Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: थाना नई मण्डी पुलिस ने 5 शातिर चोरों को चोरी के माल सहित दबोचा

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग ०५ शातिर चोर अभियुक्तगण गिरफ्तार किये जहां चोरी के ०२ अभियोगों का सफल अनावरण किया। कब्जे से चोरी की गयी १० बिजली की मोटर सहित अन्य माल, अवैध शस्त्र तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद की।

शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशू गौरव व प्र०नि० सुशील कुमार सैनी थाना नई मण्डी के कुशल नेतृत्व में रात्रि को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग ०५ शातिर चोर अभियुक्तगण को जौली रोड विलासपुर से आगे बन्द पडे कोल्हू के सामने से गिरफ्तार करते हुए चोरी के ०२ अभियोगों का सफल अनावरण किया गया।

अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये गये माल सहित ०१ तमंचा मय ०१ जिंदा कारतूस ३१५ बोर, ०२ चाकू व घटना में प्रयुक्त गाड़ी फिएट लिनिया बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में अभियुक्तगणो ने पुछताछ मे बताया कि उनके द्वारा १५ सितम्बर की रात्रि को सुप्रिम पैकेजिग सोल्यूशन फैक्ट्री से ३००० हजार रूपये व एक मौबाईल फोन व १२ बिजली की मोटर, ०१ स्क्रू कसने व खोलने की मशीन चोरी की गयी थी तथा दिनांक ०३ अक्टूबर की रात्रि को सुरेन्द्र नगर कूकडा से निर्माणधीन मकान से ०१ छोटा पाईप , ०३ बैल्डिंग मसीन की कायल तांबे की, ०३ बंडल खुले तार राजधानी कंपनी, ०५ कुँडी , ०१ शिकंजा लकडी कसने वाला , ०२ पासनर स्टील, १५ कब्जे छोटे स्टील , ०१ बडा कब्जा स्टील , ०२ कटिंग टूल स्टील ,०१ पत्थर काटने वाली कटिंग मशीन की चोरी की घटनाओं को कारित किया गया था।

उपरोक्त दोनो घटनाओं के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए थे। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनो घटनाओं का सफल अनावरण किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण संदीप पुत्र सिंह राम निवासी मंसूरपुर थाना मंसूरपुर, हाल पता हरिपुरम कूकडा थाना नईमण्डी मुजफ्फरनगर, दाऊद पुत्र हातिम निवासी शेरनगर थाना नईमण्डी मुजफ्फरनगर, वाजिद पुत्र जमील निवासी धन्धेडा थाना सिखेडा मुजफ्फरनगर, कामिल पुत्र मौ० साबू निवासी शहीद चौक लोहिया बाजार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, उजैफा पुत्र शाहिद निवासी दक्षिणी खालापार थाना को०नगर मुजफ्फरनगर जिनके कब्जे से ०९ बिजली मोटर (भिन्न-भिन्न हॉर्स पावर की), ०१ बिजली मोटर आधा हार्स पावर (खुली हुई), ०१ बडा स्क्रू कसने व खोलने की मशीन, ०१ छोटा पाईप , ०३ अदद बैल्डिंग मसीन की कायल तांबे की, ०३ बंडल खुले तार राजधानी कंपनी, ०१ शिकंजा लकडी कसने वाला, ०५ कुँडी, ०२ पासनर स्टील, १५ कब्जे छोटे स्टील, ०१ बडा कब्जा स्टील, ०२ कटिंग टूल स्टील, ०१ पत्थर काटने वाली कटिंग मशीन, ०१ तमंचा ३१५ बोर व एक जिन्दा कार० ३१५ बोर व ०१ चाकू, ०१ फिएट लिनिया कार (घटना में प्रयुक्त) बरामद की।

गिरफ्तार करने वाली टीम में व०उ०नि० राजकुमार राणा, उपनिरीक्षक राघवेन्द्र सिंह चौहान, उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह परिहार, उपनिरीक्षक रामबीर सिंह, है. कां. सुशील कुमार, सोविन्द्र सिंह, अशोक कुमार व कां. मनेन्द्र राणा, धीरेंद्र सिंह, रिंकू सिंह, प्रिसं, दयाराम, महिपाल सिंह थाना नई मंडी शामिल रही।

 

पुलिस ने किया शातिरों को गिरफ्तार
सोने चांदी के जेवरात सहित कई स्थानों से लुटा गया सामान बरामदMuzaffarnagar News
चरथावल।(Muzaffarnagar News) एसएसपी विनीत जायसवाल के कुशल निर्देशन में सीओ सदर यतेंद्र सिंह नागर के पर्येवेक्षण में चरथावल इंस्पेक्टर राकेश शर्मा के नेतृत्व में कुटेसरा चौकी प्रभारी वरुण कुमार तेवतिया एवं हिंडन चौकी प्रभारी नितिन कुमार व टीम ने टाण्डा नहर पुल से बलवाखेड़ी जाने वाले रास्ते पर चौकिंग के दौरान दो अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है

पकड़े गए लुटेरों ने अपने नाम सतीश उर्फ गुलफाम पुत्र निर्मल सिंह निवासी ग्राम योगेंद्र नगर थाना भोपा एवं विकास उर्फ कटारिया पुत्र निर्मल सिंह निवासी योगेंद्र नगर थाना भोपा बताया।

पकड़े गए लुटेरों ने चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम मुथरा में हुई वृद्ध महिला के साथ कुंडल लूट की घटना,थाना क्षेत्र के ग्राम पावटी में मकान में हुई लूट की घटना सहित शामली जनपद के थाना कैराना क्षेत्र में दो स्थानों पर हुई कुंडल लूट की घटना के साथ साथ थाना भोपा क्षेत्र में हुई इनवर्टर बैटरी चोरी की घटना को भी कुबूल किया है।

शिवसेना यतेंद्र सिंह नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों लुटेरे शातिर किस्म के लुटेरे हैं दोनों के विरूद्ध डेढ़-डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है। दोनों बदमाश नाम बदलकर घटनाओं को अंजाम देते हैं। सीओ सदर यतेंद्र सिंह नागर ने पुलिस के सराहनीय कार्य की थाना चरथावल पर प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − nine =