News
खबरें अब तक...

समाचार

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से दो को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 सुखवीर सिंह द्वारा अभियुक्त सालिम पूत्र शकील निवासी आयशा पब्लिक स्कुल मिलिना रोड थाना को0नगर जनपद मु0नगर को चुॅगी न0-02 शनि मन्दिर गेट के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 24 पव्वे देशी शराब दिल से मार्का को बरामद किया गया।वहीं थाना ततावी पर नियुक्त उ0नि0 रोहताश सिंह द्वारा अभियुक्त राहुल पुत्र ईश्वर निवासी ग्राम गुर्जरहेडी थाना तितावी जनपद मु0नगर को ग्राम गुर्जरहेडी रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 16पव्वे देशी शराब दिल से मार्का को बरामद किया गया।

 

पुलिस ने कई वांछितों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 हरिराज सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त अजमर पुत्र सगीर निवासी ग्राम ददहेडू कलां थाना चरथावल जनपद मु0नगर को ग्राम ददहेडू अड्डे से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना मन्सुरपुर पर नियुक्त उ0नि0 संजय कुमार द्वारा वॉछित अभियुक्त शाहीद पुत्र घसीटा निवासी ग्राम व थाना मन्सुरपुर जनपद मुनगर को दूधाहेडी मार्ग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

 

नशीले पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों पर दो को अवैध मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार किया। थाना खतोली पर नियुक्त उ0नि0 वरूण कुमार द्वारा अभियुक्त महताब पुत्र रहीशूद्दीन निवासी नई आबादी थाना खतौली जनपद मु0नगर को जानसठ अड्डे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 540 नशे की गोलियों को बरामद किया गया। वहीं थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 विजयपाल सिंह द्वारा अभियुक्त नवीन पुत्र मदनपाल निवासी मौहल्ला सनराईज स्कूल बडकता रोड कस्बा व थाना बुढाना जनपद मु0नगर को सनराईज स्कूल बडकता रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

 

पुलिस ने तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना रामराज पर नियुक्त उ0नि0 कुमार गौरव द्वारा अभियुक्त राजवीर पुत्र भवॅर सिंह निवासी मौहल्ला रायनगर कस्बा व थाना खतौली जनपद मु0नगर को देवल बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 12 बोर को बरामद किया गया। वहीं थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 मोहित कुमार द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही के अभियुक्तों कपिल पुत्र स्व0 रामगोपाल निवासी ग्राम बावली थाना बडौत जनपद शामली, सोहन उर्फ सोनू पुत्र अतरसिंह निवासी सोनाअर्जनपुर थाना ननौता जनपद सहारनपुर, संदीप पुत्र शिवराज निवासी ग्राम व थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को ग्राम ढिन्ढावली नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 02 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया।

 

ट्रान्सफार्मर का तार व तेल चोरी2 News 6 |
मुजफ्फरनगर। कुछ अज्ञात चोर रथेडी के जंगल मे लगे ट्रान्सफार्मर का तार व तेल आदि चोरी कर ले गए। विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता ने पुलिस को इस सम्बन्घ मे तहरीर दी है। नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र के 33/11 के.वी.उपकेन्द्र गढी-पचैण्डा रोड पर तैनात अवर अभियन्ता विद्युत जितेन्द्र कुमार ने नई मन्डी कोतवाली मे दी गई तहरीर मे अवगत कराया कि उन्हे ग्राम रथेडी के गांववासियो ने सूचना दी कि बीती रात कुछ अज्ञात चोरो द्वारा रथेडी कब्रिस्तान मे रखा 250 के.वी.ए. ट्रान्सफार्मर से अज्ञात चोरो ने तार व तेल चोरी कर लिया है। मिली सूचना पर उन्होने मौका मुआयना किया। जिसमें पाया कि उक्त ट्रान्सफार्मर मे खाली खोल एवं वारडिंग कोर मिली। कॉपर बाईडिग, तेल एवं कांपर बुशिंग रोड चोरी कर अपने साथ ले गए है। ंपुलिस ने इस मामले मे मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्यवाही शुरू की।

 

सपाईयो ने डीजल, पैट्राल एवं रसोई गैस के बढते दामो के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा3 News 8 |
मुजफ्फरनगर। सपाईयो ने डीजल, पैट्राल एवं रसोई गैस के बढते दामो के विरोध मे राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अलीम सिददकी एवं महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एड. के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा। जिसमें अवगत कराया कि केन्द्र सरकार द्वारा पैट्रोल,डीजल एवं रसोई गैस के दामों मे बेतहाशा वृद्धि कर दी है। जिसके चलते आम जनता मे इसका भारी विरोध है। उपरोक्त चीजों के दामो मे वृद्धि होने से आम जनता पर आर्थिक बोढ बढ गया है जिससे उसका घर का बजट बिगड गया है। समाजवादी पार्टी पैट्रोल,डीजल एवं रसोई गैस जैसी आवश्यक वस्तुओ के दाम बढने पर अपना पुरजोर विरोध करती है। सपाईयो ने बढाये जा रहे पैट्रोलियम पदार्थो के दामो को कम करने की मांग की। ज्ञापन सौपने वालो मे शहर अध्यक्ष अलीम सिददकी, महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एड., प्रियंपाल,नीरज पाल, अजयपाल, रामबीर, जनार्दन विश्वकर्मा, डा.नौशाद खान, सोनू कुमार,शराफत,नदीम राणा आदि दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

पुलिस ने अवैध शराब सहित एक को दबौचा4 News 7 |
मुजफ्फरनगर। डीएम सेल्वा कुमारी जे. एवं एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा अवैध शराब की बिक्री, निर्माण एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने के उददेश्य से जनपदभर मे चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अर्न्तगत जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन मे आबकारी विभाग एवं नई मन्डी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने नई मन्डी थाना क्षेत्र के भोपा रोड स्थित श्रीराम स्वीटस के पास से शराब तस्कर इरफान पुत्र अययूब निवासी ग्राम सौरम थाना शाहपुर के कब्जे से 23 पेटी नकली देशी शराब तोहफा ब्राण्ड व मारूति कार नं.यू.पी.15-ए.ई.-6013 बरामद किया गया। मौके से अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना नई मन्डी मे आबकारी अधिनियम की धारा-60 व 420,467,468,471 भा0द0वि0व के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया। उपरोक्त बरामद वाहन पर आबकारी अधिनियम की धारा 72 के अर्न्तगत न्यायालय, जिला मजिस्टै्रट,मुजफ्फरनगर मे कार्यवाही की जा रही है। आरोपी इरफान को गिरफ्तार करने वाली टीम मे राजेश कुमार,आबकारी निरीक्षक,क्षेत्र-1,सदर,मु.नगर। शैलेश कुमार,आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-4,बुढाना, राजेश कुमार, आबकारी सिपाही,क्षेत्र-1,सदर,मु.नगर तथा राकेश गिरी आबकारी सिपाही, क्षेत्र-4 बुढाना, मुकेश कुमार सब इंस्पैक्टर थाना नई मन्डी, का.अरूण कुमार, का.कपिल कुमार थाना नई मन्डी मौजूद रहे।

कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया
मुज़फ्फरनगर। कचहरी परिसर की सुरक्षा के दृष्टिगत एसपी क्राइम दुर्गेश कुमार सिंह द्वारा जनपदीय पुलिस बल, डॉग स्क्वायड व एलआईयू टीम द्वारा जनपद में स्थित कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। डॉग स्क्वॉड व एलआईयू टीम ने स्थानीय पुलिस बल के साथ मुजफ्फरनगर कचहरी परिसर में खडे वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की साथ ही परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।

विकास कार्यो पर चर्चा की6 News 7 |
मुजफ्फरनगर। बूथ सम्पर्क अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार मे कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी सदर विधानसभा क्षेत्र हनुमत मण्डल में सैक्टर ५ के बूथ संख्या ९५, ९६, ९७, ९९, १०१ पर बूथ अध्यक्ष के निवास पर कमेटी की बैठक ली व संगठन सामाजिक कार्य एंव विकास कार्यों पर चर्चा की। सम्पर्क अभियान में जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, मंडल अध्यक्ष रोहित तायल,व्यापारी नेता कृष्णगोपाल मित्तल, महामंत्री संजय मित्तल, राधे वर्मा, सभासद अमित गोयल (बोबी), मंडल मंत्री दीपक मित्तल, सेक्टर इंचार्ज निशांत भटनागर, बूथ अध्यक्ष प्रशान्त भटनागर, अभिषेक गोयल,सुशील प्रजापति, सन्मति जैन, महीपाल कश्यप एवं अन्य कार्यकर्ता और सम्मानित नागरिक गण उपस्थित रहे।

 

छोटे-छोटे बच्चों का किड्स टैलेंट शो कराया7 News 9 |
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद उन्नति के द्वारा ग्रैंड प्लाजा मॉल में छोटे-छोटे बच्चों का किड्स टैलेंट शो कराया गया जिसमें काफी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मोहित महेन्दियान ने बताया कि मुजफ्फरनगर में इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर बच्चों के टैलेंट को निखारने के लिए होते रहते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ नीधिश राज गर्ग, संदीप जैन, अरविंद गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया निर्णायक मंडल में उपस्थित रेखा पुंडीर, सलीम गौर आदि ने बच्चों के टैलेंट की सराहना की। इन्हीं के साथ साथ भारत विकास परिषद समृद्धि व मंजिरी शाखा के अधिकारीगण भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उन्नति शाखा का योगदान रहा जिसमें अनंत , स्तुति , राधिका, इशिका, अभिषेक, सांची, स्फूर्ति, पूजा गुप्ता, अंतिमा, शिवानी आदि मौजूद थे। इस कार्यक्रम में दोनों अलग-अलग ग्रुप में प्रथम- प्रतीक, कौशिकी , द्वितीय- प्रांजुल, ध्रुवी, रितिका, अलवीरा, तृतीय- जिया, निमिश आदि रहे।

 

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की बैठक सम्पन्न8 News 4 |
मुजफ्फरनगर। समस्त नगर पालिका मार्केट एसोसिएशन सम्बद्ध उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि की एक बैठक तुलसी पार्क शिव चौक पर जयेन्द्र प्रकाश की अध्यक्षता एवं भानु प्रताप के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एवं नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी उपस्थित रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने बताया कि आज बैठक में तय किया गया कि 25 फरवरी में नई मंडी थाने पर सिटी मजिस्ट्रेट को दुकानों की चाबी सौंपी जाएंगी एवं चेयरमैन अंजू अग्रवाल के आवास के समीप नई मंडी थाने से व्यापारी गिरफ्तारी देंगे,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने बताया कि 25 फरवरी को नगर पालिका मार्केट की सभी ५०९ दुकानें बंद रहेंगी और सभी व्यापारी साढे ग्यारह बजे चेयरमैन अंजू अग्रवाल के आवास से गिरफ्तारी देंगे,एस डी एम साहब द्वारा एक पत्र के माध्यम से नगरपालिका को अवगत कराया गया कि इस प्रकरण में विपरीत स्थिति के लिए नगरपालिका स्वयं जिम्मेदार होगी तथा उन्होंने नगरपालिका को एक सप्ताह का समय दिया था जो पूरा हो चुका है अतः एस डी एम साहब द्वारा भी नगरपालिका के विरुद्ध कार्यवाही बनती है, बैठक में प्रवीण जैन, वीरेंद्र अरोरा, शिशुकान्त गर्ग, जसप्रीत सिंह, महेंद्र नाथ, राजेंद्र अरोड़ा, धीर सिंह, मोहब्बत त्यागी, अनुज, सुशील कुमार, ओमवीर सिंह, किशन लाल नारंग, प्रतीक अरोड़ा, विजय मदान, राजू, राजेश सैनी, असलम, मोनी, सुनीता तनेजा, देवेंद्र सिंह, विपिन, संजय, जितेंद्र आदि उपस्थित रहे।

 

एसएसपी ने ग्रामीण कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद के नगर एवं ग्रामीण कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया गया तथा नगर क्षेत्र में मुख्य चौराहों, बाजारों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर लगे एलआईयू कैमरों की सक्रियता का भी परीक्षण किया गया। एसएसपी द्वारा कंट्रोल रुम में नियुक्त समस्त पुलिस बल को डियूटी के समय सजग रहते हुए छोटी से छोटी सूचना का संज्ञान लेकर सम्बन्धित को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

 

प्रदेश सरकार ने बजट के नाम पर जनता के साथ विश्वासघात कियाः प्रमोद त्यागी
मुजफ्फरनगर। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने योगी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को जनहितों के विपरीत बताते हुए जनता के लिए सिर्फ धोखा बताया है। प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि बजट में किसानों, मजदूरो व अन्य वर्ग के हितों के लिए कुछ भी नही है। किसानों के बकाया भुगतान व खाद बिजली पर कोई सब्सिडी व लाभ पहुंचाने की कोई घोषणा नही है, किसानों के ५ लाख के बीमा व फ्री सिंचाई की योजना पहले से ही सपा सरकार द्वारा चलाई गई थी। बजट पूरी तरह किसान विरोधी है। प्रमोद त्यागी ने कहा कि पूर्व सपा सरकार में मजदूरो के हित मे अनेक लाभकारी योजनाएं चलाई गई थी लेकिन भाजपा सरकार ने अपने बजट में कुछ नही दिया है। प्रमोद त्यागी ने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए पहले से ही मुलायम सिंह यादव सरकार द्वारा चेम्बर निर्माण की योजना से असंख्य अधिवक्ताओं को लाभ पहुंचाते हुए अन्य कई योजनाएं दी गयी लेकिन योगी सरकार अपने बजट में वकीलों के हितों में कुछ नही कर पाई है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि एक्सप्रेसवे निर्माण व मेट्रो योजना भी सपा सरकार की ही देन है योगी सरकार ने अपने बजट में जनता के हितों व खासतौर पर किसान,मजदूर,गरीबो की पूरी तरह उपेक्षा की है। सपा ऐसे बजट को जनहितों के खिलाफ मानती है।

 

नई मंडी थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी में बुजुर्ग दम्पति से दिनदहाड़े ठगी, हडकंप मचा10 News |
मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला द्वारिकापुरी में आज दिनदहाड़े सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त इंजीनियर त्रिलोक चंद अग्रवाल के घर अज्ञात युवकों ने की आभूषण साफ करने के बहाने ठगी करने की घटना से हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहा है कि नशा सुंघाकर बुजुर्ग दम्पति से ठगी की गई है। दोनों बुजुर्गों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों ने लाखों रुपए के कीमत के आभूषणों की बुजुर्ग दम्पति से ठगी की है।

 

दबंग लोग चुनाव जीतने के बाद अतिपिछडो का करते है शोषणः मोहन प्रजापति11 News |
खतौली। भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा द्वारा अति पिछड़ा वर्ग जागरूकता महासम्मेलन में मुख्यातिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति रहे। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने कहा, कि अति पिछड़ा वर्ग को जागरूक हो एकजुट होना चाहिए। हम राजनीतिक पार्टियो को वोट देने का काम करते है। उन दबंग जाति के लोगों को जिताते है। जिससे उनके समाज का मनोबल बढ़ता है। जिसकी वजह से उनके लोग गांव देहात में हमारे वर्ग के लोगों पर अत्याचार करते है, शोषण करने का काम करते है। इस लिये हमें हर चुनाव में अपने अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को जीतना चाहिये। उन्होंने कहा, कि हमारी संख्या 54 प्रतिशत है अगर एकजुट हो जाये हर छोटी बड़ी कुर्सी पर हमारा कब्जा होगा। हमे खुद को जागरूक करके फिर हमें अपने सोये समाज को जगाना है। साथ ही उन्होंने अति पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों से अपील की है, कि हर घर से एक व्यक्ति सदस्य के रूप में मोर्चा को देना होगा। जिससे आपका भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा मजबूत होगा और अति पिछड़ा वर्ग के हक व हित की लड़ाई ओर अधिक मजबूती से लड़ी जा सकेगी। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष देशपाल पांचाल, प्रभारी श्याम सुंदर प्रजापति, जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह पाल, क्षेत्रीय प्रभारी रामनिवास प्रजापति एडव, अध्यक्ष रमेश प्रजापति, वरिष्ठ नेता सुमित प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कश्यप, वरिष्ठ नेता कमल गौतम, पूर्व जिला अध्यक्ष सचिन पाल, पूर्व युवा जिला अध्यक्ष विपुल दक्ष, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित प्रजापति, सहारनपुर जिला अध्यक्ष जितेंद्र पाल, बुढ़ाना ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर सैनी, जिला उपाध्यक्ष शंकर, सौरभ पांचाल डाक्टर, गुरमीत, महावीर प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कशयप, शौकीन अली, सचिन प्रजापति, गौरव पाल, बुढ़ाना अध्यक्ष सुधीर सैनी, सम्मेलन में हजारों लोगों ने भाग लिया।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 2 =