News
खबरें अब तक...

समाचार(Muzaffarnagar News)

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लेकर ली मंत्री कपिलदेव ने बैठकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) 21 जून अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की मंत्री कपिलदेव अग्रवाल द्वारा जिला पंचायत के सभागार मे बिन्दुवार समीक्षा की गई। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर के वक्त कचहरी परिसर स्थित जिला पंचायत के सभाकक्ष में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के निर्देशानुसार जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने आयुष विभाग के माध्यम से 21 जून योग दिवस के सम्बन्ध में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक मे सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं, क्लब, कॉलेज एवं योगा टीचर्स को आमंत्रित किया गया। जिन्होने अपने विचार/सुझाव रखे। जिला पंचायत मे आयोजित बैठक में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कह कि 21 जून योग दिवस के इस कार्यक्रम में आपसभी अपना भरपूर सहयोग करें ताकि इसे यादगार बनाया जा सके। बैठक मे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी,सीडीओ संदीप भागिया, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, सीएमओ डा.महावीर सिंह फौजदार, एसडीएम सदर परमानन्द झा, सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह, जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार,सूचना विभाग से अनमोल त्यागी, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे। 
 जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस परसुनी समस्याएंMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर थाना नई मण्डी व थाना सिविल लाईन पर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी  एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा थाना नई मण्डी व थाना सिविल लाईन पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
वारंटी को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर कोतवाल महावीर सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने वारंटी अभियुक्तों की धरपकड़ करते हुए वहलना चौकी क्षेत्र से दिलनवाज, बुढ़ाना मोड़ चौकी क्षेत्र से आनंद शर्मा को गिरफ्तार किया तो वही खालापार चौकी प्रभारी ने आस मोहम्मद नाम के युवक को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल!!
हिन्दूवादी नेताओं को किया नजरबंद Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा मुस्लिम युवकों के कलावा बांधने पर दारूल उलूम देवबंद से फतवा लेने जाने के की घोषणा के चलते जिला पुलिस प्रशासन आज सुबह से ही पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहा। आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आई। मुस्लिम युवकों के कलावा बांधने पर दारूल उलूम देवबंद से फतवा लेने जाने से रोकने के लिए पुलिस ने शिव सेना नेता मनोज सैनी, जिला प्रमुख मुकेश त्यागी सहित अनेक कार्यकर्ताओं को घरों पर नजरबंद कर दिया। बताया जाता है कि पुलिस ने कई अन्य हिन्दूवादी नेताओं को भी उनके घरो कैद कर दिया। इस हलचल के चलते पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही तथा एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशो के चलते विशेष चैकिंग/तलाशी अभियान, पैदल गश्त एवं सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने शहर के विभिन्न चौराहों, बाजारों एवं मुख्य मार्गो पर पैदल गश्त की तथा चैकिंग भी की। पुलिस ने रोडवेज बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन आदि पर डॉग स्कवायड के साथ चैकिंग अभियान चलाया। 
नजरबंदी से क्रांतिसेना डरने वाली नहीं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुस्लिम युवकों के कलावा बाँधने पर दारुल उलूम से  फतवा मांगने जा रहे क्रांतिसेना  शिव सेना पदाधिकारियों को. पुलिस प्रशासन द्वारा उनके घरो पर नजरबंद कर दिया गया तथा कार्यलय पर भी भारी फोर्स तैनात कर दी गई,  इसलिए आज देवबंद मदरसे में जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया हैं आज कार्यालय पर मौजूद क्रांतिसेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने राज्य सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सबका विश्वास जितने का प्रयास कर रही बीजेपी आज लवजिहाद जैसे मामलो मे भी ढुलमुल नीति अपना रही हैँ मुस्लिम जेहादी मदरसों के सरक्षण मे लवजिहाद चला रहे हैँ, इस जिहादी साजिश ने अबतक सेकड़ो हिन्दू युवतियों कि जान लील ली हैँ. उन्होंने कहा कि लवजिहाद के मामलो में स्थानीय बीजेपी जनप्रतिनिधियों के साथ साथ भाजपा के हिन्दू संघठन भी गूंगे बन चुके है, उन्होंने कहा कि योगीराज मे लवजिहाद के खिलाफ आवाज उठाने वाले हिन्दू नेताओं कि नजरबंदी से क्रांतिसेना डरने वाली नहीं हैँ और जल्दी ही इस मामले में अगला कदम उठाने के साथ साथ भाजपा सरकार को आईना। दिखाया जायेगा इस अवसर पर क्रांतिसेना उपाध्यक्ष डाक्टर योगेंद्र शर्मा, बिट्टू सीखेड़ा, आनंद प्रकाश गोयल, जिला प्रभारी सुशील राणा, पूनम चौधरी, अलोक अग्गरवाल, देवेंद्र चौहान, जितेंद्र गोस्वामी, अवनीश चौहान,    संजय आर्य, मिंटू मेहरा, ललित रुहेला, ब्रजपाल कश्यप, अमित गुप्ता, उज्जवल पंडित, संजय गोयल, प्रवीन शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, अमित शर्मा, विपुल गुप्ता, रूपराम, रोहन त्यागी आदि उपस्थित थे.
लगाया अभद्रता का लगाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विद्युत विभाग के अधिकारी पर अभद्र व्यवहार आरोप लगाते हुए ग्रामीणो ने बिजली घर पर धरना प्रदर्शन कर विरोध व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार आज दोपहर के समय नई मन्डी थाना क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित गांव शेरनगर के ग्रामीणो ने एकत्रित हो बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणो ने लापरवाही का आरोप लगाया।  चर्चा रही कि इस दौरान ग्रामीणो ने विद्युतकर्मियों पर अभद्रता बरतने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान दर्जनो ग्रामीण मौजूद रहे। 
 शराब सहित दो गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अवैध शराब सहित अलग अलग स्थानों से दो शातिरों को गिरफ्तार किया। थाना भौराकलां पर नियुक्त उ0नि0 रनवीर सिंह द्वारा अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र सुरेश निवासी ग्राम शिकारपुर थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर को गढीनौआबाद सिसौली चौराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 22 पव्वे देशी शराब तोहफा मार्का बरामद किया गया।  इसके अलावा थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 मोहित कुमार द्वारा अभियुक्त राकेश पुत्र सीताराम निवासी ग्राम ककराला थाना भोपा, मुजफ्फरनगर को मोरना चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 30 पव्वे देशी शराब तोहफा मार्का व 01 मोटरसाईकिल पैशन प्रो को बरामद किया गया। 
विभिन्न मामलों में कई को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 ललित कुमार द्वारा वारण्टी अभियुक्त रमेश पुत्र जयपाल निवासी ग्राम बहूपुरा थाना भोपा को गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0  ललित कुमार द्वारा वारण्टी अभियुक्त काला पुत्र महेन्द्र निवासी भौकरहेडी थाना भोपा गिरफ्तार किया। थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 ललित कुमार द्वारा वारण्टी अभियुक्त बाबू पुत्र अशरफ निवासी ग्राम रूडकली थाना भोपा को गिरफ्तार किया। थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 मोहित कुमार द्वारा अभियुक्त आसिफ पुत्र रोजूददीन निवासी ग्राम हरसौली थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया।
परीक्षाफल घोषित, लड़किया रही अव्वलMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भोपा रोड स्थित एस0 डी0 कालेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज में बी0 फार्मा चतुर्थ व तृतीय वर्ष के छात्रों का परीक्षाफल घोषित हुआ जिसमेंं टॉप लिस्ट में लड़किया छायी रही। श्रेष्ठता सूचि के आधार पर टॉपर्स छात्र-छात्राओ को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्रन देकर सम्मानित किया गया। यह परीक्षा परिणाम डा0ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्रविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ ने घोषित किया। बी0फार्मा चतुर्थ वर्ष की वैष्णवी पाण्डेय 82.85  प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही वही सुप्रिया गर्ग ने 82.42 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं पूजा रानी व मेघा त्यागी ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर बाजी मारी। बी0फार्मा तृतीय वर्ष के अब्दुल अहद 82.13 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे वही लवलीन ने 81.46 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं हर्ष कुमार ने 81.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर बाजी मारी। इस परीक्षाफल में बी0 फार्मा चतुर्थ वर्ष में उच्च स्थानों के लिए लड़कियों ने ही बाजी मारी जो कि सभी के लिए गर्व का विषय है।
कॉलेज  निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने छात्र-छात्राओं को उनके परीक्षाफल पर बधाई  देते  हुए कहा कि यह परी़़क्षा परिणाम छात्रों की कौशलता को प्रदर्शित करता है उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को प्रत्येक परिस्थितियों में और अधिक परिश्रम जारी रखकर फार्मेसी क्षेत्र में अपनी पहचान बनाते हुए इस क्षेत्र के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। अपने परीक्षाफल पर सभी छात्र-छात्राओ ने खुशी व्यक्त की एवं शिक्षकों से आर्शीवाद प्राप्त करते हुए आगे और कठिन परिश्रम करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियां को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। शिक्षको ने इस अच्छे परीक्षाफल का पूरा श्रेय छात्र-छात्राओ के कठिन परिश्रम एवं अनुशासन को दिया।
इस अवसर पर संस्थान के सभी पदाधिकारीगण डॉ0 विमल कुमार भारती, डॉ0 भुवनेन्द्र सिंह, पोपिन कुमार, पल्लवी, राबिया परवीन, हरेन्द्र सिंह, संजीव रतन तिवारी, शफाकत जैदी, कुलदीप सैनी, अर्शी, रवि कुमार, अनुराग, सुबोध कुमार, विकास कुमार, रोहित, विनय, अतुल गुप्ता, सना जैदी, सोनू, आरिफ, राहुल कुमार, अक्षय वर्मा, वरूण, अश्वनी, सचिन, आदि ने छात्रो को अपने संदेशो द्वारा हार्दिक बधाईयां दी।
जून में गर्मी ने रूलायाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सुबह से ही प्रचंड गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया था। दस बजे से ही बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। दिन चढ़ने के साथ गर्म हवा का सिलसिला शुरू हुआ, जो सूर्यास्त तक जारी रहा। भीषण गर्मी से इंसानों के साथ जीवजंतु बेहाल हैं। आउटडोर गतिविधियां प्रभावित हैं। बाजारों से दिन के समय खरीदारों की भीड़ गायब है। जून माह में लगातार गर्मी का असर बढता ही जा रहा है जून माह का पहला सप्ताह खत्म हो गया है और गर्मी लगातार बढने के कारण आम नागरिक बिलबिला उठे है। एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए नागरिकों को गर्मी के कारण बेहद परेशानी का सामना करना पड रहा है। दिन में ही नहीं, बल्कि रात के समय में भी गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है।  जून माह में लगातार गर्मी बढ रही है।
दिन का अधिकतम तापमान ४१.१ डिग्री रिकॉर्ड किया गया। एक दिन पहले ही पारा ४० डिग्री के नीचे चला गया था। लेकिन दोबारा तापमान चढ़ने के कारण गर्मी से लोग बेहाल रहे। गर्म हवा के थपेडो से नागरिकों का निकला दुभर रहा। गर्मी के कारण सुबह ११ बजे के बाद से ही सड़कों और बाजारों में चहल-पहल कम होनी शुरू हो गई थी। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि अभी गर्मी से कोई राहत मिलने की सम्भावना नहीं है। प्रसिद्ध चिकित्सकों  का कहना है कि गर्मी से बचाव के लिए बार-बार पानी पीते रहें। शरीर में पानी की कमी न होने दें। किसी तरह की परेशानी होने पर नजदीक के डॉक्टर से संपर्क करें। 
शातिर को गांजे के साथ किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) तितावी पुलिस ने नशीले पदार्थो के एक तस्कर को भारी मात्रा में गांजे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि तितावी क्षेत्र में शांति व्वस्था बनाये रखने हेतु गश्त पर थी। गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक बुढीनाखुर्द की ओर से आ रहा है जिसके पास नशीला पदार्थ है पुलिस ने घेराबंदी कर बताये गये आरोपी को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद थैले में 440 ग्राम गांजा बरामद हुआ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकडा गया आरोपी बुढीनाखुर्द निवासीखुर्शीद पुत्र नवाब है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। 
समर इन्नोवेशन कैंप का समापनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) स्थानीय ग्रेन chamber पब्लिक स्कूल में चल रहे १५ दिवसीय समर कैंप का आज समापन हो गया। समर कैंप में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास एवं प्रतिभा को निखारने हेतु अनेक क्रियाकलापों का आयोजन किया गया। जिसमें योगासन, प्राणायाम, एरोबिक्स, डांस, म्यूजिक, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, क्रिकेट, बिलियर्ड्स, वालीबॉल, बास्केटबॉल, कोडिंग, जूडो, रोबोटिक्स, कर्सिव राइटिंग, मैथ्स् क्लास रीजनिंग, पर्सनलिटी डेवलपमेंट, आर्ट और क्राफ्ट, कराटे, फायर लेस कुकिंग, स्विमिंग आदि को शामिल किया गया। समर कैंप में अनुभवी कोचों के द्वारा बच्चो को तीरंदाजी और शूटिंग का प्रशिक्षण दिया गया। छात्र-छात्राओं ने समर कैंप में अपनी रूचि के अनुसार भिन्न-भिन्न क्रियाकलापों में भाग लेकर अपनी गर्मियों की छुट्टियों का पूरा लुफ्त उठाया। समर कैंप में स्कूल के डायरेक्टर डॉ० एम० के० गुप्ता, कोर्डिनेटर आशीष कुमार त्यागी एवं हेड मिस्ट्रेस ममता चौहान का मार्गदर्शन और अभिभावकों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। प्रधानाचार्य आजाद वीर ने कैंप की महत्ता पर प्रकाश डाला और बताया कि कैंप से बच्चों में नई ऊर्जा और उमंग का संचार होता है योग और प्राणायाम छात्र-छात्राओं को अपनी पढाई पर ध्यान केन्द्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कैंप में उन्हें नया सीखने को मिलता है जो प्रेरणादायी है। समर कैंप को सफल बनाने में  दिनेश कुमार, संदीप शर्मा, शीलू कुमार, अभिलाष, निशा तोमर, शशांक गोयल, सुनीता शर्मा, करिश्मा राठोर, नैना कुछल, लता गुप्ता, मिनाक्षी लूथरा, रविश मिश्रा, योगेन्द्र गौतम, शैली, ममता भटनागर, शालिनी, इशिका, नीरज अध्यापको का योगदान रहा। प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागी बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी शिक्षको एवं कोच का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
चोरी करने के इरादे से घुसे शातिर को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। तितावी क्षेत्र के गांव बुढीनाखुर्द में घर से मोबाइल चोरी कर ले जा रहे युवक को परिवार के लोगों ने दबोचकर पुलिस को सौंप दिया। तितावी थाने पर दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में बुढीनाखुर्द निवासी सुखवीर पुत्र बलदेवा ने बताया कि रात्रि के समय आहट होने पर उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि एक युवक उसके घर से निकलकर भाग रहा है। पीडित ने शोर मचाया जिस पर आये आसपास के लोगों ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी गांव का ही शौकीन पुत्र बारू था जो उसके घर से मोबाइल फोन पर चेरी कर भाग रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। 
भाजपा की संयुक्त मोर्चा बैठक में पीएम के नौ साल के भारत के चहुंमुखी विकास के प्रयासों को आमजन के बीच पहुंचाने की अपील
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। खतौली विधानसभा में भाजपा के संयुक्त मोर्चा बैठक में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर एवं केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने उपस्थित रहकर सभी भाजपा कार्यकर्ता बंधुओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले ९ सालों के भारत के चहुंमुखी विकास के प्रयासों को आमजन के बीच पहुंचाने की अपील की।  बैठक की अध्य्क्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला एवं संचालन राकेश प्रजापति ने किया। बैठक को कार्यक्रम संयोजक अभिषेक चौधरी गुर्जर, सहसंयोजक युवा जिलाध्यक्ष कार्तिक काकरान, पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, बिजेंद्र पाल,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित रावल, मोहम्मद सलीम, राजकुमार सिद्धार्थ, अमित जैन, अमित कसाना, मनोज राठी, वीरेंद्र चौहान, राजीव गुप्ता ने संबोधित किया।।
भीषण गर्मी में अनेक स्थानों पर लगाया प्याऊ
जनसेवा से मिल रही जनपद को नई पहचानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कभी क्राईम कैपिटल के नाम से देशभर मे विख्यात रहे जनपद मुजफ्फरनगर की छवि वक्त के साथ सुधरती जा रही है। अब जनपद मे पहले की तरह अपराधियों का बोलबाला नही है। मुजफ्फरनगर धर्मनगरी के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। उत्तर भारत की पवित्र कांवड यात्रा, श्री बालाजी जयन्ति की विशाल शोभायात्रा, श्री शनिधान की शोभायात्रा, समय-समय पर विभिन्न धार्मिक संस्थाओ द्वारा होने वाले कथा कीर्तन, स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शहीद भगत सिंह एकता मंच द्वारा गर्मियो मे की जाने वाली निःशुल्क जलसेवा आदि कईं ऐसे पुनीत कार्य हैं। जिनसे आमजन के बीच जनपद की एक शानदार तस्वीर उभर कर आई है। रेलवे स्टेशन पर चिलचिलाती धूप के बावजूद यात्रियों की सुविधा के लिए की जाने वाली जलसेवा से रेलयात्रियां को बरबस प्रभावित करती है तथा इस बात पर सोचने के लिए मजबूर कर देती है कि कितनी शांति एवं सेवाभाव के साथ संस्था के कार्यकर्ता लोगां को शीतल जल पिला रहे हैं। 
  इन सब के दिगर विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ द्वारा भीष्ण गर्मी के चलते अनेक स्थानो पर राहगीरों की सुविधा के लिए वाटर कूलर लगवा रखे हैं जनसेवा की भावना से अभिभूत हो बहुत से लोगों ने निजी खर्च पर प्याऊ की व्यवस्था कर रखी है। ये सिर्फ आज के उदाहरण नही हैं। सेवा मे ही सुख की अनुभूति करने वाले स्वामी कल्याणदेव ही महाराज जीवन पर्यन्त जनसेवा में लगे रहे। नर सेवा नारायण सेवा की परिणति को मानने वाले स्वामी कल्याणदेव जी महाराज ने लोक कल्याण की भावना से प्रेरित हो स्वयं के प्रयासों से ना सिर्फ जनपद में बल्कि आसपास के जिलो मे भी विभिन्न स्कूल/कॉलेज, अस्पताल,मंदिर आदि संस्थाए स्थापित करायी। जिनका हमारी युवा पीढी का लाभ मिल रहा है। स्वामी कल्याणदेव महाराज के इन सतत एवं सफल प्रयासो ने बडे-बडे राजनेताओं को आईना दिखाया है। इस मामले में जनप्रतिनिधि बोने साबित हुए जो काम सत्ता मे रहते हुए जो काम जनप्रतिनिधि नही करा पाये अपनी दृढ इच्छा शक्ति के बल पर स्वामी कल्याण देव जी ने वह सब कार्य कर दिखाये। जिससे यह साबित हुआ की दृढ अच्छा शक्ति के साथ किया गया प्रयास हमेशा सफल होता है। जरूरत है तो  सिर्फ निस्वार्थ सेवाभाव की। 
कारोबारियों ने दिया आश्वासनः पालिथीन एवं अन्य प्रतिबंधित सामान की नहीं होगी बिक्रीMuzaffarnagar News
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शासन की ओर से पॉलिथीन एवं प्रतिबंधित डिस्पोजल गिलास, चम्मच एवं अन्य सामग्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत एसडीएम एवं चेयरमैन द्वारा बुलाई गई बैठक में कारोबारियों ने पॉलिथीन एवं अन्य प्रतिबंधित सामान की बिक्री नहीं करने का आश्वासन दिया है। यक्ष प्रश्न यह है कि व्यापारियों के इस आश्वासन के बाद क्या वास्तव में खतौली और उसके आसपास के गांव तथा कस्बों में पहुंचने वाली पॉलिथीन एवं डिस्पोजल वस्तुओं का कारोबार बंद हो जाएगा? शनिवार को एसडीएम खतौली सुबोध कुमार एवं नवनिर्वाचित चेयरमैन हाजी शाहनवाज उर्फ लालू द्वारा शहर में पॉलिथीन एवं डिस्पोजल सामान की बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत शहर में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को बुलाकर बैठक की गई।  इस वार्ता में व्यापार मंडल खतौली के अध्यक्ष राजेश जैन, संयुक्त महामंत्री मुकेश तायल, तहसील अध्यक्ष मदन छाबड़ा, बड़ा बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष वैभव जैन, अंशु अग्रवाल एवं पतेंद्र जैन आदि अनेक व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। एसडीएम एवं चेयरमैन द्वारा बुलाई गई इस बैठक में पॉलिथीन एवं प्लास्टिक व थर्माकोल के गिलास, चम्मच आदि डिस्पोजल सामग्री के इस्तेमाल से पर्यावरण पर पडने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए इनकी बिक्री बंद करने में सहयोग मांगा गया। बैठक में उपस्थित हुए व्यापारियों ने वैसे तो एसडीएम और चेयरमैन को आश्वासन दिया है कि भविष्य में व्यापारी समाज प्रतिबंधित की गई पॉलिथीन एवं प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलास एवं चम्मच आदि की बिक्री और इस्तेमाल का काम नहीं करेंगे।परंतु अब देखने वाली बात यह रह गई है कि क्या एसडीएम और चौयरमेन को आश्वासन देने वाले कारोबारी अपने वायदे पर वास्तव में खरे उतर पाते हैं? क्योंकि अभी तक खतौली और उसके आसपास के इलाके में कभी भी प्रतिबंधित की गई पॉलिथीन एवं डिस्पोजल गिलास आदि की बिक्री पर प्रभावी अंकुश नहीं लग पाया है। वह इसलिये कि बाजार में दुकानें खोले बैठे कारोबारी बाजार में पॉलीथिन व डिस्पोजल गिलास और चम्मच आदि दुकान उठाकर ले जाने के बाद अपने घर से इनकी बिक्री का काम शुरू कर देते हैं। 
जीवन में बिना नियम का पालन किए योग सफल नहीं होता
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बिना नियम का पालन किए जीवन में योग सफल नहीं होता है। यम और नियम दो आधारभूत अंग है जिनका पूर्ण रूप से अनुष्ठान किए बिना योग की सार्थकता नहीं है। उक्त विचार भारतीय योग संस्थान के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में चल रहे १५ दिवसीय किशोर बालक एवं बालिका चरित्र निर्माण योग शिविर में व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि नियम ५ होते हैं।शौच,  संतोष, तप, स्वाध्याय और ईश्वर प्रणिधान। शौच अर्थात पवित्रता। मन, वचन और कर्म से अपने आप को शुद्ध, पवित्र ,निर्मल, ईमानदार, परोपकारी और सरल बनाना। संतोष का अर्थ है कि हम सफलता प्राप्त करने के लिए पूरा पुरुषार्थ करें और फल की इच्छा ना करें अर्थात फल ईश्वर के ऊपर छोड़ दे ईश्वर न्यायकारी है। वह हमारे द्वारा किए गए प्रत्येक कार्य का फल अवश्य देता है। तप का  मतलब है अपने आप को तपाना। अर्थात सर्दी -गर्मी ,धूप- छांव ,यश -अपयश ,मान -अपमान, लाभ -हानि इन सब को सहते हुए सत्य के मार्ग पर अडिग रहना तप कहलाता है। स्वाध्याय का अर्थ है अपने आप को जानना। व्यक्ति की प्रवृत्ति है कि वह सदैव दूसरों में बुराई खोजता रहता है और अपने अंदर की कमियों को कभी देखने का प्रयास नहीं करता। जब व्यक्ति अपने अंदर झांक कर देखता है तो उसे अपनी कमियां नजर आने लगती है और वह उन कमियों को दूर करने में लग जाता है जिससे व्यक्ति सद्गुणी बन जाता है। ईश्वर प्रणिधान का मतलब होता है ईश्वर के सत्य स्वरूप को जानना। वह परमपिता परमेश्वर सर्वव्यापक, सर्वांतर्यामी ,अजर ,अमर ,अभय ,नित्य और पवित्र है। हमें  प्रत्येक कार्य उस ईश्वर को साक्षी मानकर करने चाहिए। जिससे हम ढोंग ,पाखंड और कुरीतियों से बच सकते हैं।
    इस अवसर पर सर्वप्रथम युवा योग शिक्षक हर्षवर्धन सिंह और अंकुर मान ने बच्चों को विभिन्न आसन और प्राणायाम करवाएं। चरित्र निर्माण योग शिविर की सार्थकता को देखते हुए प्रतिदिन नगर के विभिन्न मोहल्लों से किशोर बालक एवं बालिका और बालिकाए योग शिविर में प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतिदिन किसी न किसी विद्वान को बुलाकर बच्चों को सुसंस्कारित करने का कार्य शिविर के माध्यम से किया जा रहा है। जिसकी आज समाज में महती आवश्यकता है। इस अवसर पर बहन मनीषा आर्या, मुनेश देवी, अंशिका आदि का सहयोग रहा। अंत में सभी बच्चों को फल वितरण करके शांति पाठ के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।
स्पिक मैके के 8वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सीखी कला
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) देश की नई पीढ़ी को भारतीय नृत्य कला की सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने के लिए स्पिक मैके द्वारा आयोजित ८वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर के प्रमुख विद्यालयों से १५०० छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें एम.जी. पब्लिक स्कूल के भी पांच विद्यार्थी शामिल रहे, जिनके द्वारा सात दिवसीय इस सम्मेलन में आश्रम व्यवस्था के अन्तर्गत प्रतिभाग करते हुए योग और भारतीय पारम्परिक नृत्यशैली को सीखा।
एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने बताया कि स्पिक मैके द्वारा २९ मई से ४ जून २०२३ तक विसवेसवरैया राष्ट्रीय तकनीक संस्थान नागरपुर यमहाराष्ट्रद्ध में सात दिवसीय ८वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें देश और विदेश के प्रमुख विद्यालयों से १५०० छात्र छात्राओं ने प्रमुख कलाकारों, विशेषज्ञों और स्वयं सेवकों के साथ प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि स्पिक मैके लगातार भारतीय पारम्परिक कलाओं, शास्त्रीय संगीत, नृत्य एवं लोक कलाओं का संरक्षण करने के साथ ही इसके प्रति जनजागरुकता बढ़ाने के लिए युवाओं और विद्यार्थियों को भारतीय सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का काम कर रही है। आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर डा. किरण सेठ ने १९७७ में इसकी स्थापना की। स्पिक मैके देश की सांझी सांस्कृतिक विरासत को एक मंच पर प्रस्तुत करने का काम करता है, जो देश में भाईचारे और अनेकता में एकता का प्रेरक संदेश देता है।
प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने बताया कि एम.जी. पब्लिक स्कूल से पांच विद्यार्थियों हर्ष गोयल, आन्या अग्रवाल, आर्य शर्मा, विदुषी शर्मा और वेदांशी ने स्कूल की स्पिक मैके समन्वयक शिक्षिका नीति शर्मा के नेतृत्व में स्पिक मैके के ८वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान अनेक विधाओं को सीखा। यहां पर नित्य प्रतिदिन बच्चों को योगाभ्यास कराने के लिए सवेरे सत्र आयोजित हुए। योग की जानकारी प्राप्त की। इन सात दिनों में देश और विदेश से आये प्रख्यात कलाकारों और कला गुरूओं के मार्ग दर्शन में विद्यार्थियों ने भरतनाट्यम, हठ योग, मोहिनीअट्टम, कथक, कर्नाटक स्वर, हिन्दुस्तानी गायन आदि कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए प्रशिक्षण हासिल किया और इसका अभ्यास भी किया। सम्मेलन के अंतिम दिन बच्चों को सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से परिचित कराने के लिए हेरिटेज टूर का आयोजन किया गया। इसमें एम.जी. पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपने ग्रुप के साथ भारत में बौद्ध धर्म के प्रमुख केन्द्र दीक्षा भूमि, श्री स्वामी नारायण मंदिर और रमन विज्ञान केन्द्र एवं तारामडल का भ्रमण किया। विद्यार्थियों के लिए यह भारतीय संस्कृति से जोड़ने के साथ ही उनकी मानसिक शक्ति को मजबूत कर एकाग्रता बढ़ाने और जीवन में अनुशासित बनने वाला एक सुखद अनुभव रहा। देश और विदेश से आये कलाकारों ने देश की युवा पीढ़ी को सबसे पहला पाठ अनुशासन का ही पढ़ाया और मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत बनने की प्रेरणा दी।
एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने इस आयोजन में प्रतिभाग कर अच्छा अनुभव सीखने के लिए बधाई देते हुए उनको भारतीय सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने कहा कि यह युवा पीढ़ी के साथ ही हम सभी की जिम्मेदारी है कि भारतीय संस्कृति की जिस विरासत को सदियों से पुराने लोगों ने गंभीर परिश्रम के साथ आत्मसात कर आगे बढ़ाया है, उसी प्रकार उन कलाओं को युवा वर्ग अपनाकर संरक्षित करे और एक अच्छा कलाकार बनने का प्रयत्न किया जाये। 
News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15147 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =