गाडियों को चोरी कर काटने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड
बुढाना। थाना बुढाना पुलिस एवं वाहन चोरी निरोधक दस्ता जिला शाहदरा दिल्ली की टीम ने संयुक्त रुप से बुढाना क्षेत्र भसाना मिल रोड पर अभि० के गोदाम से ०१ अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तमौ० साजिद पुत्र नजीर अहमद नि० मौ० पछाला पश्चिमी कस्बा व थाना बुढाना मु०नगर जिसके कब्जे से ०२ वैगनार कार, ०१ सैन्ट्रो कार, ०१मारुती ईको कार, ०१ मारुती ८०० कार, ०१ होण्डा स्कूटर का चौसिस, ०२ सीएनजी सिलेण्डर, ०१ मारुती कार का ईंजन, ०४ स्टपनी, ०३ रिम, गाडी के नकली ईंजन व चौसिस नम्बर गोदने की डाई, १४ नम्बर प्लेट, कार के पुर्जे- डैसबोर्ड, दो दरवाजे, ए.सी. का रेडियटर, एक श्वष्टरू, स्टैयरिंग, २६ वायपर, १० शीशे कार के दरवाजो के, दो ष्ट.हृ.त्र. किट आदि गाडी के पुर्जा को खोलने व बन्द करने के उपकरण।