स्वास्थ्य

Dengue की पुष्टि के लिए एलाइजा टेस्ट जरूरी, बुखार है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और जांच करवाएं

यदि किसी को बुखार हो रहा है। घुटनों में दर्द है। आंख में जलन है। तो तुरंत जांच कराएं, क्योंकि बुखार प्लेटलेट्स को कम कर सकता है। आमतौर पर रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या का कम होना Dengue का सबसे बड़ा लक्षण माना जाता है लेकिन, प्लेटलेट्स कम होने का मतलब सिर्फ यह नहीं कि मरीज को डेंगू ही है। यह दूसरी बीमारियों के कारण भी ऐसा हो सकता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया – जिले में डेंगू को लेकर विभाग सतर्क है और जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया। यदि किसी को डेंगू जैसे लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत उसकी जांच करानी चाहिए।

आम जनमानस में प्लेटलेट्स को लेकर बड़ा भ्रम है, प्लेटलेट्स कम होते ही लोग इसे डेंगू समझ लेते हैं लेकिन वास्तविकता में ऐसा नहीं है। टाइफाइड बुखार व अन्य कई बीमारियां ऐसी होती हैं, जिनमें प्लेटलेट्स घट जाती हैं। ऐसे में जरूरत है कि बुखार आने पर तुरंत जांच करवाएं और चिकित्सक के परामर्शानुसार ही दवा लें।

डेंगू की पुष्टि के लिए एलाइजा टेस्ट जरूरी: 

जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह ने बताया – जनपद में अब तक 48 डेंगू के केस सामने आए हैं। सभी का इलाज चल रहा है। डेंगू की पुष्टि के लिए एलाइजा जांच जरूरी होती है। बगैर एलाइजा जांच कराए किसी भी मरीज को डेंगू से पीड़ित घोषित नहीं करना चाहिए।

इस संबंध में जिले के सभी सरकारी व निजी चिकित्सालयों को निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि होने पर सम्बन्धित मरीज का सम्पूर्ण विवरण सीएमओ कार्यालय में उपलब्ध कराया जाए।

बुढ़ाना ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अन्नू चौधरी ने बताया – बुढ़ाना ब्लॉक में बुखार के केस सामने आ रहे है। बुखार को लेकर जांच की जा रही है, इसके अलावा बुधवार से जांच शिविरभी आयोजित किये जा रहे है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है और बीमार लोगों को खोजकर जांच कर इलाज कराया जा रहा है। पहले दिन 112 रोगियों की जांच की गई। इनमें 32 रोगियों की डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड की जांच भी की गई है, लेकिन एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है।

क्या होता है Dengue

Dengue एक तरह का वायरस है। जो एडीज मच्छर के काटने से लोगों में फैलता है। डेंगू मच्छर दिन में काटता है। इन मच्छरों का प्रकोप बारिश और उसके तुरंत बाद के मौसम में बढ़ता है। ठहरे हुए पानी में मादा मच्छर अंडे देती है और इन्हीं दिनों डेंगू फैलताहै। कूलर, पुराने टायर, टूटी बोतलें, डिब्बों जैसी जगहों में रुके हुए साफ पानी में डेंगू के मच्छर पनपते हैं। 

डेंगू (Dengue) बुखार के लक्षण

ठंड लगने के बाद अचानक तेज बुखार चढ़ना।

सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना।

आंखों के पिछले हिस्से में दर्द होना।

बहुत ज्यादा कमजोरी लगना, भूख न लगना।

जी मिचलाना और मुंह का स्वाद खराब होना।

गले में हल्का-सा दर्द होना।

शरीर खासकर चेहरे, गर्दन और छाती पर लाल-गुलाबी रंग के चकत्ते होना।

ऐसे करें Dengue बुखार से बचाव

जब भी घरों से बाहर निकलें तो पूरी बांह की शर्ट, जूते, मोजे और फुल पैंट पहनें। खासकर बच्चों के लिए इस बात पर जरूर ध्यान रखें। कमरे में मच्छर भगाने वाले स्प्रे, मैट्स, कॉइल्स आदि का प्रयोग करें। मस्किटो रेपलेंट को जलाते समय सावधानी बरतें। इन्हें जलाकर कमरे को 1-2 घंटे के लिए बंद कर दें।

Dr. Sanjay Kumar Agarwal

डॉ. एस.के. अग्रवाल न्यूज नेटवर्क के मैनेजिंग एडिटर हैं। वह मीडिया योजना, समाचार प्रचार और समन्वय सहित समग्र प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। उन्हें मीडिया, पत्रकारिता और इवेंट-मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में लगभग 3.5 दशकों से अधिक का व्यापक अनुभव है। वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, चैनलों और पत्रिकाओं से जुड़े हुए हैं। संपर्क ई.मेल- [email protected]

Dr. Sanjay Kumar Agarwal has 289 posts and counting. See all posts by Dr. Sanjay Kumar Agarwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 20 =