उत्तर प्रदेश

Firozabad News: डिबाइडर से टकराने के बाद पुलिया पर लटक गई प्राइवेट स्लीपर बस,25 यात्री घायल

Firozabad News: Lucknow-Agra Expressway वे पर  सुबह साढ़े 4 बजे बस्ती से हरियाणा जा रही रही प्राइवेट स्लीपर बस अनियंत्रित होकर डिबाइडर से टकराने के बाद पुलिया पर लटक गई। जिससे बस में सवार 60 यात्रियों में से 25 यात्री घायल हो गए।

जिनमें दो यात्रियों की हालत गंभीर है। जबकि बस चालक की हादसे में मौत हो गई है। घटना की जानकारी होते ही थाना पुलिस और यूपीडा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा। जिसमें से तीन यात्रियों को सैंफई भेजा गया है।

प्राइवेट डबल डेकर बस संख्या यूपी 51 बीटी-2670 बस्ती से सवारियां भरकर दिल्ली के लिए रवाना हुई। बस में 60 यात्री थे। जब बस नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 55 माइल स्टोन के समीप पहुंची, तभी बस डिबाइडर से टकरा कर अनियंत्रित होकर पुलिया पर चढ़ गई।

गनीमत रही कि बस एक्सप्रेस वे से नीचे नहीं गिरी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बस पुलिया पर झूल गई। सूचना पर नसीरपुर प्रभारी निरीक्षक गगन गौड फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बस से यात्रियों को सावधानी पूर्वक उतारा।

जिसमें 23 यात्रियों को चोटें आई हैं। जिनमें दो यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें सैंफई अस्पताल भेजा गया है। वहीं थाना पुलिस ने बताया कि हादसे में बस चालक की मौत हो गई है। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया गया है।

हादसे में हुए घायलों में सुनील कुमार (19) पुत्र गोविंद निवासी घटियारा थाना पांकी झारखंड, रूनी (18 ) पत्नी किशोरी सेम, नूर मोहम्मद(19) पुत्र मकसूद, उसका भाई शैहबूल (7) और शादाब (14), निवासी सोनी विहार दिल्ली, शलमान (22), पुत्र सिराजुलहक, फैमिदा (18),सिराजुल हक (61) पुत्र गुलाम हुसैन सोनी विहार हैं।

अरनब (9), सीमा (29) पत्नी हरीशचंद्र हटवा बस्ती, अनामिका (14) पुत्री मनोज कुमार, खुशी (18) पत्नी सुभाष निवासी देवापार थाना नगर बाजार बस्ती, रामसहाय (61) पुत्र भग्गू, महक पुत्री मनोज कुमार (6), सुनीता (35) पत्नी सुभाष चंद्र, मालती (60) पत्नी रामसहाय निवासी इटैरी नगर बाजार बस्ती, राजमन (20) पुत्र राममोहन, हिमांशू (25) पुत्र शिवशंकर निवासी देवरा बाजार सिद्धार्थ नगर,सावित्री देवी (40) पत्नी संतोष यादव, विजय (23) पुत्र संतोष यादव निवासी शादरा दिल्ली, रामजीवन (24) पुत्र राममिलन निवासी डुमरिया गंज इटवा सिद्धार्थ नगर, रामादेवी (50) पत्नी प्रेम कुमार यमुना नगर हरियाणा, लक्ष्मी (22) पत्नी सागर, लक्ष्मनपुर बस्ती, भगवती प्रसाद (55) पुत्र बलदेव और आरब (7)पुत्र रोहित शामिल हैं। बस के चालक की मौत हो गई है, लेकिन उसकी अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। इनमें से रामादेवी और भगवती प्रसाद की हालत खराब है, जिन्हें सैंफई अस्पताल भेजा गया है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =