उत्तर प्रदेश

5 मई को 1 लाख भारत तिब्बत सहयोग मंच कार्यकर्ता धर्मशाला-हिमाचल पहुंचेंगे- विजय वर्मा

मुजफ्फरनगर । भारत तिब्बत सहयोग मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक गाज़ियाबाद  वैशाली में कैलाश मानसरोवर भवन में आयोजित गई जिसमें माननीय इंद्रेश जी वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक, कुलदीप अग्निहोत्री जी, ग्रेवाल जी एवं पंकज गोयल राष्ट्रीय महामंत्री की उपस्थिति में भारतवर्ष के  45 प्रान्तों के कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। भारत तिब्बत सहयोग मंच का काम भारत वर्ष के 300  जिलों में चल रहा है

जिसे बढ़ाकर इस वर्ष 450 से अधिक जिलों में पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया व भारत वर्ष में 3 प्राकृतिक वाटिका बनायेगा और इस वर्ष प्रबुद्ध विभाग 100 से अधिक विश्वविद्यालयो के साथ जुड़ेगा । इस कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी मेरठ प्रांत को दी गई । जिसमें प्रांत अध्यक्ष संदीप चौधरी, प्रांत महामंत्री कपिल त्यागी, जिलाध्यक्ष, विष्णु स्वरूप महामंत्री, रेणुका शर्मा प्रांत मंत्री आदि द्वारा किया गया ।

भारत तिब्बत सहयोग मंच  सभी विभागों के पदाधिकारियों को माननीय इंद्रेश जी ने विस्तार से बताया कि किस तरह से तिब्बत का आजाद होना भारत के लिए महत्वपूर्ण  है और सभी को यह भी संकल्प दिलाया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जिले, कस्बा, गांव एवं मोहल्ले में अपने आसपास लोगों को तिब्बत की आजादी के लिए जागरूक करेंगे और साथ ही साथ धुर्त चीन की विस्तार वादी नीतियों के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताएंगे। 

Shyam Panwar

एस0सी0 पंवार (वरिष्ठ अधिवक्ता) टीम के निदेशक हैं, समाचार और विज्ञापन अनुभाग के लिए जिम्मेदार हैं। पंवार, सी.सी.एस. विश्वविद्यालय (मेरठ)से विज्ञान और कानून में स्नातक हैं. पंवार "पत्रकार पुरम सहकारी आवास समिति लि0" के पूर्व निदेशक हैं। उन्हें पत्रकारिता क्षेत्र में 23 से अधिक वर्षों का अनुभव है। संपर्क ई.मेल- [email protected]

Shyam Panwar has 268 posts and counting. See all posts by Shyam Panwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 6 =