News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में कोविड काल में ऑनलाइन करें आवेदन
आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश, ऑनलाइन फार्म भरने के लिए लाभार्थियों को करें प्रोत्साहित

महावीर सिंह फौजदार
Cmo महावीर सिंह फौजदार

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ज्यादातर काम ऑनलाइन करने के प्रयास में है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के फार्म ऑनलाइन भरे जाने को वरीयता दी जा रही है। विभाग ने आनलाइन प्रक्रिया बढ़ाने के लिए जहां आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये हैं वहीं पात्र लाभार्थियों से भी योजना का लाभ लेने के लिए फार्म ऑनलाइन भरने की अपील की है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया-वर्तमान में भी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए लाभार्थियों से योजना के फार्म एकत्र कर रही हैं। कोविड संक्रमण को देखते हुए इस समय यह काम जोखिम भरा है, इसलिए जो पात्र लाभार्थी हैं उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इससे उन्हें और विभाग दोनों को सुविधा रहेगी।
उन्होंने बताया – कोविड संक्रमण को देखते हुए पात्र लाभार्थियों से अपील की गई है कि वह अपने फार्म ऑनलाइन भरें। इससे समय की बचत होगी और लाभार्थी को योजना का लाभ भी जल्दी मिल जाएगा।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं योजना के नोडल अधिकारी डा. राजीव निगम ने बताया- आशा कार्यकर्ताओं को भी विभाग की ओर से निर्देश दिये गये हैं कि वह ऑनलाइन फार्म भरने के लिए क्षेत्र में लाभार्थियों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा – यदि लाभार्थी समर्थ है तो उसे ऑनलाइन फार्म भरने के बारे में बताएं, जिससे कोविड काल में भी योजना का लाभ निरंतर मिलता रहे।
योजना की जिला कार्यक्रम समन्वयक रुचि श्रीवास्तव ने बताया- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के श्चद्वद्व14-ष्टड्डह्य.ठ्ठद्बष् ढ्ढठ्ठ पोर्टल पर जाकर लॉगिन करें तथा अपनी मेल आईडी या मोबाइल नंबर के माध्यम से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करें। जब आपका रजिस्ट्रेशन इस योजना में हो जाएगा तब संबंधित जानकारी जैसे अंतिम- मासिक चक्र (एलएमपी) की तिथि, मोबाइल नंबर तथा लाभार्थी का वर्तमान पता और संबंधित ब्लॉक की जानकारी भरनी है। यह सभी जानकारी संबंधित ब्लाक के डाटा एंट्री ऑपरेटर के पास ऑनलाइन पहुंच जाएगी, फिर आगे की कार्यवाही विभाग करेगा। उन्होंने बताया ऑनलाइन प्रक्रिया होने से समय की बचत तो होगी ही साथ ही योजना का लाभ भी जल्दी मिल जाएगा।
योजना के तहत तीन किश्तों में मिलते हैं ५००० रुपये रू0
जिला कार्यक्रम समन्वयक रुचि श्रीवास्तव ने बताया – पहली बार गर्भवती होने पर योजना के तहत पंजीकरण के लिए गर्भवती और उसके पति का कोई पहचान पत्र या आधार कार्ड, मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कापी जरूरी है। बैंक अकाउंट ज्वाइंट नहीं होना चाहिए। पंजीकरण के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में १००० रुपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने और गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप में २००० रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर धात्री महिला को तीसरी किस्त के रूप में २००० रुपये दिए जाते हैं। यह सभी भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किये जाते हैं ।

 

कई वांछित दबोचे

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 जोगेन्द्रपाल सिह द्वारा वान्छित मौ0 सारिक पुत्र दीन मौहम्मद निवासी कब्रिस्तान वाली गली मौ0 रामपुरी थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को सहारनपुर बस स्टैन्ड से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 जीतेन्द्र सिह द्वारा वारन्टी अभियुक्त सादिक पुत्र राशिद निवासी साजक थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर को रामसैल तिराहा कस्बा बुढाना से गिरफ्तार किया। वहीं थाना मन्सूरपुर पर नियुक्त उ0नि0 योगेश तेवतिया सिह द्वारा वारन्टी अभियुक्त बोबी पुत्र चतर सिह निवासी मुबारिकपुर थाना मन्सूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर को मुबारिकपुर रास्ते से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 सुधीर सिह द्वारा वारन्टी अभियुक्त बीरपाल पुत्र छोटे निवासी ग्राम पवनावली थाना खतौली को गिरफ्तार किया।

शराब सहित किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 कौसल गुप्ता द्वारा अभियुक्त सादाब पुत्र पप्पू निवासी घेराबाग थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर को सिधावली रोड कादिर राणा के बाग के सामने से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 20 पौव्वे देशी शराव को बरामद किया। वहीं थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 ओमेन्द्र सिह द्वारा अभियुक्त श्रीपाल पुत्र लाल सिह निवासी कस्बा व थाना भवन जनपद शामली को काली नदी पुल के पास कशौली से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 35 पौव्वे देशी शराव तोहफा मार्का को बरामद किया। वहीं थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 आशुतोष सिह द्वारा अभियुक्त सूरजपाल पुत्र भूरा निवासी ग्राम भनेडा कस्बा व थाना भवन जनपद शामली को चौपडा नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 32 पौव्वे देशी शराव तोहफा मार्का को बरामद किया। वहीं थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 बीरबल सिह द्वारा अभियुक्त फूलचन्द पुत्र मेवालाल निवासी पटेल नगर थाना टपरी देहरादून उत्तराखण्ड को सिखे़डा नहर पुल की तरफ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 600 पौव्वे अपमिश्रित शराव व 01 मोटरसाईकिल पल्सर को बरामद किया गया।

 

कई प्रत्याशियों के विरूद्ध मुकदमे दर्ज
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)आचार संहिता उल्लघंन के मामले में तीन ओर प्रत्याशियों के विरूद्ध मुकदमे दर्ज कराये गये है। चरथावल पुलिस ने चरथावल थाने पर बसपा प्रत्याशी सलमान सईद के विरूद्ध आचार संहिता उल्लघंन के अलावा कोविड गाइडलाइन के उल्लघंन के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। बुढाना पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक के विरूद्ध कोविड गाइडलाइन उल्लंघन व आचार संहिता उल्लघंन का मामला दर्ज किया है। मीरांपुर पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर के विरूद्ध कोविड गाइडलाइन उल्लंघन व आचार संहिता उल्लघंन का मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व पुलिस भाजपा प्रत्याशी राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल व पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल के विरूद्ध भी आचार संहिता उल्लधंन के मामले में मुकदमे दर्ज कर चुकी है।

नकदी सहित पकड़े
जानसठ। थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 गजेन्द्र सिह द्वारा अभियुक्तगणयोगेश पुत्र जयपाल मितेश पुत्र सोमपाल, रिजवान पुत्र शाहिद, राजू पुत्र इस्लाम, राहुल पुत्र सुरेन्द्र उपरोक्त निवासीगण मौ0 हुसैनपुरा कस्बा व थाना जानसठ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 4270 रुपये व 52 ताश के पत्तो को बरामद किया।

शातिर पुलिस के हत्थे चढा
बुढ़ाना। थाना बुढाना पर जनता के व्यक्तियो द्वारा अभियुक्ता श्रीमति सुनीता पत्नी राजू, श्रीमति पूजा पत्नी सागर निवासीगण खतौली रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी कस्बा व थाना खतौली को पकडकर थाने लाया गया। अभियुक्ता के कब्जे से 1000/- रुपये नगद व 01 जो़डी सफेद धातु की पायल को बरामद किया गया।

Muzaffarnagar News

सम्भावित प्रत्याशियो द्वारा नामांकन पत्र दाखिल

Newsमुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)विधानसभा चुनाव को लेकर बन रहे राजनैतिक माहौल के बीच विभिन्न राजनैतिक दलो के सम्भावित प्रत्याशियो द्वारा नामांकन पत्र लेने एवं नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला जारी है। चुनाव की घोषणा के साथ ही जनपद मे सर्दी के सितम के बावजूद राजनैतिक पारा चरम पर है। गली-मौहल्लो से लेकर गांव देहात तक हर और सिर्फ चुनावी चर्चाए हो रही हैं। चुनावी प्रक्रिया के तहत आज
चरथावल विधानभा सीट से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी पंकज मलिक ने कचहरी स्थित चकबन्दी अधिकारी की कोर्ट पर पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान गठबंधन प्रत्याशी पंकज मलिक के साथ सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एड.,वरिष्ठ रालोद नेता राममेहर राठी,प्रस्तावक कुलदीप त्यागी मौजूद रहे। इसी क्रम मे बुढाना विधानसभा सीट से सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी पूर्व विधायक राजपाल सिह बालियान ने कचहरी पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी तथा प्रस्तावक मौजूद रहे।
मीरापुर विधानसभा सीट के लिए सीताराम आर्य तथा गांव नंगला बुजुर्ग निवासी गुल मौहम्मद ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामांकन पत्र खरीदा। वहीं राना हाउस निवासी शाहिदा बेगम तथा पूर्व सांसद कादिर राणा निवासी राणा हाउस ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामांकन पत्र प्राप्त किया। मीरापुर विधान सभा सीट से ही एक अन्य प्रत्याशी मौलाना सालिम ने भी नामांकन पत्र लिया। खतौली विधानसभा सीट के लिए मौ.माजिद पुत्र जाहिद निवासी इसरोपुर ने बसपा प्रत्याशी तथा बबलू पुत्र नकली सिह निवासी गणेशपुरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामांकन पत्र खरीदा। बुढाना विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक ने भाजपा प्रत्याशी के रूप मे नामांकन पत्र हासिल किया। इसी क्रम मे सदर विधानसभा सीट से भाजपा नेता शिव राज त्यागी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामांकन पत्र प्राप्त किया। पुरकाजी विधानसभा सीट से दीपक पुत्र शेर सिह निवासी पचैण्डा कलां ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामांकन पत्र हासिल किया। पुरकाजी सीट से ही विरेन्द्र सिह पुत्र राजपाल नने भारतीय बहुजन पार्टी प्रत्याी के रूप मे नामांकन पत्र नामांकन पत्र हासिल किया।

 

निरीक्षण कर दिये दिशा निर्देशNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर जिला-पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिह एवं एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में चुनाव सम्बन्धी सभी व्यवस्थाओ को दुरूस्त किया गया है। आला अधिकारियो की मौजूदगी मे चुनावी बैठकों का दौर जारी है। बीते दो तीन दिनो से कचहरी स्थित विभिन्न न्यायालयो में जनपद की सभी 6 विधानसभाओ से सम्भावित प्रत्याशियो ने नामांकन पत्र प्राप्त किए। इसी क्रम मे आज कई सम्भावित प्रत्याशियो ने अपनी-अपनी विधानसभा के लिए नामांकन पत्र प्राप्त किए। वहीं दूसरी और आज से नामांकन पत्र जमा करने के सम्भावित सिलसिले के मददेजनर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। जनपद मे चल रही चुनावी प्रक्रिया की कडी मे नामांकन पत्रों को विभिन्न प्रत्याशियो द्वारा जमा कराये जाने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। कचहरी परिसर मे भारी सुरक्षा प्रबन्ध रहे। कचहरी गेट से लेकर कचहरी परिसर खास तौर पर नामांकन स्थल पर पर्याप्त मात्रा मे पुलिस बल तैनात रहा। एसएसपी अभिषेक यादव ने कचहरी परिसर पहुंच कर व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए अधिनस्थो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ सिटी कुलदीप सिह, इंस्पैक्टर सिविल लाइन बिजेन्द्र सिह रावत व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

वारंटी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। चौकी प्रभारी रोहाना उ०नि० अखिल चौधरी के द्वारा वारण्टी अभि०-रामवीर पुत्र विरम सिंह उर्फ ब्रहम सिंह निवासी-ग्राम बडकली थाना को०नगर,मु०नगर सम्बंधित वाद संख्या-८९/१९ मु०अ०स०-८९६/१७ धारा-३/२ गैंगस्टर अधि० चालानी थाना को०नगर, मु०नगर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

नौ विकास खण्डों में साफ सफाई का चला अभियान
मुजफ्फरनगर। समस्त ०९ विकास खण्डों की चिन्हित ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई एवं सेनेटाईजेशन का कार्य कराया। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार समस्त ०९ विकास खण्डों की चिन्हित ग्राम पंचायतों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत रोस्टर के अनुसार कोविड-१९ एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु ग्राम पंचायत की समस्त सार्वजनिक सम्पत्तियों विद्यालयों, ग्राम पंचायत सचिवालय में साफ-सफाई, नाली में रूके पानी का उचित निपटान एवं कूडे का निस्तारण, एंटी लार्वा का छिड़काव, फोगिंग एवं सैनीटाईजेशन कार्य कराया गया। उपरोक्त कार्य के दौरान मोके पर खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं सचिव मौजूद रहे।

 

श्रद्धाभाव के साथ मनाया शाकम्भरी जन्मोत्सवNews
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) महावीर चौक स्थित चौधरी चरण सिंह मार्किट एसोसिएशन एवं डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के संयुक्ते तत्वाधान में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मां शाकम्भरी जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मार्किट परिसर में हवन-पूजन कराया तथा हलवा व चने का वितरित किया गया। कार्यक्रम मे डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के पदाधिकारियों साथी मीडियाकर्मियो सहित कई गणमान्य लोगो ने धार्मिक अनुष्ठान मे हिस्सा लेते हुए धर्म लाभ उठाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पंडित बंशीधर पोखरियान द्वारा हवन-पूजन के साथ कि गया। इस अवसर पर मां शाकम्भरी के मुर्ति के सम्मुख शाक-सब्जी,फल-फूल समर्पित किए गए। तथा पूजा स्थल को रंगीन गुब्बारो से भव्य रूप से सजाया गया।
इस अवसर पर कन्या पूजन किया गया। सभी श्रृद्धालूओ ने माता शाकम्भरी का आर्शीवाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान कोविड नियमो का विशेष ख्याल रखा गया। इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह मार्किट एसो. के अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी,प्रेमपाल सिह संधावली,अपर मुख्य अधिकारी जितेन्द्र कुमार तोमर,स्टैनो अक्षय शर्मा,जिला पंचायत के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राकेश शर्मा, दिनेश कुमार,कमल किशोर राणा,अमरदीप वर्मा, डा.मुकेश अरोरा,डा.दीपक गोयल,डा.अखिल गोयल, डा.सौरभ जैन, बब्लू कुमार,विनोद धीमान, पवन जालान,मोहित कुमार, मनोज कुमार,ब्रजमोहन,सम्भव जैन,विनोद चौधरी,सुरेश कुमार, राजीव कुमार,सुनील कुमार,प्रवीन्द्र धीमान, अमित वर्मा एड.,जिला पंचायत के पूर्व अनुभागीय मुख्य लिपिक एजाज अहमद,मुफ्ती जुल्फिकार, मास्टर विजय सिह, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य सोमपाल भाटी, सोनू कौशिक,श्रीति चन्द्रकांता, प्रियंका तिवारी,कु.प्रतिभा,कु.लविस्का,कु.पूर्वी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य यजमान मनीष अग्रवाल डॉलफिन केयर सपत्निक मौजूद रहे।

 

माता जन्मोत्सव पर निकाली गई मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्राNews
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पचैंण्डां रोड़ स्थित मनोकामना पूर्ण पावन धाम श्री सालासर बालाजी धामष् के सेवादारों द्वारा आज पौष सुदी पूर्णिमा पर प्रातः साढ़े सात बजे से शामली रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण ( हनुमान चौक ) से महामाई शाकंभरी माता जन्मोत्सव पर अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु ष्मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्राष् का आयोजन श्री सालासर बालाजी धाम तक किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए श्री सालासर बालाजी धाम के मुख्य सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि सेवादारों द्वारा विगत वर्षों से प्रत्येक माह की पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा का आयोजन होता रहता है। आज भी षौष पूर्णिमा के शुभावसर पर सेवादारों द्वारा महामाई शाकंभरी माता के जन्मोत्सव पर अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु ध्वजा यात्रा श्री हनुमान चालीसा पाठ व माता रानी के जयकारे लगाकर पैदल चलकर निकाली गई जो हनुमान चौक से शुरू होकर भगतसिंह रोड,शिव चौक , झांसी रानी, टाउन हॉल रोड, श्री बालाजी चौक , मालवीय चौक, गांधी कॉलोनी रेलवे पुल से पचौंण्डां रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पहुंची जहां सभी सेवादारों द्वारा अपनी अपनी ध्वजाएं श्री बालाजी महाराज को अर्पित की तदोपरांत श्री सालासर बालाजी धाम पर आज मां शाकंभरी जन्मोत्सव पर गर्भगृह में विराजमान मां अन्नपूर्णा देवी को शाक-सब्जियों व हलवा पूरी का भोग लगाकर माता का गुणगान किया तथा भोग प्रसाद ग्रहण किया।
श्री सालासर बालाजी धाम पर सेवादारों का स्वागत करते हुए श्रीमती लोचन बंसल एवं श्री अनिल प्रकाश जी द्वारा प्रसन्नता प्रकट की गई कि इतनी ठंड के मौसम में भी सभी सेवादार मंदिर के प्रति पूरी तरह हर संभव तैयार है। मनोकामना पूर्ण ध्वजायात्रा में श्री बालाजी धाम के मुख्य सेवादार नीरज बंसल ,राजीव बंसल, आशुतोष गर्ग, हिमांशु गर्ग, विपुल गर्ग, डा०कमल गुप्ता,अजय मित्तल,दिनेश कुमार, तथा अतुल जैन,आशीष कुमार सिंघल, अंकित बंसल वीभू ,दीपांशु शर्मा, मयूर जैन, कार्तिक गोयल, अभिषेक राठी, शिवम शर्मा, गौरव गोयल एड०, हर्षित तायल,शिवम शर्मा, सिद्धार्थ वर्मा, संस्कार वर्मा, प्रांजल मित्तल, निशांत कुमार, विनीत कुमार (डिम्पल), अनंत कुमार आदि सेवादार उपस्थित रहे।

 

दो शातिरों को किया गिरफ्तारNews
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सिविल लाइन पुलिस ने विभिन्न जनपदों में मोबाइल टावरों पर चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को चोरी किये गये पचास लाख रूपये से अधिक के माल सहित गिरफ्तार किया है। दो बदमाश मौके से भागने में सफल हो गये। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि एसओ सिविल लाइन बिजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में सिविल लाइन पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गश्त पर थी। गश्त करते हुए पुलिस जब कच्ची सडक मदीना चौक पर पहुंची तो रिलायंस कम्पनी के अधिकारियों ने जानकारी दी कि शाहजहांपुर जनपद के कटरा इलाके में बदमाशों ने रिलांयस कम्पनी के टावर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है और चोरी किये गये सामान की लोकेशन क्षेत्र में मिल रही है। इस सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने रिलांयस जीओ कम्पनी की टैक्नीकल टीम के साथ बदमाशों की धरपकड हेतु अभियान चलाया और रूडकी रोड पर स्थित मौ. शाकिर पुत्र अलीशेर निवासी खालापार के गोदाम पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से गोदाम मालिक मौ. शाकिर व वसीम पुत्र सलीम निवासी किदवईनगर को दबोच लिया। मौके से भारी मात्रा में मोबाइल फोन सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी रिलायंस सहित अन्य कम्पनियों के टावर से चोरी करके लाया गया इलैक्ट्रानिक्स सामान, उपकरण, बैटरी, चार्जर, केबल आदि सामान बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने किदवईनगर स्थित वसीम पुत्र सलीम व सुजडू स्थित मुदस्सिर पुत्र मौ. इंतजार के गोदामों पर दबिश दी गयी। वहां से भी मोबाइल टावरों से चोरी किया हुआ सामान बरामद हुआ। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बरामद सामान की कीमत पचास लाख से अधिक हैं पुलिस ने इस मामले में मौ. शाकिर पुत्र अलीशेर निवासी खालापार व शमीम पुत्र सलीम निवासी किदवईनरग को गिरफ्तार किया है। जबकि वसीम निवासी किदवईनगर व मुदिस्सर निवासी सूजडू फरार हो गये है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पकडे गये आरोपियों को जेल भेज दिया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

 

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान नरेश टिकैत से मिलने पहुंचेNews
मुजफ्फरनगर। किसान आंदोलन के दौरान भाजपा नेताओं से नाराज चल रहे किसानों व भाकियू नेताओं ने भाजपा नेताओं की सिसौली में एंट्री बैन कर दी थी। जिसके बाद से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान आज पहली बार सिसौली पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में केंद्रीय पशुपालन मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने सिसौली पहुंचकर भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का हाल जाना। पिछले दिनों चौधरी नरेश के कंधे का ऑपरेशन हुआ है। लंबे किसान आंदोलन के बाद केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पहली बार सिसौली पहुंचे हैं। इस दौरान भाकियू और भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत पिछले सप्ताह नहाने के दौरान बाथरूम में फिसलकर गिर गए थे। हादसे में उनके बाएं कंधे में गंभीर चोट लगी थी। नोएडा के अस्पताल में उनके कंधे का ऑपरेशन हुआ। सोमवार को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी नरेश टिकैत के आवास पर पहुंचे और उनका कुशलक्षेम पूछा। बता दें कि लंबे समय तक चले किसान आंदोलन के दौरान भाजपा नेताओं से नाराज चल रहे किसानों व भाकियू नेताओं ने भाजपा नेताओं की सिसौली में एंट्री बैन कर दी थी। जिसके बाद से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान आज पहली बार सिसौली पहुंचे।

नहीं मिल रही ठंड से निजातNews
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पिछले कई दिनों से लगातार पड रही ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। हालांकि सोमवार को हल्की धूप निकलने से कुछ राहत महसूस हुई लेकिन ठंड का सितम फिर भी बदस्तूर जारी रहा। सोमवार को भी मौसम पूरी तरह से सर्द हवाओं से भरा रहा। सूर्यदेव ने दर्शन जरूर दिये, लेकिन आसमान में छाये बादलों में सूर्यदेव लुक्का छिपी का खेल खेलते रहे। जिससे लोगों को राहत न मिल सकी। दिनभर सर्द हवाओं को दौर जारी रहा। सवेरे से ही आसमान में कोहरा और बादल छाये रहने से मौसम बेहद ठंडा हो गया था। । ठंड का असर व्यापार पर भी साफ दिखाई दे रहा है। भीषण ठंड से बचाव को लोगों ने गर्म कपडों, रूम हीटर तथा अलाव का सहारा लिया, लेकिन जैसे से अलाव से दूरी बनाई तो ठंड से कंपकंपी बंध गई। दोपहर के समय सूर्यदेव ने दर्शन दिये, लेकिन बादलों के कारण धूप भी कभी निकली तो कभी छिपती नजर आई। जिस कारण दिनभर लोगों का जीवन प्रभावित रहा। सुबह कहीं-कहीं हल्का कोहरा था लेकिन शीतलहर के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर थे। मंद-मंद सर्द हवाओं के साथ आसमान में स्माग छाया रहा। स्माग छाने से पूरे दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके। शीतलहर चलने से गर्म और ऊनी कपड़ों में लिपटने के बाद भी लोगों की कंपकंपी छूटती रही। कड़ाके की ठंड में हाथ-पैर सुन्न रहे। घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, में हीटर, वार्मर, गैस बर्नर, अंगीठी, लकड़ी, कोयला, उपले जलाकर ठंड से बचाव का प्रयास करते रहे। गली मुहल्लों में लोगों ने अलाव का सहारा लिया। किसानों ने खेत में कार्य शुरू करने से पहले पत्ती जलाकर शरीर को गर्म किया, इसके बाद कार्य शुरू किया। ठंड के चलते लोगों ने मोर्निंग वाक बंद कर दिया। ठंड में खांसी, नजला, जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। बाजार देर से खुले और जल्द बंद हो गए।ठंड का सितम जारी है। शीतलहर के चलने से पड़ रही कड़ाके की ठंड से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले कई दिनों से भगवान सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने से लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। बाजार भी बेरौनक हैं। गर्म व ऊनी कपड़ों की दुकानों पर ही खरीदार नजर आए।

 

शराब की भट्टी चलाते दबोचेNews
मुजफ्फरनगर। एसएसपी के आदेश पर सामान्य निर्वाचन को लेकर चलाए गए धरपकड अभियान के तहत पुलिस ने जंगल में अवैध रुप से शराब की भट्ठी चलाते दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण व भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की।
प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया कि उप निरीक्षक योगेश कुमार की टीम ने सटीक सूचना पर खादर क्षेत्र के गांव मजलिसपुर तौफीर के जंगल में भट्टी चलाकर अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी करते हुए दो आरोपितो को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम विपिन व संदीप उर्फ लाला निवासी गण मजलिसपुर तौफीर बताए । पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब, एक ड्रम लोहा, एक कैन प्लास्टिक, एक प्लास्टिक डिब्बा, एक बाल्टी, एक भगोना एल्यूमिनियम,.एक पतीला आदि सामान बरामद किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितो को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।

 

शोकसभा में दी श्रद्धाजंलि
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पत्रकार रूद्रैश फौजी की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धांजलि सभा मे पहुंचे गणमान्य लोगो ने अपने श्रृद्धासुमन अर्पित किए। उल्लेखनीय है कि पत्रकार रूद्रेश फौजी का विगत 7 जनवरी 2022 को बीमारी के चलते रिषीकेश एम्स मे उपचार के दौरान निधन हो गया था। जिससे मीडिया जगत मे शोक की लहर दौड गई थी। आज भोपा रोड स्थित पंजाबी बारात घर मे पत्रकार रूद्रेश फौजी की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धांजलि सभा मे पहुंचे विभिन्न राजनैतिक,सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ तथा शैक्षणिक संस्थाओ के पदाधिकारियो एवं मीडियाकर्मियो ने स्व.रूद्रैश फौजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। इस दौरान सभी वक्ताओ ने स्व.रूद्रैश फौजी को कर्मठ एवं जुझारू पत्रकार बताया। इस दौरान कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान परिवारजनो मे संजीव वर्मा,नवनीत वर्मा, विकास वर्मा,सन्नी वर्मा,रितिक वर्मा,नीलांश वर्मा आदि मौजूद रहे।

 

 

Shakumbhari-Deviभंडारे के साथ मां शाकुम्भरी का जन्मोत्सव सम्पन्न, पर्व पत्रिका का हुआ वितरण
मुजफ्फंरनगर। प्राचीन सिद्धपीठ पर मां शाकुम्भरी का प्रकटोत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। सवेरे से ही श्रद्धालु स्त्री पुरूषों, बच्चों की टोलियां मां की आरती गाते हुए ढोल नगाडों के साथ शाक भाजी व फल मां को अर्पित करने के लिए मंदिर प्रागंण में आती रही। इस अवसर पर पर्व पत्रिका (त्यौहारावली) का विमोचन माता के आर्शीवाद के साथ कराकर सभी भक्तों को इसका निःशुल्क वितरण किया गया। पूरे दिन श्रद्धालु भक्तजन माता के जयकारें बोलते हुए हलवा पूरी, नारियल छत्र प्रसाद के साथ मंदिर प्रागंण ें आते रहे और अपनी मन्नते अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए माता रानी के दरबार में अर्जी लगाते रहे। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें नगर के प्रबुद्धजनों और भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। सिद्धपीठ वाले गुरूजी ने जानकारी दी है कि पर्व पत्रिका को इस बार जनवरी से दिसम्बर माह के लिए तैयार कराया गया है। माताओं, बहनों की सुविधा के लिए चन्द्रदर्शन, तारादर्शन, होलिका दहन, चन्द्रोदय का सटीक समय इसमे दिया गया है जिससे महिलाओं आदि को व्रत रखने में सुविधा मिल सके। इस आयोजन में मंदिर के सेवकों पंडित महेश, पं. भूषण लाल, पं. संजय कुमार, पं. सोनू शाडिल्य, बोबी पंडित, शिवकुमार पाल, पं. रमन शर्मा आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
चुंगी नम्बर दो पर भी जन्मोत्सव-चुंगी नम्बर दो मिमलाना रोड पर स्थित प्राचीन शनि मंदिर के प्रागंण में भी मां शाकम्भरी का जन्मोत्सव बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विशेष रूप से सहारनपुर से मंगवाया गया चौला मां को पहनाया गया और उनकी पूजा अर्चना की गयी। बाद में भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने यहां आकर प्रसाद ग्रहण किया। अनुराग शर्मा (अन्नू किताबो वाले), विकास माहेश्वरी एवं उनकी धर्मपत्नी सहित मंदिर समिति के अन्य सदस्य भी सेवा कार्य में बराबर लगे रहे।

 

सौरभ स्वरूप सदर सीटर से गठबंधन प्रत्याशी
मुजफ्फरनगर। सदर विधानसभा क्षेत्र में काफी रस्साकशी के बाद गठबंधन प्रत्याशी के रूप में सौरभ स्वरूप बंटी के नाम का ऐलान किया गया है।
इस सीट पर लेकर सबसे अधिक पेंच फंसा हुआ था। यहां पूर्व में चुनाव लड़ चुके गौरव स्वरूप और राकेश शर्मा व पायल माहेश्वरी के अलावा राजेश्वर त्यागी समेत कई लोग दावेदारी कर रहे थे। बताया गया कि स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के परिवार में गौरव स्वरूप और सौरभ स्वरूप के बीच इस मामले को लेकर रस्साकशी चल रही थी। सूत्रों के अनुसार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी से विचार विमर्श करने के बाद अंततः सौरव स्वरूप को प्रत्याशी के रूप में घोषित कर दिया।

 

मुस्लिम राजनीति का केंद्र बने प्रमुख चेहरे चुनाव से गायब

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में साढे आठ साल पहले हुए सांप्रदायिक दंगे का असर कहे या सपा रालोद गठबंधन की रणनीति! इस बार विधानसभा चुनावों में मुजफ्फरनगर में मुस्लिम राजनीति का चेहरा माने जाने वाले पूर्व सांसद कादिर राना और अमीर आलम खान या उनके परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ता हुआ नजर नही आएगा। पूर्व सांसद कादिर राना ने तो अपने पुत्र को मीरांपुर से टिकट दिलाने के लिए तीन माह पहले अक्टूबर में समाजवादी पार्टी की सदस्यता भी ली थी लेकिन उन्हें या उनके पुत्र को टिकट नही दिया गया। गठबंधन दल के नेता जानते हैं कि भाजपा को हराने के लिए अल्पसंख्यकों के पास उन्हें वोट देने के अलावा कोई विकल्प नही हैं।
मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक दंगा होने से पूर्व जिले में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मुस्लिम जनप्रतिनिधियें की सफलता का आंकड़ा बहुत अच्छा रहा। ऐसा कई बार अवसर आया जब जिले के दोनों ही सांसद (शामली जिला बनने से पूर्व) मुस्लिम रहे हो। मुजफ्फरनगर में विधानसभा चुनावों में 2017 को छोड़ दे तो एक या दो मुस्लिम विधायक जरूर निर्वाचित होते रहे हैं। पिछले चुनावों में मुस्लिम प्रत्याशियों की उपस्थिति तो दमदार थी लेकिन भाजपा सभी छह सीटों पर जीतने के कारण कोई मुसलिम प्रत्याशी नही जीत पाया था। 2002 के विधानसभा चुनावों में भी इसी तरह की स्थिति बनी थी।
तब भाजपा रालोद का गठबंधन था उस चुनाव में रालोद ने तीन, भाजपा ने एक, बसपा ने तीन और सपा ने दो सीटे जीती थी। तब कोई मुस्लिम जिले से विधायक नही बन पाया था। जबकि 1989 के विधानसभा चुनावों में अमीर आलम खान, 1991 और 1993 के चुनाव में राम लहर के बावजूद मुनव्वर हसन, 1996 में अमीर आलम खान, 2007 के चुनाव में कादिर राना और राव अब्दुल वारिस खां, 2012 के चुनावों में नवाजिश आलम, नूरसलीम राना व मौलाना जमील अहमद कासमी विधायक चुने गए थे। इस बार पूर्व सांसद अमीर आलम रालोद से अपने पुत्र नवाजिश आलम के लिए तो पूर्व सांसद कादिर राना भी स्वयं अपने लिए या अपने बेटे के लिए टिकट के दावेदार थे। इसी कारण वह बसपा छोडकर अक्टूबर में सैंकडों समर्थकों के साथ सपा में शामिल हुए थे। टिकट की चाह में पूर्व विधायक नूरसलीम राना ने लोकदल का दामन थामा था।
वहीं पूर्व विधायक शाहनवाज राना भी रालोद से मुजफ्फरनगर या बिजनौर में टिकट की लाइन में थे। सपा रालोद गठबंधन ने जिले में किसी भी मुस्लिम नेता के नाम पर विचार तक नही किया। बहुत वर्षो बाद यह ऐसा चुनाव होगा जिसमें स्थापित मुस्लिम नेता चुनाव लड़ता हुआ नजर नही आएगा। हालांकि बसपा ने एक बार फिर अपने 2012 के फार्मूले पर अमल करते हुए जिले में छह में से चार सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं।
इनमें मीरांपुर सीट पर मौलाना सालिम को टिकट दिया गया है। चरथावल सीट पर सलमान सईद और खतौली पर माजिद सिद्दीकी व बुढाना पर हाजी मो. अनीस को चुनाव में उतारा है। इसी समीकरण के बल पर बसपा ने 2012 में जिले में तीन विधानसभा सीटे जीत ली थी। अब एआईएमआईएम के भी इसी मुद्दे पर अपने प्रत्याशी उतारे जाने के आसार हैं। हालांकि एमआईएमआईएम की पहली सूची में जिले से किसी को टिकट नही दिया गया है।

 

हाईटेंशन लाइन का तार टूटा बिजली के उपकरण फुंके
मुजफ्फरनगर। कोतवाली क्षेत्र के सदीक नगर में हाईटेंशन का तार टूटने से सैकड़ों मकानों पर लगे बिजली के उपकरण फुक गए। मकानों में करंट भी दौड़ा जिसमें कई लोग इसकी चपेट में भी आए। घटना से अफरा तफरी मची रही।
मोहल्ला सदीक नगर में हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर बिजली के तारों पर गिर गया, जिससे मकानों के बाहर लगे बिजली के मीटर में आग लग गई, और सैकड़ों लोगों के लाखों कीमत के बिजली के उपकरण फुक गई। तार गिरने के बाद मोहल्ले में काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। कई लोगों को करंट के झटके भी लगे। लोगों ने घटना की जानकारी बिजली विभाग को दी है।

 

ग्रामीणों ने फूंका सपा प्रत्याशी का पुतला, सात लोगों पर केस दर्ज

मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र के भूप खेड़ी गांव में ग्रामीणों ने सपा प्रत्याशी का पुतला फूंका। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रत्याशी गांव में घुसा तो उसका इलाज कर देंगे। पुतला फूंकने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सात लोगों पर थाने में केस दर्ज किया।
विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। समाजवादी पार्टी व भाजपा से घोषित हुए प्रत्याशी का क्षेत्र में विरोध शुरू हो गया। इसी को लेकर रतनपुरी थाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी राजपाल सैनी का शनिवार की शाम को ग्रामीणों ने पुतला फूंक कर विरोध जताया, कहा कि सपा ने ऐसे आदमी को टिकट दे दिया है आज तक गांव में जाकर भी नहीं देखा। जो लोग पार्टी के लिए दिन रात मेहनत कर रहे थे, पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है। जिसका विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि सपा का प्रत्याशी अगर गांव में घुसा तो उसका इलाज कर देंगे। वहीं दूसरी ओर प्रत्याशी का पुतला फूंका जाने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची। पुलिस ने पुतला फूंकने के मामले में गांव के सात लोगों पर केस दर्ज किया है।
ऐसा ही भाजपा प्रत्याशी विक्रम सिंह सैनी का भी विरोध क्षेत्र में काफी देखने को मिल रहा है। जिस तरह से दोनों पार्टियों के नेताओं का क्षेत्र में विरोध है उसे दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है।

News

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 17 =