Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: मतगणना को लेकर ली एसएसपी ने बैठक, स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिला पुलिस-प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई विभिन्न व्यवस्थाओं के बीच खतौली विधानसभा सीट पर शंातिपूर्ण तरीके से हुए मतदान के बाद अब कूकडा नवीन मन्डी स्थल पर होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस प्रशासन द्वारा मतगणना को लेकर कडे सुरक्षा प्रबन्ध किए गए हैं।

इसी संदर्भ मे आज दोपहर के वक्त कूकडा नवीन मन्डी स्थल पर मतगणना को लेकर एसएसपी विनित जायसवाल ने एक अधिनस्थों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।

कूकडा नवीन मन्डी स्थल स्थित कैम्प कार्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान एसएसपी विनित जायसवाल ने बैठक मे मौजूद पुलिस अधिकारियो के साथ मतगणना के दौरान बडे सुरक्षा प्रबन्धों को लेकर समीक्षा बैठक ली। तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला पुलिस प्रमुख विनित जायसवाल का कहना है कि मतगणना के दौरान मतगणना स्थल एवं उसके आसपास कडे सुरक्षा प्रबन्ध रहेंगे।

ताकि मतदान की भांति मतगणना कार्य भी शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके। वहीं इस दौरान मन्डी समिति के आसपास यातायात व्यवस्था प्रभावित ना हो उसके लिए भी यातायात पुलिस द्वारा उक्त व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है। ताकि आमजन को आवाजाही मे कोई परेशानी ना हो।

 

स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खतौली विधानसभा उप-चुनाव का मतदान सकुशल सम्पन्न होने के पश्चात कूकडा मण्डी स्थल में बनाये गये स्ट्रांग रुम का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा किया गया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। खतौली विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के पश्चात सभी ईवीएम मशीनों को सकुशल कडी सुरक्षा में कूकडा मण्डी स्थल(थानाक्षेत्र नई मण्डी) में बनाये गये स्ट्रांग रुम में रखा गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में स्ट्रांग रुम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है जिसके अन्तर्गत केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल, सिविल पुलिस व आर्मड पुलिस(पीएसी) को तैनात किया गया है जिसमें इनर कार्डन में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल तथा आउटर कार्डन में सिविल पुलिस व पीएसी को तैनात किया गया है। पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल स्ट्रांग रुम व उसके आस-पास २४ घण्टे तैनात है तथा सीसीटीवी कैमरों द्वारा निरंतर स्ट्रांग रुम की निगरानी रखी जा रही है ।

स्ट्रांग रुम की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु समय समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्ट्रांग रुम डियूटी पर तैनात सिविल पुलिस/पीएसी व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल से बातचीत की तथा निर्देशित किया गया कि सावधानी और सतर्कता के साथ डियूटी करे तथा किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को स्ट्रांग रूम के आसपास ना आने दिया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशु गौरव, थाना प्रभारी नई मण्डी महावीर सिंह चौहान सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा स्ट्रांग रुम के अन्दर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया

सीसीटीवी कैमरों से सतर्क दृष्टि रखते हुए २४ घण्टे निरंतर निगरानी की जाए तथा हर छोटी-बड़ी सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाये। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा प्रकाश व्यवस्था, ईवीएम- वीवीपेट मशीन/मतपेटियों के रखरखाव की व्यवस्थाओं का बारीकी से मुआयना करते हुए डियूटी पर तैनात पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 2 =