Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: लखीमपुर खीरी प्रकरण के विरोध मे डीएम कार्यालय पर भाकियू का धरना समाप्त

Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। लखीमपुर खीरी प्रकरण के विरोध मे आज भाकियू, सपा, रालोद, कांग्रेस तथा शान्ति सेना आदि विभिन्न संगठनो के सैकडो कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो ने कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।

कचहरी के अलावा रालोद युवा कार्यकर्ताओ एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने चौराहे पर एकत्रित हो विरोध स्वरूपव मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया। लखीमपुर खीरी प्रकरण के कारण आज का दिन धने प्रदशर्न के नाम रहा।

किसान हित मे किए जा रहे धरने प्रदर्शन के मददेनजर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आया। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय,सीओ सिटी कुलदीप कुमार के निर्देशन मे नगर के सभी प्रमुख चौराहों,बाजारो व मार्गो तथा कचहरी परिसर तथा कहचरी परिसर के आसपास भारी मात्रा मे पुलिस बल तैनात रहा।

बीते दिन जनपद लखीपुर खीरी मामले में केन्द्रीय मंत्री अजय टेनी को बर्खास्त करते हुए मंत्री सहित आरोपियो की गिरफतारी की मांग को लेकर सपा,भाकियू, शान्ति सेना व रालोद आदि विभिन्न विपक्षी दलो ने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर निशाना साधते हुए। सरकार के खिलाफ नारेबाजी तथा प्रदर्शन किया। इसी संदर्भ मे महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एड. की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक के पश्चात सपा कार्यकर्ता एकत्रित हो कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे। वहीं दूसरी और सरकूलर रोड स्थित राष्टीय लोकदल कार्यालय पर एकत्रित पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे।

डीएम कार्यालय पर आयोजित धरने की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने प्रदेश सरकार से मांग की कि लखीमपुर खीरी मे मारे गए किसानो के परिजनो को उचित मुआवजा मिले तथा आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जाए। धरने को पूर्व सांसद राज्यसभा राजपाल सैनी,पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप, पूर्व मंत्री श्रीमति उमा किरन, किसान नेता राजीव बालियान एड., एवं पूर्व विधायक अनिल कुमार,सपा नेता सत्यवीर प्रजापति,जिया चौधरी,गौरव जैन,शलभ गुप्ता एड.,महानगर अध्यक्ष अलीम सिददकी, साजिद हसन आदि नेताओ ने सम्बोधित किया।

समाजसेवी मनेश गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व मे कचहरी परिसर मे एकत्रित सैंकडो महिलाओ ने बढती मंहगाई,बेराजगारी एवं अन्य जन समस्याओ के सम्बन्ध मे तथा लखीमपुर खीरी प्रकरण मे आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शान्ति सेना के पदाधिकारियो ने धरना प्रदर्शन किया। धरने को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी एवं जन कल्याण उपभोक्ता समिति,मुजफफरनगर के अध्यक्ष मनेश गुप्ता ने कहा कि बढती मंहगाई व बेरोजगारी से आज लोग पूरी तरह त्रस्त हैं। रोजगार ना मिलने से युवा हताश व निराश है। सरकार को इस और गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। इस दौरान सैकडो कार्यकत्री मौजूद रही।

वहीं लखीमपुर खीरी मे किसानो की मौत के मामले मे आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा के नेतृत्व मे शामली रोड स्थित पैटोल पम्प पर एकत्रित कांग्रेसियो ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए धरना प्रदर्शन किया तथा शामली रोड पर जाम लगाया।

कांग्रेसियो द्वारा शामली रोड पर धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी कुलदीप कुमार व शहर कोतवाल श्री मिश्रा मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा के नेतृत्व मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने राष्टपति को सम्बोधित एक ज्ञापन अधिकारियो को सौपा। मौके पर पहुंचे अधिकारियो के आश्वासन के पश्चात धरना समाप्त किया गया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा,नादिर राणा,श्रीमत गीता काकरान,कांग्रेस सेवा दल से वरिष्ठ नेता सतीश शर्मा, शहर अध्यक्ष जुनैद रउफ, वरिष्ठ नेता धीरज भारद्वाज,गोपाल शर्मा, रजनीश शर्मा,मुनफैत, सादिक आदि मौजूद रहे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + twenty =