खबरें अब तक...

समाचार

10 3 | पदयात्रा मे भारी भीड के कारण नगर मे कई स्थानो पर जाम

मुजफ्फरनगर। नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से नागरिक संशोधन अधिनियम जन जागरण अभियान पदयात्रा मे भारी भीड के कारण नगर मे कई स्थानो पर जाम की स्थिती बन गई। पुलिस ने काफी मशक्कत कर जाम खुलवाया। इस दौरान कई स्थानो पर वाहनो की लम्बी कतार लगी रही।

 

जो देश हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा-चेतन सिंह चौहान 2 8 |
मुजफ्फरनगर। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में सीएए के समर्थन में जनसभा हुई, जिसमें हजारों नागरिक मौजूद रहें। इसके बाद राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से नागरिक संशोधन अधिनियम पदयात्रा निकाली गई। जिसमें हजारो की भीड सम्मलित रही।
जिले के प्रभारी मंत्री चेतन सिंह चौहान ने सभा में कहा जो देश हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा।

सीएए किसी के खिलाफ नहीं है। देश के ९० प्रतिशत लोग नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हैं। यह कानून नागरिकता देने वाला है ना कि छीनने वाला।
विपक्ष की एक बडी नेता का नाम लिए बगैर कहा कि एक नेता यहां आई थी। कुछ लोगों के घर गई, लेकिन सियाचिन में जो शहीद हुए उनके घर नहीं गई। यह निचले किस्म की राजनीति है। दंगाइयों से प्रदेश सरकार सख्ती से निपट रही है। उनकी संपत्ति से ही नुकसान की भरपाई होगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि १९४७ में देश में कानून बना था।3 8 |

पहला संशोधन अब हुआ है। पाकिस्तान में नारकीय जीवन जी रहे लोगों को नागरिकता देने के लिए केंद्र सरकार का ऐतिहासिक कदम है। पाकिस्तान में हिंदुओं की संख्या २३ फीसदी से घटकर केवल ३ प्रतिशत रह गई है। आजादी के बाद से भारत में मुस्लिम ७ से १९ फीसदी गए हैं। उन्होंने कहा कि २० दिसंबर को जिले में पथराव व उपद्रव हुआ। उपद्रव करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, लेकिन निर्दाष पर कार्रवाई नहीं होने देंगे। आज की भीड़ ने उपद्रवियोंं को जवाब दे दिया है कि लोग सीएए का समर्थन करते हैं। केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने अपने संबोधन में कहा कि सीएए किसी भी भारतीय के खिलाफ नहीं है यही कारण है कि देश की जनता इसका समर्थन कर रही है।
क्रांति गुरु चंद्र मोहन महाराज ने कहा पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता मिलनी चाहिए। जो विरोध कर रहे हैं उनकी अंतरात्मा भी स्वीकार कर रही है, लेकिन राजनीतिक मजबूरियां है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल कहते हैं २ करोड आएंगे तो खाने पीने की व्यवस्था कैसे होगी। लेकिन ८ करोड देश से जाएंगे भी। उन्होंने कहा कि हिंदू संसार का केंद्र बिंदु है। धारा ३७० हटने पर देश में पूर्ण संविधान लागू हुआ है। वह सीए के साथ-साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून का भी समर्थन करते हैं। पदयात्रा के दौरान शिवचौक पर भाजपाइयों पर पुष्प वर्षा हुई।

 

पदयात्रा का व्यापारियों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा नागरिक संशोधन विधेयक को समर्थन दिया तथा नागरिक संशोधन के समर्थन में जन जागरण हेतु आयोजत नगर के मुख्य मार्गो से गुजरने वाली पदयात्रा का व्यापारियों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। दिनेश् बंसल की अगुवाई में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेतन चौळान कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को युवा जिलाध्यक्ष विकास अग्रवाल एवं युवा नगर अध्यक्ष अमित मित्तल द्वारा संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में अशोक कंसल, राकेश गर्ग, दिनेश बंसल, अजय सिंघल, प्रवीण खेडा, श्याम िंसह सैनी, राकेश गर्ग, सुनील तायल, विकास अग्रवाल, दीपक गोयल, अमित मित्तल, कशिश गोयल, शोभित सिंघल, जयकुमार अरोरा, सुनील गोयल, राजकुमार गोयल, अनुपम, आदित्य वर्मा, राधे वर्मा, नितिन गर्ग, विपिन, आलोक अग्रवाल, राजू टैन्ट वाले, बबलू टैन्ट वाले, रोहित गोयल, शुभम तायल, विकास अग्रवाल, सुमित धवन, सचिन जैन, शुभम उपाध्याय, सन्नी मित्तल, आकाश गर्ग आदि मौजूद रहे।

पदयात्रा का किया समर्थन
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल के कार्यालय पर संगठन की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें संगठन से जुडे पदाधिकारी तथा व्यापारी साथी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान उ.प्र.उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी की मौजूदगी मे सीएए पर विस्तृत चर्चा के पश्चात नगर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान से आज दोपहर नागरिक संशोधन विधेयक की जन जागरूकता रैली का समर्थन करते हुए समस्त पदाधिकारियो व कार्यकारिणी सदस्यो ने जीआईसी मैदान पहुंच सीएए के समर्थन मे निकाली जा रही रैली मे सम्मलित होकर रैली का समर्थन किया। इस अवसर पर व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि सीएए को लेकर जो भं्रातियां फैलाई गई वो गलत हैं। देश मे रहने वाले किसी भी धर्म के नागरिक को इस कानून से कोई नुकसान नही है। कार्यक्रम मे सम्मलित होने वालो मे सरदार बलविन्द्र सिह सल्ल, पवन वर्मा, प्रवीण जैन,तरूण मित्त्ल, सुनील वर्मा, अनिल सिंघल, विरेन्द्र अरोरा,राजेश अरोरा, सुशील कुमार,प्रदीप गुप्ता, महेन्द्र नाथ, विजय तनेजा, रवि मदान, उदित किंगर, सुमित नारंग, अशोक कुमार, अखिलेश शर्मा, श्रवण मोघा, महिला जिलाध्यक्ष सुनीता तनेजा, गौरव जैन,पराग अग्रवाल, अतुल गोयल, दिनेश वर्मा, ज्ञानी गुरबचन सिह सहित सैकडो व्यापारीबंधु उपस्थित रहे।

4 8 |हम लोग समाज में भाईचारा कायम करने के लिए यहां आये-हाजी फजलुर्रहमान

मुजफ्फरनगर। बहुजन समाज पार्टी सहारनपुर से सांसद हाजी फजलुर्रहमान और ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के सहारनपुर के अध्यक्ष अब्दुल मलिक मुगीसी ने बसपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि उन्होंने विगत दिनों मुजफ्फरनगर में घटी अप्रिय घटनाआें के संदर्भ में पीडितों से मुलाकात की और उनके जख्मों पर मरहम लगाया।

दोनों नेताओं ने कहा कि देश में माहौल बदला जा रहा है सरकार लोगों का ध्यान आम मुद्दों से हटाने में जुटी हुई है। लोगों को मजबूरी मे सड़कों पर आना पडा। देश में फैल रही बेरोजगारी के कारण ही पढने वाले छात्र भी सडकों पर उतरने को मजबूर है। उन्होंने विस्तारपूर्वक जानकारी दी कि पिछले दिनों घटी घटनाओं में जो लोग जख्मी हो गये वे उनके धर पर भी गये

इन घटनाओं में मारे गये भूरा के घर जाकर उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने मृतक एवं घायलो को आर्थिक मदद भी देने की घोषणा की। दोनो नेताओं ने कहा कि हम लोग समाज में भाईचारा कायम करने के लिए यहां आये है और हमारा पूरा प्रयास यही रहेगा कि मुजफ्फरनगर में पहले जैसी मौहब्बत लोगो के दिलों में कायम रहे। इस दौरान प्रेमचंद गौतम, रेहान खान, अरविंद गौतम, चांद सिंह कश्यप, मोनिस रजा, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

 

5 8 |पुलिस मुठभेड-  ०४ शातिर पशु चोर अभियुक्त गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान ०४ शातिर पशु चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया कि जनपद मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर में उन्होने करीब ३६ पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम आशिफ पुत्र इदरीश निवासी ग्राम उलधन थाना खरखौदा जनपद मेरठ, राशिद पुत्र शमशाद निवासी कस्बा व थाना फलावदा जनपद मेरठ, नईम उर्फ फकरुद्दीन पुत्र शकुर निवासी ग्राम खिरवा थाना सरधना जनपद मेरठ हाल निवासी कस्बा व थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद, मोबीन पुत्र इब्राहिम निवासी मौहल्ला मदरसा सादात पुराना बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड बताया जिनके कब्जे से चोरी की गयी ०५ भैंस, २. ०१ टाटा कैन्टर नं० क्क १५ श्वञ्ज २१९०(चोरी किया हुआ), ०२ तमंचे मय ०२ जिन्दा व ०२ खोखा कारतूस ३१५ बोर बरामद हुआ। अभियुक्त आशिफ व नईम उर्फ फकरुद्दीन उपरोक्त पर गैगस्टर अधि०, हत्या के प्रयास, चोरी, एन०डी०पी०एस० आदि संगीन धाराओं में करीब ०१ दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

सटटेबाज को नगदी व पर्ची सहित गिरफ्तार6 6 |

चरथावल। पुलिस ने एक सटटेबाज को नगदी व पर्ची सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित की। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते अपराधो पर रोकथाम व अपराधियों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत दधेडु चौकी प्रभारी राजकुमार ने क्षेत्र मे गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर गांव निर्धना निवासी सटटेबाज शावेज को नगदी व सटटे की पर्ची सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

7 7 |प्राणायाम के महत्व पर साप्ताहिक योग चर्चा

मुजफ्फरनगर। भारतीय योग संस्थान के निःशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीन लैंड माडर्न जू०हाई स्कूल मुजफ्फर नगर में प्राणायाम किसे कहते हैं व प्राणायाम के महत्व पर साप्ताहिक योग चर्चा में प्रकाश डाला गया। सर्वप्रथम योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने संध्या कराई व ओउम् व गायत्री मंत्र से योग साधना शुरू कराई।केंद्र प्रमुख राजसिह पुण्डीर ने तिर्यक ताडासन,वृक्षासन,गरूड आसन,पादहस्तासन ,भुजंग आसन ,शलभासन,पादवृत्त आसन,कंधरासन व शवासन कराए।सिंहासन,हंसी योग शिक्षिका रजनी मलिक ने कराई । पतंजलि योग दर्शन के अनुसार योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने बाह्यवृति, आभ्यन्तरवृति, स्तम्भवृति व बाह्याभ्यन्तरविषयाक्षेपी प्राणायाम कराएँ।उन्होंने बताया कि प्राण वायु का शरीर में प्रविष्ट होना श्वास है और बाहर निकलना प्रश्वास कहलाता है।

इन दोनों की गति का रूक जाना अर्थात प्राण वायु की गमनागमन रूप क्रिया का बंद हो जाना ही प्राणायाम का सामान्य लक्षण है।प्राणायाम साधना का उद्देश्य प्राणों पर विजय प्राप्त करना है।प्राणायाम से मन एकता होता है। प्राणायाम के नियमित अभ्यास से साधक के अन्दर महान शक्तियों का उपार्जन होता है।साधक को उच्च कोटि अवस्था प्राप्त करने के लिए प्राणायाम की साधना अनिवार्य है।

योग शिक्षक यज्ञ दत्त आर्य ने कहा कि प्राणायाम का अर्थ प्राणों का लम्बा गहरा बनाना अर्थात श्वास प्रश्वास की समयावधि को बढाना है।एक आम आदमी एक मिनट में लगभग १५ श्वास लेता है जबकि एक योग साधक एक मिनट में लगभग ७या८ श्वास ही लेता है और इस प्रकार वह अपनी लगभग आधी श्वास बचा लेता है। जिससे योग साधक की आयु एक आदमी से अधिक होती है।

योग शिक्षिका छवि तोमर ने कहा कि प्राणायाम के नियमित अभ्यास से शरीर की समस्त नश नाडियाँ स्वस्थ होती हैं जिससे उनमें रक्त संचार सुचारु रूप से होता है और अनेक असाध्य रोगों जैसे हृदय रोग,डायबीटीज,हाई ब्लड प्रेसर व कैंसर जैसे घातक रोगों से मुक्ति संभव है।इस अवसर पर अमित कुमार,राजपाल,ऋषिपाल, आचार्य रामकिशन सुमन,राजीव रघुवंशी,नीरज बंसल,रजनी,रीतू,रेनु,सुमन गर्ग,दामिनी बेबी ,अंजलि आदि काफी संख्या में साधक एवं साधिकाओं ने भाग लिया।

सीएए के समर्थन मे  जूलूस 
मुजफ्फरनगर। सीएए के समर्थन मे शिव सेना ने जूलूस निकाल कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा। शिवसेना जिला प्रमुख नरेन्द्र पंवार के नेतृत्व मे प्रकाश चौक पर एकत्रित शिव सैनिको ने जूलूस के रूप मे महावीर चौक पहुंच कर सीएए के समर्थन मे मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा। इस दौरान वरिष्ठ नेता मनोज सैनी, नगर प्रमुख लोकेश सैनी,डा.योगेन्द्र शर्मा, मुकेश त्यागी आदि शिव सैनिक मौजूद रहे।

9 2 |स्वामी विवेकानन्द की मुर्ति पर मार्ल्यापण

मुजफ्फरनगर। एबीवीपी ने स्वामी विवेकानन्द जयन्ति पर स्वामी विवेकानन्द की मुर्ति पर मार्ल्यापण किया। इस दौरान अनेक युवा मौजूद रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक राहुल शर्मा के नेतृत्व मे सदर बाजार स्थित स्वामी विवेकानन्द स्मारक पर पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानन्द की मुर्ति पर मार्ल्यापण किया। इस दौरान शुभम, हर्ष हार्दिक, सागर सिरोही, युवराज सिह पुण्डीर, निखिल शर्मा, आदित्य शर्मा आदि एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

पूर्वी पाठशाला में  विचार गोष्ठी
मुजफ्फरनगर। स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह की श्रृंखला में झांसी की रानी स्थित पूर्वी पाठशाला में एक विचार गोष्ठी का आयोजित की गयी। गोष्ठी का आयोजन रचनात्मक समाज द्वारा किया गया। गोष्ठी मे बोलते हुए प्रमुख एडवोकेट संदीप दास ने कहा कि विवेकानंद के आदर्श और उनके नियम आज भी अविस्मरणीय है और उनकी नीतियां और कार्यक्रम आज के दौर में प्रासंगिक है। इस अवसर पर होतीलाल शर्मा सहित अनेक लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। बाद में सभी लोग विवेकानंद स्मारक टाउनहाल रोड पर गये और विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
विवेकानंद जयंती पर भारत विकास परिषद सम्राट व कीर्ति द्वारा संयुक्त रूप से शिवचौक स्थित तुलसी पार्क में खिचडी के प्रसाद का वितरण किया गया और नागरिक संशोधन अभियान के समर्थनमें हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। यहं पर सोनिया, प्रीति बंसल, प्रभा अग्रवाल, अजय अग्रवाल, मोनिका शर्मा, अशोक सिंघल, अनिल बंसल, पंकज, संजीव गुप्ता, सुदेश गर्ग आदि मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =