संपादकीय विशेष

सुबह-शाम चलने वाली बर्फीली हवाओं से हर कोई परेशान: जन जीवन प्रभावित

मुजफ्फरनगर। दिसम्बर का महीने की शुरूआज से ही सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था। दिन-प्रतिदिन बढती सर्दी एवं घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित होता नजर आ रहा है।

सर्द हवाओं व हाड कंपकपाने वाले सर्दी से इन्सान ही नही बल्कि पशुपक्षी भी बेहाल हैं तथा सर्दी से बचने के लिए इधर-उधर छिप रहे हैं। बढती सर्दी के मददेनजर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।

डीएम सेल्वा कुमारी जे. के स्पष्ट निर्देश हैं कि कोई भी निराश्रित खुले मे ना सोये। यदि कोई निराश्रित खुले आसमान के नीचे सोता नजर आए जो उसे तुरन्त शेल्टर हाउस पर भिजवाया जाए।

बढती ठंड के दृष्टिगत सरकारी सहायता के अलावा विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाए निराश्रितो की मदद के आगे आ रही हैं। इन संस्थाओ द्वारा विभिन्न स्थानो पर कम्बल/रजाई वितरण तथा गर्म कपडों का वितरण कियाजा रहा है।

सुबह-शाम चलने वाली बर्फीली हवाओं से हर कोई परेशान है। हालांकि अक्सर दिन मे तेज धूप निकल जाती है। परन्तु बर्फीली हवा के कारण आमजन परेशान है। प्रशासन द्वारा बढती ठंड के कारण विभिन्न चौराहो पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है। ताकि बढती ठंड से कुछ राहत मिल सके।

सर्दी के कारण बुजुर्गो व नन्हे-मुन्ने बच्चो का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। क्योंकि सर्दी का असर सबसे ज्यादा बुजर्गो व बच्चो पर ही नजर आता है।

जिलाधिकारी के निर्देशो के अनुपालन मे अधिनस्थ अधिकारी भी रात्रि भ्रमण कर निराश्रितो की मदद मे जुटे हैं। ताकि उक्त व्यक्ति सर्दी के प्रकोप से बच सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − 1 =