खबरें अब तक...

समाचार

कांवड सेवा शिविर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारम्भ6 16 |
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के विशाल कांवड़ सेवा शिविर का आज स्वरूप प्लाजा में विधिवत तरीके से एसएसपी अभिषेक यादव एवं समाजसेवी भीम कंसल ने फीता काटकर व पूजन करके सुभारम्भ किया वही उधोगपति व समाजसेवी ग्राण्ड प्लाजा मॉल के डायरेक्टर आलोक स्वरूप अनिल स्वरूप प्रणव स्वरूप अभिषेक स्वरूप , समाजसेवीका एवं राज्यसभा सदस्य डॉ अनिल अग्रवाल की प्रतिनिधि सरिता अरोरा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी व पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश सिंगल व अशोक कंसल विशिष्ट अतिथि् प्रमोद जैन ,डॉक्टर एम के तनेजा ने भोले बाबा के समक्ष दीप प्रज्वलित व फूलमालाएं चढ़ाकर काँवड़ सेवा शिविर की शुरुआत की। एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि २४ घण्टे पुलिस जनपद मुज़फ्फरनगर में नागरिकों व कावड़ियों की सुरक्षा के लिए ततपर है किसी को कोई भी समस्या हो वो तुरन्त मुझे सीधे फोन कर सकता है। काँवड़ सेवा शिविर के संयोजक संजय अरोरा ने सभी कार्यक्रम में आये अतिथियो का पटका ओर मालाये पहनाकर स्वागत किया ओर प्रसाद वितरण किया। ये काँवड़ सेवा शिविर २९ तारीख तक चलेगा जिसमे २४ घण्टे दवा पानी नाश्ता खाना आदि सुविधा शिव भक्त कावड़ियों को दी जाएगी। उदघाटन में संजय अरोरा,प्रवीन जेन ,सोनू वर्मा , मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरीश शर्मा सोनू महेश्वरी पंकज शास्त्री पूनम चौधरी लक्ष्मी धीमान अंजू निरुपमा गोयल जिला अध्यक्ष महिला आदि हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग दिया

 

डीजे की धुन पर नाचते गाते बढ रहे है भोलों के कदम1 24 | 2 20 |
मुजफ्फरनगर। आपसी प्यार मोहब्बत एवं साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक कांवड़ मेला चरम पर है। ऊंच-नीच, छोटा बड़ा, धनी-निर्धन, जाति-बिरादरी, छुआछूत, भेदभाव आदि से ऊपर उठकर मेले में सभी एक पोशाक पहने, एक खाना खाते हुए अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। डीजे पर चल रे भोले शिव के धाम, शिव ही आएंगे तेरे काम.. आदि भजन बजाते हुए भोले शिवालयों की ओर अग्रसर हैं। जैसे-जैसे शिवरात्रि नजदीक आती जा रही है, हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिवालयों की ओर लौटने वाले शिवभक्तों का सैलाब भी उमड़ता जा रहा है। बाहरी राज्यों के कांवड़िये हर-हर महादेव, बोल बम-बोल बम के जयकारों के साथ तेजी से गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। सुंदर, आकर्षक एवं विशाल कांवड़ों के साथ शिवभक्त शिव को प्रसन्न करने के लिए उनके धाम जाने के लिए आतुर हैं। शिवभक्त न रात देख रहे हैं न दिन, न धूप देख रहे हैं और न ही बरसात। बस उनके मन में सिर्फ एक ही जिज्ञासा है कि वह देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने के लिए उसके धाम पर पहुंचें। जैसे-जैसे कांवड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे शहर में सेवा करने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, स्वयंसेवी, व्यापारिक संगठन तथा शहरवासी एवं ग्रामीण कांवड़ियों की सेवा में जी जान से जुटे हुए हैं।

नवांगत जिलाधिकारी का हुआ भव्य स्वागत4 17 |
मुजफ्फरनगर। जिला बार संघ के तत्वाधान मे आयोजित सम्मान समारोह मे नवागत डीएम का स्वागत किया गया। कचहरी स्थित फैंथम हॉल मे जिला बार संघ की और से जनपद की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी का स्वागत किया गया। जिलाधिकारी के सम्मान मे आयोजित कार्यक्रम मे पदाधिरियो तथा अधिवक्ताओ द्वारा डीएम सेल्वा कुमारी को बुके भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे पहुंचने पर जिला बार संघ के अध्यक्ष नसीर अहमद काजमी व महासचिव प्रदीप कुमार मलिक सहित कार्यकारिणी से जुडे अधिवक्ताओ ने बुके भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीएम सेल्वा कुमारी ने सभी अधिवक्ताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनपद का विकास एवं जनसमस्याओ का निस्तारण उनकी प्राथमिकता मे शामिल है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता यशपाल सिह राठौर, नीरज कान्त मलिक, जितेन्द्र सिह, बिलकिस चौधरी, ओमवीर सिह तोमर एड., मनु मलिक एड.,राकेश पुण्डीर सहित समस्त पदाधिकारी व अधिवक्तागण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला बार संघ के महासचिव मलिक प्रदीप कुमार मलिक ने किया।

मोबाइल व नकदी चोरी
मीरापुर। देर रात भी मुक्कलमपुरा निवासी नन्द किशोर पुत्र बाबूराम के घर मे घुसकर चोरो ने यहां से चांदी की पाजेब व पांच सौ रूपये चोरी कर लिए। जिसके बाद चोर पड़ोस में ही रहने वाले सहेंद्र ’पुत्र बालेश्वर के मकान में जा ’घुसे और यहां से भी १६०० रुपए व एक मोबाईल चोरी कर लिया तथा फरार हो गए। .

आरोपी का चालान
मीरापुर। गांव सम्भलहेड़ा में एक व युवक ने ’अपने पडौस की ही रहने वाली एक युवती के घर में घुसकर उसके साथ छेडछाड कर दी थी। जिसके ’बाद युवती की माँ ने आरोपी के विरूद्ध थाने में तहरीर दी थी। मंगलवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी सहजान पुत्र यूनुस का चालान कर दिया।

गौवंश आश्रय स्थलों के निर्माण व गौवंश की स्थिति पर जिलाधिकारी का कडा रूख
बीडीओ मोरना को प्रतिकूल प्रविष्टी व सचिव को हटाये जाने के निर्देश
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे० गौवशं आश्रय स्थलों के निर्माण व वहां पर रखे गये गौवंश की देखभाल उनके चारे पानी की व्यवस्था, उनके रहने के लिए शेड व सुरक्षा को लेकर अति गम्भीर है। उन्होने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं में है गौवंश आश्रय स्थल। इसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतने पर तत्काल कार्यवाही कर दी जायेगी।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे आज जिला पंचायत सभागार मे गौवंश आश्रय स्थल के निर्माण व वहां की मूलभूत सुविधाओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कर रही थी। उन्होने अधिकारियों को कडे निर्देश दिये कि अपने कार्य के प्रति सचेत हो जाये। उनहोन कहा कि गौवंश आश्रय स्थलों का निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाये युद्वस्तर पर कार्य कराया जाये अगर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था देरी कर रही है तो उसे हटाकर दूसरी कार्यदायी संस्था को लिया जाये। उनहोने कहा कि प्रत्येक दशा में कार्य पूर्ण होना है। उन्होने कहा कि कोई भी गौंवश सडक पर नही दिखना चाहिए। उन्होने कहा कि प्रतिदिन गौंवश की डाक्टरां द्वारा परीक्षण किया जाये परीक्षण के उपरान्त लॉग बुक में एन्ट्री की जाये। उन्होने कहा कि किसी भी स्तर पर शिथिलता मिली तो सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उसका परिणाम भुगतने को तैयार रहे। उनहोने निर्देश दिये कि गौवंश के लिए चारा, भूसा, पानी, शेड की व्यवस्था पूर्ण हो व प्रतिदिन चिकित्सकों द्वारा परीक्षण किया जाये। अगर कोई पशु कमजोर है तो उसका तत्काल ट्रीटमेंट किया जाये उसे पोषक आहार दिया जाये।
जिलाधिकारी द्वारा ब्लॉक मोरना के भोपा स्थित एक गौवंश आश्रय स्थल पर आवारा कुत्तों द्वारा हमला किये जाने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बीडीओ मोरना को प्रतिकूल प्रविष्ट व सम्बन्धित सचिव को हटाये जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। उन्होनेक कहा कि अगर दोबारा ऐसी घटना हुई तो सम्बन्धित ब्लॉक के बीडीओ व चिकित्साधिकारी के विरूद्व एफआईआर दर्ज कर दी जायेगी। इसलिए सचेत होकर कार्य करे। समीक्षा के दौरान तथ्य सामने आये कि जनपद के १९ विभिन्न स्थानों पर गौ आश्रय स्थलों के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि अधिकारियें को काम करना पडेगा, नही करेगे तो कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि सभी बीडीओ, पशु चिकित्साधिकारी व सभी अधिशासी अधिकारी युद्वस्तर पर काम करें। उन्होने निर्देश दिये कि सभी गौ आश्रय स्थलों पर व्यवस्थाएं पूर्ण कराई जाये। इस कार्य मे शिथिता बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होनेक कहा कि मा० मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता का कार्य है। प्रत्येक दशा मे पूर्ण करना पडेगा। जो भी अधिकारी या विभाग इससे जुडे है युद्वस्तर पर कार्य को पूर्ण करे।
जिलाधिकारी ने बैठक में ही सभी बीडीओ व चिकित्साधिकारी से १९ स्थानों की सूचना एक प्रोफार्मा पर भरकर जिसमें बीडीओ व चिकित्साधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसी प्रोफार्मा/सूचना पर आगे समीक्षा की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकस अधिकारी अर्चना वर्मा, अपर जिलाधिकारी अमित सिंह, एसडीएम सदर कुमार धमेन्द्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक सहित पशु चिकित्साधिकारी व सभी सम्बन्धित अधिकारीगण व बीडीओ उपस्थित थे।

प्रदेश संगठन मंत्री ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री ने पार्टी जिला कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
भोपा रोड गांधी नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पहुंचे प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल का पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा बुके भेंटकर भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने जिला कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा इस दौरान उन्होने पार्टी कार्यालय के कर्मचारियो से बात करते हुए जानकारी ली कि उन्हे समय पर वेतन मिल रहा है अथवा नही तथा प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल ने निरीक्षण के दौरान मिली कमियो को दूर कराने की बात कही। श्री बंसल ने कर्मचारियो से बात करते हुए कहा कि यदि उन्हे र्कोई समस्या है तो वे सीधे उनसे बात कर सकते हैं। उनकी समस्याओ का समाधान कराया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष डा.सुधीर सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल, जिला मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्त्ल, वरिष्ठ नेता वीरपाल निर्वाल, डीसीडीएफ के चेयरमैन सतपाल सिह पाल, जिला मंत्री सुशील त्यागी, यशपाल पंवार, जिलाप्रभारी एवं पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेन्द्र सैनी,वरिष्ठ नेता सुनील िंसघल, संजय गर्ग, प्रवीण शर्मा आदि सैकडो कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

रायल एनफील्ड पर सुरक्षा जांचने निकले एसएसपी8 17 |
मुज़फ्फरनगर । जनपद में पहली बार कांवड यात्रा मार्ग का निरीक्षण एंव कांवर्ड सुरक्षा को चौक करने के लिए लाव लश्कर को छोड़कर किसी एस एस पी ने की नई पहल नाम है जिनका अभिषेक यादव। बता दें आज दोपहर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मोटरसाइकिल से सवार होकर कांवर्ड मार्ग एंव कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था परखी। जिसके चलते एस एस पी ने हाईवे ५८ पर खतौली गंग नहर मार्ग से मंसूरपुर तक मोटरसाइकिल से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की जाँच पड़ताल की ।

 

कांवडियों की संख्या बढते ही सुरक्षा इंतजाम बढे10 10 |
मुज़फ्फरनगर /खतौली । एक तरफ जहां पूरे नेशनल हाईवे पर इस समय कांवड़िया ही कांवड़िया नजर आ रहे है तो वहीं दूसरी तरफ गंग नहर कांवर्ड पटरी मार्ग पर भी कांवड़ियों की तादाद बढ़ गई है । आज से जहां एक तरफ नेशनल हाईवे ५८ दिल्ली देहरादून राजमार्ग पूर्ण रूप से कांवड़ियों के हवाले हो गया वहीं दूसरी तरफ हर तरह के वाहनो को अन्य संपर्क मार्गों से निकाला जा रहा है । तो वहीं नगर क्षेत्र खतौली और गंग नहर कांवर्ड पटरी मार्ग पर एक दम से कावड़ियों की बढ़ी तादाद को देखते हुए जिला प्रशासनिक एंव पुलिस अधिकारीयों ने भी अपनी कमर कस ली है । गंग नहर कांवर्ड पटरी मार्ग पर जहां कांवड़ियों की सेवार्थ खतौली के नागरिकों ने जी तोड़ महन्त और लग्न के साथ सेवा प्रारम्भ कर दी है वहीं दूसरी तरफ पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारी भी किसी तरह की चूक नही होने दे रहे हैं। खतौली गंगनहर में जहां गर्मीं से बचने के लिए कांवड़िए नहा रहे है तो वहीं सुरक्षा की दृस्टि से गंग नहर में वाटर बोट के सहारे निगरानी के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है ।

कांवडियों की सेवा शिविर में भीड़ उमड़ी
मुजफ्फरनगर। भारत संचार निगम लि. एवं डाकतार विभाग तथा आमजनता के सहयोग से शिवमूर्ति पर प्रधान उपडाकघर के बाहर एक कांवड सेवा शिविर का शुभारम्भ किया गया जिसका उद्घाटन सिटी बोर्ड की चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर एसडीओ आदित्य कुमार, मुख्य लेखाधिकारी सुरेश पाल, मुख्य संयोजक कुलदीप कुकरेजा, वीसी शर्मा, आशुतोष मिश्रा, अकाउंट आफिसर कृष्णपाल मलिक, रामानंद, राधेश्याम, संतगिरी, एससी राम, नरेश कुमार, गिरधारी, गोपाल, दीपक, पवन कुमार, दिनेश राम मौजूद रहे सभी ने अपने अपने विचार प्रकट किये।
मुख्य संयोजक कुलदीप कुकरेजा ने बताया कि शिविर का समापन 28 जुलाई को किया जायेगा। जिसमें सेवा कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सिटी पोस्ट आफिस के कर्मचारी नेता एवं वरिष्ठ पोस्टमैन पवन शर्मा मीरांपुर वालो का भी मुख्य योगदान इसमे मिल रहा है एवं पदमावती पाइप वाले फकीरचंद की फर्म की ओर से शिवम जैन, रिटा. पीएनबी कर्मी अनिल अरोरा और मुकेश आदि ने भी अपना योगदान दिया है ये सभी लोग दिन रात उपस्थित रहकर कांवडियों की सेवा में जुटे हुए है।

कांवड सेवा शिविर का हुआ आयोजन05 |
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी की और से शिवभक्त कांवडियो की सेवा के लिए निःशुल्क कांवड सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी नेताओं व पदाधिकारियो के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सपा की और से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व मंत्री स्व.चितरंजन स्वरूप की स्मृति मे आठवां निशुक्ल 5 दिवसीय कांवड सेवा शिविर लगाया गया। जिसका उदघाटन जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप व समाजसेवी सौरभ स्वरूप द्वारा किया गया। 5 दिवसीय शिवर के आयोजकगण सपा जिला उपाध्यक्ष शलभ गुप्ता एड. व पूर्व सभासद जर्नादन स्वरूप ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि यह शिविर वर्ष 2012 मे पूर्व मंत्री स्व.चितरंजन स्वरूप द्वारा शुरू कराया गया था। उनकी प्रेरणा से तब से आजतक लगातार यह शिविर लगाया जा रहा है। इसमें दूर-दूर से आने वाले शिवभक्त कांवडियो को जलपान व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर के उदघाटन अवसर पर मुख्य रूप से अमित गुप्ता एड,अरविन्द कुमार बब्बल, गौरव मुण्डे, विजय बाटा, संजीव चौधरी, जिया चौधरी आदि मौजूद रहे।

 

भाजपाईयों ने सिपाही पर अभद्रता करने का आरोप लगाया
मुजफ्फरनगर। भाजपाईयों ने सिपाही पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से इसकी शिकायत की।
आरोप है कि मीनाक्षी चौक पर तैनात एक सिपाही ने भाजपा नगर मंत्री रोहित जैन के साथ बदसलूकी की। भाजपा कार्यकर्ता रोहित जैन द्वारा इस मामले की शिकायत पार्टी जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी व अन्य पदाधिकारियों से की गयी जिसके चलते भाजपाईयों ने सम्बन्धित अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने दोनो ंपक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया।

अब निजी अस्पतालों को हर माह देना होगा ब्यौरा
घर पर पैदा हुए बच्चों की जानकारी एएनएम देंगी
मुजफ्फनगर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों और जन्म-मृत्यु का ब्यौरा  हर निजी अस्पताल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में देना होगा। बेशक वहां का आंकड़ा शून्य ही क्यों न हो। अभी ये ब्यौरा  स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से भारत सरकार के पोर्टल एचएमआईएस (हेल्थ मेनेजमैंट इनफार्मेशन सिस्टम) पर डाला जाता है । जल्द ही सभी निजी अस्पतालों को पोर्टल का यूजर-आईडी पासवर्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके बाद इन अस्पतालों को यह ब्यौरा  खुद पोर्टल पर डालना होगा। जिलाधिकारी ने इस आशय का पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजा है।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीएस मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के पत्र का संज्ञान लेते हुए सभी निजी अस्पतालों को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले जिन अस्पतालों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रमों का आंकड़ा शून्य होता था, वह सूचना उपलब्ध नहीं कराते थे लेकिन अब उन्हें भी यह सूचना दर्ज करानी होगी। उन्होंने बताया कि जिले में 120 निजी अस्पताल, मैटरनिटी,  नर्सिंगहोम रजिस्टर्ड हैं। इन सभी को जन्म-मृत्यु के अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रम नसबंदी, टीबी, टीकाकरण के साथ संचारी रोग, स्वाइन फ्लू, डेंगू-चिकनगुनिया मरीजों की संख्या आदि की सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करानी होंगी। साथ ही गर्भपात के कितने केस आए इसकी जानकारी भी देनी होगी। उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में निजी अस्पतालों की तरफ से सहयोग नहीं मिलता था। अक्सर अस्पताल स्वयं सूचना नहीं देते थे। अब तक वह अस्पताल जिनमें इस तरह का कोई केस नहीं होता था, वह कुछ सूचना नहीं देते थे, लेकिन अब यह अनिवार्य कर दिया गया है। यदि वहां कुछ भी नहीं हुआ है तो उन्हें आंकड़े के कालम में शून्य लिख कर भेजना पड़ेगा। निजी अस्पतालों को यह ब्यौरा  हर महीने की 25 तारीख तक देना अनिवार्य है, ताकि सीएमओ कार्यालय से तस्दीक कर समय पर ब्योरा एचएमआईएस पोर्टल पर डाल दिया जाए।
घर पर पैदा होने वाले बच्चों और मृत्यु का लेखा-जोखा देने की जिम्मेदारी एएनएम की-मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने  बताया कि घर पर पैदा होने वाले बच्चों की जानकारी देने की जिम्मेदारी एएनएम की है। इन्हें यह  जानकारी 21 दिन के भीतर देनी होगी। इसी तरह मृत्यु की सूचना देने की जिम्मेदारी इन्हीं की है। समय पर सूचना नहीं देने पर इन पर जुर्माना लगाया जाएगा। एएनएम सभी सूचना प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात रजिस्ट्रार को देंगी। रजिस्ट्रार सीएमओ कार्यालय को समय पर उपलब्ध कराएंगे। यह  कवायद पोर्टल को अपडेट रखने के लिए की जा रही है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

One thought on “समाचार

  • you’re really a good webmaster. The site loading speed is incredible. It seems that you are doing any unique trick. In addition, The contents are masterwork. you have done a excellent job on this topic!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =