उत्तर प्रदेश

Ghaziabad News: लोनी में 40 दिन पहले हुई हत्या मामले में पुलिस का खुलासा, कालीचरण गिरफ्तार

Ghaziabad News:  लोनी थाना क्षेत्र में करीब 40 दिन पहले हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 3 मार्च को लोनी में एक शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान संजय नाम के युवक के तौर पर हुई जो कासगंज के सोरो का रहने वाला था.

ये हत्या इतने शातिराना तरीके से की गई थी कि प्रथम दृष्टया ये मामला आत्महत्या का लग रहा था लेकिन जब पुलिस ने इसकी गंभीरता से पड़ताल की तो पूरी कहानी सामने आ गई. पुलिस ने इस मामले में कालीचरण नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. 

इस हत्या का खुलासा करते हुए एसपी देहात डॉक्टर इराज राजा ने बताया कि आरोपी कालीचरण, मृतक संजय की मोटरसाइकिल मांग कर बाजार गया था. रास्ते में मोटरसाइकिल से उसका एक्सीडेंट हो गया जिससे बाइक का हेडलाइन वाइजर टूट गया. कालीचरण टूटी बाइक ही वापस करके चला गया.

जब संजय ने अपनी टूटी बाइक देखी तो वो शिकायत करने के लिए कालीचरण के घर पहुंच गया, जहां उसने कालीचरण और उसके पिता के साथ गाली गलौज की. पुलिस के मुताबिक इसके बाद कालीचरण ने संजय की बेल्ट और डंडे से पिटाई कर दी. 

इस झगड़े के बाद आसपास के लोगों ने दोनों का बीच-बचाव कर दिया. थोड़ी देर बाद संजय पास की झोपड़ी में बैठकर फिर से उसे गाली देने लगा, जिसके बाद दोनों बाप-बेटे ने संजय को फिर मारना शुरू कर दिया और फिर उसका गला दबा दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद कालीचरण, संजय के शव को नहर के पास खेतों में ले गया और वहां जाकर एक पेड़ से लटका दिया ताकि उसकी मौत आत्महत्या लगे. 

पुलिस भी शुरुआत में इसे आत्महत्या का मामला ही समझ रही थी लेकिन जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई तो पता चला कि ये हत्या का मामला है. पुलिस ने जब इसका जांच शुरू की तो कई कड़ियां जुड़ती चली गई और पुलिस आरोपी कालीचरण तक पहुंच गई जो संजय का दोस्त था. पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पिता की तलाश भी की जा रही है. 

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 − one =