News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

एफएसटी टीम व मंसूरपुर पुलिस टीम ने नकदी पकडी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एफ.एस.टी टीम तथा थाना मंसूरपुर पुलिस की अवैध धन परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही, दौराने पुलिस चैकिंग १,४६,५००/- रुपये किये गये जब्त। आगामी लोकसभा चुनाव- २०२४ को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराने व आदर्श आचार संहित के सम्पूर्ण अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनाव के दौरान अवैध धन, अवैध शराब, मादक पदार्थों तथा अवैध शस्त्र आदि के परिवहन को रोकने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली यतेन्द्र सिंह नागर तथा प्रभारी निरीक्षक श्री आशुतोष कुमार सिंह थाना मंसूरपुर के कुशल नेतृत्व में एफ.एस.टी. टीम तथा थाना मंसूरपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दौराने पुलिस चौकिंग मिडवे पुलिस चौकी के सामने हाईवे से ०१ हुंडई बैन्यू कार नम्बर आरजे ४५ सीके ४००२ से १,४६,५००/- रूपये जब्त किये गये। उपरोक्त धनराशि की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। एफ.एस.टी. टीम तथा थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा मिडवे पुलिस चौकी के सामने वाहनो की सघन चौकिंग की जा रही थी चौकिंग के दौरान ०१ हुंडई बैन्यू कार नम्बर आरजे ४५ सीके ४००२ को चौकिंग हेतु रोका गया तथा सघन तलाशी ली गयी तो कार से १,४६,५००/- रुपये मिले। कार मे सवार व्यक्ति चौन सिंह पुत्र सीताराम निवासी ग्राम बालाहेडी थाना महुआ जनपद दौसा, राजस्थान से उपरोक्त धनराशि के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका ओर न ही धनराशि के स्रोत से सम्बन्धित कोई प्रपत्र दिखा सका। एफ.एस.टी. टीम व थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त धनराशि को जब्त कर व जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी करने वाली टीम राजेन्द्र कुमार सैनी(स्टैटिक मजिस्ट्रेट), उ०नि० जबर सिंह थाना मंसूरपुर, का० गौरव कुमार, मनवीर, मोहित यादव थाना मंसूरपुर शामिल रहे।

 

एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी की लोकसभा सामान्य निर्वाचन २०२४ को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु हिस्ट्रीशीटस अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही
यदि किसी ने भी शांति भंग की तो जाएगा जेलः मोनालिसा जौहरी, एसडीएम बुढाना
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी जोकि लगातार कड़ी कार्यवाही करती आ रहीMuzaffarnagar News है उनकी एक और कड़ी कार्यवाही सामने आई है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- २०२४ को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत तहसील बुढाना क्षेत्र के अंतर्गत बल्नरेबील कारकों व हिस्ट्रीशीटर्स एवं अपराधिक प्रवृत्ति तथा ऐसे व्यक्ति जिनके द्वारा दौरान चुनाव परिशांति भंग की संभावना है, अब तक कुल ६७१२ व्यक्तियों को चिन्हित कर दंड प्रक्रिया संहिता, १९७३ की धारा १०७/११६/११०जी के अंतर्गत अंकन पांच-पांच लाख से पाबंद करने हेतु नोटिस निर्गत करते हुए कुल ५५६२ व्यक्तियों को अंतर्गत धारा ११६ (३) दंड प्रक्रिया संहिता तथा अंतर्गत धारा ११७ दंड प्रकिया संहिता में कुल ४९५२ व्यक्तियों को अंकन पांच-पांच लाख रुपए की धनराशि से एक वर्ष की अवधि के लिए पाबंद किया गया है। शेष व्यक्तियों को पाबंद करने की कार्यवाही भी की जा रही है। एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने बताया कि यह कार्यवाही लोकसभा सामान्य निर्वाचन-२०२४ के दृष्टिगत की गई है अभी कार्यवाही जारी है शेष व्यक्तियों को पाबंद किया जा रहा है। एसडीएम मोनालिसा ने साफ कहा है कि यदि किसी की किसी भी प्रकार से अपराध में संलिप्तता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायगी उपजिलाधिकारी ने बताया कि दौरान चुनाव आलोच्य अवधि में किसी व्यक्ति द्वारा परीशांति भंग करना अथवा करने का प्रयास करना सिद्ध होता है तो उसके बन्ध पत्र की धनराशि अंकन पांच लाख रुपए (५,००,०००/-) को राज्य सरकार के पक्ष में जब्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

 

श्री बालाजी की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकलेगीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्री बालाजी धाम मंदिर सेवा समिति की और से आयोजित प्रेसवार्ता में हरिशंकर मूधडा ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री बालाजी धाम सेवा समिति के सानिध्य मे भगवान बालाजी की शोभायात्रा धूमधाम से आयोजित की जा रही है।
इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। मंदिर परिसर मे आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी दी गई कि मंदिर समिति को लेकर कुछ विवाद की स्थिती बनी समाज के जिम्मेदार लोगों के हस्तक्षेप से सुलझा लिया जाएगा। रजिस्ट्रार ने नई प्रबन्ध समिति के लिए 45 दिन का समय दिया है। जिसमे सभी 27 सदस्य नए पदाधिकारियों का चयन करेंगे। नए पदाधिकारियों का चयन होने के पश्चात उनकी सूची रजिस्ट्रार सहारनपुर को भेजी जाएगी। और उनके अनुमोदन के बाद ही नई समिति अस्तित्व मे आयेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान सदस्य एवं बालाजी के भक्त मौजूद रहे। इस अवसर पर स्पष्ट किया गया कि भूतकाल मे जो त्रुटियां हुई हैं, प्रयास किया जाएगा कि वो दोहरायी ना जाए।

 

पकड़ा गया अवैध हथियारों का जखीराः एक टॉप १० हिस्टीशीटर सहित ४ गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) /बुढ़ाना। बुढाना कोतवाली पुलिस ने चुनाव से पहले बड़ी कार्यवाही करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर क्षेत्र में बनाए जा रहे अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा है।यहां एक हिस्ट्रीशीटर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में बने अधबने अवैध हथियारों के जखीरे सहित भारी मात्रा में जिंदा व खोका कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों की माने तो पकड़े गए आरोपी पहले भी हथियार बनाने के मामले में जेल जा चुके हैं तो वहीं पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में पहले से कई मामले भी बताये जा रहे है दर्ज अवैध हथियारों के जखीरा को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने १०००० के पुरस्कार दिए जाने की भी घोषणा की है। दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली से जुड़ा है जहां आज पुलिस लाइन में हुई प्रेस वार्ता के दौरान एसपी देहात आदित्य बंसल ने जानकारी देते हुए बताया की थाना बुढाना पुलिस द्वारा मुखबिरों की सूचना पर अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर छापेमार कार्यवाही की है जिसमे अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए एक टॉप-१०/-हिस्ट्रीशीटर अपराधी सहित ०४ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि बीती देर रात्रि को थाना बुढाना पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भांडा फोड़ करते हुए ४ आरोपियों को नदी मन्दिर के पीछे बुढाना शुगर मील पर जाने वाले रास्ते पर बन्द पडे एक मकान से अवैध असलाह फैक्ट्री चलाते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों ने पुलिस पूछ ताछ में जाबिर पुत्र मुस्ताक निवासी ग्रांम जौला थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। जोकि थाने का (टॉप -१०ध् हिस्ट्रीशीटर अपराधी) है। सुभाष पुत्र कालूराम निवासी ग्राम शाहपुर बटावली थाना बहसूमा जनपद मेरठ। महबूब पुत्र फजरा निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। शौकत पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम निरपुडा थाना दोघट जनपद बागपत बताये है।Muzaffarnagar News
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया की एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि जब पकड़े गए आरोपियों से पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई तो पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि चुनाव में अवैध शस्त्रों की मांग बढ़ जाती है जिसके कारण हमने अपने साथियों के साथ मिलकर इस स्थान पर अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य शुरू कर दिया क्योंकि यह काफी सूनसान इलाका है तथा यहां कोई आता-जाता भी नही है हम अवैध शस्त्रों को सस्ते दामों पर बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं जिसे हम आपस में बांट लेते हैं। एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है जिन पर पहले से भी अवैध हथियार बनाने के मामलों सहित संगीन धाराओं में भी कई कई मुकदमे दर्ज है तो वहीं एसएसपी महोदय द्वारा इन आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को १०००० के पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है। अवैध हथियार बनाने वाले आरोपियों की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में आनन्द देव मिश्र, उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, उपनिरीक्षक संदीप चौधरी, ललित कुमार, सुधीर कुमार, सुरेन्द्रराव, रविन्द्र सिंह, संदीप कुमार,थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। हैड कांस्टेबिल सुनील कुमार, निर्वेश कुमार,कांस्टेविल हरीश कुमार,अंकित कुमार, मोहित कुमार, नकुल सांगवान, सुमित कुमार,थाना बुढाना, शामिल रहे। एस पी देहात ने बताया की पकड़े गए आरोपियों में जाबिर पुत्र मुस्ताक थाना बुढाना का (टॉप -१०/ हिस्ट्रीशीटर अपराधी) है जिसके विरूद्ध विभिन्न धाराओं में ०१ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।।

 

अलविदा जुमे पर अमन चैन की दुआ कीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जूमे की नमाज में देश मे अमन चैन की दुआ की गई। पवित्र रमजान माह में आज अलविदा जूमे पर आयोजित नमाज जनपद भर मे विभिन्न स्थानो पर सकुशल सम्पन्न हुई।
जिला पुलिस-प्रशासन एवं सफाई व्यवस्थाओं के चलते पालिका प्रशासन द्वारा की गई विभिन्न व्यवस्थाओं के बीच आज जूमे की नमाज कुशलता के साथ समपन्न हुई। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशो के चलते जनपदभर मे जूमे की नमाज को लेकर विभिन्न व्यवस्थाए की गई। एक और जहां पुलिस द्वारा क्षेत्र मे गश्त व चैकिंग अभियान चलाया गया वहीं दूसरी और पालिका प्रशासन द्वारा शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में खास तौर पर मस्जिदों के आसपास उचित साफ-सफाई व्यवस्था, कली का छिडकाव आदि किया गया। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसडीएम सदर परमानंद झा, सीओ सिटी व्योम जिन्दल,सीओ नई मन्डी रूपाली राव, शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान, इंस्पैक्टर थाना सिविल लाइन ओमप्रकाश सिंह, नई मन्डी बबलू सिंह वर्मा आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अलग-अलग क्षेत्रो मे भ्रमणशील रहे।

पुण्यतिथि पर हुआ चिकित्सा शिविर का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । श्रीमती कौशल्या देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दुर्गा मंदिर नुमाइश कैंप में किया गया सर्वप्रथम वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विजय कुमार टंडन जी द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र के समक्ष दीपक प्रज्वल्लित कर किया गया जिसमें सैकड़ो मरीजों का इलाज किया गया दवाई वितरण की गई शिविर में घुटनों के दर्द ,त्वचा पर मस्सें व तिल, कंधे में दर्द के मरीज अधिक संख्या में आए शिविर में डॉ प्रवीण कुमार ,वैद्य आशुतोष ,वैद्य चिराग भारद्वाज ,वैद्य हिमांशु ,वैद्य अमित बिस्वास , वैद्य संस्कार पांडेय व वैद्य अर्जुन नन्दा ने अपना सराहनीय योगदान दिया ।सभी आयुर्वेद युवा चिकित्सक के प्रेरणा स्रोत सुप्रसिद्ध वैद्य , वैद्य उदय तल्हार रहें। शिविर द्वारा हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मुहिम च्च् हर दिन आयुर्वेद , हर घर आयुर्वेदज्ज् को जन साधारण तक पहुँचाया।

 

महर्षि कश्यप जन्मोत्सव मनाया
मुजफ्फरनगर। कश्यप विकास समिति की और से काली नदी पुल, शामली रोड पर भगवान महर्षि कश्यप जन्मोत्सव समारोह बडी धूमधाम के साथ मनाया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह 8 बजे हवन पूजन किया गया। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें अनेको श्रृ़द्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। इस दौरान विजय कश्यप, विकास कश्यप, मुकेश कश्यप, दयाराम कश्यप, मोहनलाल,बिजेन्द्र सिह आदि मौजूद रहे।

 

वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । आर्य समाज मंदिर का वार्षिकोत्सव बडी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें आर्यसभा जनपद मुजफ्फरनगर सहित आसपास के कई जनपदों से आर्यसभा प्रतिनिधि एवं भारी संख्या मे साधु-सन्यासी मौजूद रहे।
शहर के आर्य समाज रोड स्थित आर्य समाज मंदिर परिसर मे मंदिर का वार्षिकोत्सव बडी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में आर्य समाज के उदगम तथा विचारधारा आदि के अलावा विभिन्न महत्वूर्ण विष्य पर कार्यक्रम मे मंचासीन विद्वान ो द्वारा व्याख्यान दिया गया। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा मुजफ्फरनगर व आर्य समाज शहर मुजफ्फरनगर के तत्वाधान मे आयोजित इस कार्यक्रम में अनूप सिंह राठी, बाबूराम आर्य, राजेन्द्र सिंह मलिक, तेजपाल सिंह आर्य, वरूण कुमार आर्य, अनुज आर्य, संदीप पुण्डीर एडवोकेट आदि पदाधिकारी एवं साधु समाज विद्वत परिषद के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

चुनावी शब्दावली प्रतियोगिता हुई अयोजित
मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप प्रभारी संदीप भागिया, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, उप जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती मोनालिसा जौहरी, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा के निर्देशन में चुनाव का पर्व देश का गर्व के अंतर्गत चुनावी चौपाल में बाल कल्याण समिति से डा राजीव कुमार द्वारा चुनावी पाठशाला/चुनावी शब्दावली का आयोजन किया गया। चुनावी शब्दावली में सफल प्रतिभागियो वंशिका, तानिया, स्वेता, शिवांशी, मंतशा, जानवी , जिया , अंशिका, गौरी व लवी को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। उक्त चुनावी पाठशाला में आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रमेश, प्रवक्ता मुकेश, अर्चना, सारिका, वंदना, शशिप्रभा, वंशिका, सुधा, विजयलक्ष्मी, रचना, ज्योति, आयुषी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शुभम शुक्ला एवम बाल कल्याण समिति से डा राजीव कुमार द्वारा चुनाव का पर्व देश का गर्व में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत निरंतर विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

 

परेशानियों से अवगत करायाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) दि गुड खांडसारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने आज मंडी समिति के सचिव को मंडी में भ्रमण कराकर मंडी मे व्यापारियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया, जिसमें सर्वप्रथम वह उनको अनाज मंडी में ले गए जहां उन्होंने उनको टूटी हुई सडके, खराब लाइट ठीक करने के लिए कहा अध्यक्ष जी ने उनसे कहा कि अपने एसोसिएशन के प्रस्ताव पर जो सड़के पास की थी उनमें से कुछ सड़के बना पाई है तथा अनाज मंडी की सड़क रह गई हैं सड़कों को भी जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए जिस पर मंडी सचिव ने जवाब दिया कि हाल फिलहाल में दलहन मंडी में काम चल रहा है दलहन मंडी के बाद अनाज मंडी की सड़क भी जल्द से जल्द बनवाई जाएगी तथा पानी के फ्रिज जो खराब पड़े हैं उनको ठीक करने के लिए कहा तथा जहां-जहां उचित स्थान पर फ्रिज की आवश्यकता है वहां उनको बोला कि वह उचित स्थान पर फ्रिज लगवाएं क्योंकि आगे आगे गर्मी बढ़ रही है जिससे मंडी में आने वाले किसानों व व्यापारी को परेशानी का सामना न करना पड़े तथा अनाज मंडी में गुड मंडी की तर्ज पर बने हुए फडो का भी निर्माण करने के लिए बोला इसी कड़ी में जब फल मंडी की तरफ सचिव के साथ पहुंच तो वहां पर होने वाली रोज गंदगी को दिखाया तथा उनको बोला कि यहां कर्मचारियों को बढ़ाकर रोज सफाई कराये क्योंकि उसे गंदगी से पैदा होने वाले मच्छर से व्यापारियों को अपनी दुकान पर बैठने में बहुत परेशानी होती है पूरी मंडी का निरीक्षण करने के बाद मंडी के सचिव ने संगठन के अध्यक्ष संजय मित्तल जी को आश्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द इन सभी परेशानियों से मंडी के व्यापारियों व किसानों को निजात दिलाएंगे साथ में प्रमुख चावल व्यापारी अंकित गर्ग भी मौजूद रहे।

 

काऊ सेंचूरी में इयर टैंगंग का अभियान चलाया
पुरकाजी। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा काऊ सेंचुरी तुगलकपुर, पुरकाजी में संरक्षित गोवंश के कान में इयर टैगिंग किए जाने का अभियान चलाया गया। शासन के निर्देशानुसार एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महोदय डॉ० जितेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में काऊ सेंचुरी तुगलकपुर, पुरकाजी में संरक्षित गोवंश के कान में इयर टैगिंग किए जाने का अभियान चलाया गया। जिसके तहत बड़े खूंखार प्रवृत्ति के नर गो वंश सहित कुल १२६ गोवंश में कान का टैग लगाया गया। इसी क्रम में महोदय द्वारा समस्त काउ सेंचुरी में मौजूद सभी गौवंशो की टैगिंग की जांच की गयी व गौवंशो हेतु समस्त व्यवस्थाओ को सुचारू रूप से सुदृढ रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

 

 

मुजफ्फरनगर में पुलिस की मर्जी, सरकारी अफसर की तहरीर भी नहीं ले रही, महिला अफसर हुई परेशान
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) योगी राज में थानों में आम आदमी की कोई सुनवाई न होने की शिकायत तो बढ़ती जा ही रही है,अब तो पुलिस की मनमर्जी इतनी बढ़ गयी है कि वह सरकारी अफसर की तहरीर भी नहीं ले रही है जिससे एक महिला अफसर परेशान है।
मामला मुजफ्फरनगर नगरपालिका से जुड़ा है। एक कम्पनी के ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने में पालिका के पसीने छूट गये। ठेकेदार ने बिना अनुमति के ही केबिल डालने के लिये गहरे गड्ढे खोद दिये। 11 दिन पहले दी गई तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं होने के बाद अब एक बार फिर इस मामले में पालिका प्रशासन की ओर से थाना सिविल लाइन पुलिस को रजिस्टर्ड डाक से तहरीर भेजी गयी है।
एसएचओ का कहना है कि मामले में कंपनी से पालिका का समझौता हो चुका है। जबकि ईओ ने इससे इंकार करते हुए पुलिस के रवैये पर कई सवाल उठाये हैं। उन्होंने एई निर्माण को कंपनी के द्वारा खोदवाये गये गड्ढों को स्थलीय निरीक्षण कर उससे हुई आर्थिक क्षति पर रिपोर्ट मांगी है।
भारती एयरटेल कंपनी की ओर से उनके कर्मचारी संजीव द्वारा नगरपालिका परिषद् के स्वामित्व वाली सड़कों और भूमि पर कंपनी की केबिल लाइन डालने के लिए 14 फरवरी 2024 को आवेदन करते हुए अनुमति मांगी गई थी। इसमें कंपनी की ओर से शहर के साकेत कालोनी से सिसौना रोड, अहिल्याबाई चौक, पाल धर्मशाला, रूडकी रोड और आइस फैक्ट्री सरवट रोड, तिरूपति पैलेस रोड, हीरो मोटर शोरूम रूडकी रोड तक 27 पिट के माध्यम से केबिल डालने की जानकारी पालिका को दी गई थी।
इसके लिए विभागीय आख्या के तहत निर्माण विभाग ने 7 मार्च को कंपनी को लिखे पत्र में बताया था कि कंपनी 27 पिट ०1 वर्गमीटर के ही बनायेगी और इसके लिए रोड कटिंग चार्ज के रूप में 111810 रुपये पालिका में जमा कराये जाने के उपरांत ही अनुमति दी जायेगी। इसके बाद पैसा जमा नहीं कराया गया और पालिका से अनुमति प्राप्त किये बिना ही कंपनी के द्वारा उक्त स्थानों पर 3 वर्ग मीटर व्यास में गहरे पिट खोदवा दिये गये।
इसकी जानकारी मिलने पर पालिका ईओ प्रज्ञा सिंह ने निर्माण विभाग से रिपोर्ट तलब की। इसमें पालिका को क्षति पहुंचाये जाने की पुष्टि होने पर उन्होंने 20 मार्च को पालिका के निर्माण विभाग के एई अखंड प्रताप सिंह को कंपनी और उसके कर्मचारी संजीव के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये थे। एई अखंड प्रताप ने ईओ के निर्देश पर भारती एयरटेल कंपनी और कर्मचारी संजीव के खिलाफ सम्बंधित आरोपों के तहत थाना सिविल लाइन में 23 मार्च को तहरीर दी थी।
आरोप है कि पुलिस ने यह तहरीर रिसीव ही नहीं की और कंपनी के कर्मचारी को बुलाकर उल्टे पालिका पर ही दोषारोपण किया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की, जबकि लगातार एई और जेई थाने के चक्कर काटते रहे। ईओ प्रज्ञा सिंह ने पुलिस पर नकारात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि एई की तहरीर ही थाने में रिसीव नहीं की गई। इसके बाद हमने अब रजिस्टर्ड डाक से तहरीर थाने को भिजवाई है। इसमें हम पुलिस से एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की अपेक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा समझौता होने का झूठ फैलाकर अपनी गलती छिपाई जा रही है। कंपनी के व्यक्ति ने अनुमति के लिए रोड कटिंग चार्ज के रूप में डिमांड ड्राफ्ट अभी तीन दिन पहले आया है। जबकि तहरीर 23 मार्च को दी थी। पुलिस का रवैया उनकी समझ से परे है। एई को निर्देश दिये हैं कि वो जहां भी कंपनी की ओर से बिना अनुमति के गडढे खोदे गये हैं, वहां विजिट करते हुए उसका नुकसान का आंकलन बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि सही रूप से सरकारी सम्पत्ति को हुई आर्थिक क्षति का आंकलन किया जा सके। अब कंपनी के द्वारा इन गडढों को भरने के बाद ही अनुमति दी जायेगी।
सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि पालिका और कंपनी कर्मचारी के बीच में पैसा जमा कराने को लेकर विवाद था। कंपनी की ओर से कर्मचारी ने पालिका को पैसा जमा करा दिया है। ऐसे में अब पालिका की शिकायत ही समाप्त हो जाती है और मुकदमा लिखने का औचित्य भी नहीं बनता है, क्योंकि समझौता हो गया है।

 

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने कांग्रेस की प्रचार सामग्री पकड़ी, लाखों रुपये भी किये जब्त
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराने व आदर्श आचार संहित के सम्पूर्ण अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनाव के दौरान अवैध धन, अवैध शराब, मादक पदार्थों तथा अवैध शस्त्र आदि के परिवहन को रोकने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर जिलाधिकारी (वि/रा) गजेंद्र कुमार के निकट पर्यवेक्षण में भंगेला चौकी पर तैनात एस.एस.टी टीम व भंगेला चौकी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में भंगेला चौकी के पास एस.एस.टी. टीम के स्टैटिक मजिस्ट्रेट जितेन्द्र कुमार तथा भंगेला चौकी पुलिस द्वारा वाहनो की सघन चैकिंग की जा रही थी, चैकिंग के दौरान एक गाड़ी से 100000- रुपये मिले। गाड़ी मे सवार व्यक्ति से उपरोक्त धनराशि के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका ओर न ही धनराशि के स्रोत से सम्बन्धित कोई प्रपत्र दिखा सका।
एस.एस.टी. टीम व भंगेला चौकी पुलिस द्वारा उपरोक्त धनराशि को जब्त कर व जांच कर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। मंसूरपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने फ्लाइंग स्क्वायड टीम के साथ चेकिंग कर एक कार से आबाद नाम के व्यक्ति से 95,000 बरामद कर सीज किये
एस.एस.टी. टीम तथा थाना मंसूरपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दौराने पुलिस चौकिंग थाना मंसूरपुर गेट के सामने हाइवे से 01 गाडी से 75,000 पम्फलेट, एलईडी व घटना में प्रयुक्त गाडी को जब्त किया गया। उपरोक्त सामग्री के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 75/2024 धारा 188 भादवि व 127क लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम वर्ष 1951 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 04.04.2024 को एस.एस.टी. टीम तथा थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा थाना मंसूरपुर गेट के सामनें वाहनो की सघन चौकिंग की जा रही थी। चौकिंग के दौरान सघन तलाशी ली गयी तो 01 गाडी नम्बर जीए 07 एफ 9712 से चुनाव प्रचार-प्रसार सामग्री मिली। चालक प्रवीण कुमार पुत्र राजकुमार निवासी 157, पंजलासा चौक वार्ड नं0 12, नारायणगढ अम्बाला हरियाणा से पूछताछ की गयी तो उपरोक्त सामग्री का कोई स्पष्ट स्त्रोत नही बता सका और न ही कोई प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया। एस.एस.टी. टीम व थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त सामग्री को जब्त कर व जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =