Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar: पश्चिमांचल निर्माण पार्टी की बैठक का हुआ आयोजन

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पश्चिमांचल निर्माण पार्टी द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग राज्य गठन की मांग को लेकर उत्तराखण्ड शहीद स्मारक।रूडकी रोड रामपुर चौराहा मुजफ्फरनगर से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च का आयोजन कर जिलाधिकारी को प्रधानमन्त्री भारत सरकार के नामज्ञापन देने का कार्यक्रम था लेकिन पैदल मार्च की स्वीकृति न होने का बहाना बना कर पुलिस ने रामपुर तिराहा रेलवे फ्लाई ओवर से पहले ही रोक दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने वहां आकर ज्ञापन लिया।

।पैदल मार्च की शुरूआत से पहले पश्चिमांचल निर्माण पार्टी पदाधिकारियों द्वारा अलग प्रदेश उत्तराखण्ड के गठन के लिए अपनी जान गंवाने वाले शहीदो की स्मारक पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करश्रद्धांजलि दी।इस अवसर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित पदाधिकारियों व जनसामान्य को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर सतेन्द्र सिंह ने कहा पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग राज्य गठन के लिए हमे उत्तराखण्ड के लोगो से हमे सबक लेना चाहिए उन्होने अपने प्राणो की चिन्ता न करते हुए अपने बच्चो के भविष्य को ध्यान मे रखकर आन्दोलन किया व अलग राज्य बनाने मे सफल हुए ।आज उत्तराखण्ड विकास की दौड मे भारत मे तीसरे स्थान है।मित्रो जब १करोड लोगो मे से कुछ मुट्ठी भर लोग आन्दोलन कर अलग राज्य बनवा सकते हैं तो आठ करोड पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग क्यों नही?

प्रदेश अध्यक्ष सतेन्द्र बालियन ने कहा कि यदि एक लाख लोग भी इकट्ठे होकर अलग राज्य गठन की मांग मे हमारा साथ देंगे तो हम अपना अलग प्रदेश बनवाने मे सफल होंगे केवल अपने आत्मबल व जज्बे के साथ हमे केन्द्र सरकार के सामने अपनी बात रखनी होगी।जब हमारे बुजुर्ग इसके लिए लडाई लड रहे हैं तो युवा क्यों नही?हमे प्रयास कर युवाओं को इस मुहीम से जोडना होगा यदि युवाओं का साथ हमे मिला तो हम अवश्य ही इस मुहीम मे कामयाब होंगे।राष्ट्रीय महासचिव वरीश अहमद ने कहा कि अलग राज्य बनने से हमारी अलग सांस्कृतिक पहचान होगी राजधानी व हाईकोर्ट नजदीक होगा।रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे

स्वास्थ्य व शिक्षा के स्तर मे सुधार होगा।खेल मोर्चा अध्यक्ष बिनोद पहलवान ने कहा युवाओ को खेल के अवसर प्राप्त होंगे हमारे युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्राप्त होंगे।श्रीमति गीता सहरोन ने कहा अलग प्रदेश बनने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश न केवल भारत मे बल्कि विश्व का सबसे अच्छा प्रदेश होगा।उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह पुण्डीर, गौरक्षा समिति अध्यक्ष नितिन बालियान, राष्ट्रीय सचिव बिनोद कुमार,राष्ट्रीय सचिव अमित राठी आदि ने सम्बोधित किया।बबलू चौधरी जाग्गाहेडी बिनोद,अशोक प्रधान लालूखेडी , प्रधान साल्हाखेडी सर्वेष शामली,शुभम शर्मा रामपुर,दीपक मेरठ,रामबीर सिंह, सुवैब, धर्मपाल सहित लगभग ३५५ सदस्यो ने भाग लिया।पैदल मार्च मे भागीदार हमारा नारा भाईचारा ,।हम सबने यह ठाना है,अलग प्रदेश बनाना है। एक ही नारा एक ही संदेश अलग प्रदेश अलग प्रदेश।अपनी बोली अपना भेष लेकर रहेंगे अलग प्रदेश।।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15169 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 2 =