News
खबरें अब तक...

समाचार(Muzaffarnagar News)

पीन्ना बाईपास का मंत्री संजीव बालियान व मंत्री कपिलदेव ने किया निरीक्षण
ग्रामीणों ने जगह-जगह किया स्वागतMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष मे विकास अवलोकन कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान एवं राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पिन्ना बाईपास से रामपुर तिराहे तक का निरीक्षण किया। संपर्क अभियान के दौरान पिन्ना बाईपास, कल्लरपुर कछौली एवं रामपुर तिराहा आदि पर ग्रामीणो द्वारा मंत्रियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया। पिन्ना बाईपास स्वागत समारोह मे बोलते हुए मंत्री डा.संजीव बालियान ने कहा कि यह संपर्क मार्ग कपिलदेव अग्रवाल और पूर्व विधायक अशोक कंसल के प्रयासों का परिणाम है। इसके बन जाने से हरियाणा से आने वाला समस्त टै्रफिक पिन्ना बाईपास से चढकर सीधा रामपुर तिराहा पर पहुंच जाएगा जिससे शहर में बाहरी यातायात का दबाव कम हो जाएगा। मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि 11 किलोमीटर लम्बे इस संपर्क मार्ग को बनाने मे 1200 करोड रूपये की लागत आई है।  अगले दो माह में यह कार्य पूर्ण हो जायेगा पूरा पानीपत खटीमा मार्ग जिसकी लागत पांच हजार करोड रूपये है वह भी पांच दिसम्बर तक तैयार हो जायेगा। इसके बन जाने से पूरे क्षेत्र का विकास हो जाएगा। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि इस मार्ग के बन जाने से शहर में वाहनो की भीड कम हो जाएगी। और लोगों को बाईपास मे जाने वाली जमीन का मुआवजा भी समय पर मिल गया। जबकि पूर्व सरकारों मे कई-कई चक्कर काटने पर भी उचित मुआवजा नही मिलता था। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली के बाद पश्चिमी उत्तर में यह पहला रिंग रोड वाला जनपद है। इस अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीणो ने राजवाहे के पास सर्विस रोड बनवाने पिन्ना को मुजफ्फरनगर लोकसभा मे शामिल कराने की मांग रखी। कार्यक्रम मे बोलते हुए पूर्व विधायक अशोक कंसल ने कहा कि वर्ष 2007 में उन्होंने इस बाईपास को बनवाने की योजना बनाई थी। लेकिन तत्कालीन सरकारो के कारण यह योजना परवान नही चढ सकी। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ पैदल भ्रमण कर मार्ग का निरीक्षण भी किया। इस दौरान इन दोनो मंत्रियो के साथ भाजपा नेता संजय गर्ग, रेणू गर्ग, भाजपा नेता अचिन्त मित्तल, अमित प्रमुख, सुनील दर्शन, पिन्ना प्रधान रामकुमार, शाहपुर ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी आदि मौजूद रहे। 
  मंत्रियों का यह काफिला गांव कल्लरपुर कछौली पहुंचा। जहां ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुण्डीर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी, भाजपा नेता मुनेश त्यागी खादय निगम, दिवाकर विक्रम सिंह आदि ने मंत्रियों का स्वागत करते हुए अपनी समस्याआें से उन्हे रूबरू कराया। बाद मे मंत्रियों का यह काफिला स्थलीय निरीक्षण करने के लिए रामपुर तिराहे पर पहुंचा तथा कराये गए विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं क्षेत्र गणमान्य नागरिक तथा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। 
 मुस्लिम महिलाओं को सिर कलम करने की धमकी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) दो मुस्लिम महिलाएं बीयर खरीद कर जा रही थी जिन्हें उन्हीं के समाज के लोगों ने रोक कर सरे राह सर कलम करने तक की धमकी दे डाली, यही नहीं आरोपियों ने महिलाओं को धमकी देते हुए वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है,किसी तरह महिलाओं ने गलती मानते हुए अपना पीछ छुड़ाया तो वहीं अब  पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है महिलाओं को धमकी देने का वीडियो वायरल होने के बाद अब जहां एक तरफ शहर में हड़कंप मच गया है तो वही मुजफ्फरनगर पुलिस भी वायरल वीडियो की जांच उपरांत सख्त कार्रवाई की बात कह रही है। 
ब्लड बैंक में वाटर कूलर का लोकार्पणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर में मरीजों को शीतल जल उपलब्ध कराने हेतु ब्लड बैंक के बाहर वाटर कूलर की व्यवस्था जिला आचार्यकुल मुजफ्फरनगर द्वारा की गई ऐसी भीषण गर्मी में आने वाले मरीजों के तीमारदारों परिजनों के लिए शीतल जल उपलब्ध हो सके इस अवसर पर आचार्य कुल के प्रांतीय अध्यक्ष श्री होती लाल शर्मा डॉ राकेश कुमार सीएमएस पीके त्यागी ब्लड बैंक प्रमुख डॉक्टर शिवराज सिंह सुभाष चंद्र त्यागी फार्मेसिस्ट अनिल कुमार प्रमोद डॉक्टर योगेंद्र तिरखा एवं आचार्य कुल संस्था के भाई बहन उपस्थित रहे  जिलाध्यक्ष चौधरी राजवीर सिंह चौधरी देवराज जिला उपाध्यक्ष श्रीमती शशि गोयल श्रीमती अर्चना गोयल श्रीमती विनोद चौहान महेंद्र चौहान आचार्य सीताराम आचार्य सत्य प्रकाश अशोक कुमार गुप्ता भरत शर्मा काजी तनवीर आलम निर्मला कुंवर उदित राज पवार सुषमा सिंह आदि मौजूद रहे सीएमएस महोदय एवं पीके त्यागी जी ने आचार्य कुल के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए जिला चिकित्सालय में आचार्य कुल द्वारा पूर्व में किए गए योगदान के लिए विवाह प्रमाण पत्र देकर आचार्य कुल के पदाधिकारियों का एवं सदस्यों का सम्मान किया।
गौकश की 45 लाख की सम्पत्ति हुई कुर्कMuzaffarnagar News
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना चरथावल पुलिस द्वारा लूटेरे/गौकश अभियुक्त नसीम पुत्र घसीटा के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा १४(१) के तहत की गयी कार्यवाही, करीब ४५ लाख रूपयों की अवैध संपत्ति को किया गया कुर्क। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में पुलिस प्रशासन द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में नायब तहसीलदार सदर, प्रभारी निरीक्षक थाना चरथावल के नेतृत्व में थाना चरथावल पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना चरथावल क्षेत्र के लूटेरे/गौकश व गैंगस्टर अपराधी नसीम पुत्र घसीटा निवासी मौहल्ला मुर्दापट्टी कस्बा व थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट १४(१) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए लगभग ४५ लाख रूपयों की अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की गई है। अभियुक्त नसीम पुत्र घसीटा द्वारा लूट, डकैती, गौकशी आदि जघन्य अपराध कर अवैध रूप से धन अर्जित कर अचल सम्पत्ति अर्जित की गयी जिसको जब्त किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध डकैती, लूट, गौकशी, व गैंगस्टर अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में २२ अभियोग पंजीकृत हैं।   अभियुक्त नसीम पुत्र घसीटा थाना चरथावल का टॉप-१० व हिस्ट्रीशीटर (एच०एस०-१५२ए) अपराधी है एवं जनपद स्तर पर पंजीकृत गैंग डी-९४ का गैंग लीडर है। अभियुक्त वर्ष १९९७ से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है। कुर्क की गई सम्पत्ति का विवरण कुल ४५,००,०००- रुपये की अचल सम्पत्ति। आवासीय प्लाट भूखण्ड कुल क्षेत्रफल १६० वर्ग गज में बना ०३ मंजिला मकान। अभियुक्त नसीम पुत्र घसीटा उपरोक्त द्वारा अवैध तरिके से अर्जित की गयी अचल सम्पत्ति, जिसकी कीमत लगभग ४५ लाख रुपये है, को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम १९८६ की धारा-१४(१) के अन्तर्गत जब्त किया गया।
खेती के बारे में बताया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एस०डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स में मैंटरिंग एवं परामर्श प्रकोष्ठ एवं आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ ने छात्र/छात्राओं के कौशल विकास हेतु माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर की नई शिक्षा नीति (एन०ई०पी०) के अन्तर्गत निर्धारित पाठ्यक्रम मशरूम कल्टीवेशन एवं जैविक खेती के बारे में विस्तारपूर्वक प्रायोगिक रूप से समझाने के लिए एग्रीजंक्शन सेन्टर, थानाभवन, शामली के साथ अनुबंध करार किया जिसे डा० कटार सिंह बर्मन (प्रोपराईटर) एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने छात्र/छात्राओं के समक्ष हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर विज्ञान/माइक्रोबाईलॉजी संकाय के विभागध्यक्ष डा० सौरभ जैन (आईक्यूएसी समन्वयक), डा० रवि अग्रवाल ( विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय), श्रीमति एकता मित्तल ( विभागाध्यक्ष मानविकी संकाय), डा० नवनीत वर्मा (डीन, स्टूडेंट वेलफेयर) उपस्थित रहें । डा० कटार सिंह बर्मन ने अपने व्याख्यान में बताया कि इस अनुबंध के तहत एग्रीजंक्शन सेन्टर महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं हेतु समय-समय पर शॉर्टटर्म कोर्स, सेमिनार, सर्टिफिकेट प्रोग्राम का आयोजन करेगा।
 साथ ही उन्होने छात्र/छात्राओं को मशरूम की खेती एवं जैव उर्वरक के बारे में जागरूक किया उन्होने बताया कि खेती में इस्तेमाल होने वाले जैव उर्वरकों को जीवित उर्वरक भी कहते हैं, जो प्रकृति प्रदत्त जीवाणुओं की मदद से बनाये जाते हैं एवं पौधों के विकास में सहायक होते है व मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढाकर फसलोत्पादन की वृद्धि करते हैं जो किसानों के लिए अत्यन्त ही लाभकारी रहती हैं।
प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर आप किसान हैं और अतिरिक्त धन कमाकर अपना एक व्यापार खोलना चाहते है तो मशरूम की खेती एवं जैव उर्वरक का उत्पादन करके अच्छी पैदावार एवं क्षमता प्राप्त कर सकते हैं।
अन्त में विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष डा० सौरभ जैन ने सभी का धन्यावाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रदेश में स्वावलंबन, सुरक्षा एवं सम्मान का माहौल बना है जो औद्योगिक विकास के लिए बेहद जरूरी हैं एवं यह एम०ओ०यू० विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा । 
इस अवसर विज्ञान/माइक्रोबाईलॉजी संकाय संकाय से डा० मोनिका रूहेला, डा० महेन्द्र सिंह, डा० बुशरा आकिल, डा० नीरज कुमार, डा० ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, रजत धारीवाल, गौरव बालियान, तनु सिंह, शिखा पाल, वंशिखा गुप्ता उपस्थित रहें ।
बहुउद्देशीय शिविर हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ग्राम रसूलपुर जाटान मे बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मुजफ्फरनगर डॉ दिनेश तोमर के दिशा निर्देशन में डॉ सत्येन्द्र कुमार प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी शाहपुर की टीम द्वारा  ग्राम रसूलपुर जाटान में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमे समस्त ग्रामवासी को सरकार द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओ के बारे मे तथा वे अपने  पशुओ को हमेशा पोष्टिक चारा ही खिलाये बताया गया। श्री पंकज बालियान पशुधन प्रसार अधिकारी का पूर्ण सहयोग रहा ।
चिलचिलाती धूप  से बिलबिलाएं लोगMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) चिलचिलाती धूप से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। तेज धूप व भीष्ण गर्मी के कारण बाजारों से रौनक गायब है। दोपहर के वक्त गली मौहल्लो से लेकर बाजारों तक सन्नाटा पसरा पडा है। दुकानदारों का कहना है कि गर्मी का उनके कामकाज पर भी असर पड रहा है। दोपहर के वक्त कोई इक्का-दुक्का ही ग्राहक बाजार मे निकलता है वरना सभी लोग धूप से बचकर अपने घरो मे कैद रहने को मजबूर हैं। अब सिर्फ सुबह-शाम की दुकानदारी रह गई है। जिससे दुकान खर्च निकालना भी मुश्किल हो रहा है। गर्मियों की छुटटी के कारण अक्सर परिवार शहर से बाहर छुटिटयां बिताने के लिए जा रहे हैं। इस प्रकार के कई ऐसे कारण हैं, जो बाजार मे मन्दी का प्रमुख कारण हैं। तेजगर्मी से इंसान ही नही बल्कि पशु-पक्षी भी परेशान हैं तथा गर्मी से बचने के लिए इधर उधर छीप कर अपनी जान बचा रहे हैं। तेजगर्मी के कारण बाजारों मे गन्ने के रस, फलों के रस एवं अन्य पेय पदार्थो की मांग बढ गई है। फलो मे खरबूजा, तरबूज,खीरा,ककडी आदि फलों की बिक्री बढी है। 
चैंपियनशिप २०२३ में जीता कांस्य पदकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता विश्वदीप कौशिक ने १६ वीं राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैम्पियनशिप २०२३ में जीता कांस्य पदक  श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता विश्वदीप कौशिक ने देवास (मध्यप्रदेश) में श्रीमंत तुकोजी राव पवार स्टेडियम भोपाल स्क्वायर में खेली गई १६ वी राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चौम्पियनशिप में १३० किग्रा भार वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीतकर जनपद तथा महाविद्यालय का नाम रोशन किया।   प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि १६ वी राष्ट्रीय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता दिनांक ०१ से ०४ जून २०२३ को देवास(मध्यप्रदेश) में श्रीमंत तुकोजी राव पवार स्टेडियम भोपाल स्क्वायर में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में सभी भार वर्ग में पूरे देश से लगभग ८०० प्रतियोगियो ने हिस्सा लिया था। विश्वदीप कौशिक ने १३० किग्रा भार वर्ग प्रतियोगिता में कांस्य पद अपने नाम कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।    राष्ट्रीय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता में शानदान प्रदर्शन करने पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के चेयरमैन डा० एस०सी०कुलश्रेष्ठ ने विश्वदीप कौशिक को बधाई दी तथा प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।  इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा० प्रेरणा मित्तल तथा श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा अशोक कुमार ने विश्वदीप कौशिक के महाविद्यालय लौटने पर बधाई दी और कहा कि महाविद्यालय के प्रवक्ता भी अपनी शिक्षण के अलावा अपनी विशिष्ट प्रतिभा के बल पर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे है यह हमारे लिये गर्व की बात है।  विश्वदीप कौशिक ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा महाविद्यालय से मिलने वाली विभिन्न सुविधाओ को दिया।  इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑॅफ कालिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी ने विश्वदीप कौशिक की विजय पर उन्हें शुभकामनाये दी तथा आशीर्वाद प्रदान किया।  इस अवसर पर डीन प्रबंधन डा० सौरभ मित्तल, बीबीए विभाग के विभागाध्यक्ष, विवेक कुमार तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुंमार, प्रवक्ता भूपेन्द्र कुमार, डा० अब्दुल अजीज खान, सन्दीप कुमार, प्रशान्त कुमार, तरूण कुमार आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहे।
कला शिविर में मूर्ति बनाने का दिया प्रशिक्षण  
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी के तत्वाधान में कलांगन द्वारा कमलांगन आर्ट गैलरी में चल रहे ग्रीष्मकालीन कला शिविर में आज सोनिया सैनी द्वारा रिलीफ मोल्ड के द्वारा मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। सोनिया सैनी ने बताया की जिस मूर्ति की प्रतिकृति हमें तैयार करनी है उस मूर्ति के ऊपर लिक्विड सिरोकोन डालकर उसका मोल्ड तैयार कर लेते हैं। जब मोल्ड भली-भांति सूख जाए उसके पश्चात पी०ओ०पी० का घोल बनाकर रिलीफ मूर्ति के मोल्ड के अंदर भरते हैं, जेपीओपी अच्छे से सूख जाए मोल्ड से उसे बाहर निकालते हैं। इस प्रकार हम किसी भी मूर्ति की अनेक कॉपी तैयार कर लेते हैं। उनसे इस विद्या में आशी सैनी, श्रेयांश, लक्ष्य, विनय सैनी देव सैनी, सागर, आयुष, प्रणव, विराज आदि ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर में प्रीति प्रजापति, पुनीत राठी, प्रिया सैनी, सीमा त्यागी, इंदु व रेखा का विशेष सहयोग रहा। यह शिविर डॉ महावीर सिंह जी के कुशल नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ रहा है।
बैठक का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) होटल रेडिएंट इन में मुजफ्फरनगर दवा व्यापारियो की बैठक आयोजित की गई जिसमें ओसीडी यूपी के अध्यक्ष दिवाकर सिंह महामंत्री, सुधीर अग्रवाल, गाजियाबाद के महामंत्री प्रदीप राणा, नोएडा के अध्यक्ष रविंद्र चौधरी, बनारस के महामंत्री संजय सिंह, लखनऊ से मनीष, मुजफ्फरनगर से सभी प्रतिष्ठित व्यापारी उपस्थित रहे बैठक में एकजुट होकर काम करने तथा एसोसिएशन का विस्तार करने पर विचार किया गया सबकी सहमति से निम्न व्यापारियों को पदाधिकारी के रूप में चुना गया। योगेश मदान संरक्षक, सतपाल संरक्षक, विजेंद्र शर्मा चेयरमैन, रामवीर सिंह चेयरमैन, कवल जीत सिंह अध्यक्ष, अक्षय मित्तल महामंत्री, राजेश जुनेजा कोषाध्यक्ष, आशीष अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हर्ष भाटिया संगठन मंत्री, प्रदीप अरोड़ा वाइस चेयरमैन, मनोज कालरा वाइस चेयरमैन, तरुण शिवाच उपाध्यक्ष, आशीष बिंदल सह कोषाध्यक्ष, अमित चौधरी मंत्री, अमित शर्मा मीडिया प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी गई तथा शेष पदाधिकारियों का चयन आपसी सहमति से बाद करने का निर्णय लिया गया
जिला सहकारी विकास संघ डायरेक्टर चुनाव में लोकतंत्र की हत्याः जिया चौधरी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने प्रेस बयान में कहा कि भाजपा लगातार लोकतंत्र प्रक्रिया में चुनाव में सत्ता के दम पर विपक्षियो को चुनाव में कुचलने का काम कर रही है। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि जिला सहकारी विकास संघ के डायरेक्टर चुनाव में भाजपा नेताओं के विरुद्ध नामांकन करने वाले विपक्षियों के पर्चे निरस्त करने के बाद किस आधार पर विपक्षियो के नामांकन खारिज किये गए हैं यह भी प्रशासन बताने को तैयार नही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता के दुरुपयोग व तानाशाही के बल पर जिला सहकारी विकास संघ के डायरेक्टर चुनाव में निष्पक्ष चुनाव की धारणा का गला घोंट दिया है समाजवादी पार्टी इस लोकतंत्र विरोधी कदम की निंदा करती है। सपा सरकार के दौरान हमेशा निष्पक्ष चुनाव कराए जाकर लोकतंत्र को मजबूत किया गया लेकिन भाजपा सरकार निष्पक्ष चुनाव न कराकर विपक्ष को चुनाव लड़ने से सत्ता के बल पर रोक रही है।जिया चौधरी ने कहा कि   जिला प्रशासन यदि जिला सहकारी बैंक चेयरमेन चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष नही कर पाता तो सपा आंदोलन करने को बाध्य होगी।
 चरित्र निर्माण योग शिविर का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान में ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में संचालित किशोर बालक एवं बालिका चरित्र निर्माण योग शिविर में सर्वप्रथम योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने ओम ध्वनि और गायत्री मंत्र से योग साधना प्रारंभ कराई। उन्होंने किशोर बालक एवं बालिकाओं के लिए उपयोगी आसन ताड़ासन ,अर्ध चंद्रासन, सूर्य नमस्कार आसन,पश्चिमोत्तानासन ,कोणासन ,वज्रासन, शशक आसन ,धनुरासन और बाल मचलन तथा मर्कटासन और शवासन कराए। इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान के जिला प्रधान श्री राज सिंह पुंडीर ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। सबसे पहला सुख निरोगी काया है। आप सभी बच्चे बहुत सौभाग्यशाली हैं जो आप प्रतिदिन चरित्र निर्माण योग शिविर में आकर अपने शरीर और मन को पवित्र और शक्तिशाली बनाने का कार्य कर रहे हैं। यदि शरीर स्वस्थ है तो आप अपने लिए, अपने माता-पिता के लिए और अपने देश के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं। नियमित योगाभ्यास से आपके शरीर और बुद्धि का विकास होगा । 
     योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि आप अपने भाग्य के स्वयं विधाता हो। यह मानव योनि कर्म और भोग योनि है। आप कर्म करने के लिए स्वतंत्र है परंतु भोगने के लिए आप ईश्वर आधीन है अर्थात परतंत्र हैं। आप पुरुषार्थ के द्वारा अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हो। हमारा उद्देश्य आपको एक अच्छा नागरिक बनाना है। एक अच्छा नागरिक ही परिवार समाज और देश का भला कर सकता है। राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है। इस अवसर पर बहन मनीषा आर्य ने बच्चों को केले वितरित किए । अंकुर मान, मुनेश देवी, पवन कुमार आदि का सहयोग रहा।
अभिनंदन समारोह हुआ आयोजितMuzaffarnagar: A Felicitation Ceremony For Vaish Chairman Was Organized In The Municipality Of Saharanpur Division.
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अखिल भारतीय अग्रज अन्य महासभा द्वारा सहारनपुर मंडल की नगर पालिका में पालिका चेयरमैन का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। बालाजी चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित इस कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर सिटी बोर्ड के चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप शामली के चेयरमैन अरविंद सिंघल और देवबंद के चेयरमैन विपिन गर्ग अपने समर्थकों के साथ उपस्थित हुए अखिल भारतीय अंग्रेजन नियम महासभा की ओर से संयोजक प्रमोद गुप्ता ने इंजीनियर बसंत गोयल के साथ तीनों चेयरमैन ओका स्वागत किया और कहा कि उनकी जीत से वैश्य समाज हर्षित हुआ है अपने संबोधन में तीनों चेयरमैन ने कहा कि वे नगरों के विकास के लिए बराबर प्रयासरत है और जनता को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के लिए कटिबद्ध हैं इस कार्य में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा उन्होंने वैसे समाज खासतौर पर अखिल भारतीय अग्रवाल ने महासभा द्वारा चेयरमैन ओं का अभिनंदन करने पर उनका आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में समरूप परिवार की ओर से बंटी शुरू दीपक बंसल एवं भाजपा से जुड़े अनेक लोग उपस्थित रहे इस कार्यक्रम के संयोजक सेवानिवृत्त प्रमोद गुप्ता एवं इंजीनियर आगामी कुछ समय में अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और वैश्य समाज को और गौरवान्वित करने वालों के लिए ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित होते रहेंगे
निराश्रित बछडे की चिकित्सा की
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ग्राम बिटावदा में पशुचिकित्साधिकारी डा० संजीव सिंह चौटाला की टीम द्वारा निराश्रित बछडे की चिकित्सा की गयी। ग्राम बिटावदा मे पशुचिकित्साधिकारी डॉ० संजीव सिंह चौटाला को एक बछडे के अस्वस्थ होने की सूचना मिली जिसके तहत पशुचिकित्सधिकारी के द्वारा उस बछडै की चिकित्सा की गयी तथा उनके द्वारा कर्मचारियो को उसके खाने पीने उचित व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गयी।
 जीत का सेंट जेवियर्स क्रिकेट एकेडमी मीरापुर नेखिताब किया हासिल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पुलिस क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरनगर के द्वारा आयोजित प्रथम अंडर १४ क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सेंट जेवियर्स क्रिकेट एकेडमी मीरापुर ने पीसीए क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरनगर को २२ रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। आयोजन सचिव गौरव सिद्धार्थ ने बताया कि मीरापुर एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित २० ओवरों में ८ विकेट के नुकसान पर १४५ रन बनाए मीरापुर के बल्लेबाज अयान ६८ रन देव २१ रन प्रिंस १४ रन अपनी टीम को योगदान दे सके, पीसीए के गेंदबाज सार्थक और सरूर को तीन-तीन विकेट व कैफ को दो विकेट मिले। १४६ रनों के आसान से लक्ष्य को पीछे की टीम हासिल नहीं कर सकी और निर्धारित २० ओवरों में ८ विकेट के नुकसान पर मात्र १२३ रन ही बना सकी, मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए देवांश ने ३ विकेट लिए और मैंने दो मैच का खिताब हासिल किया, टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर मीरापुर के अजय रहे, बेस्ट बल्लेबाज मीरापुर के अयान रहे, मैन ऑफ द सीरीज पीसी एकेडमी के हर्षित वर्मा रहे मैच के अंपायर शादाब सैफी और यश धवन तथा स्कोर युवराज रहे, समापन समारोह पर मुख्य अतिथि प्रतिसार निरीक्षक मुहम्मद नदीम, मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ओर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य  मनोज पुंडीर , पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी विश्वजीत सिंह ,एम सी ए के विकास राठी, राजेश राणा आशुतोष माहूर अवधेश शर्मा विवेक सरोहा आदि मौजूद रहे। 
नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एमजी. पब्लिक स्कूल परिसर में वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान, गाजियाबाद के सहयोग से विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल एवं स्वर्गीय विमलावती देवी की पुण्य स्मृति में आँखों के निःशुल्क विराट कैंप का आयोजन किया गया। आज प्रातः ९ बजे से १२ बजे तक यहां पर वरदान नेत्र चिकित्सा संस्थान से आये विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा रोगियों के नेत्रों का परीक्षण कर उनको निःशुल्क दवाई वितरित की गयी और मोतियाबिंद के मरीजों का फ्री ऑपरेशन के लिए चयन हुआ।
एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने बताया कि रविवार को विद्यालय प्रांगण में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ एम.जी. चेरिटेबिल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री सतीश चंद गोयल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस.सी. गुप्ता और एम.जी. पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री रोहित सिंघल ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने बताया कि यह निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर विद्यालय प्रांगण में वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान जनपद गाजियाबाद के सहयोग से प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को लगातार आयोजित किया जा रहा है।
इस शिविर के माध्यम से नेत्र रोगियों को आधुनिक आईओएल विधि से लेंस लगाकर ऑपरेशन कराने की सुविधा के साथ ही शिविर में आंखों की जांच, दवाई, ऑपरेशन, आना-जाना, रहना और खाना निःशुल्क प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है। रविवार को इस शिविर में १४७ नेत्र रोगियों का चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर उचित परामर्श और दवाईयों का वितरण किया गया, इनमें से मोतियाबिन्द पाये जाने पर ३५ नेत्र रोगियों का चयन निःशुल्क ऑपरेशन के लिए हुआ। शिविर में वरदान सेवा संस्थान की टीम से नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अतुल त्यागी, डा. पीयूष कुशवाहा, डा. सुनील कुमार, टैक्नीशियन मणिप्रकाश त्यागी, अनिल कुमार, सतीश चन्द एडवोकेट, डॉ. अजहर हुसैन और सचिन कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा। शिविर के आयोजन में स्कूल स्टाफ का सराहनीय सहयोग।
गोष्ठी का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद मुजफ्फरनगर में कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त के निर्देशन में अंतर्राष्टीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। शासन के निर्देशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त के निर्देशन में अंतर्राष्टीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन कर जनमानस को बाल श्रम न करवाने की सलाह दी और साथ ही ऐसे करने वालो को समझाने को भी कहा गया। 
  इसी क्रम मे बताया गया कि बाल हमारे देश के भविष्य की नीवं है अगर इन्हे उचित समय पर शिक्षा आदि से वचिंत कर बाल श्रम मे लगाया गया तो देश का भविष्य अंधकार मे चला जायेगा। इसीलिये बालको को सही समय पर सही शिक्षा दी जानी चाहिए ताकि वो अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देश की उन्नति मे योगदान दे सके।
उक्त गोष्ठी मे प्रभारी सहायक श्रमायुक्त श्री राज बहादुर यादवग्  श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री शाहिद अली एवं श्री रमेश कुमार श्रम प्रवर्तन अधिकारी व सभी संबधित स्टाफ उपस्थित रहे।
अलग अलग सड़क हादसों में कई घायल 
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी कृषणापुरी निवासी वीशु पुत्र संजीव अपने चचेरे भाई अमित के साथ बाईक द्वारा बघरा जाते वक्त प्राईवट की चपेट मे आ गया। इस हादसे पर मौके पर एकत्रित ग्रामीणो ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। एक अन्य सडक हादसे के तहत बुढाना के गांव विज्ञाना निवासी निवासी मीरहसन अपने चचेरे भाई साजिद के साथ एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाते वक्त बाईक फिसलने से घायल हो गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान पीछे से कोई बडा वाहन नही आ रहा था। बताया जाता है कि बुढाना के गांव विज्ञाना निवासी सतीश अपनी पत्नि श्रीमति मुनेश के साथ बाईक द्वारा अपनी ससुराल रहकडा से लौटते वक्त डीसीएम की चपेट मे आकर घायल हो गया। इस हादसे मे उसकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। 
चलेगा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उ० प्र० शासन द्वारा नगर पालिका परिषद खतौली की सीमा में  सिंगल यूज प्लास्टिक (१२० माइक्रोन से नीचे) के प्रयोग, भण्डारण, उत्पादन व बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंघ लगा दिया गया है। समस्त/उपभोगकर्ताओ/उत्पादनकर्ताओं आदि को आगाह किया जाता है कि १२० माइक्रोन से नीचे की प्लास्टिक का प्रयाग तत्काल प्रभाव से बन्द कर दिया जाये।  उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद खतौली के नगरवासियों एवं सर्व सज्जनों को सूचित किया जाता है कि उ०प्र० शासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक (१२० माइक्रोन से नीचे )  के उत्पादन व बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। नगर पालिका परिषद की सीमा में १२० माइक्रोन से नीचे के प्लास्टिक का प्रयोग वर्जित कर दिया गया है। ०१ जुलाई २०२२ से प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक की कुल १९ वस्तुओ पर यह प्रतिबन्ध लगाया गया है। जिसमें प्लास्टिक के झंडे, गुब्बारे की  छडे और आइसक्रीम पर लगने वाली स्टिकग् कैडी स्टिक, थर्माकोल से बने सजावटी सामान, प्लेट कप गिलास, कटलरी जैसे कांटे, चम्मच, चाकू, पुआल ट्रे मिठाई के बसों पर लपेटी जाने वाल फिल्म, प्लास्टिक के निमंत्रण कार्ड सिगरेट पैकेट की फिल्म और १०० माइक्रोन से कम के बैनर शामिल है। नगर पालिका परिषद खतौली द्वारा सिंगल प्लास्टिक रोकथाम अभियान के दौरान कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक का प्रयोग करते हुए या स्टॉक करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट अधिनियम २०१६ के तहत कार्यवाही करते हुए प्लास्टिक से संबंधित सामान को जब्त कर जुर्माना वसूला जयेगा। उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या १०५६/९-७-१८-२९ (लखनऊ)/१८ लखनऊ १५ जुलाई २०१८ के अनुपालन में १२० माइक्रोन से नीचे की प्लास्टिक की बिक्री/उपयोग/उत्पादन किये जाने की दशा में निम्नवत आर्थिक दण्ड की व्यवस्था की गयी है-  १०० ग्राम प्लास्टिक सामग्री तक १०००/- रूपये आर्थिक दण्ड १०१ से ५०० ग्राम प्लास्टिक सामग्री तक २०००/- रूपये आर्थिक दण्ड/दण्ड।  ५०१ से ०१ किलोग्राम प्लास्टिक सामग्री तक ५०००/- रूपये आर्थिक दण्ड/दण्ड ०१ से ०५ किलोग्राम प्लास्टिक सामग्री तक १००००/- रूपये आर्थिक दण्ड/दण्ड ०५ किलोग्राम से अधिक प्लास्टिक सामग्री तकदृ २५०००/- रूपये आर्थिक दण्ड/दण्ड। अतः  समस्त/उपभोगकर्ताओ/उत्पादनकर्ताओं आदि को आगाह किया जाता है कि १२० माइक्रोन से नीचे की प्लास्टिक का प्रयाग तत्काल प्रभाव से बन्द कर दे। अन्यथा जाँच के दौरान मौके पर प्लास्टिक पाये जाने की दशा में आपके विरूद्ध उपरोक्त जुर्माना/दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपका होगा।  
सड़क हादसे मे बाल-बाल बचे पूर्व विधायक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सडक हादसे मे पूर्व विधायक अशोक कंसल बाल-बाल बच गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर के वक्त पिन्ना बाईपास की तरफ से कार द्वारा वापिस लौटते वक्त पूर्व विधायक अशोक कंसल की कार एक सांड से टकरा गई। इस हादसे में पूर्व विधायक अशोक कंसल एवं भाजपा नेता रक्षित बाल-बाल बच गए। इस हादसे की जानकारी मिलते ही कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए। कुछ देर पश्चात पूर्व विधायक अशोक कंसल मुजफ्फरनगर पहुंचे। 
मुजफ्फरनगर में ठेके से शराब खरीद रहीं थी मुस्लिम महिलाएं, दो आरोपी युवक गिरफ्तार, युवकों ने दी थी सिर कलम करने की धमकी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News शहर में शराब खरीदकर जा रही मुस्लिम बुर्कापोश महिलाओं को युवकों ने रोककर सिर कलम करने की धमकी दी और कहा कि वह मुस्लिम होकर शराब खरीद रही हो। जिससे हिंदुओं में उनकी बेइज्जती हो रही है। दोनों के बीच बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो मुजफ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र के बकरा मार्केट का बताया जा रहा है। मुजफ्फरनगर शहर में पिछले माह हिंदू युवक के साथ बाइक पर सवार होकर जाती एक मुस्लिम युवती का हिजाब खींच लिया गया था। बोलेरो कार सवार युवकों ने मुस्लिम युवती के हिंदू युवक के साथ होने पर ऐतराज जताया था। जिसको लेकर सामाजिक हल्के में उबाल आ गया था। पुलिस ने इस मामले में युवक की ओर से एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की थी।
सोशल मीडिया पर वायरल एक हाल के वीडियो में बुर्कापोश महिलाओं से जुड़ा एक अलग मामला सामने आया है। वायरल वीडियो के मुताबिक दो मुस्लिम महिलाएं नावल्टी चौराहा स्थित सरकारी दुकान से शराब खरीद कर जा रही थी। पीछा करते हुए कुछ युवकों ने उन्हें शहर कोतवाली क्षेत्र के बकरा मार्केट इलाके में रोक लिया। युवकों ने मुस्लिम महिलाओं के शराब खरीदने पर नाराजगी जाहिर की। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बुर्का पहने एक महिला को एक युवक शराब खरीदने पर ऐतराज जताते हुए सिर काटने की धमकी दे रहा है। युवक कह रहा है कि इससे मुसलमानों की नाक कट रही है। हिंदुओं के सामने उनकी बेइज्जती हो रही है। हालांकि महिलाओं ने शुरुआत में शराब खरीदने से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने बीयर खरीदी है। बाद में उन्होंने अपनी गलती स्वीकारते हुए आगे से ऐसा ना करने की बात कही। शहर कोतवाली पुलिस ने बाद में धमकी देने के मामले में दो भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है।
News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15108 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − four =