वैश्विक

चन्नी तो डुबो देगा, मुझे सीएम बनाते तो कांग्रेस की बात ही कुछ और होती- Lakhimpur Kheri जा रहे थे Sidhu

वीडियो पंजाब के जीरकपुर का है। गुरुवार सुबह Lakhimpur Kheri जा रहे सिद्धू अपना प्रोटेस्ट मार्च शुरू करने के लिए पंजाब के  सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का इंतजार कर रहे थे। लेकिन चन्नी को आने में देरी हुई। सिद्धू ने तैश में आकर उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। सिद्धू ने कहा- मुझे सीएम बनाते तो फिर दिखाता सक्सेस। सीएम की कुर्सी न मिलने की टीस उनके मन में साफ तौर से दिखाई दी।

एक वीडियो में सिद्धू कहते दिखे कि मुझे सीएम बनाते तो कांग्रेस की बात ही कुछ और होती। चन्नी तो डुबो देगा। उधर,अकाली दल ने सिद्धू के वीडियो पर तंज कसते हुए कहा है कि दलित समुदाय का वह कितना सम्मान करते हैं ये साफ तौर पर उनकी बातों से दिख रहा है। अकाली नेता दलजीत चीमा ने सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा।

 जब चन्नी को आने में देर हुई तो सिद्धू नाराज दिखे। परगट सिंह ने कहा कि सीएम थोड़ी देर में पहुंच जाएंगे। सिद्धू ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वह इतनी देर से इंतजार कर रहे हैं और सीएम को इस बात की परवाह भी नहीं है। इसी दौरान एक नेता भीड़ को लेकर कुछ टिप्पणी करते दिखे। उनका कहना था कि रैली सक्सेसफुल है। उनकी बात पर सिद्धू ने कहा कि सरदार भगवंत सिंह के बेटे (यानि उन्हें) को सीएम बनाते तो फिर देखते कि सक्सेस क्या होती है।

सिद्धू यहीं पर नहीं रुके। वह बोले कि चन्नी 2022 में कांग्रेस को डुबो देगा। सिद्धू का यह वीडियो फिलहाल वायरल है। इसे लेकर उनकी टांग खिंचाई भी की जा रही है। अमरिंदर सिंह की रुखसती के बाद चन्नी से भी सिद्धू का 36 का आंकड़ा दिख रहा है। नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में चन्नी सरकार में हो रही नियुक्ति पर आपत्ति जताते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

गौरतलब है कि नवजोत सिद्धू सीएम बनना चाहते थे। कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद उन्हें लगने लगा था कि ऐसा हो जाएगा लेकिन कांग्रेस हाईकमान कुर्सी पर चरणजीत चन्नी को बैठा दिया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15108 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − ten =