News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

नामांकन का आखिरी दिनः भाजपा, सपा सहित विभिन्न चेयरमेन प्रत्याशियों ने ठोकी ताल
सभासद प्रत्याशी भी डटे मैदान मेंMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के चलते नगर निकाय चुनाव को लेकर एक और जहां राजनैतिक सरगर्मियां बढ गई हैं। वहीं दूसरी और चुनावी प्रक्रिया के तहत नामांकन के अन्तिम दिन भाजपा,सपा, बसपा एवं कांग्रेस सहित कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रमुख राजनैतिक दलों से जुडे प्रत्याशियों के अलावा पालिकाध्यक्ष एवं सभासद पद हेतु कई प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन का अन्तिम दिन होने के कारण आज दिनभर कचहरी परिसर मे गहमा-गहमी बनी रही। नामांकन को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा।
आगामी 4 मई 2023 को होने वाले नगरपालिका परिषद के चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशो के चलते कचहरी परिसर मे चल रही नामांकन प्रक्रिया के मददेनजर एक और जहां विभिन्न प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। वहीं दूसरी और नामांकन के आज अन्तिम दिन कचहरी परिसर मे सुरक्षा के कडे इंतजाम रहे।
कचहरी मे आज सुबह से ही गहमा-गहमी बनी रही। वहीं दूसरी और पालिकाध्यक्ष एवं वार्ड सभासद पद के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी दिनरात एक कर चुनाव में लगे हुए हैं। कडे सुरक्षा प्रबन्धों के बीच नामांकन कार्य सम्पन्न हुआ। नगर पालिकाध्यक्ष पद हेतु भाजपा नेता गौरव स्वरूप की धर्मपत्नि श्रीमति मिनाक्षी स्वरूप गांधीनगर ि स्थित भाजपा कार्यालय पर एकत्रित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ की भीड के साथ जिला कार्यालय से कचहरी स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट मे पहुंची तथा अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी श्रीमति मिनाक्षी स्वरूप के साथ केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जनपद के प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व सांसद कुंवर भारतेन्दु सिंह, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन सतपाल सिंह पाल, जिला मंत्री सुधीर खटीक,शंकर स्वरूप बंसल,वरिष्ठ अधिवक्ता बिजेन्द्र मलिक, सौरभ स्वरूप,विकास स्वरूप,भाजपा नेता दीपक बंसल,भाजपा नेता तरूण मित्तल, भाजपा नेता शलभ गुप्ता एड., जिला मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल, भाजपा से देवेश कौशिक आदि अनेक भाजपाई मौजूद रहे। सपा कार्यालय पर आयोजित बैठक के बाद पार्टी कार्यकर्ताआें एवं पदाधिकारियों के साथ कचहरी मे नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंची सपा नेता राकेश शर्मा की पत्नि श्रीमति लवली शर्मा ने पालिकाध्यक्ष पद हेतु अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर एकत्रित कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों के साथ कचहरी परिसर पहुंची सपा नेता राकेश शर्मा की पत्नि श्रीमति लवली शर्मा ने सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, शौकत अंसारी,अमलेश शर्मा पटवारी, बिटटू प्रधान,जिला पंचायत के पूर्व सभासद हरेन्द्र शर्मा,इसराईल पहलवान आदि अनेक सपाई मौजूद रहे। बसपा की और से पार्टी प्रत्याशी गांव सरवट के पूर्व प्रधान ईन्तजार त्यागी की पत्नि श्रीमति रोशन जहां ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। इस दौरान बसपा प्रत्याशी श्रीमति रोशन जहां के साथ बसपा जिलाध्यक्ष सतीश कुमार, पूर्व मंत्री प्रेमचन्द गौतम,बसपा नेता जियाउर्रहमान, ओमवीर पेन्टर आदि कई बसपाई मौजूद रहे। इसी संदर्भ मे कांग्रेस प्रत्याशी एवं जिला महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमति बिलकिस चौधरी ने जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा सहित कई कांग्रेसजन मौजूद रहे। आईएमआईएम से पालिकाध्यक्ष पद हेतु श्रीमति छोटी निवासी दक्षिणी कृष्णापुरी, पालिकाध्यक्ष पद के लिए इन्दिरा कालोनी निवासी सीमा पत्न्ी संजय धनगर व गांव वहलना निवासी श्यामा पुत्री रामचंद्र ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं नगरपालिका वार्ड सभासद पद हेतु नई मन्डी क्षेत्र के वार्ड 33 से पूर्व सभासद विकल्प जैन की पत्नि श्रीमति सीमा जैन वार्ड 33 से भाजपा के पूर्व सभासद प्रियांशु जैन की पत्नि श्रीमति लीजू जैन, नई मन्डी क्षेत्र के मौहल्ला शिवपुरी निवासी पूर्व सभासद एवं भाजपा नेता विवेक गर्ग ने वार्ड 16 से सभासद पद हेतु अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वार्ड 24 से भाजपा प्रत्याशी सतीश कुकरेजा, वार्ड 25 से भाजपा प्रत्याशी राजीव कुमार, वार्ड 37 नुमाईश कैम्प से सभासद पद हेतु अमित पटपटिया, वार्ड 30 से भाजपा प्रत्याशी नवनीत गुप्ता, शहर के मौहल्ला ब्रहमपुरी वार्ड 26 से भाजपा प्रत्याशी देवेश कौशिक ने भाजपा नेताओ के साथ सभासद पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। नई मन्डी क्षेत्र के वार्ड 36 से भाजपा नेता अचिन्त मित्तल की पत्नि पारूल मित्तल, वार्ड 49 से भाजपा प्रत्याशी मनोज वर्मा, शहर के वार्ड– से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सभासद योगेश मित्तल, नई मन्डी क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 से सभासद प्रत्याशी संदीप कश्यप ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामांकन पत्र दाखिल किया। शहर के वार्ड 18 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमति ममता ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

 

नामांकन केंद्रों का अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने किया निरीक्षण
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तहसील बुढाना में नामांकन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर से लिए जानकारी, सम्बन्धित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश। अपर जिलाधिकार प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा तहसील बुढाना में नगर पंचायत बुढाना, शाहपुर, सिसौली के नामांकन केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दियें। अपर जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान रिर्टनिंग अधिकारीयों को निर्देशित किया कि आज नामांकन का अन्तिम दिन होने के कारण प्रत्याशियों की संख्या में अधिक वृद्वि हो सकती है इसलिए संयम बनाए रखें एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही समस्त प्रक्रियाओं का पालन कराना सुनिश्चित करें। किसी भी दशा में अव्यवस्था नही होनी चाहिए साथ ही प्रत्याशियों का विवरण भी आयोग के पोर्टल पर अपलोड करायें। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बुढाना अरुण कुमार, तहसीलदार सतीश चन्द्र बघेल सहिल निर्वाचन से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

भोपा रोड स्थित पेपर मिल में लगी आग से हुआ नुकसान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद के भोपा रोड पर स्थित दो बड़ी पेपर मिल में आज दोपहर आग लग जाने की भयंकर घटना होने पर हड़कंप मच गया। आग बुझाने के लिए बाहर से भी फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया लगभग १ दर्जन से अधिक गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया है। अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने बताया कि भोपा रोड स्थित बिंदल पेपर मिल और इसके बराबर में ही स्थित तिरुपति पेपर मिल में आज दोपहर के समय आग लगने की सूचना प्राप्त हुई इसके बाद तत्काल ही ४ फायर टेंडरों के साथ दमकल कर्मियों की टीम को मौके पर भेजा गया खुद एसएसओ भी मौके पर गए आग ज्यादा होने के कारण बाहरी जनपदों से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया है एफएसओ ने बताया कि मौके पर करीब १ दर्जन से अधिक गाड़ियों से दोनों स्थानों पर आग बुझाने का कार्य अभी भी किया जा रहा है फैक्ट्रियों के बाहरी हिस्से में बने रद्दी आर्ट और खोई आदि में आग लगी है।

 

गर्मी से हाल हुआ बेहालः अभी मई जून में क्या होगा हाल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  सोमवार को भीषण गर्मी से लोग बिलबिला गए। चोरों ओर त्राहिमाम रहा। गर्म हवाओं के कारण भीषण गर्मी से सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। सूर्य की तपिश से लोग बेहाल रहे। लोग ने घरों से बाहर निकलने से परहेज किया। पिछले कई दिनों से गर्मी से लोग हलकान हैं। तेज धूप और गर्मी राहगीरों, खेतों में काम करने वाले किसान व मजदूरों को झुलसने को मजबूर कर रही हैं। दोपहर में भीषण गर्मी के कारण जीटी रोड, जानसठ रोड, रेलवे रोड, महावीर चौक जैसे भीड़भाड़ वाली सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दोपहरी में बहुत कम संख्या में ग्राहक बाजारों में नजर आए। बाइक, स्कूटी व साइकिल आदि दोपहिया वाहनों या पैदल चलने वाले चेहरे को कपड़े से ढंककर तथा आंखों पर चश्मा लगाकर चल रहे हैं। लोगों ने गर्मी के कारण दोपहर में घरों से निकलने से परहेज किया। गर्मी बढ़ने से कूलर और पंखे भी काम नहीं कर रहे हैं।

 

ईनामी शातिर लुटेरे को दबोचाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  थाना खतौली पुलिस द्वारा ०४ वर्षों से फरार १०,००० रूपये का ईनामी लूटेरा अभियुक्त गिरफ्तार।
जनपद में चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खतौली डा० रविशंकर एवं थाना प्रभारी खतौली संजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में खतौली पुलिस द्वारा ०४ वर्षों से फरार व १०,००० रूपये के ईनामी लुटेरे अभियुक्त को २३ बटालियन पीएसी मुरादाबाद के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना खतौली पर पंजीकृत मु०अ०सं० २४१/१९ धारा ३९२,४११ भादवि में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा १० हजार रुपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त अरविन्द पुत्र कुंवरपाल निवासी आर्दश नगर कालोनी थाना सिविल लाईन जनपद मुरादाबाद। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक मुनीश कुमार थाना खतौली, का० राहुल नागर, सुभम, सुधीर कुमार थाना खतौली शामिल रहे।

 

 

तमंचा, कारतूस सहित शातिर गौकश को दबोचाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शातिर किस्म के गौकश अभियुक्त की मय एक अदद तमंचा ३१५ बोर मय एक जिंदा कारतूस ३१५ बोर सहित गिरफ्तारी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद में वांछित एंव वारण्टी अभियुक्तओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान किसी संगीन घटना को कारित करने की फिराक में घूमते हुए अभि०- शादाब उर्फ चीडा पुत्र कय्यूम नि० लीकडा पट्टी सुजडू थाना को०नगर मु०नगर को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर खेडा पट्टी सुजडू तालाब के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा ३१५ बोर मय एक जिंदा कारतूस ३१५ बोर बरामद हुआ। अभियुक्त शातिर किस्म का गौकश अपराधी है जिसके विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त शादाब उर्फ चीडा पुत्र कय्यूम नि० लीकडा पट्टी सुजडू थाना को०नगर मु०नगर शामिल रहे। जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा ३१५ बोर व एक जिंदा कारतूस ३१५ बोर बरामद किया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० गनेश कुमार शर्मा, है०कां० रोहताश, अनिल कुमार, कां० सचिन कुमार, विकास कुमार शामिल रहे।

 

एकजुट हुआ स्वरूप परिवार, भाजपा में शामिल हुए
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । नगरपालिका परिषद के चुनाव को पूरे दमखम से लडने के लिए मुजफ्फरनगर का बडा राजनीतिक घराना स्वरुप परिवार एकजुट हो गया है। गांधीनगर में बीजेपी जिला कार्यालय पर शंकर स्वरूप बंसल, सौरभ स्वरूप बंसल, विकास स्वरूप बंसल, अजय स्वरूप बंसल, अनुज स्वरूप, आशुतोष स्वरूप सहित पूरे स्वरुप परिवार ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पूरे परिवार ने गौरव स्वरुप की पत्नी मीनाक्षी स्वरुप के समर्थन में बीजेपी की सदस्यता ली और पूरी ताकत से चुनाव लडने का निर्णय लिया। जिला कार्यालय पर सबका पटका पहनाकर व टोपी लगाकर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, मंत्री संजीव बालियान, मंत्री प्रभारी सोमेंद्र तोमर ने स्वागत किया। कार्यालय पहुंचने पर बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप बंसल का भी स्वागत किया गया।

 

गौवंश स्वास्थ्य परीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के कुशल निर्देशन में डॉक्टर सुनंदा पांडे पशु चिकित्साधिकारी पावर्टी द्वारा गौ संरक्षण केंद्र बधाई कला में गोवंश स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के कुशल निर्देशन मे डॉ० सुनंदा पांडे पशु चिकित्साधिकारी पावटी द्वारा गौ संरक्षण केंद्र बधाई कलां मे गोंवश स्वास्थय परीक्षण किया गया तथा बाह्य परजीवी नाशक दवाई का स्प्रे कराया गया। स्थल पर साफकृसफाई की उचित व्यवस्था पायी गयी और हरा चाराग् शुद्ध पेयजल की भी उचित व्यवस्था पायी गई। सभी गोवंश स्वस्थ अवस्था मे पाये गये।

 

अग्नि सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  स्थानीय ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल में सोमवार को अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह का आगाजहुआ । मुंबई बंदरगाह पर फोर्टस्टीफन नामक जलयान में भीषण अग्निकांड होने पर आग बुझाते समय शहीद हुए ६६अग्निशमनकर्मियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया गया।उनकी याद में प्रति वर्ष १४ अप्रैल अग्निशमन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस वर्ष की थीम च्राष्ट्रीय अवसंरचना के विकास के लिए अग्नि सुरक्षा में जागरूकताज् है । इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक श्री विनोद संगल जी, उपाध्यक्ष श्री महेश गर्ग जी, कोषाध्यक्ष श्री नवीन कुमार जी, डायरेक्टर श्री एम .के . गुप्ता जी, प्रधानाचार्य श्री आजाद वीर, कोर्डिनेटर श्री आशीष कुमार त्यागी एवं हेडमिस्ट्रेस श्रीमती ममता चौहान जी उपस्थित रहे। हेडमिस्ट्रेस श्रीमती ममता चौहान जी ने बताया कि अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के दौरान आग से बचाव को जागरूकता कार्यक्रम आगामी २० अप्रैल तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अग्नि दुर्घटना वहींघटती है,जहां लापरवाही बढ़ती है। इस संदेश से उन्होंने बच्चों व शिक्षक-शिक्षिकाओं को जागरूक किया। मानव-जनित आपदा के प्रति केवल जागरुक होकरहमआग से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं।विद्यालय के कर्मचारियों कोविद्यालय में पहले से नियमानुसार स्थापित अग्निशमन उपकरणोंकी कार्यप्रणाली से अवगत कराकर डेमो दिया गया।इस अवसर पर विद्यालय के नन्हेंदृ मुन्हें बच्चों ने अग्नि सुरक्षा पर निबंध लेखन, भाषण व चित्रकला के माध्यम से अपने भावों को प्रकट किया ।
अंत में हेडमिस्ट्रेस श्रीमती ममता चौहान जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सबके सुरक्षित एवंसुखमय जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की ।

 

शिव मन्दिर सेवा समिति की बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । शिव मन्दिर सेवा समिति (रजि.), साकेत पुलिस चौकी पर अध्यक्ष प्रमोद त्यागी की अध्यक्षता में एक मासिक मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें स्व. नेमचन्द गुप्ता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सुरेश शर्मा (चाचा) के निधन से रिक्त हुए मन्त्री पद पर विनोद वत्स का निर्विरोध चयन किया गया। राकेश वत्स को उपाध्यक्ष से वरिष्ठ उपाध्यक्ष व दो नये पद सर्जित कर भूपेन्द्र सोम, आनन्द तिवारी को उपाध्यक्ष, जोशील त्यागी व रजनीश वशिष्ठ का उप मंत्री पद पर चयन किया गया। मन्दिर के पंडित राजमोहन जी के आग्रह पर मन्दिर प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर विचार हुआ।
सुनील भारद्वाज (मुंडभर) के प्रस्ताव पर मन्दिर विस्तारीकरण पर चर्चा हुई। मीटिंग में प्रमोद त्यागी श्सुप्रीमश्, के.सी. त्यागी, राकेश वत्स, विनोद वत्स, सुनील भारद्वाज, मुकेश त्यागी, प्रदीप रस्तोगी, विवेक चौहान, कुलदीप शर्मा, भूपेन्द्र सोम, जोशील त्यागी आदि उपस्थित रहे।

 

नामांकन स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । नगर निकाय चुनाव के मददेनजर आज कचहरी परिसर मे नामांकन प्रक्रिया के अन्तिम दिन जिला एक और जहां दिनभर पालिकाध्यक्ष एवं वार्ड सभासद पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने वालो की गहमा-गहमी रही। वहीं दूसरी और जिला पुलिस प्रशासन भी नामांकन को लेकर अलर्ट मोड पर रहा। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने नामांकन स्थल का भ्रमण कर नामांकन सम्बन्धी व्यवस्थाआें का जायजा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

साइबर सिक्योरिटी विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गयाMuzaffarnagar News

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज के सभागार में सनातन धर्म डिग्री कॉलेज के साथ हुए एम०ओ०यू० के तहत ष्साइबर सिक्योरिटीष् विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें सनातन धर्म डिग्री कॉलेज के छात्रध्छात्राओं ने तीन दिवसीय वर्कशाप में उत्सुकतापूर्वक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
सर्वप्रथम प्राचार्य डा० संदीप मित्तल जी ने अपने विचार प्रकट करते हुये बताया कि कम्प्यूटर विज्ञान में साइबर सिक्योरिटी एक प्रकार की इंटरनेट से जुड़े सिस्टम जैसे कम्प्यूटर, मोबाइल वाईफाई इत्यादि के लिए एक सुरक्षा होती है, जिसका मकसद डिवाइज, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और डाटा इन्फॉरमेशन जैसी महत्वपूर्ण चीजों को साइबर क्राइम से बचाना होता हैं ताकि सिस्टम और सिस्टम के ऑनर को किसी भी प्रकार का नुकसान का सामना न करना पड़े इसे हम साइबर सिक्योरिटी कहते है ।
तत्पश्चात् बी०सी०ए० विभागाध्यक्ष डा० संजीव तायल ने छात्र एवं छात्राओं को साइबर सिक्योरिटी के बारे मे जानकारी देते हुये समझाया कि किसी भी निजी जानकारी कम्प्यूटर से निकाल लेना या चोरी कर लेना भी साइबर अपराध है। कम्प्यूटर अपराध भी कई प्रकार से किये जाते है जैसे कि जानकारी चोरी करना, जानकारी मिटाना, जानकारी मे फेर बदल करना किसी भी जानकारी को किसी और को देना या कम्प्यूटर के भागों को चोरी करना या नष्ट करना । साइबर सिक्योरिटी में नेटवर्क, एप्लीकेशन, सूचना, ईमेल, नेटवर्क एक्सेस कंट्रोल, डाटा लॉस प्रिवेंशन व मलवेयर इत्यादि आते है । एन्क्रिप्शन स्थानांतरित किए जा रहें डाटा की अखंडता सुनिश्चित करता है, जबकि एप्लिकेशन सुरक्षा नियंत्रण उपयोगकर्ता के अंत में खतरनाक डाउनलोड से बचाता है।
वर्कशाप के कोर्डिनेटर प्रवक्ता राहुल शर्मा ने साइबर सिक्योरिटी के विषय में स्पष्ट करते हुए बताया कि साइबर सुरक्षा इंटरनेट से जुड़े सिस्टम जैसे हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और डेटा की साइबर खतरों से सुरक्षा है। भारत मे साइबर कानून के लिए आईटी संशोधन एक्ट २००८ की धारा ४६ सी, धारा ६६, आईपीसी की धारा २६८, देश की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने के लिए फैलाए गए वायरसों पर साइबर आतंकवाद से जुड़ी धारा ६६ भी लागू है, साइबर वॉर और साइबर आतंकवाद से जुड़े मामलों में उम्र कैद व दूसरे मामलों में तीन साल तक की जेल या जुर्माना देना होता है। इस अभ्यास का उपयोग व्यक्तियों और उद्यमों द्वारा डेटा केंद्रों और अन्य कम्प्यूटरीकृत प्रणालियों तक अनधिकृत पहुंच से बचाने के लिए किया जाता है।
वर्कशाप में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्रायें आरती, अमिष भारद्वाज, आरजु, अलिषा, नेहा, नीधि, पंकज, रजत गोस्वामी, पीयूष, सत्यम, शिखा शर्मा, सोनिया, सोनू, तनु, तमिषा, उमंग गोयल, वेदिका, वंशिका, सलोनी सिंह, रूपेश, रोहित कुमार व वासिम आदि ने अपना योगदान दिया। बी०सी०ए० विभाग से चाँदना दीक्षित, मोहित गोयल, रोबिन गर्ग, मौ० अन्जर, रोबिन मलिक, प्रियंका शर्मा, रितु, अवनी सिंघल, शशांक भारद्वाज, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चौधरी, अमित, सतीश, उमेश मलिक एवं धीरज गिरधर व गौरव यादव (एस०डी० डिग्री कॉलेज) आदि शिक्षकगण व स्टॉफ ने उपस्थित रहकर अपना सहयोग दिया।

 

चिकित्सक का निधन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । जिला अस्पताल मे तैनात वरिष्ठ हडडी रोग विशेषज्ञ एवं सरल स्वभाव के धनी डॉ.एम.आर. सिह का बीमारी के चलते निधन हो गया। डा. एम.आर.सिह के आकस्मिक निधन से जिला चिकित्सालय परिवार मे शोक छा गया। सीएमओ डा.एम.एस.फौजदार, सीएमएस सहित समस्त चिकित्सकां,चिकित्साधिकारियो एवं स्वास्थ्य कर्मचारियो ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।

 

श्रीराम कालेज की क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास
नेशनल टूर्नामेंट के लिये हुआ चयन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  श्रीराम कॉलेज की क्रिकेट टीम ने चंडीगढ़ में आयोजित रेडबुल कैम्पस क्रिकेट टूर्नामेंट मे मेरठ जोन से खेलते हुये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर इतिहास रच महाविद्यालय व अपने शहर का नाम रोशन किया। मेरठ जोन से इससे पहले भी श्रीराम कॉलेज की क्रिकेट टीम ने रेडबुल कैम्पस क्रिकेट प्रतियोगिता के राष्ट्रीय स्तर लिये क्वालीफाई किया है। श्रीराम कॉलेज के अलावा अन्य किसी भी क्रिकेट टीम द्वारा राष्ट्रीय स्तर के लिये क्वालीफाई नहीं किया गया।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुये श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चंडीगढ में आयोजित रेडबुल कैम्पस क्रिकेट टूनामेंट में श्रीराम कॉलेज की क्रिकेट टीम ने मेरठ जोन से खेलते हुये अपने पहले मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एस डी कॉलेज, चंडीगढ को ६० रनों से हराकर फाइनल मैच में जगह बनाई। प्रतियोगिता का फाइनल मैच श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर, और खालसा कॉलेज, जालंधर के मध्य खेला गया। फाइनल मैच में टॉस जीत कर श्रीराम कॉलेज की क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया तथा टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर निर्धारित २० ओवरो में ६ विकेट खोकर १८४ रनों लक्ष्य दिया। जवाब में रनों का पीछा करने उतरी विपक्षी खालसा कॉलेज जालंधर की टीम २० ओवर में मात्र १४० रन ही बना सकी। इस तरह श्रीराम कॉलेज की क्रिकेट टीम ने ४३ रनों से विजय प्राप्त कर मैच तथा टूर्नामेंट अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट को जीतकर श्रीराम कॉलेज की क्रिकेट टीम नेशनल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई हो गई है। अब नेशनल टूर्नामेंट माह मई में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, केरल में आयोजित होगा।
श्रीराम कालेज की क्रिकेट टीम द्वारा जीत का श्रेय टीम कोच अमरदीप, टीम मैनेजर प्रमोद कुमार तथा श्रीराम कॉलेज में मिलने वाली खेल सुविधाओं को दिया।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा० अशोक कुमार तथा प्राचार्य डा० प्रेरणा मित्तल ने विजयी टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर टीम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा फाइनल मैच में भी टीम के खिलाडियों से इसी प्रकार के उम्दा प्रदर्शन को बनाये रखते हुये पूरी लगन एवं मेहनत से खेलने की आशा व्यक्त की।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ० अशोक कुमार, प्राचार्य डॉ० प्रेरणा मित्तल, डीन एकेडमिक्स डॉ० विनीत कुमार शर्मा, शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्तागण डॉ० अब्दुल अजीज खान, भूपेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, प्रशांत कुमार, विश्वदीप और तरूण सहित सभी प्रवक्तागण द्वारा टीम की जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हे आगामी टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाऐं प्रदान की।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 3 =