदम आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम में शामिल न्यायिक अधिकारियों ने बंदियों को उनके आचरण में सुधार के लिए प्रेरित किया।
अपर जिला जज शक्ति सिंह ने बंदियों को सुधारात्मक प्रयास के लिए प्रेरित किया। अपर जिला जज शक्ति सिंह ने कहा कि स्थान महत्वपूर्ण नहीं होता। कृष्ण का जन्म भी जेल में हुआ था, लेकिन उनकी महानता को समझा जा सकता है। इसलिए जरूरी नहीं कि जो आज जेल में है वह हमेशा ऐसा ही रहेगा। यदि वह समय रहते अपने आचरण में सुधार कर लेते हैं तो उनमें भी कोई ना कोई महान व्यक्तित्व जन्म ले सकता है।
भक्ति में लीन होकर नाचे बंदी
जिला जेल में बंदियों के लिए चलाए जा रहे सुधारात्मक कार्यक्रम की दिशा में जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा की ओर से बुलाई गई और मथुरा से चलकर आई भजन कीर्तन मंडली ने शानदार प्रस्तुति देकर सभी को भावविभोर किया। वहीं जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बहुत भक्तिपूर्ण माहौल में भजन गाकर बंदियों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि सभी भक्ति में लीन होकर नाचने और गाने लगे। विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अनिल कुमार, जूडिशियल मजिस्ट्रेट हार्दिक सिंह ने भी जेल में आयोजित भजन कीर्तन कार्यक्रम में शिरकत की और बंदियों को बेहतर जीवन जीने एवं मुख्य धारा समाज में श्रेष्ठ योगदान करने पर बल दिया। जिला जेल में धर्म, भक्ति, आस्था, उमंग, उल्लास का अनूठा संगम नजर आया।

 

परीक्षा केंद्रों का उपजिलाधिकारी सदर ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उपजिलाधिकारी सदर ने तहसील सदर के क्षेत्रान्तर्गत १२ बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रदेश में आयोजित उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा आरम्भ होकर दो पालियों में हुई। जिसमें पहली पाली प्रातः ०८ः०० बजे से ११ः१५ तक तथा दूसरी पाली दोपहर ०२ः०० बजे से ०५ः१५ बजे चली। उक्त परीक्षा के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी सदर श्री परमानन्द झा ने आज भ्रमण करते हुए तहसील क्षेत्र के १२ परीक्षा केन्द्र यथा अमृत इण्टर कॉलेज, रोहाना कलॉ, गुरु ब्रिजानन्द इण्टर कॉलेज, रामपुर, जय भारत इण्टर कॉलेज, छपार, बरला इण्टर कॉलेज, बरला, जनता जर्नाधन इण्टर कॉलेज, बसेडा, सर्वोदय इण्टर कॉलेज, खाईखेडी इत्यादि विद्यालयों का निरीक्षण कर परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था, स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति तथा सीसीटीवी के माध्यम से कक्षाओं की स्थिति का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाए सही पायी गयी तथा तैनात मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों द्वारा प्रथम पाली की परीक्षा सकुशल संचालित होना बताया गया।

 

कानून व्यवस्था पर एडीजी ने ली बैठकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ द्वारा अभियोजन के मामलों में प्रभावी कार्यवाही हेतु अभियोजन अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ श्री राजीव सभरवाल द्वारा पुलिस लाईन स्थित सभागार कक्ष में अभियोजन के मामलों में प्रभावी व समयबद्ध कार्यवाही हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा अभियोजन अधिकारियों के साथ माननीय न्यायालय में लंबित अभियोगों गुंडा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एससीध्एसटी एक्ट, महिला संबंधी अपराधों आदि मामलों में अबतक अभियोजन पक्ष द्वारा की गई कार्यवाहियों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही अपराधियों को चिन्हित कर, अपराधों मे लिप्त अपराधियों को कठोर सजा दिलाने, अभियोगों का त्वरित निस्तारण व अभियोजन की कार्यवाही को और बेहतर करने के उपायों पर चर्चा की गयी, जिसमें न्यायालय में विचारण के दौरान आने वाली कठिनाईयों का उल्लेख अभियोजन अधिकारियों द्वारा किया गया जिनको संज्ञान में लेते हुए उसे अविलंब दूर करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। बैठक में यह भी निर्धारित किया गया कि महिलाओं व बच्चों के साथ हो रहे अपराधों में पंजीकृत अभियोगों में न्यायालय के विचारण के दौरान अभियोजन पक्ष द्वारा साक्ष्यों को और बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया जाए, जिससे कि अपराधियों को शत प्रतिशत सजा सुनिश्चित की जा सके व अभियोजन पक्ष तथा पुलिस आपस में समन्वय कर मामलों का यथाशीघ्र निस्तारण करायें। एडीजी द्वारा फास्ट ट्रैक कोर्ट से संबंधित मामलों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान एडीजी द्वारा बैठक में शामिल अभियोजन अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर दूसरे जिले में पदस्थापित सरकारी गवाहों की साक्ष्य हेतु समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सम्मन सैल से समन्वय स्थापित करने का भी निर्देश दिया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह, अभियोजन अधिकारियों सहित अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।

गौशाला का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अधिशासी अधिकारी सुरजीत कुमार के द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में कान्हा गौशाला में साफ-सफाई चारा भूसे आदि की समुचित व्यवस्था की गई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय महोदय व अधिशासी अधिकारी श्री सुरजीत कुमार महोदय के द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में कान्हा गौशाला में संरक्षित सभी गोवशो को गौशाला परिसर में धूप मे घुमाया/टहलाया गया व साफ सफाई चाराभूसे आदि की समुचित व्यवस्था व की गई व क्षेत्र में घूम रहे एक आवारा पशु को कर्मचारियों के द्वारा पकड़वा कर कान्हा गौशाला में छुड़वाया गया मुख्य रूप से संजीव शील, सुभाष चन्द्र, ललित, अजय, अमित कर्मचारी गण मौजूद रहे।

निरीक्षण कर एडीजी ने दिये दिशा निर्देशMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन मे परेड की सलामी लेते हुए परेड का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात डॉग स्कवायड, ड्रोन कैमरों, मैस, बारबर शॉप, बैरक, मोटर परिवहन शाखा, कैन्टीन, कैफे, लाइब्रेरी, क्वार्टर गार्द आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ, राजीव सभरवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड पर परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड के निरीक्षण के दौरान एडीजी मेरठ जोन द्वारा परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों की वर्दी व टर्नआउट को चेक किया गया तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात राजीव सभरवाल द्वारा परेड में उपस्थित डॉग स्कवॉड एवं ड्रोन कैमरों का निरीक्षण किया गया तथा ड्रोन कैमरों के संचालन एवं रख-रखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। परेड निरीक्षण के उपरान्त अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों के खाने पीने की व्यवस्था के लिए संचालित मेस का निरीक्षण किया गया जिसमें मैस की साफ सफाई संतोषजनक मिली। राजीव सभरवाल द्वारा स्वंय मैस का भोजन ग्रहण कर भोजन की गुणवत्ता को परखा गया तथा मेन्यू के अनुसार प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण भोजन देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
इसके उपरान्त एडीजी द्वारा पुलिस लाईन स्थित बैरकों का निरीक्षण किया गया जिसमें एडीजी मेरठ जोन द्वारा बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मियों से कुशलता लेते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया साथ ही बैरक में निवास कर रहे पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि बैरक व आस-पास साफ-सफाई रखे। तत्पश्चात उन्होंने मोटर परिवहन शाखा का निरीक्षण किया गया जिसमें महोदय द्वारा वाहनों के रखरखाव, साफ-सफाई तथा रजिस्टरों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा शौचालय व बारबर शॉप का निरीक्षण कर साफ-सफाई को चेक किया इसके उपरान्त पुलिस कैफे का निरीक्षण किया गया तथा कैफे में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता को उच्च कोटि की रखने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस लाइन स्थित लाइब्रेरी का निरीक्षण भी किया गया जिसमें पुस्तकों के रखरखाव व इंटरनेट कनेक्टिविटी को चेक किया गया। इसके उपरान्त अपर पुलिस महानिदेशक महोदय को क्वार्टर गार्द पर तैनात गार्द द्वारा सलामी दी गई। महोदय द्वारा सलामी लेने के उपरान्त गार्द में तैनात पुलिसबल का टर्नआउट चेक करते हुए सतर्कता से डियूटी करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। तत्पश्चात शस्त्रागार का निरीक्षण किया गया, जिसमें शस्त्रो के रखरखाव व आदान-प्रदान रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया। शस्त्रागार मे लगे सीसीटीवी कैमरो की दिशा व दशा को चेक किया गया। महोदय द्वारा शस्त्रागार में रखे राजकीय हथियारों के रख-रखाव को बहुत अच्छे तरीके से सुरक्षित रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। अन्त में महोदय द्वारा पुलिस लाईन स्थित सब्सिडियरी कैंटीन का निरीक्षण किया गया तथा कैन्टीन में रखे दैनिक जरुरत के सामान को चेक कर स्टॉक रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर श्री अजय कुमार साहनी महोदय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन महोदय, पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारीध्कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

तमंचे व चाकू के साथ दो को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में खालापार चौकी प्रभारी अखिल चौधरी व किदवई नगर चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह अपराध उन्मूलन अभियान में सार्थक भूमिका निभाते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें कानून की जद में लाकर उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं आज भी दोनों चौकी प्रभारियों ने अलग-अलग गुड वर्क को अंजाम देते हुए सार्थक भूमिका का निर्वहन करते हुए दो अभियुक्तों को तमंचे व चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।पहली सफलता में खालापार चौकी प्रभारी अखिल चौधरी व उनकी टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर नाई की दुकान रामपुरम रोड से अभि०- अनवर पुत्र अकबर निवासी मिमलाना रोड थाना कोतवालीनगर मुजफ्फरनगर को मय एक अदद तमंचा ३१५ बोर मय १ जिंदा कारतूस ३१५ बोर सहित गिरफ्तार किया करने में सफलता प्राप्त की हैं पकड़े गये अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया हैं तो वही दूसरी सफलता में किदवई नगर चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह व उनकी टीम के द्वारा मछली बाजार कट से ऐ टू जेड प्लाट के पास अभि०- मौ० इशरार पुत्र मौ० इमरान निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को मय एक अदद नाजायज छुरे सहित गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गये अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

 

साकेत कालोनी में 5 डेयरी संचालकों के खिलाफ की कार्यवाही
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के क्षेत्र अंतर्गत सिटी मजिस्ट्रेट एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा साकेत के गली नंबर ५ में डेयरी संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर हेमराज के द्वारा अपनी टीम के साथ साकेत के गली नंबर ५ में डेयरी संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई गई।
उक्त कार्रवाई के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य सफाई निरीक्षक, कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

 

पुलिस पेंशनर्स के साथ बैठक का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा उनकी समस्याओं को पूछते हुए शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ, राजीव सभरवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान सर्वप्रथम समस्त पेंशनरों से परिचय प्राप्त करते हुए उनकी निजी, पारिवारिक, स्थानीय एवं विभागीय स्तर की समस्या/सुझाव के बारे में जानकारी कर उनके निराकरण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस पेंशनर्स को भरोसा दिलाया गया कि वे सभी पुलिस परिवार का अभिन्न अंग है जिनकी समस्याओं का यथाशीघ्र निवारण किया जाएगा। एडीजी मेरठ जोन द्वारा सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा गया कि वह पुलिस की कार्यप्रणाली से भलि- भांति परिचित है। ऐसे में जिले की अतिसंवेदनशीलता के दृष्टिगत असमाजिक तत्वों पर नजर रखे। कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली सभी सूचनाओं से उच्चाधिकारियों से अवगत कराये एवं पुलिस विभाग का सहयोग करते रहे। अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी पेंशनर्स को साइबर अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा उनसे बचाव व हेल्पलाइन नम्बरों को साझा कर जागरुक किया गया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

आरोपी की जमानत अर्जी रद
दुष्कर्म के बाद वीडियो बनाकर दी थी धमकी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गत वर्ष थाना कोतवाली के एक गांव में १८ वर्षीय लड़की के साथ वलात्कार के बाद वीडियो तैयारकर वायरल करने की धमकी देने के मामले में आरोपी रामच्छेल की जमानत अर्जी जिला जज ने रद कर दी है। जिला जज चवन प्रकाश ने यह कहते हुए जमानत अर्जी रद करदी की यह संगीन मामला है अभियोजन पक्ष की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव शर्मा व वादी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता फिरोज राना ने जमानत का कड़ा विरोध किया। अभियोजन की कहानी के अनुसार गत २८ दिसंबर २०२२ को थाना कोतवाली में मामला दर्ज कराया यह कि १८ वर्षीय लड़की के साथ आरोपी रामच्छेल ने दुष्कर्म के बाद वीडियो बना ली ओर उसको वायरल की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा बाद में तीन अन्य ने भी दुष्कर्म किया और पीड़िता गर्भवती हो गई । सभी चार आरोपी जेल में हैं अभी एक आरोपी रामच्छेल की ओर से जमानत अर्जी दाखिल की गई थी जो आज रद हो गई है।

 

विशेष साफ सफाई अभियान चला
पुरकाजी।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर पंचायत पुरकाजी में बोर्ड परीक्षा केंद्र पर विशेष साफ -सफाई अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी एंव अपर जिलाधिकारी प्रसाशन/प्रभारी अधिकारी स्थानिय निकाय नरेन्द्र बहादुर के निर्दशों के अनुपालन में नगर पंचायत पुरकाजी में अधिशासी अधिकारी सुरजीत कुमार के निर्देशानुसार सफाई नायक रविकांत के द्वारा कर्मचारियों को साथ लेकर नगर पंचायत पुरकाजी के क्षेत्रांतर्गत बोर्ड परीक्षा केंद्र पर विशेष साफ -सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छ पानी का टैंकर व कली चूने का छिड़काव आदि कार्य कराये गए जिससे कि परीक्षा हेतू आने वाले छात्रों को अच्छा अनुभव हो, अभियान के दौरान मुख्य रूप से सफाई नायक रविकांत, मैनपाल, पप्पन, आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

गौवंश स्वास्थ्य परीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पशु चिकित्सा अधिकारी पावटी खुर्द द्वारा वृहद गो संरक्षण बधाई कला मे गोवंश स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशानुसार एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन में डॉक्टर सुनंदा पांडे पशु चिकित्सा अधिकारी पावटी खुर्द द्वारा वृहद गो संरक्षण बधाई कला गोवंश स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं एक बीमार गोवंश की चिकित्सा की गई द्य निरीक्षण के समय भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध मिला स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था ठीक पाई गई द्यसाफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक मिली।

 

 

होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल मे शोटोकान कराटे प्रतियोगिता का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर में दिनांक १५ व १६ फरवरी २०२३ को शोटोकान कराटे ट्रेनिंग कैंप एवं शोटोकान कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुजफ्फरनगर जिले के १५ स्कूलों के लगभग १०० प्रतिभागियों ने कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मौ० मुज्जसिम व प्रधानाचार्य डॉ० प्रवेन्द्र दहिया सेंसई नीरज सैनी ने फीता काटकर किया। कराटे कोच सेंसेई नीरज सैनी ने बताया कि इस प्रशिक्षण कैम्प में सभी बच्चों को जापान की अद्भुत टैक्निक के साथ-साथ आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया गया ताकि मुश्किल आने पर अपनी आत्मरक्षा के साथ-साथ जरूरतमत लोगों की भी मद्द की जा सके। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मौ० मुज्जसिम, प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया और कोच सेंसई नीरज सैनी द्वारा ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। ट्रॉफी प्राप्त करने वाले प्रतिभागी निम्न प्रकार है –
जूनियर वर्ग में होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर से अनन्त कुमार, अदिति, अनुश्री दहिया, सोनाक्षी, न्यू होरीजन स्कूल, आरव सैनी, आरव शर्मा, उत्कर्ष, भागवन्ती सरस्वती विद्या मंदिर से भूमि ठाकुर, साक्षी गर्ग, मदर इंडिया इण्टर कॉलेज से आयु सैनी, डी०एस० पब्लिक स्कूल से धनराज, लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर से दक्ष सैनी, दी एस०डी० पब्लिक स्कूल से कुशाग्र, एस०डी० पब्लिक स्कूल से आद्विक बालियान, मालवीय विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल से अक्षरा चौधरी, विवेव विद्या मंदिर से हितेश शर्मा, होली ऐजल्स पब्लिक स्कूल से मनन भारद्वाज, राजवंश इण्टर कॉलेज से आशु पाल, एस०एस० मंदिर इण्टर कॉलेज काकुश राजपुत।
सीनियर वर्ग में होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर से हर्षित गुप्ता, लक्ष्य नायक, परी सहरावत, दिव्यांश सहरावत, प्रज्ञा और परी दहिया, ग्रीन चौम्बर पब्लिक स्कूल से कनिष्का दयाल, एस०डी० मैनेजमेंट कॉलेज से आरती कश्यप।
अन्त में होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, सेंसई नीरज सैनी, नितिन बालियान व मौ० मुज्जसिम ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत राजकीय इण्टर कॉलेज में बने कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड के परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी की निगरानी मे चल रही परीक्षा की लाईव मॉनिटरिंग राजकीय इण्टर कॉलेज में बनाये गये कंट्रोल रुम का निरीक्षण कर केन्द्रों की गतिविधियों का जायजा लिया एवं प्रभारी कंट्रोल रुम को निरन्तर निगरानरी किये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होनें बताया कि डी वॉर रुम से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रथम पाली की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गयी है। प्रशासन परीक्षा को सकुशल शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने एवं कडी निगरानी में किये जाने के लिए सजग है।
उन्होनें बताया कि बताया कि परीक्षा में नकल पर रोक लगाने और परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिये कड़े प्रबंध किये गये है, कहीं भी सामूहिक नकल की सूचना प्राप्त होने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देश दिये गये है कि परीक्षा निष्पक्ष व नकल विहीन होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर तत्काल जेल भेजने की कार्यवाही की जायेगी।

 

फाइनेंस कर्मियों से लूट करने वाला दबोचाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना चरथावल क्षेत्र के कान्हहेड़ी मार्ग पर फाइनेंस कर्मियों पर चाकू से हमला कर लूट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी से पुलिस ने लूटी गई धनराशि में से २२ हजार बरामद भी कर लिए। अन्य ३ आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
१४ फरवरी को फाइनेंस कंपनी के कैश एजेंट संदीप व एक अन्य दूधली से कैश लेकर लौट रहे थे। उसी समय तीन बाइक सवार बदमाशों ने कान्हहेड़ी मार्ग पर दोनों फाइनेंस कर्मियों पर चाकू से हमला बोल दिया था। चाकू लगने से दोनों फाइनेंस गर्मी गंभीर घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि कान्हाहेडी मार्ग पर मौटर साईकल सबार अज्ञात लूटरो ने दिशा फाईनेंसर के कैश एजेन्ट संदीप कुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी ग्राम पावटी खुर्द थाना चरथावल से चाकू मारकर १.२२ लाख रुपये से भरा हुआ बैंग लूट कर ले जाने के मामले में एक आरोपी को दबोचा गया है।
लूट का मुख्य आरोपी कमल सिंह दबोचा
सीओ सदर यतेंद्र नागर ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में अभियुक्त कमल सिंह ठाकुर पुत्र मनवीर सिंह निवासी ग्राम दूधली थाना चरथावल को गुरुवार सुबह आलमगीरपुर दूधली मार्ग निर्माणाधिन पुलिया के पास से एक अवैध तंमचा ३१५ बोर व ०२ जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त कमल सिंह ठाकुर की निशानदेही पर लूट के २२,००० रुपये बरामद किए गए।
सीओ सदर यतेंद्र नागर ने बताया कि लूट की घटना में शामिल चार बदमाशों में से तीन बदमाश अभी फरार चल रहे हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है उन्होंने बताया कि फरार अभियुक्तों में अक्षय उर्फ बलवन्त पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम बिरालसी थाना चरथावल, बिट्टू उर्फ प्रवीण पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम बिरालसी और रवि पुत्र करम सिंह निवासी ग्राम दूधली थाना चरथावल शामिल है।

 

हत्याकांड का खुलासाः दो आरोपी गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में जनपद में विभिन्न मामलों में वांछित/शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत थाना जानसठ क्षेत्रार्गत ग्राम राजपुर कलां मे रूपये के लेन देन को लेकर हुए गोली हत्याकांड मे संजू उर्फ संजीव की हत्या तथा मोहित, शौर्या, दिव्या को घायल करने के सम्बन्ध मे रोहित वाल्मिकी पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम राजपुर कला थाना जानसठ जिला मु०नगर द्वारा थाना जानसठ पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमे अभियुक्तगण मोहित पुत्र राजेन्द्र व राजेन्द्र बीरेन्द्र पुत्रगण अजीत निवासीगण ग्राम राजपुर कला थाना जानसठ जिला मु०नगर को नामजद कराया था। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी जानसठ शकील अहमद द्वारा की जा रही है। घटना के बाद पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानो पर टीम गठित कर ताबडतोड दबिश दी गयी। सीओ शकील अहमद एवं इंस्पैक्टर विश्वदीप सिंह के निर्देशन में चलाये गये अभियान के तहत जानसठ पुलिस द्वारा अभियुक्तगण मोहित पुत्र राजेन्द्र व राजेन्द्र पुत्र अजीत निवासीगण ग्राम राजपुर कला थाना जानसठ जिला मुरानगर को नया गांव चौराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण द्वारा अपने जुर्म का इकबाल किया गया तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त लाईसेसी बन्दूक १२ बोर व ०१ अवैध तंमचा १२ बोर व ११ जिन्दा कारतूस १२ बोर व ०४ खोका कारतूस १२ बोर बरामद किये है। अभियुक्त राजेन्द्र द्वारा फायर की गयी बन्दूक लाईसेसी है। थाना जानसठ पुलिस द्वारा शस्त्र लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही भी का जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० गजेन्द्र सिंह, उ०नि० विक्रान्त कुमार, सुरेन्द्र सिंह, का० प्रदीप कुमार, अंकित नागर, गजेन्द्र मावी थाना जानसठ शामिल रहे।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + seven =